Jaundice (पीलिया)
शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाने के कारण त्वचा, नाखून और आँखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगता है, इस समस्या को ही पीलिया कहते हैं। यह एक सामान्य सा दिखने वाला गंभीर रोग है, जिसका समय रहते इलाज न होने पर बहुत नुकसान झेलना पड़ता है। इस बीमारी में लीवर कमजोर हो जाता है और इसको बिना उपचार छोड़ देने पर लिवर कमजोर होकर काम करना बंद कर देता है।
यह रोग प्रदूषित जल पीने के कारण सबसे अधिक होता है। बरसात के दिनों में संक्रमण और प्रदूषण के कारण यह रोग सबसे ज्यादा होता है। इसका मुख्य कारण शरीर में सही ढंग से खून का ना बनना है इस कारण शरीर में पीलापन आ जाता है।
पीलिया रोग का कारण (Causes of Jaundice):-# बिलीरुबिन पीले रंग का पदार्थ होता है, जो रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। जब लीवर सही से काम नहीं करता है तो रक्त में बिलीरुबिन मात्रा बढ़ जाती है और यह शरीर से बाहर नहीं निकलता और पीलिया रोग हो जाता है
# लीवर सेल का बढ़ना जिसके कारण पित्त अधिक बनता है जिससे खून में बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ जाती है।
# पित्त के स्राव व आवागमन में रुकावट होना।
# लीवर विकृति के कारण पित्त पित्ताशय में नहीं पहुंच कर बीच में ही रक्त में मिलने के कारण पीलिया हो जाता है।
पीलिया रोग का लक्षण (Symptoms of Jaundice):-
# बिलीरुबिन का स्तर बढ़ने से रोगी की त्वचा व नाखून पीले पड़ जाते हैं
# पीलिया के रोगी की आंखें पीली पड़ जाती हैं
# रोगी का मूत्र पीलापन लिए होता है
# रोगी को दस्त बहुत ज्यादा होते हैं और भूख कम लगती है
# रोगी को सुस्ती रहती है और बेहोशी सी छाने लगती है
# पाचन क्रिया सही ना होने के कारण रोगी जो भी खाता है वह बिना पचे हुए मल से निकल जाता है
# शरीर में खुजली होती है चक्कर आने से बार-बार आंखों के सामने अंधेरा सा छाने लगता है
पीलिया रोग का घरेलू उपचार (Home Remedies of Jaundice):-
# हेपेटाइटिस A से E तक या जौंडिस (पीलिया) की बीमारियों की सबसे अच्छी दवा चूना है। गन्ने के रस में या मौसमी, संतरा, अंगूर के रस में मिलाकर लगातार देने से 15 से 30 दिन में यह बीमारी ठीक हो जाती है। (पथरी के रोगी चूना न खाएं )
# अगर रोगी सत्तू खा कर गन्ने के रस का सेवन करें तो हफ्ते भर में इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
# दिन में तीन से चार बार गन्ने का रस पीया जाये तो पीलिया रोग में बहुत लाभ मिलता है।
# कड़वे नीम के कोमल पत्तों का रस निकालकर उसमें मिश्री मिलाकर गर्म करें। ठंडा होने पर रोगी को पिलाएं। पीलिया जड़ से खत्म हो जाएगा। इसके अलावा नीम का रस और घी, शहद के साथ चाटने पर आराम मिलता है।
# त्रिफला चूर्ण शहद में मिलाकर सुबह-शाम चाटने से पीलिया में काफी लाभ मिलता है।
# त्रिफला चूर्ण का काढ़ा बनाएं, उसमें मिश्री और घी मिलाकर सेवन करें।
# बेल के पत्तों का रस निकालकर उसमें चुटकी भर काली मिर्च का चूर्ण मिलाएं और सुबह-शाम दो-दो चम्मच पिएं।
# बथुए के बीज का चूर्ण बनाकर सुबह-शाम एक-एक चम्मच सादा पानी से सेवन करें।
# नारंगी पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है। नारंगी के रस के सेवन से रक्त में बिलीरुबिन की मात्रा कम होती है और लीवर की कमजोरी भी दूर होती है।
# धनिया के बीजों को 7 से 8 घंटे के लिए भिगों दें तथा मरीज को इसका सेवन कराएं। साथ ही मरीज के भोजन पकाने में इसी पानी का इस्तेमाल करें, लाभ होगा।
पीलिया रोग में खान -पान ( Diet in Jaundice):-
# ताजा व शुद्ध भोजन करें
# पानी ज्यादा पियें
# ताजे फलों के रस का सेवन करें
# भोजन थोड़ा थोड़ा करें
# मठ्ठा, दही और नारियल पानी का सेवन करें
# कच्चे पपीते की सादी सब्जीतथा पका पपीता खाएं
परहेज:-
# बाहर के भोजन का सेवन बिल्कुल भी ना करें
# तेल, मिर्च - मसाला, तला भुना भोजन से परहेज करें
# दाल, बीन्स, चाय, कॉफी, मीट, चिकन, मछली, अंडा, शराब, जंक फूड, मक्खन का बिल्कुल भी सेवन न करें
# ज्यादा नमक वाली चीजें खाने से भी बचना चाहिए
Very useful information..
ReplyDeletenice
ReplyDeleteUseful information
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी
ReplyDeleteVery useful
ReplyDeleteUseful
ReplyDeleteVery useful information 👍👍
ReplyDeleteJatil samasya ka samadhan ## achi jankari
ReplyDeleteVery useful information and tips about jaundice.
ReplyDeleteBadi khatarnak bimari ha...gud info
ReplyDeleteJaundice me ganne ka Juice bahut fayda karta...bahut achi jankaari...yha khane pine ki puri detail b ha... useful artical
ReplyDeleteपीलिया में दवा से ज्यादा घरेलू उपाय और सावधानी अधिक कारगर है, तुम्हारे ब्लॉग में सही तरीके से वर्णन से बहुत मदद मिलती है , उपयोगी ब्लॉग👍👍👌👌
ReplyDeletenice
ReplyDeleteMandatory post 👍
ReplyDeleteVery informatative
ReplyDeleteBahut upyogi lekh...
ReplyDeleteVery useful 👍
ReplyDeleteUseful 👍
ReplyDeleteUseful👍👍👍
ReplyDeleteउपयोग एवं स्वास्थ वर्धक जानकारी 🙏✍🏻
ReplyDeleteपीलिया रोग का अगर सही समय पर इलाज
ReplyDeleteनही हुआ तो फिर काफी भयंकर रूप ले लेती
है । पीलिया रोग के कारण और इसका निदान
क्या क्या हो सकता है आपने अच्छी तरह से
समझाने का प्रयास की हैं यह हमलोगों के लिये
काफी लाभदायक होगो🙏🙏🙏
जनसेवा में एक और दुर्लभ जानकारी 👍🏻
ReplyDelete🙏🙏🙏सुप्रभात 🕉️
ReplyDelete🙏जय श्री राम 🚩🚩🚩
👌👌👌बहुत उपयोगी व लाभप्रद जानकारी 🙏
🙏आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐
बेहद उपयोगी जानकारी 👌👌 धन्यवाद
ReplyDelete