23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
उसके दिए दर्द का फायदा भी बहुत है,
हमारे दिल पर किसी और दर्द का अब असर नहीं होता..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
सब कुछ बदल गया इन 7 महीनों में
अगर कुछ नहीं बदला तो वो
मेरा इंतजार
मेरा प्यार
मेरे दर्द
मेरे आंसू
मेरे जज़्बात
सारी रात का जागना
ये मौसम मुझे भी
अपनी तरह बदलना क्यूं नहीं सीखा देती
कुछ हम भी बदल जाते
तो ये दर्द थोड़े कम हो जाते..💔
मेरा इंतजार
मेरा प्यार
मेरे दर्द
मेरे आंसू
मेरे जज़्बात
सारी रात का जागना
ये मौसम मुझे भी
अपनी तरह बदलना क्यूं नहीं सीखा देती
कुछ हम भी बदल जाते
तो ये दर्द थोड़े कम हो जाते..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
आज दर्द से बातें हुई
बहुत खुश थी, वो मुझसे मिल के..
मैने कहा छोड़ क्यूं नहीं जाती मुझे
कहती है, मतलब से चाहने वाले,
छोड़ गए तुझे..
मैंने कहा तू भी छोड़ जा,
कहती है, मैंने दिल से चाहा है तुझे
उम्र भर साथ निभाने का वादा है तुझसे..💔
बहुत खुश थी, वो मुझसे मिल के..
मैने कहा छोड़ क्यूं नहीं जाती मुझे
कहती है, मतलब से चाहने वाले,
छोड़ गए तुझे..
मैंने कहा तू भी छोड़ जा,
कहती है, मैंने दिल से चाहा है तुझे
उम्र भर साथ निभाने का वादा है तुझसे..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
जुदा होकर भी मुझसे,
उनके दिल का दर्द नहीं बढता..
अब मेरी नाराजगी से भी,
उसे कोई फर्क नहीं पड़ता..💔
उनके दिल का दर्द नहीं बढता..
अब मेरी नाराजगी से भी,
उसे कोई फर्क नहीं पड़ता..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
दर्द क्या है-
जब दिल मे बहुत कुछ हो कहने को,
और जुबान खामोश रहे..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
ये वक्त भी मेरे साथ
बेवफाई कर गया..
सुना था हर दर्द का मरहम
वक्त होता है..
और ये वक्त भी
मेरे लिए ठहर सा गया..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
सुना था व्यस्त रहो मस्त रहो
फिर मैंने
उसकी यादों को भुलाने के लिए
अपना हर लम्हा व्यस्त कर दिया
हुआ क्या, कुछ नहीं
यादें भी गईं नहीं
दर्द भी बढ़ता रहा
हम हर लम्हा घुटते रहे
और वो चैन से सोता रहा..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
शिकायतों का बस्ता तो
तब ही छोड़ आई थी..
जब उसने
अपना दामन छुड़ा लिया हमसे..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
उस शख्स से फखत
इतना सा ताल्लुकात था मेरा
सारे दिन का हाल कहके
दिल का बोझ हल्का
कर लिया करते थे ..
मजे की बात तो देखो
जिससे हाले दिल सुनाया करते थे
वही दिल का सबसे बड़ा दर्द दे गया..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
उसी के खयालो में , हम मिटते रहे
वो दूर हमसे, कब के चले भी गए..
और हम उससे दूर होने से, अब भी डरते रहे
इसी डर में दिल का दर्द सहते रहे..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
कभी उसकी जुदाई की बातों से भी डर लगता था
अब वो मुझसे जुदा भी हो गया..
कभी उसकी बातों के बिना एक दिन नहीं गुजरता था
आज उसको खामोश हुए अरसा हो गया..
मुझे मालूम है कि अब वो नहीं आने वाला लौट के
फिर भी उसकी यादें मुझे अक्सर ही रुलाती हैं..
हर पल कमी खलती है उसकी
उसकी यादों से हर रोज मुलाकातें कर लेती हूं..
अब उससे मिलना और बातें करना मुमकिन नहीं
इसलिए उसकी तस्वीर से बातें कर लेती हूं..
सोंचती हूं सुधार लूं कुछ गुस्ताखियां जिंदगी की
पर उन्हीं गुस्ताखियों को हर रोज पढ़ भी लिया करती हूं..
अकेले ही जूझती हूं अब मैं जिंदगी से
उसके दिए हर दर्द को गले से लगाए हुए ..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
"सब अपने दिल के राजा हैं सबकी कोई रानी है,
कभी प्रकाशित हो न हो पर सबकी एक कहानी है,
बहुत सरल है पता लगाना किसने कितना दर्द सहा,
जिसकी जितनी आँख हँसे है, उतनी पीर पुरानी है..!”💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
जो जर्रा जर्रा खुद जख्मी हो
वो क्या दूसरों पर तीर चलाएगा..
कभी मेरे सीने पर हाथ रख कर देखना,
जख्म ही जख्म नजर आएगा..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
जाने वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे,
जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
एक वक़्त के बाद
देर रात तक बात करने वाले,
दो सबसे नजदीकी इंसान
एक दूसरे के लिए
अजनबी हो जाते हैं..💔
देर रात तक बात करने वाले,
दो सबसे नजदीकी इंसान
एक दूसरे के लिए
अजनबी हो जाते हैं..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम..
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा,
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
सीने में दर्द बहुत है,
पर इस दर्द को बांटने वाला
कोई साथी नहीं..
आंखों में आंसू बहुत हैं,
जिस पर सर रख कर रो सकूं
ऐसा कोई कंधा नहीं..
मन में उलझन बहुत है,
पर सुलझाने वाला कोई
शख्स नहीं..
दिल पर बोझ बहुत है,
पर साझा करने के लिए कोई
साथी नहीं..
वैसे तो बहुत हैं अपना गम हमसे बांटने वाले,
पर हम भी किसी से गम साझा करें
ऐसा कोई हमराज नहीं..💔
पर इस दर्द को बांटने वाला
कोई साथी नहीं..
आंखों में आंसू बहुत हैं,
जिस पर सर रख कर रो सकूं
ऐसा कोई कंधा नहीं..
मन में उलझन बहुत है,
पर सुलझाने वाला कोई
शख्स नहीं..
दिल पर बोझ बहुत है,
पर साझा करने के लिए कोई
साथी नहीं..
वैसे तो बहुत हैं अपना गम हमसे बांटने वाले,
पर हम भी किसी से गम साझा करें
ऐसा कोई हमराज नहीं..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
मेरा अतीत मुझसे
हर वक्त ये पूछता है,
जो बीत गया उसे
क्यों इतना सोंचती हो..
खता उसमें शायद
कुछ ना कुछ मेरी थी,
इसलिए बार-बार मेरा
अंतर्मन मुझे कोसता है..
क्यों ना सोचूँ उसे
जो गुजरा कल है,
कल में ही तो जिंदगी का
सुनहरा हर पल है..
उसे याद ना करूं
तो अजीब लगता,
उन यादों से ही मेरी
धड़कन में हलचल है..
हर वक्त ये पूछता है,
जो बीत गया उसे
क्यों इतना सोंचती हो..
खता उसमें शायद
कुछ ना कुछ मेरी थी,
इसलिए बार-बार मेरा
अंतर्मन मुझे कोसता है..
क्यों ना सोचूँ उसे
जो गुजरा कल है,
कल में ही तो जिंदगी का
सुनहरा हर पल है..
उसे याद ना करूं
तो अजीब लगता,
उन यादों से ही मेरी
धड़कन में हलचल है..
माना कि वो यादें
दर्द भी बहुत देती हैं,
पर अब ये दर्द ही
मेरे जीने का सहारा है..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
लोग रूठ जाते हैं मुझसे,
मुझे मनाना नहीं आता,
मैं चाहती हूं क्या,
मैं चाहती हूं क्या,
मुझे जताना नही आता,
आंसुओं को पीने की
आंसुओं को पीने की
पुरानी आदत है मेरी,
किसी और के आगे
किसी और के आगे
आंसू बहाना नहीं आता
अब क्या लिखूं कि
अब क्या लिखूं कि
क्या आता है क्या नहीं आता
बस एक कमी है मुझमें,
बस एक कमी है मुझमें,
मुझे मौसम की तरह
खुद को बदलना नहीं आता..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
काश तुम चाहो मुझे मेरी तरह और
मैं बन जाऊं तेरी तरह
काश तुम इंतजार करो मेरी तरह और
मैं ना आऊं तेरी तरह
काश तुझे भी दर्द हो मेरी तरह और
मैं पत्थर बन जाऊं तेरी तरह
काश तुम भी तरसो मेरी तरह और
मैं खामोश हो जाऊं तेरी तरह
काश तू रातों को जागे मेरी तरह और
मैं सो जाऊं तेरी तरह
काश तू मेरे साथ को तरसे मेरी तरह और
मैं तन्हा तुझे कर जाऊं तेरी तरह
काश तू मुझसे लिपटकर रोना चाहे मेरी तरह और
तुझे वक्त ही ना दूं मैं तेरी तरह
काश की एक दिन खामोश हो जाऊं मैं तेरी तरह और
तू बिल्कुल अकेला पड़ जाए मेरी तरह
तब शायद तू मेरा दर्द, दर्द समझ पाए मेरी तरह..💔
मैं बन जाऊं तेरी तरह
काश तुम इंतजार करो मेरी तरह और
मैं ना आऊं तेरी तरह
काश तुझे भी दर्द हो मेरी तरह और
मैं पत्थर बन जाऊं तेरी तरह
काश तुम भी तरसो मेरी तरह और
मैं खामोश हो जाऊं तेरी तरह
काश तू रातों को जागे मेरी तरह और
मैं सो जाऊं तेरी तरह
काश तू मेरे साथ को तरसे मेरी तरह और
मैं तन्हा तुझे कर जाऊं तेरी तरह
काश तू मुझसे लिपटकर रोना चाहे मेरी तरह और
तुझे वक्त ही ना दूं मैं तेरी तरह
काश की एक दिन खामोश हो जाऊं मैं तेरी तरह और
तू बिल्कुल अकेला पड़ जाए मेरी तरह
तब शायद तू मेरा दर्द, दर्द समझ पाए मेरी तरह..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
बदलने को तो इन आँखों के मंज़र कम नहीं बदले,
तुम्हारी याद के मौसम हमारे गम नहीं बदले..
तुम कभी बरसो बाद मिले,तब तो मानोगे,
ज़माने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
आज तो दर्द की इंतहा हो गई,
ये किस मिट्टी का रब ने बना दिया मुझे..
या तो दर्द न देता या फिर ऐसा दिल न देता,
बर्दास्त की सारी हदें पार हो गई..
जिस शख्स से हाले दिल सुना के
दर्द कम कर लिया करते थे,
वो शक्स भी दर्द की एक नई तारीख दे गया..
अब तो आंसुओं की भी बरसात हो गई,
कैसे निकलूं इस दर्द से बाहर,
कोई तो इस दर्द की भी दवा होगी..💔
ये किस मिट्टी का रब ने बना दिया मुझे..
या तो दर्द न देता या फिर ऐसा दिल न देता,
बर्दास्त की सारी हदें पार हो गई..
जिस शख्स से हाले दिल सुना के
दर्द कम कर लिया करते थे,
वो शक्स भी दर्द की एक नई तारीख दे गया..
अब तो आंसुओं की भी बरसात हो गई,
कैसे निकलूं इस दर्द से बाहर,
कोई तो इस दर्द की भी दवा होगी..💔
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
दर्द जब हद से गुजर जाता है तो रो लेते हैं,
जब थोड़ा होश आता है तो थोड़ा लिख देते हैं,
अब तो उसका नाम लेना भी बेमानी सा लगता है..
पर क्या करें,
इस दिल पर कोई जोर नहीं मेरा,
उसको याद किए बिना हम जी भी तो नहीं पाते हैं..💔
जब थोड़ा होश आता है तो थोड़ा लिख देते हैं,
अब तो उसका नाम लेना भी बेमानी सा लगता है..
पर क्या करें,
इस दिल पर कोई जोर नहीं मेरा,
उसको याद किए बिना हम जी भी तो नहीं पाते हैं..💔
All shayries 👌👌😍
ReplyDeleteजिंदगी खेलती भी उसी के साथ है , जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है , दर्द सबके एक से है , मगर हौंसले सबके अलग अलग है , कोई हताश हो के बिखर जाता है , तो कोई संघर्ष करके निखर जाता ।
ReplyDeleteसंघर्ष करके निखर जाना ही अच्छा है, पर ज्यादातर लोग हताश होकर बिखर जाते हैं, वो भी उसके लिए जिसे किसी बात से कोई फर्क भी नही पड़ता।
Deleteजिंदगी में कितनी ठोकरें खाई
ReplyDeleteजख्म वो कहां असर करते हैं
तेरे दिये दर्द के साथ आज भी
अपनी ये जिंदगी बसर करते हैं
यादें आज भी तेरी ही घूमती है
मेरे इस दिल के दरो-दीवार में
दिल के सौदागर ने धोखा दिया
माना सरे-राह-ओ-सरे-बाजार में
दर्द दिल को आज भी यकीन है
वो रहती मेरे प्यार के इंतजार में
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
राह पर चलते चलते
Deleteकुछ लोग बिछड़ जाते हैं
उनमें से कुछ
नए राहों पर आगे बढ़ जाते हैं
तो कुछ वहीं ठहर से जाते हैं
एक कभी न खत्म होने वाले
इंतजार में..
दर्दे-दिल देने वाले
ReplyDeleteये तो जरा सोच लेता
हमने तेरी ही याद में
कितनी रातें गुजारी है
तू भी गुजरेगा एक दिन
इस दर्दे-दिल के दौर से
ये वादा है मेरा दिल का
मेरे इस टूटे हुए दिल की
ये सदा-बद्दुआ उधारी है
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
जिसे दिल से चाहा हो
Deleteजिंदगी की तरह
उसके छोड़ जाने पर भी
कभी बद्दुआ नहीं निकल सकती
टूटे दिल से भी
सदा दुआ ही निकलती रहेगी..
दर्दे-दिल की दवा बता दे कोई
ReplyDeleteकैसी चली ये हवा बता दे कोई
किस ओर मुझे मिलेगा सुकून
किधर वो कारवां बता दे कोई
अब दिल किसी पर आता नहीं
कोई चेहरा दिल को भाता नहीं
याद वो आती है ये दर्द उठता है
दर्द ऐसा दिल संभल पाता नहीं
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
मुसाफिर हूं मैं भी-मुसाफिर हो तुम भी
ReplyDeleteपर मेरी मंजिल का कोई ठिकाना नहीं
सांसे चल रही पर जिंदगी रुकी-सी है
खुशी का जिंदगी में कोई तराना नहीं
दिल को गम से उबार दे-ना वो मय हैं
भुला दे यादें ऐसा कोई मयखाना नहीं
इश्क का खुमार जो नशा बनकर चढ़ा
उन लबों-सा शोख़ कोई पैमाना नहीं
उनकी अदाओं का क्या कहिये राजन
आसान इतना उन्हें यूँ भुल जाना नहीं
शाम-ओ-सहर तमाम यादें तड़पाती है
हकीकत है वो बातें कोई फसाना नहीं
रोने से क्या-कुछ-कभी हासिल होगा
हंसाना सीखा हमने कभी रुलाना नहीं
वो आएगी एक दिन दिल को यकीं है
बेतकल्लुफ दिल को यूँ बहलाना नहीं
चाहत से बढ़कर कोई खजाना नहीं
जिंदगी है वो मेरी कोई बहाना नहीं
ताउम्र रहेगा इस दिल को ये इंतजार
इस हाल में तो आता मुस्कुराना नहीं
ताकता रहता हूं मैं सब वो राहे सुनी
पागल समझा लोगों ने दीवाना नहीं
बेताब दिल है हद से गुजर जाने को
दिल को अब कुछ भी समझाना नहीं
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
वो गम ही क्या
Deleteजो मय से भूल जाए
वो यादें ही क्या
जो मयखाने में बिसर जाए..
गम गर मय से मिटाए जाते
Deleteयू तन्हा जी कर मायूश न रहता कोई
कुँवर विजयेंद्र सिंह .....✍️
वाह 👍🏻👌
Deleteगम अगर मय से मिटाए जाते
तो हर मर्ज की दवा मय होती
हर कोई दर्द से बाहर निकल लेता
और आशियाना मयखाने में होता..
मय के तलवगार को मय मुबारक
Deleteहमको तलब अपने यार के दीदार की है
जो नशा दीदारे यार में है
Deleteकहां वो बात किसी मय के प्याले में..
@RupaSin44202771
ReplyDeleteहर बद्दुआ भी दिल से होती है
और दुआ भी तो दिल से होती है
किसी साफ दिल-नेक दिल का
कभी कोई दिल तोड़ दे तो ये
जिंदगी बसर मुश्किल से होती है
फिर दुआ की कोई भी उम्मीद
कहां किसी टूटे दिल से होती है
#दर्दोगम_की_दर्देदिल_की_शायरी
#रुपा_ओस_कि_बूंद👇
https://twitter.com/RupaSin44202771/status/1499440793530277890
वाह लाजबाब अद्भुत लेखन 👌👌
ReplyDelete