Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (World Environment Day 2022)

विश्व पर्यावरण दिवस 2022

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत का उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मानव पर्यावरण के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से 1972 में इसकी शुरुआत हुई थी। पहली बार इसे 5 जून 1973 में विशेष थीम के साथ मनाया गया। प्रकृति दिवस को करीब 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न तरह की पर्यावरण संबंधी गतिविधियां की जाती है। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। 

विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (World Environment Day 2022)

आज के औद्योगीकरण के दौर में पर्यावरण के बारे में सोचना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है। पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन और बढ़ते प्रदूषण की समस्या आज पूरी दुनिया में है। इन गंभीर समस्‍याओं से उबरने का एक मात्र उपाय दुनियाभर के पर्यावरण को हरा भरा बनाना है। ये तभी संभव है, जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (World Environment Day 2022)

विश्व पर्यावरण दिवस 2022  : थीम

 ‘विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)’ को हर साल नए थीम के साथ मनाया जाता है। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम है, ‘ओन्ली वन अर्थ (Only One Earth)’ मतलब ‘केवल एक पृथ्वी’ है। साल 1972 के स्टॉकहोम सम्मेलन का नारा "केवल एक पृथ्वी" था; 50 साल बाद भी, ये सच्चाई अभी भी कायम है – ये ग्रह हमारा एकमात्र घर है। 

English Translate

World Environment Day 2022

विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (World Environment Day 2022)

Like every year, this year also World Environment Day is being celebrated on 5th June, the purpose of which is to keep our environment clean and pure. It was initiated in 1972 by the United Nations General Assembly at the United Nations Conference on the Human Environment. It was celebrated for the first time on 5 June 1973 with a special theme. Nature Day is celebrated in more than 100 countries. Various environmental related activities are done during this time. People are made aware about positive attitude towards nature. In today's industrialization era, it is very important to think about the environment, because due to indiscriminate felling of trees, the environment has suffered a lot in the last few decades. The problem of deteriorating balance of the environment and increasing pollution is in the whole world today. The only way to overcome these serious problems is to make the environment green around the world. This is possible only when people are aware of the conservation of trees.

विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (World Environment Day 2022)

World Environment Day 2022: Theme

 'World Environment Day' is celebrated every year with a new theme. This time the theme of World Environment Day 2022 is 'Only One Earth' which means 'Only One Earth'. The slogan of the 1972 Stockholm Conference was "Only One Earth"; Even after 50 years, this truth still holds – this planet is our only home.

पर्यावरण से सम्बन्धित मेरे अन्य पोस्ट :-

पर्यावरण (Environment)

37 comments:

  1. हर साल पर्यावरण दिवस आता है और चला जाता है, ना हम लोग सुधरने वाले हैं और ना ही पर्यावरण। जैसा की ब्लॉग में वर्णित है 50 वर्ष पहले भी थीम यही थी और आगे भी 50 साल बाद यही रहेगी क्योंकि जब तक खुद अपने ऊपर नही गुजरती तब तक कोई कुछ करना नहीं चाहता।
    विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. बात तो सही है कि जब तक खुद पर नही गुजरती तब तक आंखे नहीं खुलती, पर कोरोना काल में जब ऑक्सीजन की कमी हुई तब बहुत लोगों के खुद पर बीती। समस्या यह है कि इंसान इतना कुछ होने के बाद भी चेतता नहीं है।

      Delete
  2. आज देश मे लाखों पौधे लगाए जाएंगे। उसके बाद कल सब भूल जाएंगे और इस भीषण गर्मी में उचित वातावरणऔर नियमित पानी के अभाव में अधिकांश पौधे सूख जाएंगे। कागजों पर सरकारें अपनी पीठ थापथपाएँगी। वास्तविकता के धरातल पर हमें उतरना होगा। देश के हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधे को लगाने और उसके देख भाल का संकल्प करना होगा वरना हम आने वाली पीढ़ी के लिए एक भयावह भविष्य की पट कथा लिख रहे हसीन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. इतनी भयानक त्रासदी से गुजरने के बाद भी अगर हम न समझें तो प्रकृति भी से अपने तरीके से समझाएगी। जितने पेड़ कट रहे हैं उसकी तुलना में बहुत कम पेड़ लगाए जाते हैं और उसमे भी बहुत कम पेड़ बच पाते हैं। ये असंतुलन ही भविष्य के लिए भयावह है।

      Delete
  3. विश्व पर्यावरण की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  5. Pls save your atmosfer

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुंदर जानकारी

    ReplyDelete
  7. अच्छा प्रयास

    ReplyDelete
  8. विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  9. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  10. प्रकृति ही भगवान का रूप है सनातन में
    हवा पानी के बिना कुछ संभव नहीं🙏🏻

    ReplyDelete
  11. 🙏आज बचाना है अपना और
    👪अपनों का कल बचाना है
    🌳पेड़ पौधों के साथ-साथ
    💦हमको यारों जल बचाना है
    🤔स्वार्थ के लोभ लालच में
    🤗हम इतने मगन हैं की
    🌞आज सूरज की जीवनदाई
    💫किरणें जानलेवा अगन है
    😨अपनों की गलतियों के कारण
    😤अपनों का जलता हुआ तन-बदन है
    🙏नरेश"राजन"हिंदुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही नरेश जी
      अपना और अपनों का कल बचाना है

      Delete
  12. हमारे यहां तो सबसे ज्यादा पेड़ इलेक्ट्रिसिटी कंपनी की ओर से काटे जा रहे हैं अभी थोड़े ही दिन पहले मैंने देखा एमजीवीसीएल मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड द्वारा हमारे शहर में दो से तीन बड़े-बड़े पेड़ों को काट दिया गया मतलब अब सिटी में थोड़े ही पेड़ बच है ऐसे में इलेक्ट्रिक सिटी वाले पेड़ों को खत्म कर रहे हैं सरकार को उन लोगों को पेड़ काटने की परमिशन बिल्कुल नहीं देनी चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. कभी इलेक्ट्रिसिटी वाले तो कभी सड़क चौड़ी करने वाले, कभी पेपर मील वाले तो कभी फर्नीचर वाले पेड़ों की कटाई करते रहते हैं। हमारी जरूरतें भी बेहिसाब बढ़ गईं हैं। इस गर्मी में जब सड़क पर निकलो तो हम पेड़ की छाया ढूंढते हैं और पेड़ की छाया मिलती नहीं।

      Delete
  13. थोड़ी घर के बाहर-थोड़ी घर के भीतर
    रखनी ही चाहिए हमें थोड़ी हरियाली
    आनंद उत्साह से परिपूर्ण होगी रोज
    सुबह-दोपहर-शाम चाय कि वो प्याली
    बिना हरियाली के जीवन भी है खाली
    दिल से करों पेड़-पौधों कि रखवाली
    चिड़ियों की चहक भी सुनोगे निराली
    गिलहरी भी उतरेगी-चढ़ेगी हर डाली
    डालना कुछ दानें-परेंडी में भरना पानी
    फिर देखना इस प्रकृति कि मेहरबानी
    काटना नहीं हमें पेड़-पौधों को उगाना
    पशु-पक्षियों को ना समझना बेगाना
    इनसे भी है ये मौसम बड़ा ही सुहाना
    🌄🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏🌄

    ReplyDelete
    Replies
    1. पेड़ पौधों पक्षियों से ही तो मन को मिलती है शांति..

      Delete
  14. गांव की तो बात ही है निराली
    प्रेम-स्नेह के फूलों की है डाली
    चिड़ियों की चहचहाहट है यहां
    पेड़ पर कूंकती कोयल है काली
    सरसों के पीले फुल लहराते हैं
    इठलाती रहे गैहूं कि हर बाली
    मिट्टी की महक सौंधी-सौंधी
    चहुंओर तो देखो है हरियाली
    कच्चे आंगन पर बैठ बतियाते
    पीते पुरी भरी चाय कि प्याली
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  15. 😢ना आसमां साथ देता है😢
    🤔ना साथ देती है ये जमीं🤔
    🙋‍♂️कौन पूरी कर पाएगा ये🙋‍♂️
    🙏मेरी जिंदगी में तेरी कमी🙏
    🌝चांद अकेला आता-जाता🌝
    🎇तारों के कई सारे साथी🎇
    🪔दीपक अकेला नहीं होता🪔
    🕯उसके साथ रहती बाती🕯
    💐फूल-पत्ती पेड़-पौधे सब💐
    💫खुश होते आते ही बहार💫
    👣राहों के धूल-पत्थर भी तो👣
    👲होते राही के लिए बेकरार👲
    💦नदिया बहती है कल-कल💦
    🦢उन्हें तो है किनारों से प्यार🦢
    🏠घर-मकान और महलों के🏠
    🏦के लिए खड़े हैं दरों-दीवार🏦
    🌳इस प्रकृति के लिए उपहार🌳
    🌈ऋतुएँ होती हैं ये पूरी चार🌈
    🪐धरती है ये सारी कि सारी🪐
    ⛈️बरसात के लिए बेकरार⛈️
    🌅सूरज को तो है सदा से ही🌅
    ☀अपनी किरणों से ही प्यार☀
    🙋‍♂️बस एक मैं तन्हा अकेला🙋‍♂️
    🗣️मेरा नहीं है कोई भी यार🗣️
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  16. जब तुम नहीं हो ईश्वर
    तो सृष्टि कौन चलाता है
    सूरज-चांद-तारों से कौन
    यह आकाश सजाता है
    नर-नारी को आपस में
    फिर यूँ कौन मिलाता है
    नन्हे-मुन्ने प्यारे बच्चों को
    धरा पर कौन ले आता है
    पेड़-पौधों की हरियाली
    फल-फूल कौन उगाता है
    वायु-अग्नि और ये जल
    आखिर कौन बनाता है
    लाल-हरे-पीले गोरे-काले
    तु ही सब रंग मिलाता है
    धर्म-कर्म से इस जगत में
    इंसान तो नाम कमाता है
    ऊंच-नीच व लोभ-लालच
    मन में तो इंसान लाता है
    अच्छे-बुरे सब कर्मों का
    फल यहाँ मिल जाता है
    सृष्टि का यह सारा चक्र
    तो त्रिदेव ही चलाता है
    मेरी ईश्वर तू ही तो इस
    जग का भाग्य विधाता है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  17. पेड़ काटने आए आज
    कुछ लोग मेरे गांव में
    धूप तेज है कहकर
    बैठे उसी की छाँव में
    शाम तक काट डालेंगे
    हम मिलकर सारे पेड़
    ना कचरा होगा ना ही
    फिर कांटे चुभेंगे पांव में
    हरियाली नहीं होगी तो
    हम जी लेंगे अभाव में
    नदी की सैर करेंगे हम
    उस लकड़ी की नाव में
    हम तो कभी ना आएंगे
    इसके किसी कुप्रभाव में
    आने वाली नस्लें जिऐगी
    उस घुटन और दबाव में
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  18. Kripya vriksharopan karein aur auron ko bhi prerit karein.

    ReplyDelete
  19. विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

    ReplyDelete
  20. पवन कुमारJune 5, 2023 at 6:23 PM

    कितनी अजीब बात है की 50 वर्ष पहले जो नारा दिया गया था वो आज भी दिया जा रहा है लेकिन
    पर्यावरण दिन प्रतिदिन खराब ही होते जा रही है।
    आजकल हमलोग ग्रामीण इलाकों में भी अब ऐसे
    ऐसे कार्य कर रहे है जिससे पर्यावरण को नुकसान
    ही पहुंच रही है। एसी और फ्रीज तो अब आम बात
    है। पेड़ कट रहें हैं ,प्लास्टिक मजबूरी बन चुकी है।
    रसायनिक कीटनाशक और उर्वरक का धड़ल्ले से
    प्रयोग किया जा रहा है। कल कारखाने से निकलने
    वाली धुआं तथा जहरीला रसायनिक पदार्थ वायुमंडल और जल दोनो को नुकसान पहुंचा रहा
    है। यह हालत दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।
    🌹🙏गोविंद🙏🌹सब को सद्बुद्धि दें।
    विश्व पर्यावरण दिवस की बहुत बहुत बधाई 💐

    ReplyDelete
  21. Rustam singh vermaJune 5, 2023 at 6:48 PM

    आओ मिलकर पेड़ लगाएं
    पर्यावरण को स्वस्थ बनाएं
    जीवन की मूलभूत आवश्यकता हमें पेड़ों से ही मिलती है यह सभी जानते हैं। अतिआधुनिकता के लिए पेड़ ही सबसे अधिक काटे जा रहे हैं
    जहां कभी वन उपवन थे
    जहां फसलें लहराती थीं
    नजर उठाकर देखो आज
    वहां महल हैं खड़े हुए

    ReplyDelete
  22. बिना पर्यावरण जीवन का अर्थ अथवा अस्तित्व की कल्पना तक नहीं की जा सकती

    ReplyDelete
  23. संजय कुमारJune 5, 2023 at 11:07 PM

    🙏🙏💐💐शुभरात्रि 🕉️
    🙏जय जय सियाराम 🚩🚩🚩
    👌👌बहुत अच्छा संदेश व जानकारी 🙏
    🙏आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐
    🙏आप को विश्व पर्यावरण दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें 🙏

    ReplyDelete
  24. वृक्ष हि जीवन है 🙏🚩🙌

    ReplyDelete