Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

मातृ दिवस || Mother's Day || 8 May 2022 ||

मातृ दिवस (Mother's Day)


"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? 
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....
मातृ दिवस || Mother's Day  || 8 May 2022 ||
❤❤मेरी तीन माँ ❤❤

आज की तारीख दुनियाभर के लिए बेहद खास है। आज पूरी दुनिया में मातृ दिवस (Mothers Day 2022) मनाया जा रहा है। इस दिवस को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इसका मकसद दुनियाभर की माताओं द्वारा बिना शर्त प्यार और उनके द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए प्रत्येक बलिदान को याद करना है। इस अवसर पर सभी लोग अपनी जिन्दगी में मां या मां का किरदार अदा करने वाली महिलाओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।

मातृ दिवस (Mother's Day) मनाने की यह परंपरा करीब 111 साल से चल रही है। इस दिन की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। उन्होंने यह दिन अपनी मां को समर्पित किया और इसकी तारीख इस तरह चुनी कि वह उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आसपास ही पड़े। इस बार मदर्स डे 8 मई को पड़ रहा है।         

मातृ दिवस || Mother's Day  || 8 May 2022 ||

दरअसल, मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस की मां एन रीव्स जार्विस करना चाहती थीं। उनका मकसद मांओं के लिए एक ऐसे दिन की शुरुआत करना था, जिस दिन अतुलनीय सेवा के लिए मांओं को सम्मानित किया जाए। हालांकि, 1905 में एन रीव्स जार्विस की मौत हो गई और उनका सपना पूरा करने की जिम्मेदारी उनकी बेटी एना जार्विस ने उठा ली। हालांकि, एना ने इस दिन की थीम में थोड़ा बदलाव किया। उन्होंने कहा कि इस दिन लोग अपनी मां के त्याग को याद करें और उसकी सराहना करें। लोगों को उनका यह विचार इतना पसंद आया कि इसे हाथोंहाथ ले लिया गया और एन रीव्स के निधन के तीन साल बाद यानी 1908 में पहली बार मदर्स डे मनाया गया।

हालांकि बाद में स्वयं एना जार्विस ने ही इस दिन को मनाने से मना किया, क्यूंकि कुछ सालों के बाद इसका बाजारीकरण शुरू हो गया। एना जार्विस ने मदर्स डे की शुरुवात अपनी मां के पसंदीदा सफेद कार्नेशन फूल महिलाओं को बाँटने से किया था, जिन्हें चलन में ही ले लिया गया। इन फूलों का व्यवसायीकरण इस कदर बढ़ा कि आने वाले वर्षों में मदर्स डे पर सफेद कार्नेशन फूलों की एक तरह से कालाबाजारी होने लगी। लोग ऊंचे से ऊंचे दामों पर इन्हें खरीदने की कोशिश करने लगे। यह देखकर एना भड़क गईं और उन्होंने इस दिन को खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी।      

मदर्स डे के बाजारीकरण के खिलाफ एना की मुहिम का असर भले ही पूरी दुनिया पर न हुआ हो, लेकिन उनके परिवार के लोग व रिश्तेदार यह दिन नहीं मनाते हैं। दरअसल, कुछ साल पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एना की रिश्तेदार एलिजाबेथ बर ने बताया था कि उनकी आंटियों और पिता ने कभी मदर्स डे नहीं मनाया, क्योंकि वे एना का काफी सम्मान करते थे। वे एना की उस भावना से काफी प्रभावित थे, जिसमें कहा गया था कि बाजारीकरण ने इस बेहद खास दिन के मायने ही बदल दिए। 

मातृ दिवस || Mother's Day  || 8 May 2022 ||
 "रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है
जो धूप में भी छांव जैसी हैI

मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा❤❤"

"A mother is a mother still, 
The holiest thing alive"

मातृ दिवस || Mother's Day  || 8 May 2022 ||

HAPPY MOTHER'S DAY.

मातृ दिवस || Mother's Day  || 9 May 2021 || 

51 comments:

  1. Happy Mother's day 💐🌹🌹💐

    ReplyDelete
  2. माता के ऋण को नहीं चुकाया जा सकता है। माता को जितनी सेवा को जाए कम हो है।शुभ मातृ दिवस।

    ReplyDelete
  3. 👌👌
    Happy Mothers Day 🌹

    ReplyDelete
  4. माँ तो जमीं है
    माँ ही आसमा है
    माँ जैसा जहाँ में
    कोई और कहाँ है
    ईश्वर के रूप में
    माँ ही तो यहां है
    माँ को ईश्वर ने भी
    तो भगवान कहा है
    माँ का दूध रक्त के
    साथ रगों में बह रहा
    माँ का रिश्ता जगत
    में तो है सबसे गहरा
    माँ से बड़ा इस सारे
    संसार में और कौन है
    माँ के समक्ष तो यहाँ
    हर एक रिश्ता मौन है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  5. मां है जमीं तो पिता है आसमान
    पिता के बिना नहीं जीना आसान
    पिता की जगह कौन ले सकता है
    पिता का कौन चुकाएगा अहसान
    पिता तो भगवान का ही रूप है
    माँ अगर छांव है तो पिता धूप है
    इन दोनों की बराबरी कौन करें
    दोनों ही तो ईश्वर का स्वरूप है
    एहसान उनका जिंदगी भर मानो
    ईश्वर से भी बढ़कर उनको मानो
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  6. इबादत करो बस अपने
    उन माता-पिता की करो
    जो दिन-रात सुबह-शाम
    करते रहते तुम्हारी चिंता
    सोचकर मैं तो हैरान हूं
    इस मतलबी दुनिया में
    ईश्वर समान माता-पिता
    की कोई नहीं है सुनता
    भूल गए उनकी गोद में
    बचपन में कितना खेलें
    तुम्हारे लिए उन दोनों ने
    जाने कितने दु:ख झेले
    चैन-सुकूँ खो गया उनका
    तेरी हसरतें पूरी करने में
    तुमको जरा शर्म ना आई
    उनसे यूँ ऐसे दूरी करने में
    उन्हें भगवान मानो जिन्होंने
    तुम्हें पाला-पोसा बड़ा किया
    खुशनुमा जिंदगी जी सको
    तुम्हें तो पैरों पर खड़ा किया
    मां-बाप से बढ़कर दुनिया में
    कोई नहीं-कौनसी वो आंखें
    जो संतान के लिए रोई नहीं
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏,

    ReplyDelete
  7. माँ मेरे जीवन की तन्हाई
    अब आप ही दूर करो ना
    जो खुशियां मांगी आपसे
    मेरी वो मांग पूरी करो ना
    और कुछ नहीं मेरी माता
    इतना दे दो मुझे वरदान
    मेरे कारण ऊंचा हो सदा
    मेरे इस परिवार का मान
    मेरे साथ वो कदम मिलाएं
    ऐसा हमकदम मिल जाए
    मेरी सहरा-सी जिंदगी में
    प्यार का गुल खिल जाए
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  8. इस बेपनाह इश्क की यारों
    क्या सुनाऊँ मैं तुम्हें दास्तां
    इश्क के इस जुनून से तो
    हर किसी का नहीं वास्ता
    आजकल नहीं चढ़ता है
    ऐसा मोहब्बत का फितूर
    जरा-जरा सी बातों में अब
    आशिक बदल लेते रास्ता
    ये पिज्जा-बर्गर-चाऊमीन
    सैंडविच का करूँ नाश्ता
    ये मैगी कम पसंद है मुझे
    खाना चाहती हूं मैं पास्ता
    आजकल के मजनूं-रांझे
    अमीर ढूंढते हैं लैला-हीर
    सपने देखेंगे ऐश-मौज के
    चाहे खुद रहते हैं फकीर
    बड़ी-बड़ी बातों से लड़के
    तो लड़कियां पटा लेते हैं
    अंदाज़ हो सबसे निराला
    वो ऐसे बाल कटा लेते हैं
    लड़कियां भी कैसे-कैसे
    रुप के जलवे दिखाती है
    सोना बाबू स्वीटू न जाने
    क्या कहकर बुलाती है
    खा लेती है सब-कुछ पर
    उन्हें रोटियां नहीं भाती है
    तेरह तरहा की नई चीजें
    वो आए दिन मंगवाती है
    बाप की मेहनत की कमाई
    गजब कपड़ों में लुटाती है
    लड़के आजकल के कहां
    कभी भी शर्मिंदा होते हैं
    कदर न करते मां-बाप की
    जब तक वो जिंदा होते हैं
    गप्पे दिन-रात लड़ाते हैं
    नशे में वो दौलत उड़ाते हैं
    संघर्ष करना जानते नहीं
    बड़ी ही जल्दी टूट जाते हैं
    गलत लोगों की संगत में
    फिर वो खुद लूट जाते हैं
    संतान के लिए माँ-पिता
    क्या-क्या सपने सजाते हैं
    मां-बाप खुद उनके लिए
    तो जैसे बोझ बन जाते हैं
    आजकल लड़के-लड़की
    कुछ तो ऐसा काम करें
    अपने मां बाप का दामन
    क्यों ना खुशियों से भरे
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  9. सारी दुनिया भले हरजाई हो जाए
    पर ये बेटियां कभी पराई नहीं होती
    दो परिवारों को संभालती है बेटियां
    क्या मां-बाप की परछाई नहीं होती
    बेटियां तो सदा दुख में साथ देती है
    दो बोल मीठे बोल-दुख हर लेती है
    वक्त आने पर बेटा बनकर बेटीयाँ
    माँ-पिता की सेवा भी कर लेती है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  10. क्या गुजरती है उन पर जिनके
    पिता का साया तो उठ जाता है
    पिता के चले जाने से जिंदगी से
    सब कुछ तो उनका लूट जाता है
    पिता ही पूरे करते है सब सपने
    पिता ही सब कुछ होते हैं अपने
    पिता नहीं है तो कुछ भी नहीं है
    आंखों से लगते है आंसू टपकने
    पिता की कमी कौन पूरी करेगा
    जख्म ये गहरे अब कौन भरेगा
    पिता तो उम्मीदों का एक घड़ा है
    पिता का दिल तो बहुत ही बड़ा है
    जिंदगी के हर 1 मुश्किल मोड़ पर
    पिता ही तो हाथ थामकर खड़ा है
    माँ की माना अपनी है अहमियत
    पर पिता तो होते अपनी वसीयत
    संघर्ष करते रहते हैं वो जीवन भर
    चाहे जैसी भी हो उनकी तबीयत
    मां है जमीं तो पिता है आसमान
    पिता के बिना नहीं जीना आसान
    पिता की जगह कौन ले सकता है
    पिता का कौन चुकाएगा अहसान
    पिता तो भगवान का ही रूप है
    माँ अगर छांव है तो पिता धूप है
    इन दोनों की बराबरी कौन करें
    दोनों ही तो ईश्वर का स्वरूप है
    एहसान उनका जिंदगी भर मानो
    ईश्वर से भी बढ़कर उनको मानो
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  11. ओ मेरी मां तेरे सहारे
    हमने चलना सीखा है
    तकदीर का पहला पन्ना
    मां तुमने ही तो लिखा है
    तुम्हारे ही पावन गर्भ से
    दुनिया में कदम रखा है
    तु ही प्रथम गुरु हमारी
    तू ही तो पहली सखा है
    मां तेरे ही आंचल का
    हम सब ने दूध पिया है
    जब कभी ठोकर लगी
    तो तेरा ही नाम लिया है
    गिरते हुए को हमें अक्सर
    माँ तुमने तो थाम लिया है
    कोई विपदा भी आए तो
    तुने सब्र से काम लिया है
    मां तेरा हर आशीर्वाद तो
    साक्षात प्रभु का प्रसाद है
    तेरी सेवा माँ जो भी करें
    उसका जीवन आबाद है
    मां तेरे जैसा सहनशील
    सारी दुनिया में कोई नहीं
    तू ही जाने मेरी प्यारी मां
    कितनी रातें तु सोई नहीं
    मां तेरा ये कर्ज तो हमसे
    सौ जन्म ना चुकता होगा
    तेरे अस्तित्व के समक्ष माँ
    ईश्वर भी तो झुकता होगा
    तू ना होती अगर मां तो
    कैसा ये सारा जहां होता
    इस सारे संसार जगत में
    ये जीवन फिर कहाँ होता
    इस सारी दुनिया में मां
    तुमसा और कौन महान है
    इस सारे संसार पर ए मां
    ये सबसे बड़ा अहसान है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  12. 👨‍👩‍👦‍👦मां-बाप दोनों की बदौलत
    👣हमारा इस जहाँ में जनम है
    🎇माँ अगर जन्नत है तो पिता
    🙋‍♂️वहाँ तक जाने वाले कदम है
    👩‍👧‍👧ना तो मां की कमी जहां में
    🙏कोई भी पूरी कर सकता है
    👨‍👧‍👦ना ही कोई अपने पिता का
    🙋‍♂️कर्ज चुकता कर सकता है
    👨‍👩‍👦‍👦इन दोनों शख्सियत की तो
    🙌अपनी-अपनी अहमियत है
    👫उनकी संतान ही तो इनके
    📝लिए सबसे बड़ी वसीयत है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  13. मां ने तो हमको जन्म दिया
    पिता ने पालकर बड़ा किया
    माता-पिता दोनों ने मिलकर
    अपने पावों पर खड़ा किया
    इस दुनिया में सबसे प्यारी
    अपने मां-बाप की सूरत है
    इन दोनों की तो जोड़ी जैसे
    प्रभु राम-सीता की मूरत है
    सबसे प्यारी-सबसे न्यारी
    मां बाप की ही तस्वीर है
    मां-बाप के कारण चमकी
    संतान की यह तकदीर है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  14. मेरी मां तेरे सिवा मेरा कोई वजूद नहीं
    तेरे सिवा मेरी मां मैं खुद ही खुद नहीं
    तु जन्मदात्री मेरी तु जीवन संवारती
    हर बुरी नजर की माँ तु नजर उतारती
    कर्ज तेरा मां कोई उतार नहीं सकता
    भगवान समझकर जो करें तेरी आरती
    जीवन संतान का सफल हो जाए माँ
    श्रीकृष्ण की तरह बनती हमारी सारथी
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  15. जिन्होंने तुम्हें सदा बेशुमार प्यार दिया
    उनके लिए तो तुम्हारे दिल में नफरत
    वाह रे वर्तमान की ये मतलबी संतान
    कहां से पाई है तुमने ये ऐसी फितरत

    फूल ही फूल बिछाएं थे तुम्हारे रास्ते
    क्या कुछ नहीं किया था तुम्हारे वास्ते
    अपना सब-कुछ तो लुटा कर उन्होंने
    चुने थे बस तुम्हारी सफलता के रास्ते

    तुम्हारी जुबां से तो बिगड़े बोल निकले
    उनके छोटे-मोटे उन चंद सवालातों पर
    तुम्हारी स्वार्थी नजर कभी ना जाएगी
    तुम्हारे लिए जागी सारी काली रातों पर

    मां के चेहरे पर कितनी झुर्रियां पड़ गई
    मेहनत से पिता के हाथ और पांव फटे
    जिंदगी भर जिसके लिए कमाया किया
    वो ही अब रहने लगे है उनसे कटे-कटे

    वाह रे आजकल की कलियुगी औलाद
    तुमसे तो कई अच्छे होते वो जल्लाद
    एक पल में सांस की डोर काट देते हैं
    तड़पाकर नहीं करवाते हैं वो फरियाद

    आखिर क्यों तुम ऐसा कदम उठाते हो
    अपना प्यार गैरों पर ही क्यों लुटाते हो
    तुम्हारे लिए ही तो तमाम उम्र गुजार दी
    क्यों नहीं उनसे प्रेम-विश्वास जताते हो

    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  16. तुमने उन्हीं को दरबदर किया
    जिन्होंने तुम्हें जीने की राह दी
    अपनी खुशियों का गला दबा
    तुम्हारी खुशियों की परवाह की
    दुख तुम्हारे जो थे वो सारे लिए
    तकलीफें सही बस तुम्हारे लिए
    तुमने उन्हें गया-गुजरा समझा
    जो खड़े खुशी के सितारे लिए
    उनके एहसान का मान रखो
    बुढ़ापे में तो उनका ध्यान रखो
    तुमसे बढ़कर उनका दुख नहीं
    फिर भी हर दर्द पर कान रखो
    हर तकलीफ का हिस्सा बनोगे
    तो फिर उनका आशीर्वाद होगा
    उनकी सेवा का फल-फलित हो
    आशीर्वाद से जहां आबाद होगा
    भगवान स्वरूप वो मां-बाप है
    उनका दिल दुखाना तो पाप है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  17. माँ तेरे ही चरणों में सदा
    झुका रहे मेरा ये मस्तक
    धड़कन में सदा रहे तेरे
    निस्वार्थ प्रेम की दस्तक
    जहां भी रहूं इस जहां में
    तेरे प्यार की छांव रहे
    तेरा साया जहां भी चले
    वहां पर ही मेरे पांव रहे
    वो रब कभी ना कर पाए
    मुझे मेरी माँ तुझसे जुदा
    कितनी ही दौलत कमा लूं
    पर मानूँ तुझे अपना खुदा
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  18. ना धरती पर ना आसमां में
    माँ जैसा इस जहां में कौन है
    माँ की महानता के आगे तो
    सारे ही रिश्ते-नाते मौन है
    माँ का अस्तित्व जगत में
    सबसे प्यारा-मनभावन है
    मां का रिश्ता इस जहाँ में
    सबसे सुंदर और पावन है
    इस सारे जीव-जगत में तो
    सबसे प्यारा मां का रूप है
    माँ ही इस सारे संसार में
    भगवान का ही स्वरूप है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  19. माँ तेरे ही चरणों में सदा
    झुका रहे मेरा ये मस्तक
    धड़कन में सदा रहे तेरे
    निस्वार्थ प्रेम की दस्तक
    जहां भी रहूं इस जहां में
    तेरे प्यार की छांव रहे
    तेरा साया जहां भी चले
    वहां पर ही मेरे पांव रहे
    वो रब कभी ना कर पाए
    मुझे मेरी माँ तुझसे जुदा
    कितनी ही दौलत कमा लूं
    पर मानूँ तुझे अपना खुदा
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  20. मां तुम कितनी प्यारी हो
    मां तुम सबसे न्यारी हो
    हम फूल तुम्हारी बगिया के
    तुम सारे फूलों की क्यारी हो
    नौ महीने हमें पेट में रखकर
    माँ तुमने तो कितना दर्द सहा
    सहनशीलता इतनी विराट की
    आंख से कभी आंसू ना बहा
    अपने आंचल की छांव में रख
    तुमने हमें अपना दूध पिलाया
    हमारी हर एक गलती पर माँ
    तुमने बड़े ही प्यार से सहलाया
    माना संतान के लिए समर्पित
    तुम्हारा ये जो निस्वार्थ फर्ज है
    सौ जन्म भी ना चुकता हो पाए
    ऐसा ये उपकार तुम्हारा कर्ज है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  21. मां तो आखिर मां होती है
    सुख का आसमां होती है
    हम हंसते तो मां हंसती है
    हम रोते हैं तो मां रोती है
    सुबह सबसे पहले उठती है
    रात को सबके बाद सोती है
    माँ सारे जग से महान होती है
    संतान के लिए भगवान होती है
    पिता को तो छत कहते हैं सभी
    पर माँ तो पूरा मकान होती है🥰
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  22. माँ तुम्हारे बारे में जितना
    भी लिखूं उतना कम है
    जीवन से लेकर मृत्यु तक
    तुम्हारे तो कर्जदार हम हैं
    सौ जन्म भी चुका ना पाएं
    संतान पर तेरा जो करम है
    तेरे आशिष से ही माँ मेरे
    सफलता की ओर कदम है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  23. 🙏नीचे धरती है तो ऊपर आसमां है
    🙏मेरे पास कुछ नहीं बस मेरी मां है
    🙏मां के पावन चरणों में सारा जहां है
    🙏मां नहीं तो किस काम का जहां है
    🙏मां के आंचल में तो मस्त समां है
    🙏मां के हाथों में आशीष है-क्षमा है
    🙏मां के बिना तो सारा जहां थमा है
    🙏नरेश'राजन'हिंदुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  24. ए मेरी प्यारी बिटिया
    ए मेरी नन्ही-मुन्नी परी
    मेरी गुड़िया तु ही तो है
    मेरे घर कि राज दुलारी
    जब तू आई गूंज उठी
    इस घर में किलकारी
    तेरे आने से घर में लौट
    आई थी खुशियां सारी
    हंसते-खेलते जाने कब
    तु इतनी बड़ी हो गई
    उठाने लगी तु इस घर
    की सारी ही जिम्मेदारी
    तुम विदा हो जाओगी
    फिर तुम्हारे बाद लाडो
    सुनी सुनी हो जाएगी
    घर कि चार-दिवारी
    अकेली सी उदास सी
    होगी प्यारी माँ तुम्हारी
    अपने दिल में संजोकर
    रखना सब यादें हमारी
    दुआ है तेरे बाबुल की
    मिले खुशियाँ तुम्हें सारी
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  25. माँ तेरी ये माया
    कोई जान ना पाया
    खुशनसीब है वो जिस पर
    माँ तेरी रहमतों का साया
    जन्म देती है तु ही सबको
    रखती है तु सब पर छाया
    संतान को सारे सुख देती है
    चाहे दुख में हो तेरी काया
    तेरे आंचल की छांव तले
    मां मुझको राहत मिलती है
    सारी दुनिया का गम मैं
    पल भर में भूल जाता हूं
    मेरी मां मुझे जब तेरी ये
    निस्वार्थ चाहत मिलती है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  26. माँ तेरा आशीष मेरे
    जीवन की ज्योति
    डर किस बात का
    जब तु साथ होती
    तेरे नाम लेकर ही
    जीता अपनी जिंदगी
    दामन तेरा थाम लेता
    जो अंधेरी रात होती
    दर्शन तेरा कर लेता
    जो मुश्किल बात होती
    घबराता नहीं कभी मैं
    पिठ पिछे जो घात होती
    तु जो ना होती मेरी माँ तो
    कुछ और ही हर बात होती
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  27. माँ है धरती तो पिता है आसमान
    इंसान के रूप में वो तो हैं भगवान
    संतान के सुख दुःख का रखे ध्यान
    पुरा करते सदा उनका हर अरमान
    जहाँ में उनके जैसा है कौन महान्
    सबसे अद्भुत ये विधि का विधान
    दोनों अलग फिर भी एक ही रहते
    दो जिस्म होकर भी हैं एक जान
    साथ है जो अपने माता-पिता
    तो समझो ये सारा जग जीता
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  28. माँ-बाप के दिल का यही अरमान
    हंसी-खुशी रहे सदा उनकी संतान
    दुख में भी जिंदगी गुजार लेते वो
    सब-कुछ सह लेते अपने बागबान
    नामुमकिन है उनका कर्ज चुकाना
    कभी भी उनका दिल ना दुखाना
    साथ रहना आखिरी सांस तलक
    उनका ये प्यार कभी ना ठुकराना
    तुम्हारे सिवा कौन उनका जहां में
    ना करना उनको खुद से बेगाना
    ठुकरा देते हैं वो तमाम खुशियाँ
    कभी भी उनका सिर ना झुकाना
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  29. दुनिया की सबसे अजीम
    शख्सियत होते माता-पिता
    सब में सबसे अलग-अनोखे
    मिजाज होते हैं सबके पिता
    जो कभी अपने लिए नहीं
    सिर्फ परिवार के लिए जीता
    माँ तो घर में अस्त-व्यस्त रहे
    धूप में निकलते हैं रोज पिता
    दिन-रात चिंता मग्न रहते हैं
    चिंता बन जाती उनकी चिता
    घुटते रहते हैं वो मन ही मन
    माँ से पहले हो जाते हैं विदा
    क्योंकि धूल-मिट्टी-धूप-धुआँ
    झेलते दिन भर सबके पिता
    अपने बीवी-बच्चों कि भी तो
    देखभाल करते हैं कभी पिता
    कभी घाटा हो जाता धंधे में
    फिर भी कहाँ रोते हैं पिता
    बस इसी सोच में रात-भर
    नहीं सो पाते हैं अपने पिता
    चुपचाप हर दुख सह जाते
    ऐसे विरले होते हमारे पिता
    इससे पहले कि घबराहट में
    हमसे कहीं दूर हो जाए पिता
    संभाल लो उन्हें दिलासा देकर
    फिर कभी ना मिलते वो पिता
    माँ को रामायण समझो प्यारे
    पिता तो खुद है भगवद् गीता
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  30. माँ के रूप में है ममतामयी रूपा
    बेटीयाँ प्यारी जयनी और ईशिता
    गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम-सी
    पावन मिलकर बहती तीनों सरिता
    जैसे माँ के मन मंदिर में ग्रंथ-सी
    रहती रामायण और भगवत गीता
    समझदार-सयानी हो जो बेटीयाँ
    तो माँ का हर दिन सुखमय बीता
    उम्रभर सुख-दुःख में साथ निभाती
    बेटीयाँ ही तो होती है अपराजिता
    जिस घर में बेटीयाँ ना जनम ले
    वो घर पतझड़ सा रहे सुना-रिता
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. नरेश जी, आपने निःशब्द कर दिया। आपने एक शब्द "मां" पर इतना कुछ लिख दिया, जैसे पूरी श्रृष्टि ही समा दी एक शब्द में। आपके पास भी गजब की प्रतिभा है। मेरे पोस्ट पर आने के लिए और अपनी कविताओं से इसको सजाने संवारने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद और दिल से आभार।

      Delete
  31. रब तूने जिंदगीभर का ये जो गम दे दिया
    मेरी किस गलती का मुझसे बदला लिया
    पर मैं हारा नहीं माना कोई सहारा नहीं
    कभी मैंने आपको गुस्से से पुकारा नहीं
    और भी कई तन्हा इस भरी दुनिया में
    एक मैं अकेला ही गम का मारा नहीं
    किसी के हाथ नहीं किसी के पैर नहीं किसी के रोजी-रोटी का गुजारा नहीं
    किसी के कोई प्यारी-राजदुलारी नहीं
    किसी के उसकी आँखों का तारा नहीं
    कई वृद्धाश्रम बन गये है शहरों मे
    माँ-बाप को साथ रखना गंवारा नहीं
    वाह रे मतलबी महा स्वार्थी कुपुत्रों
    जिन्होंने तुम्हें पाल-पोस बड़ा किया
    उनका नि:स्वार्थ प्रेम तुम्हे प्यारा नहीं
    फिर भी उनके दिल की यही दुआ है
    हमारे बच्चों का ही दोष ये सारा नहीं
    खुशी-खुशी जियें वो अपनी जिंदगी
    उनको दुख देना हमने स्वीकारा नहीं
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  32. रब तूने जिंदगीभर का ये जो गम दे दिया
    मेरी किस गलती का मुझसे बदला लिया
    पर मैं हारा नहीं माना कोई सहारा नहीं
    कभी मैंने आपको गुस्से से पुकारा नहीं
    और भी कई तन्हा इस भरी दुनिया में
    एक मैं अकेला ही गम का मारा नहीं
    किसी के हाथ नहीं किसी के पैर नहींनही
    किसी के रोजी-रोटी का गुजारा नहीं
    किसी के कोई प्यारी-राजदुलारी नहीं
    किसी के उसकी आँखों का तारा नहीं
    कई वृद्धाश्रम बन गये है शहरों मे
    माँ-बाप को साथ रखना गंवारा नहीं
    वाह रे मतलबी महा स्वार्थी कुपुत्रों
    जिन्होंने तुम्हें पाल-पोस बड़ा किया
    उनका नि:स्वार्थ प्रेम तुम्हे प्यारा नहीं
    फिर भी उनके दिल की यही दुआ है
    हमारे बच्चों का ही दोष ये सारा नहीं
    खुशी-खुशी जियें वो अपनी जिंदगी
    उनको दुख देना हमने स्वीकारा नहीं
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  33. बाबुल के घर से होती है
    लाड़ली बेटी की विदाई
    नसीब है उनका जो वो
    जिनके भी घर में आई
    अपने घर को छोड़कर
    जो नए घर में ब्याही
    फिर भी लोग जाने क्यों
    कहते हैं उसको पराई
    पिता के घर से रोती हुई
    नए सपने संजोती हुई
    जिन गलियों में बड़ी हुई
    उन गलियों से होती हुई
    दिल से उसने समाज कि
    हर एक रस्म निभाई
    नये घर में रचने-बसने कि
    मन ही मन में कसम खाई
    सुनी कर गई वो बगियाँ
    जहाँ पर बजी थी शहनाई
    कैसी इस जमाने ने ये
    अजब-गजब रित बनाई
    बागबान के सदाबहार
    बाग कि कली चमकाई
    वो फिर भी बनकर रहती
    ताउम्र माँ-बाप की परछाई
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  34. माँ तो आखिर माँ ही होती है
    बच्चे हंसते हैं तो मां हंसती है
    बच्चे रोते हैं तो माँ भी रोती है
    रोज सुबह सबसे पहले उठकर
    रात को मां सबके बाद सोती है
    अपने साथ-साथ अपनी प्यारी
    मां का भी जरूर ख्याल रखना
    हम भी कुशल-कामना करते हैं
    आप भी प्रभु से प्रार्थना करना
    👸🙌मां_से_है_सारा_जहां🙌👸
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  35. काश...लौट आते वो बचपन के दिन
    जब बड़ी बेफिक्र सी ज़िन्दगी होती थी..
    जब हर चीज़ में छोटी छोटी खुशियां
    ढूंढ लेते थे,
    कहानियों किस्सों में भी जब
    एक नई दुनिया ढूंढ लेते थे..
    शैतानियों पर कभी चपत पड़ी
    कभी नजरअंदाज की जाती थी,
    आँसुओं से भीगे गालों को
    जब माँ आँचल से पोंछ कर सुखाती थी
    #माँ_की_गोद मे दुबक कर
    सो जाना बहुत याद आता है,
    बचपन..तुम्हारा वो ज़माना
    बहुत याद आता है..

    ReplyDelete
  36. हर दिन माँ का है
    मेरी जिंदगी में खुशियों का कारवां
    माँ से ही है
    Happy mother's day

    ReplyDelete
  37. मां तो जननी है मां जैसा कोई नहीं माता मातृ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  38. PM मोदी जी की माँ हीराबा ने अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे किए!

    PM मोदी, जी एक बेहद भाग्यशाली बेटा, जिन्हें माँ का प्यार इतने लम्बे समय तक नसीब हुआ!
    हीराबा एक बेहद भाग्यशाली माँ, जिन्हें PM @narendramodi जी जैसा अनमोल बेटा मिला!

    ReplyDelete
  39. 😘 उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार....
    कभी कम नहीं होता 🤗
    🙏🏻 आपको और आप के पूरे परिवार को 👈
    😘 हैप्पी मदर्स डे 😘
    की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏🏻

    ReplyDelete
  40. Happy mother's day

    ReplyDelete
  41. शुभ मातृ दिवस!! सबकी मां खुश रहे, सलामत रहे💐💐

    ReplyDelete
  42. 🙏🏻🙏🏻hpy mothers day ji

    ReplyDelete
  43. Happy mother day

    ReplyDelete
  44. Very nice.👌👌

    ReplyDelete
  45. Matru devo bhav.

    ReplyDelete
  46. Mother's Day. A beautiful celebration because we all love our mothers. All the best.

    ReplyDelete