Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

Corona Medicine


स्वामी रामदेव ने किया ऐलान- पतंजलि ने बना ली कोरोना पर दवाई

      योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का दावा है कि उन्होंने इसकी दवा तैयार कर ली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले, आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को हमने तैयार कर लिया है. इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है.

रामदेव बोले कि आज ऐलोपैथिक सिस्टम मेडिसन को लीड कर रहा है, हमने कोरोनिल बनाई है. जिसमें हमने क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की, सौ लोगों पर इसका टेस्ट किया गया. तीन दिन के अंदर 65 फीसदी रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए.

योगगुरु रामदेव ने कहा कि सात दिन में सौ फीसदी लोग ठीक हो गए, हमने पूरी रिसर्च के साथ इसे तैयार किया है. हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है.
What is coronil Patanjali medicine to cure coronavirus disease ...

https://youtu.be/D2m5QdFAgXw

3 comments:

  1. यह उत्साहजनक समाचार है लेकिन पता नही क्यों आयुषमंत्रालय को कम समझ आ रहा है।यदि यह इम्युनिटी बूस्टर भी है तो भी 600 रुपये में बहुत सस्ता हसि।एलोपैथी वाले 6000 कीबात कर रहे

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां सर, देखिए अब आयुष मंत्रालय वाले क्या डिसीजन लेते हैं। अगर यह सफल हुआ तो यह बहुत ही अच्छा होगा आयुर्वेद के लिए, जिसपर लोगों को उतना भरोसा नहीं रहा।

      Delete
  2. एक बाबा पांच सौ रुपयों में कैसे दवाई बना सकता है । यही सोच है दवा कम्पनियों की, अरबों करोड़ों का लाभ सोच कर बैठी थी ये दवा कम्पनियां । इसलिए आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी।

    ReplyDelete