Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

बरसात - कहीं हर्ष कहीं विषाद / ठण्ड की बरसात

 ठण्ड की बरसात 

जीवन के आरंभ से ही मनुष्य सुख और दुःख की कश्ती पर सवार होता है। कभी यह कश्ती तूफानों के बीच हिचकोले खाते हुए चलती है और कभी शांत,मनोहारी वातावरण में,मृदुल पवन के मंद मंद झोकों के साथ सुख की अनुभूति करते हुए ।

मानव जीवन की यही विडंबना है कि कहीं दिन ढलता है, तो कहीं उजाले होते हैं। यहां सुख और दुःख समय और परिस्थितियों पर निर्भर होते हैं। कुछ पंक्तियाँ आते जाते मौसम की। 

बरसात - कहीं हर्ष कहीं विषाद / ठण्ड की बरसात

कल सारी रात बरसात हुई 

कुछ पुरानी खट्टी मीठी यादों को ताज़ा कर गई..

फूलों की कुछ बूंदों से मुलाकात हुई 

कुछ पुरानी दीवारों में सीलन पड़ गई..

कुछ पुराने अजीज रिश्ते पीछे छूट गए

तो कुछ नये रिश्तों की भी शुरुआत हो गई..

इक चुपचाप से कमरे की छत पर शोर हुआ रिमझिम का

इक चुपचाप से दिल के गुनगुनाने की आवाज हुई..

आधी रात को चुल्हे पर चाय बनाई हमनें 

उसकी यादों से भी बहुत देर तलक बात हुई..

कोई जगता रहा बारिश की खुशी में रात भर

किसी की नींद बारीश की वजह से खराब हो गई..

Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी

Barsaat Quotes /बरसात Quotes /बरसात शायरी


25 comments:

  1. वाह क्या बात है बहुत ही खुबसूरत कविता है

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर पंक्तियां लिखी हैं, दिल को छू गई। ऐसी ही लिखते रहिए।

    ReplyDelete
  3. जब कोई बच्चा जन्म लेता है उसकी मुठ्ठी बंद होती है लेकिन जैसे जैसे ये मुठ्ठी खुलने लगती है वैसे वैसे समस्याएं उत्पन्न होने लगती इस संसार मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके जीवन मे कोई उतार चढाव न हो, सुख और दुःख तो निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है। बस इस प्रक्रिया में कोई सच्चा हमशफर मिल जाए तो शफर थोङा आसान हो जाता है।

    ReplyDelete
  4. वाह, बहुत अच्छी का कविता।

    ReplyDelete
  5. क्या बात है..बहुत खूबसूरत कविता..

    "इक चुपचाप से कमरे की छत पर शोर हुआ रिमझिम का
    इक चुपचाप से दिल के गुनगुनाने की आवाज हुई.."
    Heart touching❣️

    ReplyDelete
  6. ठंडी ऋतु में बरसात की अनुपम छटा मन कोटिधिक आकर्षित करती है।

    ReplyDelete
  7. सुख और दुख ज़िन्दगी की गाड़ी के दो पहिये हैं। समय और परिस्थिति सुख और दुःख की परिभाषा तय करते हैं।
    बेहद उम्दा है आज की पोस्ट।

    ReplyDelete
  8. बरसात हर्ष का ही विषय होता है कयोंकि जल है तो जीवन है

    ReplyDelete
    Replies
    1. जल है तो जीवन है..यह तो अटल सत्य है। इसमें कोई संदेह नहीं।

      Delete
  9. बहुत अच्छा पोस्ट आज का, इस समय हर जगह बारिश भी हो रही है, ऐसे में ये पोस्ट खास हो गया 👍👍

    ReplyDelete
  10. सोच खूबसूरत हो तो सब कुछ अच्छा नज़र आता है

    ReplyDelete

  11. ऐ बारिश ज़रा थम के बरस
    जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस
    पहले न बरस की वो आ न सकें
    फिर इतना बरस की वो जा न सकें.

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर पंक्तियाँ, मुझे भी लिखने को प्रेरित किया।
    ।। कुछ याद आ गया।।
    कल हुई बरसात मिट्टी की सौंधी खुशबू आई,
    मिट्टी वाले घर गलियों की पगडण्डी याद आई।
    कुएँ की जगत बर्तन बाल्टी रस्सी दी दिखाई,
    नदी के पत्थर वाले घाट मछुआरे दिए दिखाई।
    गायबैलों की घण्टियाँ बछड़ोंका रंभाना पड़ा सुनाई,
    दुर्गा दादा का शंख और रामायण भी पड़ी सुनाई।
    ये कैसी कविता लिख दी आपने आंखें भर आईं
    काकाकाकी मामामामी और याद आगए ताऊ ताई।

    ReplyDelete
  13. ये ठंड की बरसात के साथ मेरे पहाड़ो मैं बर्फ पड़ रही है कभी आना इस मौसम मैं और बहुत सारी यादों को समेट कर कई कहानियाँ लिखना 😊👍

    ReplyDelete