Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

Showing posts with label Thoughts. Show all posts
Showing posts with label Thoughts. Show all posts

समय अनमोल है || Time is Precious

समय अनमोल है

समय निरंतर गति से चलायमान है। समय अनमोल है, किसी भी कीमत पर और किसी के लिए भी इसकी गति को परिवर्तित नहीं किया जा सकता। गुजरा हुआ वक़्त कभी भी लौट कर नहीं आता। अतः समय का दुरूपयोग कभी भी न करें। समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करें और अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ें। प्रस्तुत है समय पर कुछ महान लोगों के विचार :-

समय अनमोल है || Time is Precious

  1. दो स्थानों के बीच की अधिकतम दूरी समय होती है - टेनेसी विलियम्स
  2. इंतज़ार मत करो। समय कभी भी सही नहीं होगा - मार्क ट्वेन
  3. अपना समय क्रोध, पछतावा, चिंता तथा ईर्ष्या में मत ज़ाया करें। दुखी रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है - रॉय टी. बेनेट
  4. समय मुफ्त में मिलता है, परंतु यह अनमोल है। आप इसे अपना नहीं सकते, लेकिन आप इसका उपयोग कर सकते हैं। आप इसे रख नहीं सकते, पर आप इसे खर्च कर सकते हैं। एक बार आपने इसे खो दिया, तो वापस कभी इसे पा नहीं पाएंगे - हार्वे मैके
  5. वह व्यक्ति जो अपनी ज़िन्दगी का एक घण्टा भी व्यर्थ करने की हिम्मत रखता है, उसने अभी तक ज़िन्दगी की कीमत नहीं समझी - चार्ल्स डार्विन
  6. सिर्फ एक ही चीज़ है जो हमारे समय से अधिक कीमती है, वह यह कि हम इसे किस पर खर्च कर रहे हैं - लियो क्रिस्टोफर
  7. आप किसी भी चीज़ के लिए समय नहीं निकाल सकते। यदि आपको समय चाहिए, तो आपको इसे बनाना पड़ेगा - चार्ल्स बुक्सटॉन
  8. समय की कीमत धन से अधिक होती है। आपको और धन तो मिल सकता है, लेकिन आपको और अधिक समय नहीं प्राप्त हो सकता - जिम रोहं
  9. दो सबसे महान योद्धा धैर्य और समय हैं - लियो टॉलस्टॉय
  10. ज़िन्दगी बहुत छोटी है। उस पर ध्यान केंद्रित करें जो आपके लिए सबसे अधिक मायने रखता है। समय के साथ साथ आपको अपनी प्राथमिकताएं बदलनी चाहिए - रॉय टी. बेनेट
  11. एक मिनट देर करने से अच्छा है, कि समय से तीन घण्टे पूर्व कार्य कर लिया जाये - विलियम शेक्सपियर
  12. समय अनमोल है। यह सुनिश्चित करें कि आपका समय सही लोगों के साथ ही व्यतीत हो - अज्ञात
  13. समय फिसलता है, इसे एक बार ढीला करने पर, इसकी डोर हाथ से हमेशा के लिए फिसलती चली जाती है - एंथोनी डोरर
  14. समय एक निर्मित वस्तु के समान है। यह कहना कि ‘मेरे पास समय नहीं है’, यह कहने के समान है कि ‘मैं उक्त कार्य करना नहीं चाहता’।
  15. हर उस मिनट में जिसमें आप क्रोधित होते हो, आप अपनी खुशियों के 60 सेकंड गंवा देते हो - अज्ञात
  16. कई बार ऐसा लगता है कि अपनी घडी को वापस पलट दूँ, और उससे सारे बुरे और दुःख भरे पल अलग निकाल दूँ, पर फिर मुझे ऐसा महसूस होता है कि अगर मैंने ऐसा किया तो सारे खुशियों के पल भी मेरे जीवन से मिट जाएंगे - निकोलस स्पार्क्स
  17. जो चीज़ वास्तव में हमारे पास है, वह है समय; क्योंकि जिसके पास कुछ भी नहीं होता, उसके पास समय होता है - बाल्टसर ग्रेसियन
  18. रेत के कणों की तरह ही समय फिसलता चला जाता है और फिर कभी वापस नहीं मिलता - रोबिन शर्मा
  19. समय दोस्ती से कभी दूर नहीं कर सकता और न ही अलगाव से दोस्ती कम होती है - टेनेसी विलियम्स
  20. मैं आपको अपने मिनटों का सदुपयोग करने का सुझाव देता हूँ, और इसके बाद आपके जीवन के घण्टे खुद- ब- खुद संवर जाएंगे - अर्ल ऑफ़ चेस्टरफ़ील्ड
  21. सफल व्यक्ति अपने समय का उपयोग बुद्धिमत्ता पूर्वक करते हैं, वे साधारण लोगों की तरह अपने समय को बेमतलब के कार्यों में खर्च नहीं करते हैं - ए. टी. जी. डब्लू.
  22. कुछ यादें ऐसी होती हैं, जिन्हें समय नहीं मिटा सकता। इस अभाव को पूरी उम्र में भी भुलाया नहीं जा सकता, बस लोग उसे सहन करना सीख लेते हैं - कैसान्द्रा क्लार
  23. ऐसा नहीं है कि हमारे पास ज़िन्दगी जीने के लिए बहुत कम समय होता है, परंतु उसमें से अधिकांश का हम व्यर्थ में दुरुपयोग कर देते हैं - सेनेका
  24. कार्य करने के लिए कोई भी समय सही समय नहीं होता, खुद को तैयार करने से पहले अपनी चाल चलें और सब कुछ अपने आप ही अपने उचित स्थान पर आ जाएगा - ए. टी. जी. डब्लू.
  25. भले ही हमारा समय अच्छा हो या बुरा हो, हमारे पास यही एकमात्र समय होता है - आर्ट बुचवाल्ड
  26. यदि आप बहुत अधिक समय तक एक चीज़ के बारे में सोचते रहेंगे, तो आप कभी भी उसे पूरा नहीं कर पाएंगे - ब्रूस ली
  27. हमें अपना समय हमेशा बुद्धि के साथ उपयोग करना चाहिए और हमेशा ये याद रखना चाहिए, सही कार्य करने के लिए समय हमेशा ही उचित होता है - नेल्सन मंडेला
  28. आपके अंदर का व्यस्त इंसान जीवन में समय की कमी से भली भांति परिचित है और उसे पता है कि बीता हुआ कल आज की याद है और आने वाला कल आज के ख्वाब की तरह है - काहलिल गिब्रन
  29. लोग कहते हैं कि वक़्त सारे घाव भर देता है, पर ये बात वो इस संदर्भ में कहते हैं कि उस दुःख का स्त्रोत निश्चित होता है - कैसान्द्रा क्लेयर
  30.  समय प्रबंधन ही जीवन प्रबंधन है - ए. टी. जी. डब्लू.
  31. इंसान को शान के साथ काम करने के लिए लंबे समय तक सपने देखने चाहिए और ये सपने अक्सर अँधेरे में पलते हैं - जीन जेनेट
  32. समय गुज़र जाता है, लेकिन अपनी परछाई पीछे छोड़ जाता है - नथानिएल हॉथ्रोने
  33. मुझे नकारात्मकता अच्छी लगती थी। इस खाली ड्रामा में फंसने के लिए जीवन बहुत बड़ा है और समय बहुत कम है - अज्ञात
  34. पुराना समय कभी नहीं बीतता। यह कभी पुराना भी नही होता - विलियम फॉल्कनर
  35. असल बात समय को खर्च करना नहीं है, परंतु इसका उचित उपयोग करना है - स्टीफन आर. कोवे
  36. जो लोग अपने समय का सबसे अधिक दुरूपयोग करते हैं, वही लोग अक्सर समय न होने की शिकायत किया करते हैं - जीन डी ला ब्रुयेरे
  37. ज़िन्दगी मील के पत्थरों से नहीं बनती बल्कि यह छोटे बड़े सभी पलों से मिलकर बनती है - रोज़ केनेडी
  38. सही कार्य करने के लिए समय हमेशा सही ही होता है - मार्टिन लूथर किंग जूनियर
  39. समय बहुत कीमती होता है। पेंडुलम के साथ साथ ही यह उड़ता जाता है। दिन के अंत के साथ यह भी कम होता जाता है। घडी की टिक टिक के साथ ज़िन्दगी के दिन घटते जाते हैं - लिंकिन पार्क
  40. जख्मों के पास बार बार याद दिलाने की अनूठी कला होती है कि हमारा गुज़रा समय सच था - कॉर्मक मैक कार्थी
  41. समय सबको समान अवसर देता है, परंतु हम उसका जैसे उपयोग करते हैं वह एक समान नहीं है - जॉन सी. मैक्सवेल
  42. वर्तमान समय का बाकी सभी समय पर एक लाभ यह होता है कि यह हमारा स्वयं का होता है - चार्ल्स कलेब कॉल्टन
  43. अपना समय व्याख्याओं में मत व्यर्थ करो, लोग वही सुनेंगे जो वो सुनना चाहते हैं - पाउलो कोएल्हो
  44. किसी भी चीज़ की कीमत यह होती है कि आप आपने जीवन की कितनी मात्रा देकर उसे पाना चाहेंगे - हेनरी डेविड थोरेओ
  45. कल (बीता हुआ) जा चुका है। कल (आने वाला) अभी तक नहीं आया है। हमारे पास बस आज है। इसलिए अभी से अपने कार्य शुरू कर दीजिए - मदर टेरेसा
  46. किताबों के पास किसी विशेष क्षण में रुकने की शक्ति होती है और वे कहती हैं कि इस बात को भूलना नहीं है - डेव एग्गेर्स
  47. आप देर कर सकते हो, पर समय देर नहीं करेगा - बेंजामिन फ्रेंक्लिन
  48. जो समय आप खुश रहने में व्यर्थ कर देते हो, वो समय असल में व्यर्थ नहीं होता - मार्थे ट्रॉली- कर्टिन
  49. समय ही धन है - बेंजामिन फ्रेंक्लिन
  50. ज़िन्दगी में मेरी पसंदीदा चीज़ पर किसी प्रकार का धन नहीं खर्च हुआ। यह साफ़ है कि सबसे कीमती संसाधन जो हमारे पास मौजूद होता है, वह समय है - स्टीव जॉब्स
  51. समस्या समय की कमी नहीं, बल्कि दिशा की कमी होती है। हम सभी को दिन के 24 घंटे प्राप्त होते हैं - ज़िग ज़िगलर

English Translate

Time is Precious

Time moves at a constant speed. Time is precious, its speed cannot be changed at any cost and for anyone. The time passed never comes back. Therefore, never misuse time. Make maximum use of time and always move forward in your life. Here are the thoughts of some great people on time:-

समय अनमोल है || Time is Precious

  1. The greatest distance between two places is time - Tennessee Williams
  2. Don't wait. The timing will never be right - Mark Twain
  3. Don't waste your time in anger, regret, worry and jealousy. Life's too short to be sad - Roy T. Bennett
  4. Time is free, but it is precious. You can't own it, but you can use it. You can't keep it, but you can spend it. Once you've lost it, you'll never get it back - Harvey Mackay
  5. The man who dares to waste even an hour of his life has not yet understood the value of life - Charles Darwin
  6. The only thing that's more valuable than our time is what we spend it on - Leo Christopher
  7. You can't find time for anything. If you want time, you have to make it - Charles Buxton
  8. Time is worth more than money. You can get more money, but you can't get more time - Jim Rohn
  9. The two greatest warriors are patience and time - Leo Tolstoy
  10. Life is very short. Focus on what matters most to you. Your priorities must change over time - Roy T. Bennett
  11. It is better to do a task three hours early than a minute late - William Shakespeare
  12. Time is the coin of your life. Make sure you spend your time with the right people - Unknown
  13. Time slips, once loosed, its string slips forever - Anthony Dorr
  14. Time is like a created thing. Saying ‘I don’t have time’ is like saying ‘I don’t want to do that work’.
  15. For every minute you are angry, you lose 60 seconds of happiness - Unknown
  16. Sometimes I feel like turning back the clock and removing all the bad and sad moments from it, but then I feel that if I do so, all the happy moments will also be erased from my life - Nicholas sparks
  17. What we really have is time; Because he who has nothing has time - Baltasar Gracian
  18. Like grains of sand, time slips away and never comes back - Robin Sharma
  19. Time never takes away friendship, nor does separation diminish friendship - Tennessee Williams
  20. I suggest you make good use of your minutes, and then the hours of your life will take care of themselves - Earl of Chesterfield
  21. Successful people use their time wisely, they do not spend their time in meaningless activities like ordinary people - A. T.G. W.
  22. There are some memories which time cannot erase. This absence cannot be forgotten even in adulthood, people just learn to tolerate it - Cassandra Klar
  23. It is not that we have very little time to live, but that we waste most of it - Seneca
  24. There is no right time to act, prepare yourself before you make your move and everything will fall into place - A. T.G. W.
  25. Whether our times are good or bad, this is the only time we have - Art Buchwald
  26. If you think about one thing for too long, you'll never finish it - Bruce Lee
  27. We must always use our time wisely and always remember that the time is always right to do the right thing - Nelson Mandela
  28. The busy person inside you is well aware of the lack of time in life and knows that yesterday is a memory of today and tomorrow is like a dream of today - Kahlil Gibran
  29. People say that time heals all wounds, but they say this in the context that the source of that pain is certain - Cassandra Claire
  30.   Time management is life management - A. T.G. W.
  31. A man must dream long to work with dignity and these dreams often grow in darkness - Jean Genet
  32. Time passes, but it leaves behind its shadow - Nathaniel Hawthorne
  33. I liked negativity. Life is too big and time too short to get caught up in this empty drama - Unknown
  34. Old times never pass. It never gets old - William Faulkner
  35. The point is not to spend time, but to use it wisely - Stephen R. covey
  36. The people who misuse their time the most are the ones who most often complain about not having time. - Jean de la Bruyère
  37. Life is not made up of milestones, it is made up of moments, big and small - Rose Kennedy
  38. The time is always right to do the right thing - Martin Luther King Jr.
  39. Time is very precious. It keeps flying along with the pendulum. This also decreases with the end of the day. The days of life keep ticking as the clock ticks - Linkin Park
  40. Scars have a unique art of reminding us again and again that our past was true - Cormac Mac Carthy
  41. Time gives equal opportunity to all, but we do not use it equally - John C. Maxwell
  42. The present moment has one advantage over all other times: it is our own - Charles Caleb Colton
  43. Don't waste your time explaining, people will hear what they want to hear - Paulo Coelho
  44. The price of anything is the amount of your life you are willing to give to get it - Henry David Thoreau
  45. Yesterday is gone. Tomorrow has not come yet. We just have today. So start your work right now - Mother Teresa
  46. Books have the power to linger on a particular moment and tell us not to forget it - Dave Eggers
  47. You may delay, but time will not delay - Benjamin Franklin
  48. The time you waste trying to be happy is not time wasted - Martha Trolli-Curtin
  49. Time is money - Benjamin Franklin
  50. No money was spent on my favorite thing in life. It's clear that the most precious resource we have is time - Steve Jobs
  51. The problem is not lack of time, but lack of direction. We all get 24 hours a day - Zig Ziglar


इस नश्वर संसार में - कुंदन सिद्धार्थ

इस नश्वर संसार में

प्रेम और प्रकृति के कवि "कुन्दन सिद्धार्थ" की कविताएँ विभिन्न पत्रिकाओं जैसे - 'अक्षरा', 'आवर्त', 'वागर्थ', 'पहल', 'दोआबा', 'बहुमत', 'आजकल', 'मुक्तांचल', 'नया पथ', 'बिंब-प्रतिबिंब', 'समकालीन परिभाषा', 'सृजन सरोकार', 'समकालीन भारतीय साहित्य', 'समावर्तन' इत्यादि में एवं कई साझा संकलनों में सम्मिलित हो चुकी हैं। इनकी कुछ कविताओं का मराठी, कन्नड़, नेपाली, अंग्रजी और भोजपुरी में अनुवाद भी हो चुका है।

Rupa Oos ki ek Boond

प्रस्तुत है इनकी कविता इस नश्वर संसार में:

 इस नश्वर संसार में

सिर्फ़ दुख नहीं जाता

सुख भी चला जाता है

यहाँ रहने कौन आया है


सिर्फ़ घृणा नहीं हारती

प्रेम भी हार जाता है


संसार में सबसे दुखभरी होती है प्रेम की हार

तब प्रेम सिर्फ़ कविताओं और कहानियों में

बचा रह जाता है

यही बचा हुआ प्रेम

हमारी आँखों में नमी बनाये रखता है


सिर्फ़ रोशनी नहीं आती

अंधेरा भी आता है अपनी पूरी सुंदरता के साथ

अंधेरे और रोशनी में एक ही श्वास धड़कती है

ये नहीं रह सकते एक-दूसरे के बिना


कोई भला कैसे अलग कर सकता है

रात को दिन और सुबह को शाम से

ये संसार के सबसे पुराने प्रेमी हैं


सिर्फ़ ज्ञान नहीं जीतता

अज्ञान भी जीत जाता है

अज्ञान की जीत मनुष्यता की हार है


ज्ञानी दे या न दे, कुछ छीनता नहीं

अज्ञानी से मिलता कुछ भी नहीं

सब कुछ छिन जाता है


इस नश्वर संसार में

जहाँ कुछ भी बचाना मुश्किल है

अगर बचा लें हम थोड़ा सा सुख

बटोर लें थोड़ा सा प्रेम

नहा लें थोड़ी सी रोशनी में

ज्ञान हमें भिंगो दे, थोड़ा ही सही

तो बहुत कुछ खोकर भी

सब कुछ बच जाता है

- कुंदन सिद्धार्थ

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

Inspirational Quotes

"Don’t focus on regrets; find your inspiration in what you can do now."

 – Catherine Pulsifer

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“Every person is a book, each year a chapter.”

-Mark Twain

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“Nothing is impossible. The word itself says ‘I’m possible!'”

— Audrey Hepburn

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"It always seems impossible until it's done."

 -  Nelson Mandela

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"One must not focus on the risk of saying, "Yes." The greater risk is missing opportunities by saying, "No." "

- Charles Sullivan

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“The bad news is time flies. The good news is you’re the pilot.”

— Michael Altshuler

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“Wink at small faults; remember thou hast great ones.”

- Benjamin Franklin

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

" Whenever you see a successful business, someone once made a courageous decision. "

- Peter F Drucker

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“Failure is success in progress.” 

- Albert Einstein

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“Worry is a misuse of the imagination.”

- Unknown

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"The only way to discover the limits of the possible is to go beyond them into the impossible."

- Clarke Quotes

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“If there is no struggle, there is no progress.” 

- Frederick Douglass

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“The battles that count aren't the ones for gold medals. The struggles within yourself—the invisible, inevitable battles inside all of us—that's where it's at."

— Jesse Owens

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"Life has got all those twists and turns. You’ve got to hold on tight and off you go.”

— Nicole Kidman

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"Words can inspire, thoughts can provoke, but only action truly brings you closer to your dreams."

 - Brad Sugars

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"Give it your all whatever work you do it to the best of ability."

- Jessy Dorsman and Bob Davis

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"When ordinary people decide to step out and be part of something big, that’s when they become extraordinary.''

- Brett Harris

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“You can be everything. You can be the infinite amount of things that people are.”

— Kesha

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“You are never too old to set another goal or to dream a new dream.”

— Malala Yousafzai

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"Inspiration responds to our attentiveness in various and sometimes unexpected ways."

- Wayne W. Dyer

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“Keep your face always toward the sunshine, and shadows will fall behind you.”

— Walt Whitman

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"There is nothing impossible to they who will try.”

— Alexander the Great

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"When you have a dream, you have got to grab it and never let go."

 - Carol Burnett

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

"Ambition is the path to success. Persistence is the vehicle you arrive in."

= Bill Bradley

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

“Success is not final, failure is not fatal: it is the courage to continue that counts.”

– Winston Churchill

25 Best Inspirational Quotes / Thoughts

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨



15 दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स

दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स



ध्यान  केन्द्रित  कर  कठिन  परिश्रम  करना  ही  सफलता  की  असली  चाभी  है .

 जॉन  कारमैक।
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

ऊँचा उठने के लिए पंखों की जरुरत केवल पक्षियों को ही होती है 
मनुष्य तो अपने दृढ़संकल्प से ही ऊँचा उठता है। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

उठो और संकल्प लेकर कार्य में जुट जाओ. यह जीवन भला है कितने दिन का ? जब तुम इस संसार में आयें हो तो कुछ चिन्ह छोड़ जाओ अन्यथा तुममें और वृक्षादि में अंतर ही क्या रह जाएगा, वे भी पैदा होते है, परिणाम को प्राप्त होते है और मर जाते है.

– स्वामी विवेकानंद.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुड़ जाएंगे संकल्प का धन चाहिए। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफ़लता जरूर मिलेगी.

– धीरूभाई अंबानी.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

असंभव और संभव के बीच का अंतर.. 
किसी व्यक्ति विशेष के दृढ संकल्प पर निर्भर करता है।
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

अगर आपका दृढ संकल्प स्थाई है तो मैं आपको उम्मीद छोड़ने का परामर्श नहीं दूंगा। कुछ  चीज़ें परिश्रम और योग्यता के परे होती हैं। बड़े कार्य क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ता से संपन्न होते हैं।

– Johnson.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

असफलता मुझे कभी भी रोक नहीं पाएगी.. 
यदि सफल होने का मेरा दृढ़ संकल्प है। 
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

सफ़लता से ख़ुशी नहीं मिलती हैं बल्कि ख़ुश रहने से सफलता मिलती हैं. हर परिस्थिति में खुश रहने का दृढ़ संकल्प ही आपको सफ़ल बनाएगा.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

दृढ़ संकल्प हो तो सफलता कदम चूमेगी..
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

अगर आप रात में संतुष्ट हो कर सोना चाहते हैं तो सुबह दृढ संकल्प के साथ उठिए।

– George Lorimer.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

जिंदगी को आसान नहीं, खुद को मजबूत बनाना पड़ता है.
सही समय कभी नहीं आता. बस समय को सही बनाना पड़ता है... दृढ़ संकल्प से
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

एक अजेय दृढ-संकल्प कुछ भी प्राप्त कर सकता है और ये ही एक महान व्यक्ति और सामान्य व्यक्ति के बीच का भेद भी बताता है।

-Thomas Fuller.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति..
दुनिया को अपने अनुकूल बना लेता है। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

कुछ लोग सफल होते हैं क्यूंकि सफल होना उनके भाग्य में लिखा है, लेकिन अधिकतर लोग सफल होते हैं क्यूंकि वे दृढ संकल्पी होते हैं।

-Henry Van dyk
संकल्प शक्ति
📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️


10 Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

10 Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

स्वामी विवेकानंद जी वेदों – उपनिषदों के महान ज्ञाता और एक प्रखर वक्ता रहे हैं। उनका सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने विश्वभर में वेदांत दर्शन का प्रसार किया और पूरे विश्व को सनातन धर्म और संस्कृति से परिचित कराया।

स्वामी विवेकानंद जी ने कर्म योग, राज योग, ज्ञान योग, भक्ति योग जैसे विचारों को हम तक पहुंचाया है। उनके अनमोल विचारों को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुंचाने का एक प्रयास। 
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" हर काम को तीन अवस्था से गुजर ना होता है-
 उपहास, विरोध और स्वीकृति "
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षक है.. 
जब तक जीवन है सीखते रहो.."
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" उठो और तब तक मत रुको.. 
जब तक लक्ष्य तक न पहुंच जाओ.." 
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" नियत अच्छी और मेहनत सच्ची हो.. 
तो कामयाबी जरूर मिलती है.." 
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" जितना बड़ा संघर्ष होगा.. 
जीत उतनी ही शानदार होगी.."
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" खुद को कमजोर समझना.. 
सबसे बड़ा पाप है.."
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
 Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
"संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है.. 
असंभव से भी आगे निकल जाना.." 
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य है-
वह पुरुष या स्त्री, जो बदले में कुछ नहीं मांगता। 
पूर्ण रूप से निस्वार्थ व्यक्ति सबसे सफल है.." 
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" आप जो भी सोचेंगे आप वही हो जाएंगे.. 
अगर आप खुद को कमजोर सोचेंगे तो आप कमजोर बन जाएंगे.. 
अगर आप सोचेंगे कि आप शक्तिशाली हैं तो आप शक्तिशाली बन जाएंगे.. 
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Quotes of Swami Vivekananda / स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
" दिल और दिमाग के टकराव में 
दिल की सुनो.."
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁