गणेश चतुर्थी 2022 || Ganesh Chaturthi 2022 ||

गणेश चतुर्थी

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां !!

गणेश चतुर्थी || Ganesh Chaturthi ||

आज 31 अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी के जन्मोत्सव के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री गणेश जी का जन्म भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। यह उत्सव हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दशी तक 10 दिनों तक चलता है।

गणेश चतुर्थी || Ganesh Chaturthi ||

वैसे तो भारत के विभिन्न त्योहार की तरह गणेश चतुर्थी का त्योहार भी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है, परंतु मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी के त्योहार का भव्य आयोजन महाराष्ट्र में किया जाता है। भगवान श्री गणेश की प्रतिष्ठा संपूर्ण भारत में समान रूप से की जाती है। महाराष्ट्र इसे 'मंगलकारी देवता' के रूप में व 'मंगल मूर्ति' के नाम से पूजता है, तो दक्षिण भारत में इनकी विशेष लोकप्रियता 'कला शिरोमणि' के रूप में है। मैसूर और तंजौर के मंदिरों में गणेश जी की नृत्य मुद्रा में अनेक मनमोहक प्रतिमाएं हैं।

गणेश चतुर्थी || Ganesh Chaturthi ||

हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को एक विशेष स्थान प्राप्त है। कोई भी धार्मिक उत्सव हो या यज्ञ पूजन हो निर्विघ्नं कार्य संपन्न करने के लिए भगवान गणपति जी की पूजा सबसे पहले की जाती है। 

वर्तमान समय में गणेश चतुर्थी का सबसे बड़ा मेला मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित होता है। भगवान श्री गणेश को हम लंबोदर, विघ्नहर्ता और अन्य नामों से भी जानते हैं। उन्हें तर्क, बुद्धि और विवेक का देवता माना जाता है। भगवान गणेश की सवारी चूहा है और इनका सर्वप्रिय भोग मोदक है।

गणेश चतुर्थी || Ganesh Chaturthi ||

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई प्रमुख जगहों पर भगवान श्री गणेश की बड़ी प्रतिमाएं भी स्थापित की जाती हैं। इस प्रतिमा का 9 दिनों तक पूजन किया जाता है तथा बड़ी संख्या में आसपास के लोग दर्शन करने आते हैं। 9 दिन बाद गानों, बाजो, पटाखों के साथ गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है।

गणेश चतुर्थी || Ganesh Chaturthi ||

15 comments:

  1. बहुत सुंदर आलेख। गणपति महोत्सव की बधाई!!🙏🙏

    ReplyDelete
  2. गणेश चतुर्थी की बधाई।
    ॐ गंग गणपतये नमः।

    ReplyDelete
  3. ॐ श्री गण गणपतए नमः 🙏🏻

    ReplyDelete
  4. श्री गणेशाय नमः

    ReplyDelete
  5. जय श्री लम्बोदर

    ReplyDelete
  6. जय श्री गणेशाय नमः 🙏 🕉

    ReplyDelete
  7. मेहनत रंग लाती ला रही है लायेगी
    मेरी शुभकामनाऐं

    जय गणपति देवा

    ReplyDelete
  8. गणपति बप्पा मोरया 🙏🙏

    ReplyDelete
  9. गणेश चतुर्थी पर सुंदर जानकारी भरा आलेख। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐

    ReplyDelete
  10. गणेश चतुर्थी की आप सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं, विघ्नहर्ता सबके विघ्न हरें और सबका कल्याण करें।
    ॐ श्री गणेशाय नमः

    ReplyDelete
  11. ॐ गं गणपतये नमः

    ReplyDelete