Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

Showing posts with label रतन टाटा (Ratan Naval Tata ). Show all posts
Showing posts with label रतन टाटा (Ratan Naval Tata ). Show all posts

रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि स्वरूप एक कविता

रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि

रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि स्वरूप एक कविता

महानता के प्रतीक रतन थे, 

हर दिल में वे अजर-अमर थे। 

देश का गौरव, 

जन जन के साथी, 

निष्ठा, सेवा, थे उनके पथप्रदीप।


व्यापार में किया जो भी कमाल, 

वहां भी था दिल में भारत का ख्याल। 

हर संघर्ष से लड़ते, 

मुस्काते, कभी न पीछे हटे, 

हर कदम बढ़ाते।


गरीबों का मसीहा, सच्चे हितैषी, 

हर दिल को जीते, हर पीड़ा नाशी। 

विरासत उनकी जो छोड़ गए हैं, 

उनसे हम सबको जीवन सीख मिले हैं।


रतन तुम्हारे जाने का दुख है गहरा, 

लेकिन आदर्शों का दिया जलाए रहेगा सवेरा। 

तुम सदियों तक रहोगे हमारे साथ,

कर्मों से सजी होगी हर बात।


श्रद्धांजलि अर्पित हम करते हैं,

तुम्हारी स्मृतियों में हम सब जीते हैं।

रतन टाटा जी का योगदान अमिट है, उनकी विरासत सदैव हमारे बीच जीवित रहेगी 🙏