Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

मधुमक्खी के बारे में 17 रोचक तथ्य || 17 Interesting facts about Honey Bee ||

मधुमक्खी के बारे में 17 रोचक तथ्य (17 Interesting facts about Honey Bee) 

मधुमक्खी ( Madhumakhi) मानवों से भी अधिक एक अत्यंत परिश्रमी कीड़ा है, जो जिंदगी में कभी नहीं सोती, जिसकी एक विशाल जाति है। भारत में मधुमक्खियों की चार जातियां पाई जाती हैं, जो निम्नलिखित हैं : 

  1. एपिस सेरना इंडिका
  2. एपिस फ्रलोरिया 
  3. एपिस डॉर्सट्टा
  4. एपिस ट्रैगोना 
मधुमक्खी के बारे में 17 रोचक तथ्य || 17 Interesting facts about Honey Bee ||

इन जातियों में से सिर्फ एपिस सेरना को पाला जा सकता है। अन्य जातियां सामान्यतः पेड़ों के खोखलों, गुफाओं आदि में रहती हैं। सभी मधुमक्खियां अपनी जाति के आधार पर एक नियमित पथ्यापथ्यनियम का अनुसरण करती हैं। छत्ते में मुख्यतः दो प्रकार की निवासी मधुमक्खियां होती हैं । ये हैं गृह- मधुमक्खियां तथा क्षेत्र मधुमक्खियां। नाम के अनुरूप ही गृह-मधुमक्खियां गृह-पाल होती हैं। वे छत्ते में पड़े समस्त कचरे की सफाई की उत्तरदायी होती हैं। ये नन्हीं सी जान अपने कर्तव्य के बारे में इतनी कट्टरवादी होती हैं कि छत्ते में बिना जाने-बूझे प्रवेश करने वाले किसी भी बड़े जीव को घुसने नहीं देती। छत्ते पर आक्रमण करने वाले जीव को सामान्यतः डंक मारकर खत्म कर देती हैं। 

मधुमक्खी के बारे में 17 रोचक तथ्य || 17 Interesting facts about Honey Bee ||

मधुमक्खी जिसके बारे में इंसान भलीभांति परिचित है, जो गांव, शहरों, कस्बो इत्यादि जगहों पर आराम से देखी जा सकती हैं। यूं तो मधुमक्खी एक शांत स्वभाव का जीव है, लेकिन जैसे इसे खतरा महसूस होता है, तो यह हमला करने से भी नहीं चूकती और इनका हमला इतना खतरनाक होता है, जिससे कई बार इंसानों की जान भी चली जाती है। 

ये परिश्रमी छोटे जीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वैज्ञानिक मानते हैं की हमारे भोजन का हर तीसरा हिस्सा मधुमक्खियों के प्रयासों का ही नतीजा है। मधुमक्खी इतने सारे खाद्य पौधों को परागित करते हैं, जो हमारे भोजन को स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाते हैं, जिनमें कई फल, सब्जियां और नट्स शामिल हैं। मधुमक्खियां द्वारा जीवनपर्यन्त पराग इकट्ठा करने के कारण छत्ते में मौजूद शिशुओं को आहार में प्रोटीन उपलब्ध हो पाता है। अपने पैरों से पराग इकट्ठा करते समय कुछ पराग फूलों के नर घटक से मादा घटक तक पहुंच जाते हैं। इस प्रक्रिया से मादा फूलों में निषेचन हो जाता है और पौधे अगली पीढ़ी के लिए बीज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।

यद्यपि अधिकांश मधुमक्खियां और कई कीड़े और पक्षी परागकण हैं, परन्तु मधुमक्खियां किसानों के पसंदीदा परागकण हैं क्योंकि उनके छत्ते को विभिन्न स्थानों पर आसानी से ले जाया जा सकता है। परागण प्रक्रिया में मधुमक्खियां बेहद कुशल होती हैं। आपने पढ़ा या सुना होगा कि मधुमक्खियों की जनसँख्या दिन- प्रतिदिन कम होती जा रही हैं और अगर यह सच है, तो हमारी खाद्य आपूर्ति संकट में है।

मधुमक्खी के बारे में 17 रोचक तथ्य || 17 Interesting facts about Honey Bee ||

जानते हैं इन अत्यंत मेहनती मधुमक्खी के विषय में कुछ रोचक जानकारी

  1. मधुमक्खी इस धरती पर अकेली एक ऐसी जीव है, जिसके द्वारा बनाया गया भोजन मनुष्यों द्वारा सेवन किया जाता है।
  2. मधुमक्खी ही एकमात्र ऐसा जीव है, जिसके द्वारा शहद तैयार किया जा सकता है। अगर मधुमक्खी नहीं होती तो यह शहद भी नहीं होता। मधुमक्खी ही एकमात्र ऐसा जीव है, जो फूलों का रस चूस कर उसके द्वारा शहद का निर्माण करती है।
  3. शुद्ध शहद हजारों साल तक भी खराब नहीं होता। यह एकमात्र ऐसा भोज्य पदार्थ है, जिसके अंदर जिंदगी जीने के लिए आवश्यक सभी चीजें मौजूद होती हैं। इसके अंदर एंजाइम्स, जिसके बिना हम सांस ली गई ऑक्सीजन का भी प्रयोग नहीं कर सकते, विटामिंस, पोषक तत्व, मिनरल्स, खनिज पदार्थ और पानी पाई जाती है। यह एक अकेला ऐसा भोजन है, जिसके अंदर 'Pinocembrin' नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो दिमाग की गतिविधियों को बढ़ाने में सहायक होता है।
  4. पूरे विश्व में मधुमक्खियों की 20 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, परंतु इसमें से 5 प्रजातियां ही ऐसी है, जो शहद का निर्माण करती हैं, जिनमें से 4 प्रजाति भारत में निवास करती हैं। 
  5. मधुमक्खियों से शहद के साथ - साथ मोम भी प्राप्त होता है, मधुमक्खियों का छत्ता मोम से ही बना होता है।
  6. मधुमक्खियां 1 Kg शहद बनाने में लगभग 40 लाख फूलों का रस चुसती हैं और इसके लिए इन्हें 90,000 मील उड़ना पड़ता है, जो धरती के 3 चक्कर लगाने के बराबर है।
  7. एक मधुमक्खी अपनी पूरी जिंदगी में चम्मच के 12वें हिस्से जितना शहद बना पाती है।
  8.  मधुमक्खियों की जिंदगी 45 दिन की होती है।
  9. शहद में 'फ्रक्टोज' की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह चीनी से भी 25% ज्यादा मीठा होता है।
  10. मधुमक्खियों के दो पेट होते हैं, जिनमें से एक का उपयोग वह खाना खाने के लिए तथा दूसरे का उपयोग फूलों का रस इकट्ठा करने के लिए करती है।
  11. मधुमक्खियों में 170 तरह के सुनने वाले रिसेप्टर्स होते हैं (जबकि मच्छरों में 79), अतः यह कुत्तों की तरह बम ढूंढने की शक्ति भी रखती हैं। 
  12. मधुमक्खियों के झुंड में एक लीडर मधुमक्खी होती है, जो इन सभी मधुमक्खियों की रानी होती है। छत्ते में रहने वाली हजारों मधुमक्खियों को रानी मक्खी के आदेश का पालन करना होता है। यह रानी मधुमक्खी एक छत्ते में एक ही होती है। 
  13. एक छत्ते में दो रानी मधुमक्खी नहीं रह सकती। अगर रहती भी है, तो केवल थोड़े समय के लिए क्योंकि जब दो रानी मधुमक्खी आपस में मिलती हैं, तो वे दोस्ती करने की बजाय एक-दूसरे पर हमला करना पसंद करती हैं और यह हमला तब तक जारी रहता है, जब तक कि एक की मौत ना हो जाए। 
  14. मधुमक्खियों का छत्ता हेक्सागोनल होता है अर्थात मधुमक्खियां 6 कोणों के आकार का घर बनाती हैं। एक छत्ते में 20 से 60 हजार मादा मधुमक्खियां, कुछ सौ नर मधुमक्खियां और एक रानी मधुमक्खी होती है।
  15.  मधुमक्खी का छत्ता मोम से बना होता है, जो इनके पेट की ग्रंथियों से निकलता है।
  16. केवल मादा मधुमक्खी ही शहद बना सकती है तथा डंक मार सकती है। किसी आदमी को मारने के लिए मधुमक्खी के 1100 डंक काफी होते हैं।
  17. धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं में से मधुमक्खियों की भाषा सबसे कठिन है. 1973 में 'Karl von Frisch' को इनकी भाषा को समझने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था। 
मधुमक्खी के बारे में 17 रोचक तथ्य || 17 Interesting facts about Honey Bee ||

English Translate

17 Interesting facts about Honey Bee

The bee (Madhumakhi) is a very hardworking insect even more than humans, which never sleeps in life, which has a huge species. Four species of bees are found in India, which are as follows:

  1. Apis Serna Indica
  2. Apis floria
  3. Apis dorsatta
  4. Apis tragona


Of these species, only Apis cerna can be reared. Other species generally live in hollows of trees, caves etc. All bees follow a regular diet depending on their species. There are mainly two types of resident bees in the hive. These are house bees and field bees. As the name suggests, house bees are housekeepers. She is responsible for cleaning all the garbage lying in the hive. These little creatures are so fanatical about their duty that they do not allow any large creature to enter the hive without knowing it. Usually, stings kill the invading organism in the hive.

Bees about which humans are well-known, which can be seen comfortably in villages, cities, towns etc. Although the bee is a calm-tempered creature, but as it feels threatened, it does not hesitate to attack and its attack is so dangerous, due to which many times the human life is also lost.

These hard-working little creatures are an important part of our ecosystem. Scientists believe that every third part of our food is the result of the efforts of bees. Bees pollinate so many edible plants that make our food tasty and nutritious, including many fruits, vegetables and nuts. Due to the collection of pollen throughout life by the bees, the protein in the diet is available to the babies present in the hive. While collecting pollen with their feet, some pollen is passed from the male part of the flower to the female part. By this process fertilization takes place in the female flowers and the plant starts the process of making seeds for the next generation.

मधुमक्खी के बारे में 17 रोचक तथ्य || 17 Interesting facts about Honey Bee ||

Although most bees and many insects and birds are pollinators, bees are the preferred pollinators of farmers because their hives can be easily transported to different places. Bees are extremely efficient in the pollination process. You must have read or heard that the population of bees is decreasing day by day and if this is true, then our food supply is in trouble.

Know some interesting information about these very hardworking bees

  1. Bee is the only organism on this earth, the food made by which is consumed by humans.
  2. Bee is the only organism by which honey can be made. If there was no bee, it would not be honey either. Bee is the only animal which sucks the nectar of flowers and makes honey from it.
  3. Pure honey does not spoil even for thousands of years. It is the only food item in which everything necessary to live life is present. Enzymes, without which we cannot even use the oxygen we breathe, vitamins, nutrients, minerals, minerals and water are found inside it. It is the only food in which an antioxidant called 'Pinocembrin' is found, which is helpful in increasing the activity of the brain.
  4. There are more than 20 thousand species of bees found all over the world, but out of this only 5 species are such, which make honey, out of which 4 species live in India.
  5. Beeswax gets honey as well as beeswax, beeswax is made of beeswax.
  6. Bees suck the juice of about 4 million flowers to make 1 kg of honey and for this they have to fly 90,000 miles, which is equivalent to 3 revolutions of the earth.
  7. A bee is able to make honey as much as 12th of a spoon in its entire life.
  8.  Bees have a life span of 45 days.
  9. Due to the high amount of fructose in honey, it is 25% sweeter than sugar.
  10. Bees have two stomachs, one of which it uses to eat food and the other to collect the nectar of flowers.
  11. Bees have 170 types of hearing receptors (as opposed to 79 in mosquitoes), so they have the power to find bombs like dogs.
  12. In a swarm of bees, there is a leader bee, who is the queen of all these bees. Thousands of bees living in the hive have to obey the orders of the queen bee. This queen bee is only one in a hive.
  13. Two queen bees cannot live in one hive. Even if there is, then only for a short time because when two queen bees mate, they prefer to attack each other rather than make friends, and the attack continues until one Let there not be death.
  14. The beehive is hexagonal i.e. the bees build a house in the shape of 6 angles. A hive contains 20 to 60 thousand female bees, a few hundred male bees and a queen bee.
  15.  Beeswax is made of wax, which is released from their abdominal glands.
  16. Only the female bee can make honey and sting. 1100 stings of a bee are enough to kill a man.
  17. The language of bees is the most difficult of all the animals on earth. In 1973, 'Karl von Frisch' was awarded the Nobel for understanding their language.

18 comments:

  1. रानी 🐝 के बारे मे भी जानकारी चाहिए...

    ReplyDelete
  2. बेहद उम्दा जानकारी 👌👌

    ReplyDelete
  3. There is so much to know about bees that I didn't even know it

    ReplyDelete
  4. All we knew was that it bites very sharply.

    ReplyDelete
  5. बेहद रोचक एवम तथ्यपूर्ण👏🏻👏🏻

    ReplyDelete
  6. Interesting knowledge

    ReplyDelete
  7. मधुमक्खी के बारे में बढ़िया जानकारी।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर जानकारी दी गयी है

    ReplyDelete
  9. मेरे को डर लगता है इसके काटने से😊

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये तब तक दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचती, जब तक उसे छेड़ा नहीं जाता..

      Delete
  10. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  11. Very interesting information👍👌👌

    ReplyDelete
  12. मधुमक्खियों की बहुत रोचक और नई जानकारी मिली

    ReplyDelete