वैश्या और सन्यासी
एक वैश्या मरी और उसी दिन उसके सामने रहने वाला बूढ़ा सन्यासी भी मर गया,संयोग की बात है। देवता लेने आए सन्यासी को नरक में और वैश्या को स्वर्ग में ले जाने लगे। संन्यासी एक दम अपना डंडा पटक कर खड़ा हो गया, तुम ये कैसा अन्याय कर रहे हो? मुझे नरक में और वैश्या को स्वर्ग में ले जा रहे हो,जरूर कोई भूल हो गई है तुमसे। कोई दफ्तर की गलती रही होगी, पूछताछ करो।
मेरे नाम आया होगा स्वर्ग का संदेश और इसके नाम नर्क का। मुझे परमात्मा का सामना कर लेने दो, दो दो बातें हो जाए, सारा जीवन बीत गया शास्त्र पढ़ने में और ये परिणाम। मुझे नाहक परमात्मा ने धोखे में डाला। उसे परमात्मा के पास ले जाया गया।
परमात्मा ने कहा इसके पीछे एक गहन कारण है। वैश्या शराब पीती थी, भोग में रहती थी, पर जब तुम मंदिर में बैठकर भजन गाते थे, धूप दीप जलाते थे, घंटियां बजाते थे, तब वह सोचती थी कब मेरे जीवन में यह सौभाग्य होगा? मैं मंदिर में बैठकर भजन कर पाऊंगी कि नहीं। वह ज़ार जार रोती थी और तुम्हारे धूप दीप की सुगंध जब उसके घर में पहुंचती थी, तो वह अपना अहोभाग्य समझती थी। घंटियों की आवाज सुनकर मस्त हो जाती थी।
लेकिन तुम्हारा मन पूजापाठ करते हुए भी यही सोचता कि वैश्या है तो सुंदर पर वहां तक कैसे पंहुचा जाए? तुम हिम्मत नहीं जुटा पाए। तुम्हारी प्रतिष्ठा आड़े आई--गांव भर के लोग तुम्हें संयासी मानते थे।जब वैश्या नाचती थी, शराब बंटती थी, तुम्हारे मन में वासना जगती थी।
तुम्हें रस्क था। खुद को अभागा समझते रहे। इसलिए वैश्या को स्वर्ग लाया गया और तुम्हें नरक में। वेश्या को विवेक पुकारता था तुम्हें वासना। वह प्रार्थना करती थी तुम इच्छा रखते थे वासना की। वह कीचड़ में थी पर कमल की भांति ऊपर उठती गई और तुम कमल बनकर आए थे कीचड़ में धंसे रहे। असली सवाल यह नहीं कि तुम बाहर से क्या हो? असली सवाल तो यह है कि तुम भीतर से क्या हो? भीतर ही निर्णायक है।
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" रविवार 01 सितंबर 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !
ReplyDelete"पांच लिंकों के आनन्द में" स्थान देने के लिए हार्दिक आभार।
DeleteSuper duper
ReplyDeleteबढ़िया
ReplyDeleteसत्य भीतर ही है |
ReplyDeleteजैसी सोच वैसा परिणाम
ReplyDeleteवाह वाह बहुत ही सुंदर कहानी 😊🙏🏻
ReplyDeleteकहानी के माध्यम से अच्छा संदेश प्रस्तुत किया गया है।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर कथा ।
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteप्रेरक कहानी
ReplyDeleteये कहानी जितनी बार पढ़ी जाए, अच्छी लगती है।
ReplyDelete🙏🙏💐💐
ReplyDelete🕉️सुप्रभात 🕉️☕️☕️
🙏ॐ नमः शिवाय 🚩🚩🚩
🙏आप का दिन शुभ हो 🙏
🙏जय शिव शम्भू 🚩🚩🚩
👌👌✔️✔️जबरदस्त... आपका बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐
👍👍👍👍👍 बहुत सुंदर रचना!!!
ReplyDelete