Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी

ऐसा कौन होगा जिसने करौंदा (Cranberry) का नाम नहीं सुना होगा। करौंदा (Cranberry) का नाम सुनते ही अवश्य ही आपके मुँह में पानी आ जायेगा, क्योंकि आम तौर पर घरों में इससे सब्जी, चटनी, मुरब्बा और अचार बनाया जाता है।करौंदा (Cranberry) सिर्फ स्वाद के दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी अनगिनत हैं।

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

करौंदा क्या है? 

करमर्द या करौंदा की हमेशा हरी-भरी रहने वाली झाड़ी होती है। इसके कंटक अत्यन्त तीक्ष्ण तथा मजबूत होते हैं। आयुर्वेदीय संहिताओं में दो तरह के (1) करौंदा (2) करौंदी का वर्णन पाया जाता है। करौदें के फल पकने के बाद काले पड़ जाते हैं। इसलिए इसको कृष्णपाक फल कहते हैं।

करौंदा का औषधीय गुण

करौंदे का पका फल प्रकृति से अम्लीय, तिक्त, गर्म, गुरु, वात को कम करने वाला, खाने में रूची बढ़ाने वाले, कफ को बढ़ाने वाला, और प्यास को बढ़ाने वाला होता है। इसके अलावा यह मधुर, पाचक, पित्त को कम करने वाला होता है।

करोंदे का फल अम्लीय, कड़वा, जलन को कम करने वाला तथा विषनाशक होता है। इसकी जड़ कृमिनाशक होती है। करौंदे के जड़ की छाल प्रकृति से कड़वी और गर्म होती है। यह कफ और वात को कम करने वाली, खांसी कम करने में सहायक, ज्यादा मूत्र होने की समस्या तथा सामान्य दूर्बलता को दूर करने में मदद करती है।


जानते हैं करौंदे के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुणों के बारे में 

करौंदा खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही औषधी के रूप में कौन-कौन से बीमारियों के लिए फायदेमंद है,चलिये इसके बारे में आगे जानते हैं-

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

  •  दांत की बीमारियों में 

करौंदा का औषधीय गुण दांत के बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके फल की चटनी बनाकर खाने से मसूड़ों संबंधित रोगों से राहत मिलती है।

  •   शीताद रोग या स्कर्वी के इलाज में 

करौंदा का औषधीय गुण स्कर्वी के लक्षणों से राहत दिलाने में सबसे ज्यादा काम करता है। करौंदे के 1-2 फलों का नियमित सेवन करने से शीतादरोग का इलाज करने में मदद मिलती है।

  • सूखी खांसी से दिलाये राहत 

मौसम के बदलने के साथ सूखी खांसी की समस्या से सब परेशान रहते हैं। इससे राहत पाने के लिए 5 मिली करौंदा के पत्ते के रस में शहद मिलाकर चटाने से सूखी खांसी के कष्ट से राहत मिलती है।

  • अतिसार या दस्त को रोकने में करे मदद करौंदा

करौंदे के कच्चे सूखे फल के चूर्ण (1-2 ग्राम) तथा मूल चूर्ण को मिलाकर सेवन करने से अतिसार (दस्त), पेट संबंधी रोगों एवं पेट की कृमियों से छुटकारा मिलने में आसानी होती है।

  • ज्यादा प्यास लगने की समस्या को दूर करने में करे मदद करौंदा 

अगर किसी बीमारी के वजह से आपको हद से ज्यादा प्यास लगती है तो पके फल से बने 1-2 ग्राम चूर्ण का सेवन करने से पित्त एवं कफ विकृति, अतिपिपासा, खाने की रूची तथा अरुचि में लाभ होता है।

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

  • पेट दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद करौंदा 

अगर ज्यादा खा लेने या एसिडिटी होने के कारण आपके पेट में दर्द की परेशानी है तो करौंदे के फूल के चूर्ण या जड़ के चूर्ण में शहद मिलाकर सेवन करने से पेट दर्द से राहत मिलती है।

  • मूत्रकृच्छ्र या मूत्र संबंधी समस्या से राहत दिलाने में मददगार करौंदा

अगर मूत्र करते वक्त जलन आदि की समस्या होती है तो छोटे करौंदे की 1 ग्राम मूल को दूध के साथ पीसकर पीने से मूत्रकृच्छ्र (दर्द सहित मूत्र त्याग) के इलाज में मदद मिलती है।

  • जलोदर के उपचार में फायदेमंद करौंदा 

जलोदर के रोगी को करौंदे के पत्तों का रस पहले दिन 5 मिली, दूसरे दिन 10 मिली, इस तरह प्रतिदिन 5-5 मिली बढ़ाते हुए 50 मिली तक सेवन करें तथा पुन: घटाते हुए 5 मिली तक प्रयोग करें। इस प्रकार रोज सुबह पिलाने से जलोदर में लाभ होता है।

  • रक्तप्रदर के इलाज में लाभकारी करौंदा 

अक्सर महिलाओं को रक्तप्रदर (ज्यादा ब्लीडिंग) और मासिक धर्म संबंधी समस्याएं होती है। 1-2 ग्राम करौंदा के जड़ को दूध के साथ घिसकर पिलाने से रक्तप्रदर तथा मासिक-विकारों में लाभ होता है।

  • त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में फायदेमंद करौंदा

करौंदे के पके फल अथवा जड़ को पीसकर लगाने से पामा, खुजली तथा दाह आदि त्वचा विकारों से आराम मिलता है। इसके अलावा करौंदे की मूल को अश्व मूत्र, नींबू रस तथा कपूर के साथ पीसकर लगाने से कण्डु या खुजली दूर होती है।

  • कम न होने वाले ज्वर से राहत दिलाये करौंदा

अगर बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो करौंदे के पत्तों का काढ़ा बनाकर, 10-20 मिली मात्रा में सेवन करने से अविरामी-ज्वर (नियमित रहने वाला ज्वर) में लाभ होता है। इसके अलावा करौंदे के पत्तों का काढ़ा बनाकर, 15-30 मिली तक पिलाने से ज्वर तथा बुखार से जो जलन या दर्द होता है उससे राहत मिलती है।

  • पैरों के फटने को ठीक करे करौंदा 

अगर किसी भी इलाज से पैरों का फटना ठीक नहीं हो रहा है तो करौंदा का इस्तेमाल बीजों को पीसकर पैरों पर लगाने से विपादिका या पैरों के फटने से जो घाव होता है उसमें लाभ होता है।

  • अपस्मार या मिर्गी के इलाज में फायदेमंद करौंदा 

5 ग्राम करौदों के पत्तों को पीसकर दही के साथ मिलाकर खिलाने से अपस्मार या मिर्गी के लक्षणों से राहत मिल सकती है।

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

करौंदा का उपयोगी भाग क्या है ?

आयुर्वेद के अनुसार करौंदा का औषधीय गुण इसके इन भागों को प्रयोग करने पर सबसे ज्यादा मिलता है-

-पत्ता,
-जड़ एवं
-फल।

करौंदा का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

यदि आप किसी ख़ास बीमारी के घरेलू इलाज के लिए करौंदा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें। चिकित्सक के सलाह के अनुसार 20-40 मिली पत्ते का काढ़ा या क्वाथ ले सकते हैं।

करौंदा में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutritional Value of Cranberry )

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

करौंदे का उपयोग कैसे करें ?

यह तो स्पष्ट है कि करौंदे के कई फायदे हैं। ऐसे में इसका उपयोग कई तरह से किया जा सकता है। जैसे:-
  •  करौंदी की चटनी बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं। 
  •  कुछ लोग करौंदे की जैम बनाकर भी इसका सेवन करते हैं। 
  • करौंदे का जूस बनाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है। 
  • चाहे तो करोंदे का अचार डाल कर भी इसे भोजन के साथ उपयोग में लाया जा सकता है।

करौंदा सेवन का नुकसान

आयुर्वेद में करौंदे के फल का सेवन अर्थराइटिस, गाउट, साइटिका एवं अल्सर में लेना नुकसानदेह होता है।


English Translate

 Carissa / Cranberry

Who will be there who has not heard the name of Cranberry? Hearing the name of Cranberry will definitely make your mouth water, because it is usually made with vegetables, chutney, marmalade and pickle in homes. Cranberry is not only important in terms of taste but also its The medicinal properties are also countless.

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

What is Cranberry?

Karamard or Cranberry always has a green shrub. Its spines are very sharp and strong. The description of two types (1) karaunda (2) karaundi is found in the Ayurvedic samhitas. The fruit of the Cranberry turns black after cooking. This is why it is called the Krishnapak fruit.

Medicinal properties of Cranberry

The ripe fruit of Cranberry is acidic in nature, pungent, hot, guru, reducing vata, increasing interest in food, increasing phlegm, and increasing thirst. Apart from this, it is sweet, digestive, reducing bile.

Karonde fruit is acidic, bitter, reduces irritation and is toxic. Its root is anthelmintic. The bark of gooseberry root is bitter and hot in nature. It helps in reducing Kapha and Vata, helpful in reducing cough, problem of excessive urination and general debility.

Know the advantages, disadvantages, uses and medicinal properties of Cranberry

करोंदा/करौंदा/Karounda/Carissa/क्रैनबेरी/Cranberry

Cranberry is as delicious in food as it is beneficial for which diseases as a medicine, let's know about it further-

  •  In dental Diseases

The medicinal properties of Cranberry are used to treat dental diseases. Taking sauce made of its fruit provides relief from gum related diseases.

  •   In the treatment of cold disease or scurvy

The medicinal properties of Cranberry are most effective in relieving the symptoms of scurvy. Regular consumption of 1-2 fruits of Cranberry helps in the treatment of colds.

  • Relief from dry cough

With the change of season, everyone is troubled by the problem of dry cough. To get relief from this, licking 5 ml juice of Cranberry leaves mixed with honey provides relief from dry cough.

  • Help to prevent Diarrhea 

Taking raw dry fruit powder (1-2 grams) and root powder mixed with gooseberries, it is easy to get rid of diarrhea, stomach diseases and stomach worms.

  • Help to overcome the problem of excessive thirst

If you feel extremely thirsty due to any disease, then taking 1-2 grams of powder made from ripe fruit is beneficial in bile and phlegm deformity, hyperpigasta, food taste and anorexia.

  • Beneficial Cranberry in relieving stomach pain

If you have trouble with stomach pain due to overeating or acidity, then adding honey to the powder of Cranberry or root powder, taking it relieves stomach pain.

  • Helpful to relieve urinary or urinary problems

If there is a problem of burning sensation while urinating, then drinking 1 gram root of small Cranberry with milk, drinking it helps in treating urticaria (urination including pain).

  • Beneficial Cranberry in the treatment of ascites

The dropsy patient should take 5 ml juice of Cranberry leaves on the first day, 10 ml on the second day, in this way, increase it by 5 ml every day and consume up to 50 ml and then decrease it to 5 ml. Thus, giving morning to morning benefits in ascites.

  • Cranberry beneficial in the treatment of blood pressure

Often, women have high blood pressure and menstrual problems. Grind 1-2 grams of Cranberry root with milk and give it to the patient, it provides relief in blood disorders and menstrual disorders.

  • Beneficial Cranberry in the treatment of skin problems

Applying ground ripe fruit or root of Cranberry provides relief from pamas, itching and skin irritations etc. Apart from this, by grinding the root of Cranberry with horse urine, lemon juice and camphor, applying it ends itching.

  • Cranberry provides relief from fever

If the fever is not taking the name of reduction, then making a decoction of Cranberry leaves, taking 10-20 milliliters of it is beneficial for the fasting fever (regular fever). Apart from this, making a decoction of gooseberry leaves and drinking it for 15-30 ml provides relief from burning or pain caused by fever and fever.

  • Cranberry fixing leg bursts

If any treatment does not cure the bursting of the feet, then the use of Cranberry on the feet by grinding seeds is beneficial in the wound caused by the eruption or burst of the feet.

  • Beneficial Cranberry in treating epilepsy or epilepsy

Grind 5 grams of Cranberry leaves and mix it with curd, giving relief from the symptoms of dyspepsia or epilepsy.

What is the useful part of Cranberry?

According to Ayurveda, the medicinal properties of Cranberry are the highest when using these parts-

-Leaf,
-Addition and
-Fal.

How to use Cranberry?

If you want to use Cranberry for home treatment of a particular disease, then it is better to use it according to the advice of an Ayurvedic doctor. According to the advice of the doctor, you can take decoction or decoction of 20-40 ml leaves.

It is clear that gooseberries have many benefits. In this case, it can be used in many ways. like:-

  •   You can consume it by making gooseberry sauce.
  •   Some people also consume it by making gooseberry jam.
  • It can also be consumed by making gooseberry juice.
  • If desired, it can also be used with food by adding pickle of cranberry. 

Side Effects of Cranberry

In Ayurveda, consumption of gooseberry fruit is harmful to take in arthritis, gout, sciatica and ulcers.

24 Heart Touching Quotes /Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi/ हार्ट टचिंग सैड लाइन्स इन हिंदी

Heart Touching Quotes

 हमने तो अनमोल समझ कर,
कुछ मांगा था उससे..
उसने शायद,
उसकी भी कीमत सोंच ली..💔


अंताक्षरी में मुझसे,
अक्सर हारता था वो..
वो हार कर जीत गया,
और हम जीत कर भी हार गए..💔


एक रिश्ता,
जिसपर कोई शक ना रहा..
वही रिश्ता,
अब उसपर कोई हक ना रहा..💔


कभी मेरा दिल, 
जो धड़कता था उसके सीने में..
इस बात को बीते,
एक अरसा हो गया..💔


हर हाल में साथ निभाने का,
वादा था जिसका..
उसने एक ताने पर,
साथ छोड़ दिया..💔


अपने दिल का हाल भी तो,
ना बता पाए उसे..
ना उसको जाता देख सकते थे,
ना ही रोक पाए उसे..💔


उससे मेरा एक ताना ना झेला गया,
ये भी ना सोंचा, 
हम उसकी जुदाई कैसे झेल पाएंगे..💔


सोंचा था किसी मौके पर ही शायद,
उसे याद आ जाए मेरी..
एक एक कर,
सारे मौके इसी इंतजार में,
गुजरते गए..💔


ये इश्क का रोग भी,
बराबरी वालों से होना चाहिए..
ताकि,
बिछड़ने का दर्द भी बराबर हो..💔


एक बार तो बड़ी मुस्किल से,
ठोकर खा के संभले थे हम..
मेरी हिम्मत तो देखो,
फिर से वही खता कर बैठे..💔


कहा था उसने,
बिछडेंगे तो किताब लिख देना..
लिख तो दिया,
अब उसे पढ़ाऊं कैसे..💔


ये सोंच कर ना जाने कितने पन्ने लिख डाले हमने,
कि जब मिलेगा वो तो पल पल का हिसाब दूंगी..
आज वो सारे पन्ने जला दिए मैंने,
मुझे भूलकर वो बढ़ चला है, आगे अपनी जिंदगी में..💔


कितना दर्द होता है..
जब संभालने वाला ही,
ठोकर मार के चल देता है..💔


एक याद है, जो जाती ही नहीं..
एक दर्द है, जो संभालता ही नहीं..💔


ये वक्त उसका था, रात के 10-11..
हम तो वक्त बेवक्त पहुंच जाते हैं रोज,
पर उसको आए अरसा हो गया ..💔


आदान प्रदान तो दिल का हुआ था..
फिर ये आंखों से नींदें क्यों उड़ गईं..💔


ये आशिकी भी अजीब ही है..
खता दिल करे, और सजा आंखों को मिले💔


ये दोहरा जीवन मेरा
दिल में कुछ और 
चेहरे पर कुछ और 
कितना कठिन है..💔


कभी जिसके पल पल की खबर रहा करती थी..
आज उसका हाल जाने मुद्दत बीत चला..💔


ये रात भी उससे इकतरफा बात में गुजर गई..
जाने कब इन आंखों में नींद आयेगी..💔


ये रात का सन्नाटा,
और सन्नाटे को चीरती हुई उसकी यादें..
अगर हम शायर होते,
तो न जाने कितने नज्म लिख डालते..💔


ये दिल का दस्तूर भी निराला है,
जो दर्द दे जाता, उसी के खुशी की दुआ मांगता है 
खुश रहो तू सदा ये दुआ है मेरी..🐼


सपने में ही सही,
आज वो मेरे साथ था..🐼
इन आंखों का शुक्रिया 
मुद्दतों बाद सोने के लिए..❤️


कभी पूरी रात मेरी याद में जाग कर देख,
शायद मेरा दर्द समझ सके..
मैंने ना जाने कितनी ही रातें,
तेरी याद में जागकर बिताई हैं..🌔

8 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

 8 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

तूने तो अपना दामन छुड़ा लिया हमसे
अब तो ये लफ्ज़ खुद में दफन होना सिख रहे..💔

Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

तेरा ज़िक़्र न करना
बड़ी बदगुमानी सी लगती है,

तेरे बिना ज़िन्दगी
ज़िन्दगी नहीँ, बेमानी सी लगती है....
Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


तुमने पूछा है तो चलो तुमको बता देते हैं
जो हम पर गुजरी है तुमको भी सुना देते हैं 
तेरे बाद हमे खुद पे भी ऐतबार नहीं
लफ्ज़ लिखते हैं लिख कर मिटा देते हैं
Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


"कोई कब तक महज सोचे,कोई कब तक महज गाए ?
 इलाही क्या ये मुमकिन है कि कुछ ऐसा भी हो  जाए 
 मेरा  महताब  उसकी  रात के  आगोश  में  पिघले , 
 मैं उसकी नींद में जागूँ वो मुझमे घुल के सो जाए…"
Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं..
बीते लम्हें हमें जब भी याद आते हैं..❤️
Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


अधूरा चांद कोशिश करता है पूरा बनने की.
पर हर पूर्णिमा को,वो पूरा नहीं होता.
अक्सर वो,बादल के पीछे छिप जाता है.

ऐसे ही सभी“चकोर“कोशिश करते हैं.
कि उनका चांद पूरा हो.
पर कभी, वो सो जाते हैं.
तो कभी चांद नहीं निकलता.

नि:संदेह.
दुनियां सभी के लिए पूर्ण नही..💫
Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

ये किस तरह का ताल्लुक है, तेरा मेरे साथ..
के मुझे छोड़ कर जाने का मशवरा भी मेरे ही साथ..❤️
Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


यही तो ताल्लुक है, तेरा मेरे साथ..
अफसाना भी तेरे साथ, फसाना भी तेरे साथ..
आशिकी भी तेरे साथ,
और बंदगी भी तेरे ही साथ..❤️
Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

Sunday.. इतवार

इतवार (Sunday)

Sunday.. इतवारSunday.. इतवार
उस पर ध्यान मत दीजिए जो आपके पीठ पीछे बात करते हैं..
 इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे हैं..❤❤

तू खुद की खोज में निकल

तू खुद की खोज में निकल 

तू किस लिए हतास है 

तू चल तेरे वजूद की 

समय को भी तलाश है 

जो तुझ से लिपटी बेड़ियां 

समझ ना इसको वस्त्र तू 

यह बेड़ियां निकालकर 

बना ले इसको शस्त्र तू

तू खुद की खोज में निकल 

तू किस लिए हतास है 

तू चल तेरे वजूद की 

समय को भी तलाश है चरित्र जन पवित्र हैं 

तो क्यों है यह दशा तेरी 

यह पापियों को हक नहीं 

की ले परीक्षा तेरी 

तू खुद की खोज में निकल 

तू किस लिए हतास है 

तू चल तेरे वजूद की 

समय को भी तलाश है 

जलाकर भस्म कर उसे 

जो क्रूरता का जाल है 

तू आरती की लौ नहीं 

तू क्रोध की मशाल है 

तू खुद की खोज में निकल 

तू किस लिए हतास है 

तू चल तेरे वजूद की 

समय को भी तलाश है 

चुनर उड़ा के ध्वज बना 

गगन भी कपकापाएगा 

अगर तेरी चुनर गिरी 

तो एक भूकंप आएगा 

तू खुद की खोज में निकल 

तू किस लिए हतास है 

तू चल तेरे वजूद की 

समय को भी तलाश है   

Sunday.. इतवार

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है.. 
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते..❤❤


सुखबिहारी – जातक कथा / Sukhbihari - Jataka Katha

सुखबिहारी – जातक कथा / Sukhbihari - Jataka Katha

सुखबिहारी – जातक कथा / Sukhbihari - Jataka Katha

हिमालय की पर्वत कंदराओं में कभी एक प्रतिष्ठित सन्यासी रहते थे, जिनके हजारों अनुयाई थे। एक बार वर्षा काल में वे हिमालय की पहाड़ों से उतर वाराणसी पहुंचे। जहां उन्हें वाराणसी नरेश द्वारा राजकीय सम्मान एवं आतिथ्य प्राप्त हुआ। वर्षा काल जब समाप्त हुआ और वह वापस हिमालय पर लौटने की तैयारी करने लगे, तो राजा ने सन्यासी से कुछ वक्त और वहीं रुकने का आग्रह किया। अतः सन्यासी ने अपने शिष्यों को अपने प्रमुख शिष्य की देखरेख में वापस हिमालय पर भेज दिया।

कुछ महीनों के बाद वह प्रमुख शिष्य गुरु से मिलने और संघ की सूचना देने हेतु पुनः वापस वाराणसी आया और गुरु के ही पास बैठ गया। जहां उसकी आवभगत नाना प्रकार के भोजन और फलों से हुई।

थोड़ी ही देर के बाद राजा भी उस गुरु के पास पहुंचे। उस समय पकवान और फल आदि के बीच बैठा वह प्रमुख शिष्य अपने गुरु से कह रहा था," वाह!  क्या सुख है! क्या सुख है!"

तब राजा को यह आभास हुआ कि वह शिष्य लोभी है और गुरु द्वारा हिमालय पर भेजे जाने के बाद भी सांसारिक भोगों की कामना से पुनः वापस लौट कर आया है। 

राजा की अप्रसन्नता को देख गुरु ने राजा के मन के भाव को पढ़ लिया और राजा से कहा, "हे राजन! आप मेरे जिस शिष्य को लोभी समझ रहे हैं, वह वस्तुतः एक बहुत बड़े सम्राट रहे हैं। सांसारिकता का त्याग कर उन्होंने अपना सारा राजपाठ अपने बंधु बांधवों को सौंप दिया है। यह जिस सुख की चर्चा कर रहे थे, यह भोग्य सांसारिक पदार्थों की नहीं अपितु सन्यास के सुखों के संदर्भ में है। 

राजा ने तब अपनी गलती को समझा और गुरु से शीश झुका कर माफी मांगा।


English Translate


Sukhbihari - Jataka Katha

There was once a distinguished monk who lived in the Himalayan mountain caves, which had thousands of followers. Once during the rainy season, he descended from the Himalayan mountains and reached Varanasi. Where he received the state honor and hospitality by the King of Varanasi. When the rainy season ended and he started preparing to return to the Himalayas, the king requested the monk for some more time to stay there. So the Sannyasi sent his disciples back to the Himalayas under the supervision of their chief disciple.

सुखबिहारी – जातक कथा / Sukhbihari - Jataka Katha

After a few months, he came back to Varanasi again to meet the principal disciple Guru and inform him of the Sangh and sat down with the Guru. Where he was welcomed with many kinds of food and fruits.

After a while the king also reached that guru. At that time, sitting between the dish and the fruit etc., the leading disciple was saying to his guru, "Wow! What a pleasure! What a pleasure!"

Then the king realizes that he is a greedy disciple and has returned again, despite the wish of worldly pleasures, even after being sent by the Guru to the Himalayas.

Seeing the king's unhappiness, the Guru read the king's heart and said to the king, "O Rajan, the disciple you are grasping, I have been a very great emperor. He renounced all his worldliness. The king has handed over to his brother-in-law Bandhavs. The pleasure he was referring to, it is not with reference to the pleasures of worldly things, but the pleasures of sannyas.

The king then realized his mistake and bowed his head to the Guru and apologized.

11 Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी

Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी 

🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
सुना है बहुत बारिश है तेरे शहर में..
पर सुनो ज्यादा मत भीगना..
अगर वक्त की परत धुल गई तो..
फिर बहुत याद आएंगे हम...🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
बरसात में भीगना बेहद पसंद है उसे..
बस उसकी दास्तां -ऐं- बरसात सुनने लिए इस बार हम न होंगे..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
दिल टूटने का मौसम भी लाजवाब है..
एक तो कोयल की कू कू (संगीत) है और साथ ही बरसात है..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
बरसात की भींगी रातों में फिर कोई कहानी याद आई..
कुछ साथ गुजारे वक्त याद आए, साथ ही उसकी बेरुखी याद आई..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
कभी बेपनाह बरस पड़ी, कभी गुम सी है..
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
लगता है आसमां का दिल भी टूटा है..
तभी तो
बिन बरसात वो रोज मेरे साथ रोता है..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
छोटी सी सही पर एक ऐसी मुलाक़ात थी..
हम, वो, अमरूद और हल्की सी बरसात थी..
लोग बरसात में चाय के मजे लेते हैं..
और हमनें सड़क किनारे अमरूद खाई थी..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
लगता है बादल का दिल भी टूटा है..
वरना मई के महीने में इतनी बरसात कब होती है..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
तेरी यादों को किस कोने में सुखाऊं, चल ये ही बता दे..
बरसात बाहर भी है और अंदर भी..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
तेरी खुश्बू, तेरी चाहत, तेरी यादें लाये हैं देखो..
आज फ़िर मेरे शहर में बादल आये हैं..🌧️
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी
दिल में और कोई जज्बात बाकी नहीं..
आंखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं..🌧️
 🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️

लीची/ Lichi/ Litchi

लीची/ Lichi/ Litchi

आ गया ना मुंह में पानी। लीची (Litchee) बहुत ही मीठा और स्वादिष्ट फल है। बच्चे हो या वयस्क सभी लोगों को लीची (Lychee) खाना बेहद पसंद होता है। लीची (Litchi) ही एक ऐसा फल है, जिसको पेड़ पर उगने वाला रसगुल्ला कहा जाता है। गर्मी के दिनों में लीची (Litchi) की मिठास और रसीलेपन से लोगों को गर्मी से निजात मिलती है।

लीची/ Lichi/ Litchi

लीची क्या है?

लीची का पेड़ मध्यम आकार का होता है। इसके फल गोल और कच्ची अवस्था में हरे रंग के होते हैं तथा पकने पर मखमली लाल रंग के हो जाते हैं। फल के अंदर का गूदा सफेद रंग का मांसल और मीठा होता है। प्रत्येक फल के अंदर भूरे रंग का एक बीज होता है।

आयुर्वेद में लीची ना सिर्फ मधुर स्वाद के लिए जानी जाती है, बल्कि अनेक औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण है। लीची की प्रकृति गर्म होती है, जो गठिया के दर्द, वात तथा पित्त के दोषों को कम करती है।

लीची/ Lichi/ Litchi

जानते हैं लीची के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुणों के बारे में 

लीची के पेड़ की छाल, बीज, पत्तों से लेकर फल तक के कई फायदे हैं। लीची के बीज में विषनाशक और दर्द निवारक गुण होते हैं। यहां तक कि इसके पत्तों में भी कीट दंशनाशक गुण होते हैं।

#  आंतों के रोग में

आंतों के अस्वस्थ होने पर पेट में दर्द, एसिडिटी जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। इसके साथ ही बदहजमी, दस्त, उल्टी आदि परेशानियां होने लगती हैं। ऐसी स्थिति में लीची को कांजी में पीस लें। इसके सेवन से पेट संबंधी समस्याओं में आराम मिलता है।

#  मधुमेह में

आजकल की अव्यवस्थित जीवन शैली, तनाव, नींद में कमी, जंक फूड का इस्तेमाल, ज्यादा मीठा खाना आदि कारणों से डायबिटीज होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। लीची के नियमित सेवन से मधुमेह के नियंत्रण में मदद मिलती है।

लीची/ Lichi/ Litchi

#  रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने में

लीची में बीटा कैरोटीन, नियासीन, राइबोफ्लेविन और फोलेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाता है।

#  पाचन क्रिया में

लीची के सेवन से पाचन तंत्र भी दुरुस्त होता है, क्योंकि इसमें फाइबर होता है। दस्त, उल्टी, पेट की खराबी, पेट के अल्सर और आंतरिक सूजन जैसी समस्याओं में लीची काफी फायदेमंद होता है।

#  त्वचा के लिए फायदेमंद

त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से जो नुकसान पहुंचता है, उससे बचने में पका हुआ लीची फायदेमंद होता है। क्योंकि उसमें शीत और रोपण का गुण पाया जाता है, जो कि त्वचा से अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव को कम कर देता है।

#  वजन कम करने में

लीची में ऑलिगनॉल तत्व, फाइबर एवं जल तत्व होने के कारण यह शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में सहायक है, जिससे वजन नियंत्रित होता है। साथ ही इसमें रेचन यानी लैक्सटिव गुण पाया जाता है, जो वजन को कम करने में सहायक होता है।

#  बालों के लिए

लीची में त्वचा की नमी बनाए रखने का गुण होता है, जिससे सिर की रूक्षता को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही यह बालों का रूखापन कम करके उनको बेजान और झड़ने से रोकती है।

#  आंखों के लिए

आंखों में होने वाली अधिकतर समस्याएं पितृदोष के वजह से होती हैं। जैसे आंखों में जलन, खुजली आदि लीची में पित्त शामक गुण होने के कारण यह आंखों की समस्या में लाभ पहुंचाती है।

#  वायरल बीमारियों में 

पाचन शक्ति कमजोर होने के कारण रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है और वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लीची में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का गुण होता है साथ ही यह पाचन को सुधारते हुए शरीर को बीमारियों से लड़ने योग्य बनाता है।

#  हृदय को स्वस्थ रखने के लिए

लीची में विटामिन सी होने के कारण रक्तवाहिनीयों को संकुचित होने से रोकती है, जिसके कारण रक्त का संचार सामान्य बना रहता है। 

#  तंत्रिका तंत्र विकार

लीची के बीजों का प्रयोग तंत्रिका तंत्र के विकारों के इलाज में किया जाता है।

#  चेचक रोग में 

चेचक होने पर शरीर पर मसूर दाल के जैसे दाने निकल आते हैं। यह दाने फुंसियों का रूप ले लेते हैं। इन फुंसियों में दर्द भी होता है और इनके कारण बुखार भी आ जाता है। लीची के कच्चे फल का प्रयोग बच्चों के चेचक रोग की चिकित्सा में किया जाता है।

#  कीड़ों के काटने पर 

लीची कीड़ों के काटने के इलाज में भी सहायक है। कई बार छोटे-छोटे कीड़ों के काटने पर दर्द जलन और सूजन हो जाती है। इस दर्द से राहत के लिए लीची बहुत काम आती है। लीची के पत्तों को पीसकर इसे कीड़े के काटने वाले स्थान पर लगाने से दर्द जलन तथा सूजन और अन्य विषाक्त प्रभावों से छुटकारा मिलता है।

लीची में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutritional Value of Litchi)

लीची/ Lichi/ Litchi

लीची के नुकसान 

*  डायबिटीज के रोगियों को लीची का सेवन थोड़ी मात्रा में करना चाहिए। लीची का ज्यादा सेवन शुगर लेवल को बढ़ा सकता है।

*  ज्यादा लीची खाने से गले में खराश हो सकती है तथा बुखार भी आ सकता है।

*  लीची के अधिक सेवन से नाक से खून भी बहाना शुरू हो सकता है।


English Translate

Litchi 

Litchee is a very sweet and delicious fruit. Everyone, whether children or adults, likes to eat lychee. Litchi is a fruit called rasgulla that grows on trees. During summer, people get relief from heat due to the sweetness and juicyness of Litchi.

लीची/ Lichi/ Litchi

What is litchi?

The lychee tree is medium sized. Its fruits are round and raw in green color and become velvety red on ripening. The pulp inside the fruit is white colored fleshy and sweet. There is a brown seed inside each fruit.

In Ayurveda, litchi is not only known for its sweet taste, but is also full of many medicinal properties. The nature of litchi is warm, which reduces the pain of arthritis, vata and bile defects.

Know the advantages, disadvantages, uses and medicinal properties of lychee

Litchi tree has many benefits ranging from bark, seeds, leaves to fruits. Lychee seeds have antimicrobial and pain relieving properties. Even its leaves have insect repellent properties.

# In Intestinal Disease

When the intestines are unhealthy, symptoms like abdominal pain, acidity begin to appear. Along with this, problems like indigestion, diarrhea, vomiting etc. begin. In such a situation grind the litchi in kanji. Its use provides relief in stomach problems.

# In Diabetes

Due to today's disorganized lifestyle, stress, sleep deprivation, use of junk food, eating more sweet food, the chances of getting diabetes are greatly increased. Regular intake of litchi helps in the control of diabetes.

# Increasing Immunity 

Lychee is rich in beta carotene, niacin, riboflavin and folate, which increases our body immunity.

# In Digestion

The use of litchi also improves the digestive system, as it contains fiber. Lychee is very beneficial in problems like diarrhea, vomiting, upset stomach, stomach ulcers and internal bloating.

# Beneficial for the Skin

Ripe litchi is beneficial in protecting the skin from damage caused by the sun's ultraviolet rays. Because it has the properties of cold and planting, which reduces the effect of ultraviolet rays from the skin.

# In Weight Loss

Due to the elements of oligonol, fiber and water in litchi, it is helpful in taking out toxins from the body, which controls weight. Also, it has laxative properties, which helps in reducing weight.

# For Hair

Lychee has the ability to retain skin moisture, which helps in reducing head acidity. In addition, it reduces the dryness of the hair and prevents them from becoming lifeless and falling out.

# For eyes

Most of the problems occurring in the eyes are due to Pitrodh. Such as burning sensation in the eyes, itching etc. It provides benefits in the problem of eyes due to the bile sedative properties of litchi.

# In Viral Diseases

Weak digestion power reduces the ability to fight against diseases and increases the risk of viral diseases. Litchi has the property of enhancing the immunity and at the same time it improves the digestion and makes the body fight against diseases.

# To keep the Heart healthy

Due to vitamin C in litchi, it prevents the blood vessels from contracting, due to which the circulation of blood remains normal.

# Nervous System Disorders

Lychee seeds are used in the treatment of nervous system disorders.

# In Chickenpox

Due to smallpox, lentils like lentils appear on the body. These rash take the form of pimples. There is also pain in these pimples and fever comes due to them. The raw fruit of litchi is used in the treatment of chicken pox.

# On Insect Bites

Lychee is also helpful in treating insect bites. Sometimes, small insect bites cause pain, burning sensation and swelling. Lychee is very useful for relieving this pain. Grind lychee leaves and apply it on the insect bites to relieve pain, burning sensation and swelling and other toxic effects.

लीची/ Lichi/ Litchi

Side Effects of Litchi

* Diabetes patients should consume small amounts of litchi. Excessive consumption of litchi can increase the sugar level.

* Eating too much litchi can cause sore throat and fever.

Excessive intake of litchi may also cause bleeding from the nose.


5 जिंदगी शायरी / jindagi Quotes

  जिंदगी शायरी / jindagi Quotes

कुछ अधूरी ख्वाहिशें और चंद जिद्दी हौसले..
जिंदगी का फलसफा इसके सिवा कुछ भी नहीं..🍂
जिंदगी शायरी / jindagi Quotes
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
फिर कभी ना आऊंगी लौट के तुम्हारी जिंदगी में..
सारी जिंदगी तन्हाई के लिए तेरे दिए दर्द बहुत हैं..🍂
जिंदगी शायरी / jindagi Quotes
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
जिंदगी को भींच के रख, अपनी बाहों में संभाल..
वरना ये तो रेत की माफिक फिसलती जायेगी..🍂
जिंदगी शायरी / jindagi Quotes
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
ये किस मोड़ पर ले आई जिंदगी हमें ..
वक़्त गुजारे नहीं गुजरता, दर्द संभाले नहीं संभलता..  
जिंदगी शायरी / jindagi Quotes
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
हर दिन जिंदगी एक नया खेल खेल रही है
हर दिन एक नया तजुर्बा दे रही है मुझे
हर दिन दिल को समझाते गुजर जाता
पता नहीं ये क्या चाहती हमसे
अब तो दर्द की भी इंतहा हो गई
अब तो बता जिंदगी क्या चाहती मुझसे..🍂

जिंदगी शायरी / jindagi Quotes

तलवार की कीमत - Talwaar ki kimat

तलवार की कीमत

बीरबल के घर के पास ही किसी बुढ़िया का मकान था। एक दिन बीरबल ने बुढ़िया के जोर जोर से रोने की आवाज सुनी। बीरबल के पता करने पर उन्हें पता मालूम हुआ कि बुढ़िया का जवान बेटा लड़ाई में मारा गया है। बीरबल ने भी उस औरत से मुलाकात करके उसके प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। 

तलवार की कीमत ~ Talwaar ki kimat -- Akbar Birbal Story ~ अकबर बीरबल

बुढ़िया बोली - "मेरा बेटा अपनी तनख्वाह का आधा हिस्सा मुझे देता था। उसी से मेरा घर चलता था। अब तो मेरे लिए भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी।"

बीरबल कुछ विचार करके उससे बोले - "क्या तुम्हारे पास कोई ऐसी वस्तु है जो तुम बादशाह सलामत को दे सको।

बुढ़िया ने जवाब दिया - मेरे पास तो एक पुरानी तलवार के अलावा कुछ भी नहीं है। वह तलवार भी मेरे बेटे की है।

बीरबल ने कहा - वह तलवार दरबार में ले जाकर बादशाह सलामत को तोहफे में दे दो। इसके बदले में जरूर तुम्हें कुछ उपहार देंगे। 

बुढ़िया ने वैसा ही किया जैसा बीरबल ने उससे कहा था। अगले दिन वह दरबार में पहुंची और तलवार को दोनों हाथों पर रखकर बोली - "जहांपनाह मेरा बेटा आप की फौज में काम करता था। मैं यह तलवार आपको देना चाहती हूं, जिससे यह फिर आप के काम आ सके।"

तलवार की कीमत ~ Talwaar ki kimat -- Akbar Birbal Story ~ अकबर बीरबल

बादशाह ने वह तलवार अपने हाथ में लेकर गौर से देखते हुए कहा - इसमें तो जंग लग गई है। अब यह किसी काम का नहीं रहा फिर भी बादशाह ने एक नौकर से उस बुढ़िया को खजाने से कुछ दिलवा देने को कहा। 

बीरबल जानते थे कि वह धन बुढ़िया के लिए काफी नहीं होगा। जहांपनाह क्या यह तलवार मुझे देखने का मौका देंगे? बीरबल यह कहते हुए तलवार अपने हाथों में ले लिए और बड़ी हैरत का भाव दर्शाते हुए उसे देखने लगे। क्या हुआ तुम्हें इतनी हैरत किस बात से हो रही है? बादशाह ने बड़े आश्चर्य से पूछा।

तलवार की कीमत ~ Talwaar ki kimat -- Akbar Birbal Story ~ अकबर बीरबल

बीरबल बोले - "मैंने सुना है कि बादशाह सलामत के किसी चीज को छू देने पर वह चीज सोने की बन जाती है मुझे हैरानी है कि इस बार ऐसा क्यों नहीं हुआ।"

बादशाह बीरबल का भावार्थ समझ गए। उन्होंने एक नौकर को उस तलवार को सोने के सिक्कों में तोलने और वह सिक्के उस बुढ़िया को दे देने का हुक्म दिया। सिक्के को लेकर बुढ़िया खुशी-खुशी अपने घर लौट गई।


English Translate


Sword price

There was an old man's house near Birbal's house. One day Birbal heard the voice of the old lady crying loudly. Upon discovering Birbal, he came to know that the old son's old son has been killed in the fight. Birbal also met the woman and expressed her sympathy to him.

The old lady said - "My son used to give half of his salary to me. He used to go to my house. Now starvation will be created for me."

Birbal thought about it and said to him - "Do you have anything that you can give to King Salamat?"

The old lady replied - I have nothing but an old sword. That sword also belongs to my son.

Birbal said - Take that sword in the court and give it to King Salamat. In return, he will definitely give you some gifts.

The old lady did as Birbal told her. The next day she reached the court and placed the sword on both hands and said - "Where my son used to work in your army. I want to give this sword to you, so that it can work for you again."

The king took that sword in his hand and looked at it carefully and said - there has been a war in it. Now it was of no use, yet the emperor asked a servant to get the old lady something from the treasury.

Birbal knew that that money would not be enough for the old lady. Where will this sword give me a chance to see? Saying this, Birbal took the sword in his hands and started looking at it, showing a sense of surprise. What happened to you, why are you so surprised? The king asked with great surprise.

Birbal said - "I have heard that when King Salamat touches something, it becomes gold. I wonder why it did not happen this time."

The Emperor understood the meaning of Birbal. He ordered a servant to weigh that sword in gold coins and give the coin to that old lady. The old lady happily returned to her home with the coin.

10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes

Koyal Quotes / कोयल Quotes

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶

10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
ये कोयल भी कितने तराने छेड़ जाती है...
नए पुराने सारे जख्म कुरेद जाती है...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
कौवे की कर्कश ध्वनि तो सिर्फ कानों को अप्रिय है...
पर कोयल की कूक ने तो न जाने कितनों के जख्म कुरेदे होंगे...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
काश के मैं कोयल होती...
तेरे घर से सटे पेड़ पर बैठ के, तुझे हाले दिल सुनाती...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
आज सारी रात कोयल भी मेरे साथ जागती रही...
उसके कंठ गीत गाते रहे और मेरे नैना बरसते रहे...
आखिरकार सूरज की एक किरण बिखरी और कोयल उड़ चली...
गीत और आंसुओं की प्रतिस्पर्धा में गीत हार गई आंसू जीत गए...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
जाने क्या हुआ, जाने क्या सुना कोयल ने...
गीत गाते गाते चुप सी हो गई...
शायद हवा बसंत के जाने का संदेश दे गई...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
ये दिल के भी अपने अलग नखरे हैं....
जब खुश होता तो बर्तन के खड़कने में संगीत ढूंढ लेता और...
जब दुखी होता तो कोयल की कू कू (संगीत) में भी दर्द..🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
ये कोयल भी अपनी धुन दिन रात छेड़ी जा रही है...
जहां मैं जाती हूं बस तुझे ही गुनगुनाए जा रही है...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
कोयल तेरी कूक सुनके, मन गुंजित हो जाता है...
उमंग के लहरों से सारा, तन रंजित हो जाता है...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
सूरज भी अस्ताचल चला, चांद आता देख कर..
आंखें पथरीली हो चली, सिर्फ तेरा ध्यान कर..
कोयल बेचारी थक, बिरह के कू कू गा कर..🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
10 Koyal Quotes / कोयल Quotes / Cuckoo Quotes
यह वर्षा केवल जल की धार नहीं, अंबर ने अश्रु बहाया है...
यह केवल कोयल का संगीत नहीं, विरही ने कोई प्रेम का गीत सुनाया है...🎶

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶