Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

हाँ नहीं करती याद तुम्हें

हाँ नहीं करती याद तुम्हें

Rupa Oos ki ek Boond

"ज़रूरी नहीं चुभे कोई बात ही, 
बात ना होना भी चुभता है बहुत.."

हाँ नहीं करती याद तुम्हें और तुम्हारी यादों को, 

पर हर रोज आँख खुलते ही,

उँगलियाँ थिरक उठती हैं 

गुड मॉर्निंग लिखने को और 

हर रोज़ सुबह की प्रार्थना में, 

तुम्हारे सलामती की अर्जी डालती हूं।


हाँ वो जब भी शाम को टहलने निकलती हूँ 

पार्क के रास्ते, 

तो तुम्हारी बातें 

अनायास ही गूंज उठती हैं कानों में,

पर सच में नहीं याद करती !


अब तो बरसो हो गए बीते बातों को, 

उन बिसरी यादों को !

पर जब भी रेलवे स्टेशन पर जाती हूँ तो, 

खो जाती हूँ उन बीते लम्हों में,

पर सच पूछो तो बिलकुल भी याद नहीं करती तुम्हें। 


हाँ जब भी ब्लॉग लिखने बैठती हूँ, 

गुजर जाती है तुम्हारी तस्वीर मेरी आँखों के सामने से 

और हर रोज यूं ही डल जाती है एक पोस्ट 

पर सच में बिल्कुल याद नहीं करती तुम्हें। 


सोशल मीडिया पर तुम्हारे नाम के व्यक्ति के 

दोस्ती के पैगाम को अपना लेती हूँ 

और तो और तुम्हारे नाम की दुकान पर चली जाती हूँ हर रोज

कुछ समान लेने के बहाने

हाँ, पर सच कहती हूँ बिल्कुल याद नहीं करती तुम्हें। 


वो हर शाम हांथों में 'ओस की बूँद लिखा'

चाय का प्याला होता है और 

मुँह में बस स्टैंड की तपरी वाली 

अदरक की चाय का स्वाद 

पर कसम से सच कहती हूँ बिल्कुल याद नहीं करती तुम्हें। 


बस यूँ ही गुजर जाती है शाम भी 

और आ जाती है रात,

जो गुजर जाती है यह सोचते कि 

शायद उसे बिल्कुल भी नहीं आती 

कभी मेरी याद। 

मैं तो बिल्कुल भी नहीं करती तुम्हें याद। 

Rupa Oos ki ek Boond

"एक और जागती रात,
एक और सिमटती सुबह ..
कुछ साथ गुजरे लम्हें
और सिलसिले तेरी यादों के.."

13 comments:

  1. God bless you hpy sunday 🌹☕

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में सोमवार 24 फरवरी 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. पांच लिंकों के आनन्द में इस रचना को स्थान देने के लिए हार्दिक आभार।

      Delete
  3. संजय कुमारFebruary 24, 2025 at 1:10 AM

    🙏🙏💐💐
    🕉Good Night 🕉️
    🚩🚩जय माँ भगवती 🚩🚩
    🙏🙏 Take care.. Stay healthy, stay happy.
    🚩🚩राधे राधे 🚩🚩
    👌👌👌शायरा जी.. Superb... जबाब नहीं आपका 😊😊
    Thanks for sharing 💐💐

    ReplyDelete
  4. Very Nice Post.....
    Welcome to my blog !

    ReplyDelete
  5. प्यारी शिकायत, सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  6. Very nice

    ReplyDelete