Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

एक ख्वाब मेरा अधूरा है

एक ख्वाब मेरा अधूरा है

Rupa Oos ki ek Boond
"स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ...❣️"

एक ख्वाब मेरा अधूरा है 

बचपन फिर से जीने का

मेरे हर स्वप्न पूरे हो रहे हैं पर सुकूं फिर भी नहीं 

वो बचपन के यार वो बचपन की मस्ती 

यादों में आ के सताते हैं हर पल 

ये भाग दौड़ की जिंदगी 

जिम्मेदारियाँ अनेक 

एक प्रयास सबको खुश रखने की 

इन कोशिशों के बीच खुद को छलते हुए हम 

कोई एक इतवार मुझे मिल जाये

भूल के दुनिया को लौट जाऊँ फिर बचपन में 

ऐसा कोई सुकूने जिंदगी मिल जाये

न जाने कैसी ये जिंदगी की चाल है 

जहाँ पूरी होती हर बात लेकिन

वक्त नहीं खुद के लिए

सुबह होती है फिक्रमंद दिन भर के काम से 

दिन ढल जाती है, बिन शाम हुए

अब क्या क्या लिखूं जिंदगी की उलझनों को

कि हर किसी की जिंदगी का बस यही तो हाल है

निकाल लो न फुरसत, कुछ पल की जिंदगी से

लौटने को उसी बचपन की ओर 

मिल जायें कुछ दोस्त 

करें बचपन की सी मस्तियां

एक छोटा सा यही तो ख्वाब है 

लौट आए एक बार फिर से वो बचपन

निकालो कोई इतवार मिलने को खुद से

उस इतवार की तलब बड़ी मेरे यार है 

चलो मिलते हैं फिर उन्हीं बागीचों में 

करते हैं फिर वही अटखेलियां

पेड़ की उन्हीं डालों पर 

आ जाओ सभी मिलने, इस इतवार को

कर दो पूरा, एक ख्वाब मेरा, अधूरा है जो...

बचपन फिर से जीने का...

Rupa Oos ki ek Boond
"ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती हैं...❣️"

29 comments:

  1. सुप्रभात 💐
    शुभ रविवार 👌👌👌👌

    ReplyDelete
  2. वाह! क्या बात है 👌👌

    ReplyDelete
  3. बचपन को वापिस लाने का सबसे अच्छा तरीका बचपने से जीने में ही है 😀 परिपक्वता सिर्फ एक छलावा है

    ReplyDelete
  4. वाह वाह
    क्या बात है
    बहुत खूब

    ReplyDelete
  5. खुश रहने के लिए सबसे अच्छा तरीका है अपने अंदर के बचपने को जिंदा रखना। बहुत ही शानदार पंक्तियां।
    शुभ रविवार

    ReplyDelete
  6. Nice poem,nice pic & nice quotes 👌👌👍👍 happy Sunday 💐💐

    ReplyDelete
  7. कोई लौटा दो बचपन का सावन...वो कागज की कस्ती वो बारिश का पानी...
    V nice👌👌

    ReplyDelete
  8. मेम आप बहुत अच्छा लिखते हैं । जिसमें प्रेम, माधुर्य, और यथार्थ व सामाजिक परिवेश सबकुछ समाहित होता है। An outstanding article.

    ReplyDelete
  9. प्यारा बचपन,अब केवल एक ख्वाब।

    ReplyDelete
  10. Kya baat hai rupa ji 👌👌

    ReplyDelete