इतवार (Sunday)
"खुद की उलझने सुलझाने में लगे हैं,
फुर्सत में करेंगे हिसाब तुमसे ए - ज़िंदगी"❤
हमारी पात्रता
जीवन में जो भी हमे मिल रहा है,
वो ठीक वैसा ही है
जैसी हमारी पात्रता है।
वो ठीक वैसा ही है
जैसी हमारी पात्रता है।
यदि जीवन अगर हमें लगता है
कि कहीं हमारा असम्मान हो रहा है।
तो निश्चित रूप से कहीं-न-कहीं
हमने सत्य का असम्मान करा है।
जिसे सत्य दिखाई देता है,
उसे सत्य मिलेगा,
और जिसे लगता है कि सब भ्रम है,
उसे भ्रम ही मिलेगा।
जो हम है वही तुम्हें मिलता है।
जो हमारे जीवन के
विषय की धारणा है,
जीवन ठीक उसी रूप में
हमारे सामने आएगा।
हम यदि जीवन बदलना चाहते हैं
तो धारणाएँ बदलनी होगी
और अगर जीवन के
पार जाना चाहते हो
तो धारणाओं के पार चले जाना होगा।
यदि हम कृष्ण को 'हाँ' बोलते है,
तो कृष्ण भी हमे हाँ बोलेंगे ।
यदि हम कृष्ण को 'ना' बोलेंगे
तो कृष्ण हमें ना बोल देंगे।
मालिक हम है।
मालिक ने मालकियत
हमें सौंप दी है।
तो अगर हम पाते हैं कि
हमारे जीवन में सुख का अभाव है,
तो समझ लेना कि हमने ही पहले
सुख को 'ना' बोला होगा।
जो परम, उसे परम!
जिसने परम को 'हाँ' बोल दिया,
उसे परम ना मिले ऐसा हो नहीं सकता।
हम ही 'ना' बोले जा रहे है,
इसीलिए हमें मिलता नहीं।
"किसी और से ना सही तो मौसम से तो सीख,
की समय के साथ अपने आप को बदलना कैसे है"❤
Happy Sunday
ReplyDeleteमानो तो देव नहीं तो पत्थर, अपने अपने मानने और उसी अनुसार आचरण करने की बात है। जैसी सोच विचार वैसा व्याहार और वैसा ही जीवन।
ReplyDeleteशुभ रविवार
Happy Sunday 😊😊
ReplyDeleteकल मिला वक्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझ लूँगा
ReplyDeleteआज उलझा हू जरा वक्त के सुलंझाने मै
यू तो पल भर ना सुलंझ जाती है उल्झी जुल्ंफे
पर उम्र कट जाती वक्त के सुलझाने मै
दुनिया बहुत मतलवी है
ReplyDeleteHappy Sunday
ReplyDeleteजो बोओगे वहीं काटोगे। शुभ रविवार।
ReplyDelete"खुद की उलझने सुलझाने में लगे हैं,
ReplyDeleteफुर्सत में करेंगे हिसाब तुमसे ए - ज़िंदगी"
👌👌👌👌
Happy Sunday...जो लोग फुर्सत का इंतेज़ार करते हैं उनकी उम्र गुजर जाती इस इंतजार में के कब फुर्सत मिले इसलिए जो करना है कर डालों पता नहीं कल हो या न हो
ReplyDeleteHpy sunday ji
ReplyDeleteHappy Sunday
ReplyDeleteसाधारण भाषा में जीवन की सकारात्मकता को बताते हुए अच्छी कविता..सच है, किसी को आधी भरी ग्लास दिखती है और किसी को आधी खाली..हम परम सोचेंगे, कर्म करेंगे तो अवश्य परम ही मिलेगा..
ReplyDeleteVery beautiful poem & heart toching smili pic ♥️ have a great day
शुभ रात्रि 💤 💤 ⭐️
ReplyDeleteHappy Sunday nice pic
ReplyDeleteHappy Sunday 🤩
ReplyDelete"किसी और से ना सही तो मौसम से तो सीख,
ReplyDeleteकी समय के साथ अपने आप को बदलना कैसे है"❤
बात तो सही है..पर इतना आसान कहां होता है खुद को बदलना। यही हुनर आ जाए तो आधा दुख जिंदगी से यूं ही कम हो जाए।
Happy Sunday.. Beautiful pic 😍😍
ReplyDeleteHappy sunday
ReplyDeleteVery nice kavita....
ReplyDeleteHappy Sunday 🌹🌹
ReplyDeleteNice poem... beautiful pic👌👌
ReplyDeleteHappy Sunday..nice poem & pic
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDelete