MrBeast's Team Seas initiative: Start date, time, participants, and more

Team Trees and Team Seas

TEAM TREES

Two years ago, YouTuber and philanthropist Jimmy ‘MrBeast’ Donaldson teamed up with the Team Tree initiative to help raise $20,000,000 and plant a massive 20 million trees. The goal was ultimately met in just two months, ending several weeks before the deadline of January 1st, 2020. Still donations have not stopped and around 2600 trees are planted everyday. 

In Asia, 847,989 trees were planted in India25000 trees were planted in China, 450000 trees were planted in Indonesia, 885000 trees were planted in nepal, 50000 trees in Thailand and 50000 in Turkey.

Team Trees

Every single dollar you donate will be used to plant a tree.

Team Trees

Trees in the Ground

9 MILLION+ / 23 MILLION

Visit the link to know more. Official site :-  TEAM TREES

Donate

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

TEAM SEAS

This year, the creator 'MrBeast' has teamed up with scientific YouTuber and engineer 'Mark Rober', alongside hundreds of other creators, to form TeamSeas in an effort to topple last year’s goal and raise 30 million. “Two years ago, we crushed our goal of 20 million trees planted and it’s time to do it again,” MrBeast {Donaldson} explained. “We’ve teamed up with hundreds of other creators in an effort to raise 30 million dollars to clean 30 million pounds of trash from the ocean by the end of the year.” Every dollar going is towards cleaning up one pound of trash from the world’s oceans. 

Every single dollar you donate will remove a pound of trash from the ocean.

Visit the link to know more. Official site :- TEAM SEAS

Donate

🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊

15 दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स

दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स



ध्यान  केन्द्रित  कर  कठिन  परिश्रम  करना  ही  सफलता  की  असली  चाभी  है .

 जॉन  कारमैक।
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

ऊँचा उठने के लिए पंखों की जरुरत केवल पक्षियों को ही होती है 
मनुष्य तो अपने दृढ़संकल्प से ही ऊँचा उठता है। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

उठो और संकल्प लेकर कार्य में जुट जाओ. यह जीवन भला है कितने दिन का ? जब तुम इस संसार में आयें हो तो कुछ चिन्ह छोड़ जाओ अन्यथा तुममें और वृक्षादि में अंतर ही क्या रह जाएगा, वे भी पैदा होते है, परिणाम को प्राप्त होते है और मर जाते है.

– स्वामी विवेकानंद.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुड़ जाएंगे संकल्प का धन चाहिए। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफ़लता जरूर मिलेगी.

– धीरूभाई अंबानी.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

असंभव और संभव के बीच का अंतर.. 
किसी व्यक्ति विशेष के दृढ संकल्प पर निर्भर करता है।
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

अगर आपका दृढ संकल्प स्थाई है तो मैं आपको उम्मीद छोड़ने का परामर्श नहीं दूंगा। कुछ  चीज़ें परिश्रम और योग्यता के परे होती हैं। बड़े कार्य क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ता से संपन्न होते हैं।

– Johnson.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

असफलता मुझे कभी भी रोक नहीं पाएगी.. 
यदि सफल होने का मेरा दृढ़ संकल्प है। 
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

सफ़लता से ख़ुशी नहीं मिलती हैं बल्कि ख़ुश रहने से सफलता मिलती हैं. हर परिस्थिति में खुश रहने का दृढ़ संकल्प ही आपको सफ़ल बनाएगा.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

दृढ़ संकल्प हो तो सफलता कदम चूमेगी..
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

अगर आप रात में संतुष्ट हो कर सोना चाहते हैं तो सुबह दृढ संकल्प के साथ उठिए।

– George Lorimer.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

जिंदगी को आसान नहीं, खुद को मजबूत बनाना पड़ता है.
सही समय कभी नहीं आता. बस समय को सही बनाना पड़ता है... दृढ़ संकल्प से
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

एक अजेय दृढ-संकल्प कुछ भी प्राप्त कर सकता है और ये ही एक महान व्यक्ति और सामान्य व्यक्ति के बीच का भेद भी बताता है।

-Thomas Fuller.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति..
दुनिया को अपने अनुकूल बना लेता है। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

कुछ लोग सफल होते हैं क्यूंकि सफल होना उनके भाग्य में लिखा है, लेकिन अधिकतर लोग सफल होते हैं क्यूंकि वे दृढ संकल्पी होते हैं।

-Henry Van dyk
संकल्प शक्ति
📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️


ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

भारत की प्राचीन जड़ी बूटियों में से एक है ब्राह्मी (Brahmi)। यह तंत्रिका तंत्र और दिमाग तेज करने वाले औषधियों में गिना जाता है। पिछले 3000 वर्षों से भारतीय पारंपरिक औषधियों में ब्राह्मी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। भारत के प्राचीन "ग्रंथ चरक संहिता" और "सुश्रुत संहिता" में भी इस जड़ी बूटी का उल्लेख मिलता है। सुश्रुत संहिता में ब्राह्मी घृत और ब्राह्मी को ऊर्जा प्रदान करने वाली बताया गया है।

ब्रह्माजी के दुर्गा कवच में वर्णित नवदुर्गा के नौ विशिष्ट औषधियों में से एक ब्राह्मी (Brahmi)

ब्रह्माजी के दुर्गा कवच में वर्णित नवदुर्गा के नौ विशिष्ट औषधियों में से एक ब्राह्मी (Brahmi)

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

ब्राह्मी क्या है?

ब्राह्मी एक औषधीय पौधा है, जिस का वानस्पतिक नाम बकोपा मोनियरी है। यह पौधा भूमि पर फैल कर बड़ा होता है। इसके तने और पत्तियां मुलायम, गुदेदार और फूल सफेद रंग के होते हैं। यह पौधा नम स्थानों पर पाया जाता है तथा मुख्यता भारत ही इसकी उपज भूमि है। ब्राह्मी हरे और सफेद रंग की होती है। इसका स्वाद फीका होता है और इसकी तासीर शीतल होती है। इसे भारतवर्ष में विभिन्न नामों से भी जाना जाता है। यह पूर्ण रूप से औषधीय पौधा है। 

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

जानते हैं ब्राह्मी के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुणों के बारे में

यह औषधि नाड़ियों के लिए पौष्टिक होती है, कब्ज को दूर करती है, इसके पत्ती में रक्त शुद्ध करने के गुण पाए जाते हैं और यह ह्रदय के लिए भी पौष्टिक होता है।

स्मरण शक्ति बढ़ाने में

ब्राह्मी में स्मृति, एकाग्रता और दिमाग को तेज करने की क्षमता होती है। ब्राह्मी लंबे समय से आयुर्वेदिक चिकित्सा में स्मृति और प्रतिधारण बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। लंबे समय तक ब्राह्मी का उपयोग युवा और बुजुर्ग लोगों में स्मृति की हानि होने से बचाता है। दिमाग को तेज करने में मदद करता है। ब्राह्मी में कुछ कार्बनिक यौगिक मस्तिष्क में संज्ञानात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं।

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

अल्जाइमर की समस्या

ब्राह्मी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी व एंटी कान्वेलसेंट गुण होते हैं। यह गुण मस्तिष्क की कार्य क्षमता को बढ़ाते हैं। साथ ही अनिद्रा और चिंता को दूर करने में सहायक हो सकते हैं। इसके अलावा ब्राह्मी में मौजूद गुण अल्जाइमर यानी याददाश्त कमजोर होने की बीमारी को भी दूर करने में सहायक होते हैं।

तनाव होने पर 

तनाव और चिंता से राहत देने के लिए ब्राह्मी के पौधों की दो - तीन पत्तियों को चबाने से लाभ होता है। ब्राह्मी में कुछ सक्रिय तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर के हार्मोन असंतुलन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, जिसके फलस्वरूप तनाव और चिंता से बचा जा सकता है। ब्राह्मी कोर्टिसोल के स्तर को कम करके तनाव और चिंता को खत्म करने में मदद करती है। कॉर्टिसोल एक तनाव हार्मोन के रूप में जाना जाता है।

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

पाचन तंत्र को मजबूत करने में

ब्राह्मी विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है। इसमें मौजूद फाइबर आँतों में से हानिकारक पदार्थों को साफ करके पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं।

त्वचा के लिए

ब्राह्मी में एस्ट्रिजेंट का गुण पाया जाता है, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसीलिए सौंदर्य प्रसाधनों में एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल किया जाता है। एस्ट्रिजेंट त्वचा के रोम छिद्रों को साफ करके अतिरिक्त तेल को हटाने का काम करता है। ब्राह्मी के अर्क को गुलाब जल के साथ मिलाकर 5 मिनट तक चेहरे पर लगाने से त्वचा की गंदगी बाहर निकल जाती है।

त्वचा की झुर्रियां को कम करने में 

ब्राह्मी चूर्ण को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह उपयोग करने से त्वचा स्वस्थ बनती है और साथ ही यह झुर्रियों व सूजन को कम करने में सहायक होती है।

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

सूजन और दर्द में

शरीर के जिस हिस्से में सूजन और दर्द हो, वहां ब्राह्मी के पौधे की पत्तियों को मलने से लाभ होता है। प्रभावित क्षेत्र को ब्राह्मी के तेल से मसाज करने से भी आराम मिलता है।

इम्यूनिटी बढ़ाने अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में

ब्राह्मी का नियमित रूप से उपयोग करने पर प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। इसमें मौजूद विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं तथा अनेक बीमारियों से लड़ने में सहायक होते हैं।ब्राह्मी का किसी भी रूप में, जैसे- चाय या पत्ते का सीधा उपयोग कर सकते हैं, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

बालों के लिए

रूखे बालों का इलाज करने और बालों को झड़ने से रोकने के लिए ब्राह्मी का तेल बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट घटक ना केवल बालों के रूखेपन को ठीक करते हैं, बल्कि यह बालों को स्वस्थ बनाने में भी मदद करते हैं। ब्राह्मी बालों की समस्याओं के इलाज के लिए काफी फायदेमंद है।

पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाने में

ब्राह्मी एक शामक और सुखदायक जड़ी बूटी है। साथ ही इसमें सूजन विरोधी गुण होते हैं। ब्राह्मी अल्सर जैसे जठरांत्र विकारों से राहत प्रदान करने में सहायक होते हैं।

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

ब्राह्मी का उपयोग (How to use Brahmi)

  • ब्राह्मी के तेल को जोड़ों के दर्द व सिर दर्द में इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर काढे के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
  • ब्राह्मी का लेप सूजन को कम करने में सहायक होता है। 
ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

ब्राह्मी के नुकसान (Side Effects of Brahmi)

  • किसी भी हर्बल का लंबे समय तक उपयोग करना अच्छा नहीं होता है। किसी भी हर्बल जड़ी बूटी का उपयोग 3 महीने के बाद कुछ दिनों के लिए छोड़ देना चाहिए। इसीलिए जब इसकी जरूरत हो, तभी इसका उपयोग किया जाना चाहिए। 
  • जिन लोगों का पेट संवेदनशील है या जिन्हें अल्सर है, उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • ब्राह्मी का अधिक सेवन करने से दस्त के साथ ही पेट में ऐठन की समस्या हो सकती है।

ब्राह्मी । Brahmi । Bacopa monniera

हरड़ या हरीतकी या हर्रे
ब्राह्मी / Brahmi / Bacopa monniera
धनिया । Coriander । Dhaniya
पेठा (Petha)
अलसी या तीसी (Flaxseed)
नागदोन / Nagdon
तुलसी (Basil Leaves)
शतावरी (Asparagus)

तेनालीराम - मौत की सजा । Tenali Raman - Maut Ki Saja

मौत की सजा

बीजापुर के सुल्तान इस्माइल आदिलशाह को डर था कि राजा कृष्णदेव राय अपने प्रदेश रायचूर और मदकल को वापस लेने के लिए हम पर हमला करेंगे। उसने सुन रखा था कि वैसे राजा ने अपनी वीरता से कोडीवडु, कोंडपल्ली, उदयगिरि, श्रीरंगपत्तिनम, उमत्तूर और शिवसमुद्रम को जीत लिया था।

तेनालीराम - मौत की सजा । Tenali Raman - Maut Ki Saja

सुलतान ने सोचा कि इन दो नगरों को बचाने का एक ही उपाय है कि राजा कृष्णदेव राय की हत्या करवा दी जाए। उसने बड़े इनाम का लालच देकर तेनालीराम के पुराने सहपाठी और उसके मामा के संबंधी कनकराजू को इस काम के लिए राजी कर लिया।

कनकराजू तेनालीराम के घर पहुंचा। तेनालीराम ने अपने मित्र का खुले दिल से स्वागत किया। उसकी खूब आवभगत की और अपने घर में उसे ठहराया।

एक दिन जब तेनालीराम काम से कहीं बाहर गए हुए थे तो कनकराजू ने राजा को तेनालीराम की तरफ से संदेश भेजा- " अगर आप इसी समय मेरे घर आएंगे तो मैं आपको ऐसी अनोखी बात दिखाऊंगा, जो आपने जीवनभर में कभी नहीं देखी होगी।"

राजा बिना किसी हथियार के तेनालीराम के घर पहुंचे। अचानक कनकराजू ने छुरे से उन पर वार कर दिया। इससे पहले कि छुरे का वार राजा को लगता, उन्होंने कसकर उसकी कलाई पकड़ ली। उसी समय राजा के अंगरक्षकों के सरदार ने कनकराजू को पकड़ लिया और वहीं उसे ढेर कर दिया।

अब क्या था राज्य के कानून के अनुसार, राजा को मारने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को जो आश्रय देता था, उसे मृत्युदंड दिया जाता था। तेनालीराम को भी मृत्युदंड की सजा सुनाई गई। 

सजा सुनाने के बाद तेनालीरमन ने राजा से दया की याचिका की।

राजा ने कहा, "मैं राज्य के नियम के विरुद्ध जाकर तुम्हें क्षमा नहीं कर सकता। तुमने उस दुष्ट को अपने यहां आश्रय दिया। तुम कैसे मुझसे क्षमा की आशा कर सकते हो? हां, यह हो सकता है कि तुम स्वयं फैसला कर लो, तुम्हें किस प्रकार की मृत्यु चाहिए?"

तेनालीराम ने कहा - "मुझे बुढ़ापे की मृत्यु चाहिए, महाराज।"

सभी आश्चर्यचकित थे। राजा हंसकर बोले, "इस बार भी बच निकले तेनालीराम।"

English Translate 

 Maut Ki Saja

Sultan Ismail Adilshah of Bijapur feared that King Krishnadev Raya would attack us to take back his territories Raichur and Madkal. He had heard that such a king had conquered Kodivadu, Kondapalli, Udayagiri, Srirangapattinam, Umattur and Shivasamudram with his valor.

तेनालीराम - मौत की सजा । Tenali Raman - Maut Ki Saja

The Sultan thought that the only way to save these two cities was to get King Krishna Deva Raya killed. He persuaded Kanakraju, an old classmate of Tenaliram and his maternal uncle's relative, for this work by luring him with a big reward.

Kanakraju reached Tenaliram's house. Tenaliram welcomed his friend with an open heart. Welcomed him a lot and made him stay in his house.

One day when Tenaliram was out for work, Kanakraju sent a message to the king on behalf of Tenaliram - "If you come to my house at this time, I will show you such a unique thing, which you have never seen in your life."

The king reached Tenaliram's house without any weapons. Suddenly Kanakraju stabbed him with a knife. Before the knife hit the king, they tightly held his wrist. At the same time the chief of the king's bodyguards caught Kanakraju and killed him there.

According to what was now state law, the person who gave shelter to anyone who tried to kill the king was given the death penalty. Tenaliram was also sentenced to death.

After the sentencing, Tenaliraman petitioned the king for mercy.

The king said, "I cannot forgive you by going against the rule of the kingdom. You have given shelter to that wicked one. How can you expect forgiveness from me? Yes, it may be that you decide for yourself, What kind of death do you want?"

Tenaliram said - "I want the death of old age, my lord."

Everyone was surprised. The king laughed and said, "This time also Tenaliram escaped."

दृढ़ संकल्प का महत्व / Importance of Determination

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

संकल्प शक्ति क्या है?

एक अत्यंत मंदबुद्धि बालक था। वह अपने आचार्य से हमेशा डांट मार खाता रहता था। अनेक सजा के बाद भी वह कभी याद नहीं कर पाता था। एक बार डंडा खाने के लिए उसने दाहिनी हथेली आचार्य के आगे की तो आचार्य ने यकायक अपना हाथ रोककर डंडा रख दिया। उनकी आंखों में विस्मय झलकने लगा। बालक ने पूछा, "आचार्य जी! रुक क्यों गए?"

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

आचार्य बोले, "बेटा अनजाने में मैं नाहक ही तुम्हारी पिटाई करता रहा। तुम्हारे हाथों में तो विद्या की रेखा ही नहीं है।" विद्यार्थी डंडे तो शरीर पर सहता रहा, परंतु आचार्य का यह कथन उसकी आत्मा पर आघात सा कर गया। उसने पूछा, "आचार्य जी! कहां होती है विद्या की रेखा? आचार्य जी से विद्या की रेखा जानकर वह उठ गया और अगले ही क्षण लहूलुहान दाहिनी हथेली लिए लौटा। 

गुरु जी मैंने अपनी हथेली में विद्या की रेखा चीरकर बना ली है। अब आप मुझे पढ़ाइए। मैं विद्यार्जन करूंगा। आचार्य जी उसका संकल्प प्रदीप्त मुख देखकर अवाक रह गए। संसार में उस बालक को "पाणिनि" के नाम से जाना जाता है। पाणिनि से बड़ा व्याकरण का ज्ञाता आज तक संसार में कोई नहीं हुआ।

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

मंजिल पर पहुंचना मुश्किल नहीं होता, परंतु उसके लिए इरादा मजबूत होना बहुत जरूरी है। मंजिल पर जाने के लिए हृदय में श्रद्धा और विश्वास हो, मन में चाहत और लगन हो, तो व्यक्ति रास्ते की खोज कर ही लेता है। प्रकृति भी ऐसे ही लोगों की सहायता करती हैं क्योंकि वह सुपात्र हैं। प्रकृति की पद्धति और नियम में जो उपयुक्त होता है, वह उसे गले से लगाकर रखता है। 

आलसी, प्रमादी व्यक्ति धरती पर भार स्वरूप होते हैं। वह अपने स्वभाव के कारण स्वयं का शरीर भी ढ़ोने के काबिल नहीं होते। इसलिए हर जगह परिश्रमी व्यक्ति की खोज है। कर्मवादी व्यक्ति कभी भी भूखा नहीं मरता है।  संसार में प्रायः सभी मनचाही मंजिल के पाने में तत्पर रहते हैं, लेकिन मानव जीवन की सफलता के विषय में विरले ही सोच पाते हैं। 

यह जीवन क्यों मिला है? किसने यह जीवन दिया है? इस प्रश्न पर विचार करना और जीवन को सफल करने के लिए मंजिल की खोज करना ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि मानव तन बार-बार नहीं मिलता है। यह जन्म जन्म के पुण्य की प्रबलता होने पर ही मिलता है। 

संकल्प शक्ति का विकास कैसे करें?

इस उच्चतम स्तर को प्राप्त करने के लिए ध्यान, व्यायाम, अच्छा भोजन, अच्छी नींद की आदत यही मध्यम है, जिससे शारीरिक एवं मानसिक शक्ति में वृद्धि होगी जो लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होंगे। इच्छाशक्ति एवं संकल्प को सुदृढ़ करने के लिए ऐसी पुस्तकें पढ़े, जिनसे प्रोत्साहन मिल सकें और उन लोगों से बातचीत करें जो आपकी सकारात्मक बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें।

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है, जिसको स्वतंत्र इच्छा और संकल्प शक्ति का वरदान प्राप्त है। संकल्प शक्ति मनुष्य के मनोबल को ऊर्जान्वित करती है। दृढ़ संकल्प के द्वारा ही महानतम एवं श्रेष्ठतम कार्य को संपन्न किया जाता है। विश्व मंच पर कभी-कभी हम असंभव सा प्रतीत होता कार्य भी निष्पादित होते देखते है, तो यह संकल्प शक्ति की ही देन है।

हमारे इतिहास में ऐसे अनेकों उदाहरण प्रस्तुत हैं

महाभारत प्रसिद्ध "एकलव्य" का आख्यान इस मान्यता को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है। गुरु दक्षिणा स्वरूप सीधे हाथ का अंगूठा मांग लेते हैं। पाषाण प्रतिमा रूप गुरु से प्रेरणा लेकर वह अर्जुन के समकक्ष धनुर्धर बन गया था।

रामबोला सदृश कामी युवक अपनी संकल्प शक्ति द्वारा अमर काव्य रामचरितमानस का अमर रचयिता "गोस्वामी तुलसीदास" बन गए। 

दृढ़ संकल्प संपन्न व्यक्ति टूट सकते हैं, परंतु झुकते नहीं हैं। महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, महारानी लक्ष्मी बाई तथा अनेकानेक स्वतंत्रता सेनानी अल्प साधनों के बल पर ही अपने शत्रुओं के दांत खट्टे करने में सफल हुए थे।

द्वितीय विश्व युद्ध में पूरी तरह नष्ट हो जाने के बाद भी जापान, जर्मनी, दक्षिण कोरिया अपनी संकल्प शक्ति द्वारा उन्नति और प्रगति करके अल्पकाल में विकसित देशों की पंक्ति में अग्रगण्य बन गए हैं।

"नेताजी सुभाष चंद्र बोस" के मार्ग में जितनी बाधाएं आई थी, हम उनकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अपने संकल्प की दृढ़ता की नींव पर ही विदेश में उन्होंने इंडियन नेशनल आर्मी का संगठन किया और भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।

हम लोक व्यवहार में प्रचलित इस लोकोक्ति को अपना प्रेरणा स्रोत बनाएं "जहां चाह है, वहां राह है"

अगर आप रात में संतुष्ट हो कर सोना चाहते हैं तो सुबह दृढ संकल्प के साथ उठिए।

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

दृढ़ संकल्प पर सुविचार

उठो और संकल्प लेकर कार्य में जुट जाओ। यह जीवन भला है कितने दिन का ? जब तुम इस संसार में आयें हो तो कुछ चिन्ह छोड़ जाओ। अन्यथा तुममें और वृक्षादि में अंतर ही क्या रह जाएगा, वे भी पैदा होते है, परिणाम को प्राप्त होते है और मर जाते है.

– स्वामी विवेकानंद.

यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफ़लता जरूर मिलेगी.

– धीरूभाई अंबानी.

सफ़लता से ख़ुशी नहीं मिलती हैं बल्कि ख़ुश रहने से सफलता मिलती हैं. हर परिस्थिति में खुश रहने का दृढ़ संकल्प ही आपको सफ़ल बनाएगा.

– अज्ञात 

कुछ लोग सफल होते हैं क्यूंकि सफल होना उनके भाग्य में लिखा है, लेकिन अधिकतर लोग सफल होते हैं क्यूंकि वे दृढ संकल्पी होते हैं।

– Henry Van dyk

एक अजेय दृढ-संकल्प कुछ भी प्राप्त कर सकता है और ये ही एक महान व्यक्ति और सामान्य व्यक्ति के बीच का भेद भी बताता है।

– Thomas Fuller.

अगर आप रात में संतुष्ट हो कर सोना चाहते हैं तो सुबह दृढ संकल्प के साथ उठिए।

– George Lorimer.

अगर आपका दृढ संकल्प स्थाई है तो मैं आपको उम्मीद छोड़ने का परामर्श नहीं दूंगा। कुछ  चीज़ें परिश्रम और योग्यता के परे होती हैं। बड़े कार्य क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ता से संपन्न होते हैं।

– Johnson.

ध्यान  केन्द्रित  कर  कठिन  परिश्रम  करना  ही  सफलता  की  असली  चाभी  है .

 – जॉन  कारमैक

English Translate

Importance of Determination

What is Determination?

He was a very retarded child. He was always scolding his teacher. Even after many punishments, he could never remember. Once he put his right palm in front of Acharya to eat the stick, then Acharya suddenly stopped his hand and kept the stick. There was a look of astonishment in his eyes. The boy asked, "Acharya ji! Why did you stop?"

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

Acharya said, "Son, unknowingly, I kept beating you unnecessarily. There is no line of knowledge in your hands." The student continued to bear the sticks on his body, but this statement of the Acharya came as a blow to his soul. He asked, "Acharya ji! Where is the line of learning? Knowing the line of learning from Acharya ji, he got up and the very next moment returned with a bleeding right palm.

Guruji, I have cut the line of knowledge in my palm and made it. Now you teach me I will study Acharya ji was stunned to see his resolve lit face. In the world that child is known as "Panini". There has been no one in the world who knows grammar better than Panini.

It is not difficult to reach the destination, but for that it is very important to have a strong intention. To go to the destination, if there is faith and faith in the heart, if there is desire and passion in the mind, then the person finds the way. Nature also helps such people because they are deserving. He embraces what is appropriate in the law and order of nature.

Lazy, arrogant people are a burden on the earth. Due to his nature, he is not able to carry his own body. That's why there is a search for a hardworking person everywhere. A karmic man never dies of hunger. In the world, almost everyone is ready to achieve the desired destination, but rarely can they think about the success of human life.

Why got this life? Who has given this life? The purpose of human life should be to ponder over this question and search for the destination to be successful in life. We all know that human body is not found again and again. This birth is attained only when there is a predominance of virtue of birth.

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

How to develop will power?

To achieve this highest level, your physical and mental strength will increase through meditation, exercise, good food, good sleep habits etc. which will prove helpful in achieving your goal. To strengthen the will and determination, read such books, which can encourage you and talk to those people who can contribute in increasing your positive.

Man is the only creature who is blessed with free will and will power. Willpower energizes the morale of man. Greatest and best work is accomplished only by determination. On the world stage, sometimes we see even seemingly impossible tasks being executed, so it is a gift of will power.

There are many such examples in our history.

The legend of Mahabharata's famous "Eklavya" is sufficient to substantiate this belief. The Guru asks for the thumb of the right hand in the form of Dakshina. Taking inspiration from the stone statue form Guru, he became an archer equivalent to Arjuna.

Rambola-like young youth became the immortal author of the immortal poem Ramcharitmanas "Goswami Tulsidas" by his will power.

A person with determination can break, but do not give up. Maharana Pratap, Chhatrapati Shivaji, Maharani Laxmi Bai and many other freedom fighters were successful in tarnishing the teeth of their enemies only on the strength of meager means.

Even after being completely destroyed in the Second World War, Japan, Germany, South Korea have progressed and progressed by their will power and have become the leaders in the line of developed countries in a short time.

We cannot even imagine the number of obstacles that came in the way of "Netaji Subhash Chandra" Bose. On the foundation of the firmness of his resolve, he organized the Indian National Army abroad and made a significant contribution to India's independence.

Let us make this proverb prevalent in folk practice our source of inspiration "Where there is a will, there is a way".

If you want to sleep satisfied at night, then get up in the morning with determination.

Thoughts on Determination

Get up and start working with determination. How long is this life good? When you have come into this world, leave some traces. Otherwise, what will be the difference between you and the tree, they are also born, get the result and die.

- Swami Vivekananda.

If you work with determination and perfection then success will definitely come.

- Dhirubhai Ambani.

Happiness does not come from success, but being happy brings success. Only the determination to be happy in every situation will make you successful.

- unknown

Some people succeed because success is written in their destiny, but most people succeed because they are determined.

– Henry Van Dyk

An invincible determination can achieve anything and this also tells the difference between a great man and an ordinary person.

– Thomas Fuller.

If you want to sleep satisfied at night, then get up in the morning with determination.

– George Lorimer.

If your determination is permanent then I would not advise you to give up hope. Some things are beyond hard work and ability. Great works are not accomplished by ability but by perseverance.

- Johnson.

Working hard with focus is the real key to success.

 – John Carmack

सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

15 दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स

तमिलनाडु में बने इस मंदिर की सीढ़ियों पर गूंजते हैं संगीत के सुर || एरावतेश्वरा मंदिर ||

तमिलनाडु में बने इस मंदिर की सीढ़ियों पर गूंजते हैं संगीत के सुर

 आज एक और रहस्यमय शिव मंदिर की चर्चा करते हैं, जो द्रविड़ वास्तुकला का एक हिंदू मंदिर है। यह दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में कुंभकोणम के पास दारासुरम में स्थित है। इस मंदिर का नाम है एरावतेश्वरा मंदिर (Airavatesvara Temple), जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में देवताओं के राजा इंद्र के सफेद हाथी एरावत द्वारा भगवान शिव की पूजा की गई थी, अतः शिव को यहां ऐरावतेश्वर के रूप में जाना जाता है।

यहां की सीढ़ियों पर गूंजता है संगीत

मान्यता है कि मृत्यु के राजा यम ने भी यहां शिव की पूजा की थी। परंपरा के अनुसार यम, जो किसी ऋषि के शाप के कारण पूरे शरीर की जलन से पीड़ित थे, एरावतेश्वर भगवान द्वारा ठीक कर दिए गए। यम ने पवित्र तालाब में स्नान किया और अपनी जलन से छुटकारा पाया तब से उस तालाब को 'यमतीर्थम' के नाम से जाना जाता है।

यहां की सीढ़ियों पर गूंजता है संगीत

एरावतेश्वरा मंदिर कला और स्थापत्य कला का भंडार है, जिसमें पत्थरों पर शानदार नक्काशी देखने को मिलती है। मंदिर की दीवारों छतों पर आकर्षक नक्काशी का खूबसूरत प्रयोग किया गया है। यह मंदिर बृहदेश्वर तथा गांगेयकोंडाचोलीश्वरम से छोटा है लेकिन इसकी संपूर्ण संरचना बहुत ही उत्तम तरीके से की गई है, जिसका कोई जवाब नहीं। इसका विमाना (स्तंभ) 24 मीटर (80 फीट) ऊंचा है। सामने के मंडप का दक्षिणी भाग पत्थर के बड़े पहियों वाले एक विशाल रथ के रूप में है, जिसे घोड़े द्वारा खींचा जा रहा है।इस मंदिर का निर्माण आस्था के साथ - साथ सतत मनोरंजन और नित्य विनोद को ध्यान में रखकर किया गया था।

Airavathesvara Temple Darasuram, Kumbhakonam, Tamilnadu India

तमिलनाडु में बने इस मंदिर की सीढ़ियों पर गूंजते हैं संगीत के सुर

मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर खूबसूरत नक्काशीदार इमारतों का समूह है। यहां अलग-अलग जगहों पर शिलालेख भी नजर आते हैं, जो चोल राजाओं के विषय में जानकारी देते हैं। मंदिर के बरामदे पर 108 खंड के शिलालेख मौजूद हैं, जिनपर शिव संतो यानी शिवाचार्य के नाम अंकित हैं। भीतरी आंगन के पूर्व में बेहतरीन नक्काशीदार इमारतों का एक समूह है, जिसमें एक को बलीपीठ (बलि देने का स्थान) कहा जाता है। बलीपीथ की कुर्सी पर एक छोटा मंदिर बना है, जिसमें गणेश जी की छवि अंकित है। चौकी की दक्षिण तरफ शानदार नक्काशी युक्त तीन सीढ़ियों का एक समूह है, जहां चरणों पर प्रहार करने से विभिन्न संगीत ध्वनियां उत्पन्न होती हैं। यही 3 सीढ़ियां इस मंदिर को और ज्यादा खास बनाती हैं, जिस पर जरा सा भी तेज पैर रखने पर संगीत की अलग-अलग ध्वनि सुनाई देने लगती है, परंतु इस संगीत की ध्वनि के पीछे क्या रहस्य है, इस पर आज तक पर्दा पड़ा हुआ है। इस मंदिर को 2004 में महान चोल मंदिरों में शामिल किया गया था। ऐरावतेश्वर मंदिर का निर्माण चोल द्वितीय के शासनकाल के दौरान 12 वीं सदी में करवाया गया था।

तमिलनाडु में बने इस मंदिर की सीढ़ियों पर गूंजते हैं संगीत के सुर

12 वीं सदी में राजा चोल द्वितीय द्वारा निर्मित इस मंदिर को तंजावुर के वृद्धेश्वर मंदिर तथा गंगेयकोंडा चोलापुरम के गांगेयकोंडाचोलीश्वरम मंदिर के साथ यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल बनाया गया है। इन मंदिरों को महान जीवंत चोल मंदिरों के रूप में जाना जाता है।

English Translate

The music resonates on the steps of this temple built in Tamil Nadu

 Today let's talk about another mysterious Shiva temple, a Hindu temple of Dravidian architecture. It is located at Darasuram near Kumbakonam in the state of Tamil Nadu, South India. The name of this temple is Airavatesvara Temple, which is dedicated to Lord Shiva. Lord Shiva was worshiped in this temple by Airavata, the white elephant of Indra, the king of gods, hence Shiva is known here as Airavatesvara.

Airavathesvara Temple Darasuram, Kumbhakonam, Tamilnadu India

It is believed that Yama, the king of death, also worshiped Shiva here. According to tradition Yama, who was suffering from burns of the whole body due to the curse of a sage, was cured by Lord Airavatesvara. Yama took a bath in the holy pond and got rid of his irritation, since then that pond is known as 'Yamatheertham'.

12th century Airavatesvara Temple at Darasuram, dedicated to Shiva, built by the Chola king Rajaraja II Tamil Nadu India

The Airavatesvara Temple is a storehouse of art and architecture, which has magnificent stone carvings. Beautiful use of attractive carvings has been done on the walls and ceilings of the temple. This temple is smaller than Brihadeeswarar and Gangeikondacholiswaram but its entire structure is very well done, which is unanswerable. Its vimana (pillar) is 24 meters (80 ft) high. The southern part of the front mandapa is in the form of a huge chariot with large stone wheels, which is being pulled by a horse. The temple was built with faith in mind as well as constant entertainment and continual humour.

12th century Airavatesvara Temple at Darasuram, dedicated to Shiva, built by the Chola king Rajaraja II Tamil Nadu India

The music resonates on the steps of this temple built in Tamil Nadu

Upon entering the temple, there is a cluster of beautifully carved buildings. Inscriptions are also seen here at different places, which give information about the Chola kings. The inscriptions of 108 volumes are present on the verandah of the temple, on which the names of Shiva saints i.e. Shivacharya are inscribed. To the east of the inner courtyard is a group of finely carved buildings, one of which is called the Balipeeth (place of sacrifice). A small temple is built on the chair of Balipeeth, in which the image of Ganesha is inscribed. On the south side of the chowki there is a group of three steps with magnificent carvings, where various musical sounds are produced by striking the steps. These 3 stairs make this temple more special, on which the different sound of music starts to be heard on keeping the slightest sharp foot, but what is the secret behind the sound of this music, it has been veiled till date. Is. This temple was included in the great Chola temples in 2004. The Airavatesvara temple was built during the reign of Chola II in the 12th century.

Built by King Chola II in the 12th century, this temple has been made a UNESCO World Heritage Site along with the Vridheshwara Temple at Thanjavur and the Gangeikondacholiswaram Temple at Gangeikonda Cholapuram. These temples are known as the great vibrant Chola temples.

The music resonates on the steps of this temple built in Tamil Nadu

मेरी बालकनी - 2021

 गिलहरी  (Squirrels, Gilhari) और मेरी बालकनी

मेरे टेरिस की और मेरे ब्लॉग की गिलहरी आज एक वर्ष की हो गयी। 
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)

आज की पोस्ट हर बार से थोड़ा अलग.....

हर दिन की एक सुखद अनुभूति, जो आपलोगों के साथ साझा कर रही हूँ। 

गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)

एक साल पहले आज के दिन



आधुनिक युग की व्यस्त,भागम-भाग जिंदगी में कहानी,उपन्यास अथवा कुछ भी बेहतर पढ़ने के लिए समय निकालना असंभव तो नही परंतु मुश्किल अवश्य है। हममें से चंद लोग ही पढ़ने के लिए समय निकाल पाते हैं। परंतु विद्यार्थी जीवन इसका अपवाद होता है जहां पर छात्र समुदाय का एकमात्र उद्देश्य अध्ययन ही होता है। दैनिक समाचार पत्र हो अथवा पत्रिकाएं,कथा,कथेतर,उपन्यास,निबंध,आदि लगभग सभी विधाओं की श्रेष्ठ पुस्तकें हमारे आपके विद्यार्थी  जीवन का एक अभिन्न अंग होती हैं।
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)

 छायावाद की महान कवियत्री महीयसी महादेवी वर्मा जी की एक अनुपम कृति  है "मेरा परिवार"। 
इस कृति का एक भाग है "गिल्लू " । संभवतः अपने स्कूल के दिनों में हम सभी ने हिंदी की पाठ्य पुस्तक में इसे अवश्य पढ़ा होगा।  "गिल्लू " की कथा बहुत ही मार्मिक है। कहानी का अंत आते आते आंखों में आंसू आ ही जाते हैं। कहानी पढ़ते हुए,मैं भावुक होती गयी और कहानी का अंत मुझे रुलाने के लिए पर्याप्त था। इस कहानी की प्रमुख पात्र एक गिलहरी है और उस गिलहरी की अंत में मृत्यु हो जाती है। 
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)

कदाचित आप सोचने पर विवश हो गए होंगे कि मैं आज के अपने ब्लॉग में क्या कोई कहानी अथवा उपन्यास लिखने की भूमिका बना रही हूँ। माफ कीजियेगा,मेरा ऐसा कोई भी इरादा नही है। मैं आज से ठीक एक वर्ष पहले यानि 25 अक्टूबर 2020 को अपने घर की टेरिस से शुरू हुआ अपना और गिलहरी के साथ का स्मरण कर रही हूँ। आज इस ब्लॉग को लिखते समय मैं बहुत गर्व की अनुभूति कर रही हूँ कि एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ मेरे और गिलहरी के साथ का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। 
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)
मेरे टेरिस की और मेरे ब्लॉग की गिलहरी आज एक वर्ष की हो गयी। आज ही इस गिलहरी का जन्म दिन भी कहा जा सकता है। शुरुआती दिनों में यह गिलहरी सुबह के समय मेरी योग क्रिया के दौरान ही टेरिस पर उपस्थित रहती थी। आज की तारीख में यह गिलहरी लगभग पूरे दिन ही मेरे टेरिस के इर्द-गिर्द टहलती रहती है। सोने पे सुहागा वाली बात यह कि अब उसके साथ उसकी कुछ दोस्त( चिड़ियाँ) भी रहने लगी हैं।
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)
चिड़ियों और गिलहरी को साथ साथ खेलते और दाना खाते देख मुझे अविस्मरणीय आनंद की अनुभूति होती है। सचमुच,मेरे लिए सुबह के ये कुछ मिनट बहुत खुशियों भरे पल होते हैं। इतने असीम आनंद को महज़ चंद शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए संभव नही है।
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)
यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं है बल्कि इनको इस तरीके से देखना बच्चों को भी बहुत पसंद है। जितनी देर गिलहरी और चिड़िया वहां दाना चुगती हैं उतनी देर बच्चे उनको परेशान नहीं करते। यहां तक कि अचानक से बालकनी में भी नहीं जाते कि कहीं चिड़ियां उड़ ना जाए गिलहरी भाग ना जाए। और यह तस्वीरें भी बच्चों ने ही क्लिक की हैं।
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)
English Translate 

In the busy, hectic life of the modern age, finding time to read a story, a novel or anything better is difficult, but not impossible. Only a few of us find time to read. But student life is an exception to this, where study is the sole aim of the student community. Be it daily newspapers or magazines, fiction, non-fiction, novel, essay, etc. Best books of almost all genres are an integral part of our student life.
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)

The great poet of Chhayavad, Mahyasi Mahadevi Varma ji has a unique work "My family".
A part of this work is "Gillu". Probably all of us must have read this in Hindi text book during our school days. The story of "Gillu" is very touching. Tears welling up in my eyes as the story comes to an end. While reading the story, I got emotional and the ending of the story was enough to make me cry. The main character of this story is a squirrel and that squirrel dies in the end.
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)

Perhaps you must have been compelled to think whether I am making a role of writing a story or a novel in my blog today. Sorry, I have no such intention. I am reminiscing with myself and squirrels that started from the terrace of my house exactly one year ago today i.e. on 25 October 2020. Today while writing this blog, I am feeling very proud that the series with me and squirrel which started a year ago continues unabated even today.
गिलहरी  (Squirrels, Gilhari)
My terris and the squirrel in my blog turned one year old today. Today can also be called the birthday of this squirrel. In the early days, this squirrel used to be present on the terrace only during my yoga activity in the morning. Today this squirrel walks around my terrace almost all day. The pleasant thing about gold is that now some of his friends (birds) have also started living with him.
Seeing birds and squirrels playing together and eating grains gives me a feeling of unforgettable joy. Truly, these few minutes of the morning are very happy moments for me. It is not possible for me to describe this immense joy in just a few words.
It is not only for me, but children also love to see them in this way. As long as the squirrel and the bird eat the grain there, the children do not bother them for that long. Do not even suddenly go to the balcony so that the birds do not fly away, the squirrels do not run away. And these pictures have also been clicked by the children.