Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

होली (Holi) - 2023

होली (Holi)

आज होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग में सरोबार करके आनंदित हो रहे हैं। आप सभी को रंगोत्सव की हार्दिक बधाई।

होली (Holi) - 2023

होली त्योहार है आपसी भेद भाव,मन-मुटाव को दूर करने का। होली त्योहार है देश को एक सूत्र में पिरोने का,होली त्योहार है मन के मैल छुड़ाने का , होली त्योहार है पापड़ और गुझिया खाने का और खिलाने का।होली त्योहार है हंसने का ,गाने का,गुनगुनाने का,अपनों से मस्ती करने का।

आइये हम समझने का प्रयास करें कि पर्व और त्योहार हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति के दर्पण क्यों कहे जाते हैं।

होली (Holi) - 2023

 वे हमारी संस्कृति की इन्द्रधनुषी आभा में एकरूपता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता के प्रतीक होने के साथ-साथ जीवन के श्रृंगार उमंग और उत्साह के प्राण भी कहलाते हैं। इसलिए हर पर्व और त्योहार सामूहिक चेतना को उजागर करने वाला जीवन्त तत्त्व के रूप में प्रकट हुआ है। हमारे तत्त्ववेत्ता, ऋषि-महर्षियों ने पर्वो, त्योहारों की व्यवस्था इसी दृष्टि से की कि महान व्यक्तियों के चरित्र और घटनाओं का प्रकाश जनमानस में पहुंचे और उनमें धर्मधारण, कर्तव्यनिष्ठा, परमार्थ, लोक मंगल, देशभक्ति की भावनाएं विकसित हों। महान लोगों के मार्ग निर्देशन से समाज समुन्नत और सुविकसित बने। दशहरा, दीवाली, होली, राष्ट्रीय त्योहार, महापुरुषों या अवतारों की जयंतियां इसीलिए मनाई जाती हैं।

पर्व और त्योहारों में मनुष्य और मनुष्य के बीच, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य को सर्वाधिक महत्त्व प्रदान किया गया है, यहां तक कि उसे पूरे ब्रह्मांड के कल्याण से जोड़ दिया है। इनमें लौकिक कार्यों के साथ ही धार्मिक तत्त्वों का ऐसा समावेश किया गया है, जिससे हमें न केवल अपने जीवन निर्माण में सहायता मिले, बल्कि समाज की भी उन्नति होती रहे ।

होली (Holi) - 2023

पर्व और त्योहार धर्म एवं आध्यात्मिक भावों को उजागर कर लोक के साथ परलोक सुधार की प्रेरणा भी देते हैं। इस प्रकार मनुष्यों की आध्यात्मिक उन्नति में भी ये सहायक होते हैं। इसके अलावा ये घर परिवार के छोटे-बड़े सभी सदस्यों को समीप लाने, मिल-बैठने, एक-दूसरे के सुख-आनंद में सहभागी बनने को शुभ अवसर प्रदान करते हैं और मानवीय उदारता, समग्रता, प्रेम तथा भाईचारे का संदेश पहुंचाते हैं।

आप सभी को होली की एक बार फिर से रंगभरी बधाई।

16 comments:

  1. Happy holi Rupa ji

    ReplyDelete
  2. आज मुबारक, कल मुबारक,
    होली का हर पल मुबारक,
    रंग बिरंगी इस होली में,
    होली का हर रंग मुबारक।
    होली की शुभकामनाएं

    Happy Holi 🍨🍨

    ReplyDelete
  3. ️एक टीका गुलाल का, तुम अपने माथे पर लगा लेना..,

    आईने के सामने खड़े हो कर, मेरे साथ होली मना लेना!

    ♥️❤️🧡💛💚💙💜🤎

    ReplyDelete
  4. मेरी और मेरे परिवार की तरफ से , आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
    महाकाल आपके जीवन में
    खुशियों के रंग,दोस्ती के रंग,प्यार के रंग और वो सारे रंग जो आप अपनी जिन्दगी में लाना चाहते हैं आपको प्रदान करें
    शुभ होली 💐🙏🥳🎉🎉🥳🥳

    ReplyDelete
  5. Holi ki hardik shubhkamnaye 🥳🎉

    ReplyDelete
  6. पवन कुमारMarch 9, 2023 at 8:53 AM

    होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  7. कुछ रंग प्यार के मेरे इस
    सुने जीवन में कोई भर दे
    मेरे जीवन की तन्हाई को
    काश कोई तो दूर कर दे
    हंसी-खुशी से मैं अपनी
    जिंदगी गुजारना चाहता
    कुछ उलझनों को उसके
    साथ से संवारना चाहता
    प्यार के रंगों के बिना ये
    जीवन खाली-खाली है
    प्यार से ही तो खुशनुमा
    हर एक होली-दिवाली है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
    🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

    ReplyDelete
  8. लोक डाउन के बाद जब फिर से
    रौनक लौटी उस पर लिखी कविता🙏🙌🙏
    घर की दहलीज-दरो-दीवार
    सूनी पड़ी सड़के और बाजार
    दो साल की खामोशियों का
    लो अब खत्म हुआ इंतजार
    प्रेम के रंग में रंग जाने को
    तन-मन था कब से बेकरार
    आ ही गया होली का दिन
    माहौल करे रंगों से गुलजार
    हमने-तुमने और हम सबने
    कोरोना की झेली थी मार
    अब जाकर सबके दिल को
    मिला है चैन-सुकून-करार
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  9. बधाई हो। यह दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

    ReplyDelete
  10. Belated Happy Holi

    ReplyDelete