Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

जी - 20 और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 15 फरवरी को जी-20 और जीआईएस शिखर सम्मेलन का आयोजन होने हो रहा है। इस दौरान देश-विदेश के कई बड़े नेता राजधानी लखनऊ में शिरकत करेंगे। प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठकें हो रही हैं। 

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

G 20 व GIS के दौरान देश विदेश के मेहमान राजधानी लखनऊ में होंगे। विदेशी मेहमानों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन पूरे जोर-शोर से लगी हुई है। लखनऊ में हर जगह साफ सफाई अभियान चल रहे हैं। रोड किनारे सजावटी लाइटें लगाई जा रही हैं। रेलिंग तक भी चमकाये जा रहे हैं। सभी ऐतिहासिक इमारतों की नवीनीकरण की जा रही है। सड़क किनारे पेड़ों पर फसाद लाइट लगाई गई हैं। दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जा रही है, जो लखनवी तहजीब को दर्शाती है। इसके साथ ही लखनऊ के डिवाइडर और सड़कों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

लखनऊ के सड़कों के किनारे खूबसूरत फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं। लखनऊ की पहचान बड़ा इमामबाड़ा G -20 सम्मेलन में आ रहे विदेशियों को अपनी और आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। बड़ा इमामबाड़ा को दूधिया लाइट से जगमग किया गया है। इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसके आसपास की खाली पड़ी दीवारों पर भी वॉल पेंटिंग की गई है।

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

भारत में स्वस्थ जीवन के लिए योग का हमेशा से ही प्रचार प्रसार होता रहा है। ऐसे में G 20 व जीआईएस से पहले योगा के विभिन्न आसनों को दर्शाती हुई मूर्तियां भी लगाई गई हैं।


जी -20 और GIS के मद्देनजर लखनऊ में 9 फरवरी से 16 फरवरी तक वीवीआईपी मूवमेंट के कारण बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इसके लिए लखनऊ डीसीपी ट्रैफिक की तरफ से कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। 1 हफ्ते के लिए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन लागू रहेगा।

प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठक के मद्देनजर लखनऊ मंडल के समूह क व ख के ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान किसी भी महकमे में कार्य के प्रति कोई लापरवाही न हो, इसके लिए हर डिपार्टमेंट में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ऑफिस ऑर्डर जारी किए गए हैं। बीएसएनएल का ऑफिस ऑर्डर..

जी - 20 और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit)

आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के पहले अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। लखनऊ की वृंदावन योजना में सुबह 10:30 पर पीएम मोदी UP Global Investors Summit का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह ग्लोबल ट्रेंड शो का लोकार्पण करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री इन्वेस्ट यूपी 2.0 भी लॉन्च करेंगे। आज (10 फरवरी 2023) सुबह 10:15 पर पीएम मोदी जीआईएस के आयोजन स्थल पर पहुंचकर 10:30 पर दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर शीर्ष उद्यमी मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला, चंद्रशेखरन और डेनियल भीषण यूपी में निवेश के संबंध में बड़ी घोषणाएं करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत और लगभग 41 देशों के लगभग 10000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

G - 20 है क्या?

1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर रोग के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में जी -20 की स्थापना की गई थी। G -20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। प्रारंभ में जी-20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था, परंतु बाद में इसके एजेंडे में विस्तार हुआ और इसमें अन्य बातों के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु प्रदूषण और भ्रष्टाचार विरोध शामिल किया गया। 

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का समूह है, जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है, जिसमें 19 देश (भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं। 

प्रत्येक वर्ष स्पेन के अलावा, जी-20 के मेहमानों में आसियान देशों के अध्यक्ष, दो अफ्रीकी देश (अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष और अफ्रीका के विकास के लिए नई साझेदारी के प्रतिनिधि) और एक देश (कभी-कभी एक से अधिक) जी-20 के अध्यक्ष द्वारा आमंत्रित किया जाता है। आमतौर पर वे अपने ही क्षेत्र से होते हैं। भारत 30 दिसम्बर 2023 तक G20 का अध्यक्ष बना रहेगा जिसके अध्यक्ष श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी हैं। 

English Translate

G-20 and Global Investors Summit

The G-20 and GIS summit is being organized from February 13 to 15 in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. During this, many big leaders of the country and abroad will participate in the capital Lucknow. Global Investors Summit and G-20 meetings are being held in the state from February 10 to 12 and from February 13 to 15.

During the G20 and GIS, guests from the country and abroad will be in the capital Lucknow. To woo foreign guests, the district administration is busy in full swing. Cleanliness drives are going on everywhere in Lucknow. Decorative lights are being installed along the road. Even the railings are being polished. All historical buildings are being renovated. Fasad lights have been installed on the roadside trees. Wall painting is being done on the walls, which reflects the Lucknowi Tehzeeb. Along with this, the dividers and roads of Lucknow are also being beautified. Saplings of beautiful flowers are being planted along the roads of Lucknow. Bada Imambara, the identity of Lucknow, is going to play an important role in attracting more foreigners coming to the G-20 conference. Bara Imambara is illuminated with milky lights. To enhance its beauty, wall painting has also been done on the vacant walls around it.

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

Yoga has always been promoted for a healthy life in India. In such a situation, before G 20 and GIS, sculptures depicting various asanas of Yoga have also been installed.

In view of G-20 and GIS, there will be massive traffic diversion in Lucknow from February 9 to 16 due to VVIP movement. For this, many guidelines have also been issued by Lucknow DCP Traffic. This diversion will be in force for 1 week from 7:00 am till the end of the program at 3:00 pm.

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

UP Global Investors Summit

Today, on 10 February 2023, PM Narendra Modi will inaugurate UP's first international investor conference in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. PM Modi will inaugurate the UP Global Investors Summit at 10:30 am in Lucknow's Vrindavan scheme. Along with this, he will inaugurate the Global Trend Show and also launch Prime Minister Invest UP 2.0. Today (10 February 2023) at 10:15 am, PM Modi will inaugurate this program by lighting the lamp at 10:30 after reaching the venue of GIS. On this occasion, top entrepreneurs Mukesh Ambani, Kumar Mangalam Birla, Chandrasekharan and Daniel Bhishan will make big announcements regarding investment in UP. Around 10000 delegates from India and around 41 countries will participate in this event.

What is G-20?

The G-20 was established after the Asian financial crisis in 1999 as a forum for finance ministers and central bank governors to discuss global economic and financial issues. The G-20 summit is held annually under successive presidency. Initially the G20 focused on macroeconomic issues, but later its agenda expanded to include, inter alia, trade, climate change, sustainable development, health, agriculture, energy, the environment, climate pollution and anti-corruption.

The Group of Twenty (G20) is a group of twenty finance ministers and central bank governors, an association of finance ministers and central bank governors from 20 of the world's major economies, including 19 countries (India, Argentina, Australia, Brazil, Canada, China, France, Germany, Indonesia, Italy, Japan, Republic of Korea, Mexico, Russia, Saudi Arabia, South Africa, Turkey, the United Kingdom and the United States) and the European Union.

Lucknow G-20/ जी-20 और GIS (Global Investors Summit) शिखर सम्मेलन

In addition to Spain, each year the G-20 guests include the presidents of the ASEAN countries, two African countries (the chair of the African Union and the representative of the New Partnership for Africa's Development) and one country (sometimes more than one) from the G-20. is invited by the Chairman. Usually they are from their own region. India will continue to chair the G20 till 30 December 2023, which is headed by Shri Narendra Damodar Das Modi.

Videos






17 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  2. पवन कुमारFebruary 10, 2023 at 12:12 PM

    G20 का शिखर सम्मेलन होना हम सभी भारतीयों के लिये गर्व की बात है। UP का
    ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट UP को बुलन्दियों
    पर ले जाने की ओर एक बेहतरीन कदम
    है। बहुत जल्द ही उत्तरप्रदेश देश का सबसे
    उत्तम प्रदेश बनने की तरफ अग्रसर है।

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  4. अब देखना ये है कि इस शिखर सम्मेलन का क्या असर होता है। कहीं ईस्ट इंडिया कंपनी जैसे इन्वेस्टर्स न हों।

    ReplyDelete
  5. Indian flag flies high with pride✌🏻

    ReplyDelete
  6. भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन तथा अध्यक्ष बनना बड़े सौभाग्य एवम गर्व की बात है।पूरे देशवासियों को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  7. नमो नमो 🇮🇳

    ReplyDelete
  8. Iska fayda milega bharatvasiyon ko aur khas kar uttarpradesh ko..

    ReplyDelete
  9. सही समय पर सही पोस्ट। बहुत अच्छी खातिरदारी की व्यवस्था की गई है।

    ReplyDelete
  10. उत्तर प्रदेश को पहली बार कोई दूरदर्शी नेतृत्व मिला है जोकि प्रदेश को कैसे आगे बढ़ाया जाए उसपे कार्य पूरी ईमानदारी से कर रहा है साथ ही साथ हमारी धार्मिक सांस्कृतिक मूल्यों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है मुझे उम्मीद है की दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे । यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे ड्रोन से भगवान राम की जलक दिखाई गयी

    सियावर प्रभु श्री रामचंद्र की जय 🚩🚩

    #UPInvestorsSummit

    ReplyDelete
  11. Hey Nice Blog!!! Thank you for sharing information. Wonderful blog & good post.Its really helpful for me, waiting for a more new post. Keep Blogging!!!

    UP Safe For Investment
    Investors Can See the Change in UP

    ReplyDelete
  12. Hey Nice Blog!!! Thank you for sharing information. Wonderful blog & good post.Its really helpful for me, waiting for a more new post. Keep Blogging!!!

    Investors Summitt
    UP Global Investors Summit

    ReplyDelete