गणेश चतुर्थी
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां !!
आज 31 अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी के जन्मोत्सव के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री गणेश जी का जन्म भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। यह उत्सव हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दशी तक 10 दिनों तक चलता है।
वैसे तो भारत के विभिन्न त्योहार की तरह गणेश चतुर्थी का त्योहार भी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है, परंतु मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी के त्योहार का भव्य आयोजन महाराष्ट्र में किया जाता है। भगवान श्री गणेश की प्रतिष्ठा संपूर्ण भारत में समान रूप से की जाती है। महाराष्ट्र इसे 'मंगलकारी देवता' के रूप में व 'मंगल मूर्ति' के नाम से पूजता है, तो दक्षिण भारत में इनकी विशेष लोकप्रियता 'कला शिरोमणि' के रूप में है। मैसूर और तंजौर के मंदिरों में गणेश जी की नृत्य मुद्रा में अनेक मनमोहक प्रतिमाएं हैं।
हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को एक विशेष स्थान प्राप्त है। कोई भी धार्मिक उत्सव हो या यज्ञ पूजन हो निर्विघ्नं कार्य संपन्न करने के लिए भगवान गणपति जी की पूजा सबसे पहले की जाती है।
वर्तमान समय में गणेश चतुर्थी का सबसे बड़ा मेला मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित होता है। भगवान श्री गणेश को हम लंबोदर, विघ्नहर्ता और अन्य नामों से भी जानते हैं। उन्हें तर्क, बुद्धि और विवेक का देवता माना जाता है। भगवान गणेश की सवारी चूहा है और इनका सर्वप्रिय भोग मोदक है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई प्रमुख जगहों पर भगवान श्री गणेश की बड़ी प्रतिमाएं भी स्थापित की जाती हैं। इस प्रतिमा का 9 दिनों तक पूजन किया जाता है तथा बड़ी संख्या में आसपास के लोग दर्शन करने आते हैं। 9 दिन बाद गानों, बाजो, पटाखों के साथ गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है।
बहुत सुंदर आलेख। गणपति महोत्सव की बधाई!!🙏🙏
ReplyDeleteजय श्री गणेश 🙏🌹
ReplyDeleteगणेश चतुर्थी की बधाई।
ReplyDeleteॐ गंग गणपतये नमः।
ॐ श्री गण गणपतए नमः 🙏🏻
ReplyDeleteश्री गणेशाय नमः
ReplyDeleteजय श्री लम्बोदर
ReplyDeleteजय श्री गणेशाय नमः 🙏 🕉
ReplyDeleteमेहनत रंग लाती ला रही है लायेगी
ReplyDeleteमेरी शुभकामनाऐं
जय गणपति देवा
गणपति बप्पा मोरया 🙏🙏
ReplyDeleteगणेश चतुर्थी पर सुंदर जानकारी भरा आलेख। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐
ReplyDeleteगणेश चतुर्थी की आप सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं, विघ्नहर्ता सबके विघ्न हरें और सबका कल्याण करें।
ReplyDeleteॐ श्री गणेशाय नमः
Ganpati Bappa morya 🙏🙏
ReplyDeleteFantastic! Thank you.
ReplyDeleteॐ गं गणपतये नमः
ReplyDeleteJai ho
ReplyDelete