Emotional Quotes / इमोशनल कोट्स
मंजिले भी जिद्दी हैं
रास्ते भी जिद्दी हैं
देखते है आगे क्या होता है
रास्ते भी जिद्दी हैं
देखते है आगे क्या होता है
आखिर हम भी तो जिद्दी हैं..🍂
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
एक ‘समय’ के बाद
‘उस समय’ की बातें
हर ‘समय’ याद आती हैं
पर वो ‘समय’ फिर
‘किसी समय’ नहीं आता..🍂
‘उस समय’ की बातें
हर ‘समय’ याद आती हैं
पर वो ‘समय’ फिर
‘किसी समय’ नहीं आता..🍂
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
काश मेरी याद में तुम,
कुछ ऐसे उलझ जाओ !
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोचू
और वहां तुम समझ जाओ🍂
कुछ ऐसे उलझ जाओ !
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोचू
और वहां तुम समझ जाओ🍂
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
आयेंगे याद तुझे
एक बार फिर से हम...
जब तेरे खुद के
फै़सले तुझे सताने लगेंगे ❣️
एक बार फिर से हम...
जब तेरे खुद के
फै़सले तुझे सताने लगेंगे ❣️
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
किया है प्यार जिसे हम ने ज़िंदगी की तरह
वो आश्ना भी मिला हम से अजनबी की तरह
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी
छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह
बढ़ा के प्यास मिरी उस ने हाथ छोड़ दिया
वो कर रहा था मुरव्वत भी दिल-लगी की तरह
सितम तो ये है कि वो भी न बन सका अपना
क़ुबूल हम ने किए जिस के ग़म ख़ुशी की तरह
कभी न सोचा था हम ने 'क़तील' उस के लिए
करेगा हम पे सितम वो भी हर किसी की तरह
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
मैं लाख जलाती हूं मगर यह भस्म नहीं होता
ऐ दिल तू धड़कना बंद कर दे
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
जिंदगी आजकल मुझे
कुछ यूँ उदास करती है
खुद से दूर होती हूँ मैं
मगर तुम्हारे पास करती है..❣️
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
तू धड़कता है तो उसकी याद आती है
वो तो खुश है अपनी दुनिआ में
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए..❤️”
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
"ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते बहुत
आसानी से टूट जाते है..❤️"
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
"बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था,
रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया..💔"
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
वो अंदर तक तबाही मचाते है..💔"
"कभी पन्ने कम पड़ गए तो कभी स्याही सूख गई,
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
"कभी कभी सोचता हूँ की,
अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं..❤️"
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
कुछ इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई.."❤️
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
"रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रहे होंगे..❤️"
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
हमें आपकी याद दिला जाते है..❤️"
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
लम्हा जो मेरा था,
वो मैंने उसके नाम कर दिया
कहानी जो मेरी थी,
शब्द उसके नाम कर दिया
गम जो उसके थे,
वो अपने नाम कर लिया
खुद को धूप में रखा,
छांव उसके नाम कर दिया..❤️
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है,
हमारी जहनों में
की एक जन्म काफी ना होगा,
इसे मिटाने में..💔
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁


















Super ji
ReplyDeleteशानदार 👍 👌
ReplyDeleteदर्द का फ़साना कहूं या हकीकत
ReplyDeleteऐतवार अब मुहब्बत पर ना रहा
जो भी मिला आश्ना वो सगा न रहा