Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

करने से पहले सोचो : पंचतंत्र

करने से पहले सोचो

उपायं चिन्तयेत्प्रज्ञास्त्थाSपायं च चिन्तयेत्। 

उपाय की चिन्ता के साथ, तज्जन्य अपाय या 
दुष्परिणाम की भी चिन्ता कर लेनी चाहिए।

करने से पहले सोचो : पंचतंत्र

जंगल के एक बड़े वटवृक्ष की खोल में बहुत-से बगुले रहते थे। उसी वृक्ष की जड़ में एक सांप भी रहता था। वह बगुलों के छोटे-छोटे बच्चों को खा जाता था।

एक बगुला सांप द्वारा बार-बार बच्चों के खाए जाने पर बहुत दु:खी और विरक्त-सा होकर नदी के किनारे आ बैठा। उसकी आंखों में आंसू भरे हुए थे। उसे इस प्रकार दु:खमग्न देखकर एक केकड़े ने पानी से निकालकर उसे कहा - मामा ,क्या बात है? आज रो क्यों रहे हो?

करने से पहले सोचो : पंचतंत्र

बगुले ने कहा - भैया! बात यह है कि मेरे बच्चों को सांप बार-बार खा जाता है। कुछ उपाय नहीं सूझता,किस प्रकार सांप का नाश किया जाए? तुम्हीं कोई उपाय बताओ।

केकड़ी ने मन में सोचा, यह बगुला मेरा जन्मबैरी है। इसे ऐसा उपाय बताऊंगा, जिससे सांप के नाश के साथ-साथ इसका भी नाश हो जाए। यह सोचकर वह बोला:

मामा , एक काम करो! मांस के कुछ टुकड़े लेकर नेवले के बिल के सामने डाल दो। इसके बाद बहुत से टुकडे उस बिल से शुरू करके सांप के बिल तक बिखेर दो। नेवला उन टुकड़ों को खाता - खाता सांप के बिल तक आ जाएगा और वहां सांप को भी देख कर उसे मार डालेगा। 

करने से पहले सोचो : पंचतंत्र

बगुले ने ऐसा ही किया। नेवले ने सांप को तो खा लिया, किंतु सांप के बाद उस वृक्ष पर रहने वाले बगुलों को भी खा डाला।

बगुले ने उपाय तो सोचा, किंतु उसने अन्य दुष्परिणाम नहीं सोचे। अपनी मूर्खता का फल उसे मिल गया। पाप बुद्धि ने भी उपाय तो सोचा, किंतु अपाय नहीं सोचा।

करटक ने कहा - इसी तरह दमनक तूने भी उपाय तो किया, किंतु अपाय की चिंता नहीं की। तू भी पापबुद्धि के समान ही मुर्ख है। तेरे जैसे पापबुद्धि के साथ रहना भी दोषपूर्ण है। आज से तू मेरे पास मत आना। जिस स्थान पर ऐसे - ऐसे अनर्थ हों वहां से दूर ही रहना चाहिए। जहां चूहे मन भर की तराजू को खा जाएं, वहां यह भी संभव है कि चील बच्चे को उठाकर ले जाए। 

दमक में पूछा - कैसे?          

करटक ने तब लोहे की तराजू की एक कहानी सुनाई। 

जैसे को तैसा 

To be continued ...

13 comments:

  1. शिक्षाप्रद कहानी 👍👌

    ReplyDelete
  2. बहुत सराहनीय शिक्षा ग्रहण करने वाली है आपकी कहानी
    धन्यवाद जी।। शुभ दोपहर

    ReplyDelete
  3. अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. किसी परिणाम से पहले
    दुष्परिणाम की सोचो
    क्या अच्छा क्या बुरा
    उसकी तह तक पहुंचो
    अपने मतलब के लिए
    कोई आफत मोल लेना
    कुछ करने से पहले ही
    अपनी आंखें खोल लेना
    ऐसा ना हो कि जो है
    वो भी ऐसे ही चला जाए
    किसी की कुबुद्धि से
    बस आपको छला जाए
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  5. अच्छी और शिक्षाप्रद कहानी, कोई भी काम करने से पहले उससे होने वाले हानि और लाभ दोनों k विषय में भरपूर सोच विचार अवश्य कर लेना चाहिए।

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी,प्रेरक कहानी।

    ReplyDelete
  7. कोई उपाय करने के पहले परिणाम के बारे में भी सोचिए।

    ReplyDelete
  8. सही बात है हर इंसान को कुछ करने से पहले सोचना ही चाहिए।

    ReplyDelete