Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

भारतीय रेलवे || Indian Railway ||

भारतीय रेलवे (Indian Railway)

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है। इसे दुनिया में 8वें सबसे बड़े नौकरीदाता के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। आज हम यहाँ एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम बहुत कम लोग पढ़ पाते है।

भारतीय रेलवे || Indian Railway ||

भारतीय रेलवे से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं, जिनसे शायद सभी लोग परिचित नहीं होंगे। इनमें से कुछ के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। 

सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन-

वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) इतना बड़ा नाम कि पढ़ते-पढ़ते जुबान भी लड़खड़ा सकती है। भारत के सभी रेलवे स्टेशनों का नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन के नाम से छोटा है। यह रेलवे स्टेशन अपने नाम के लिए मशहूर है। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें 28 अक्षर हैं। छोटे वाक्य 28 से कम अक्षर में खत्म हो जाते हैं। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेलवे स्टेशन का नाम कितना बड़ा है। बोलने में आसानी हो इसलिए लोग इसे वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट के नाम से भी बुलाते हैं। वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है। 

सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन-

भारतीय रेलवे || Indian Railway ||

अभी आप ने देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में जाना। अब हम आपको देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं। सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन इब (IB) है। ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित 'इब' रेलवे स्टेशन सिर्फ दो अक्षर में सिमट जता है। 'इब' हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित है। इस स्टेशन पर सिर्फ 2 प्लेटफार्म हैं। यही कारण है कि इस स्टेशन से ज्यादा ट्रेनें नहीं गुजरती, ट्रेनों का स्टॉपेज भी सिर्फ दो मिनट का ही है। 

भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ और रोचक तथ्य इस प्रकार हैं।

  1. भारत का सबसे लंबा रेल-रोड ब्रिज असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना बोगीबील ब्रिज है। 
  2. जम्मू और कश्मीर के मध्य में हिमालय के पीर पंजाल क्षेत्र में स्थित पीर पंजाल रेल सुरंग भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग है। 
  3. भारतीय रेलवे में चार यूनेस्को-मान्यता प्राप्त विश्व धरोहर स्थल हैं। 
  4. 7 रेलवे लाइनें मथुरा जंक्शन से एक साथ निकलती हैं, जो कि अधिकतम रेल मार्गों वाला जंक्शन है। 
  5. भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है, जिसमें सबसे अधिक प्लेटफॉर्म हैं। 
  6. गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 4,483 फीट है।
गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 4,483 फीट है।
English Translate

Indian Railways

Indian Railways is one of the largest rail networks in the world. It is also recognized as the 8th largest employer in the world. Today we are going to talk about such a railway station here, whose name very few people can read.

There are many such interesting facts related to Indian Railways, which probably not everyone will be familiar with. Today we are going to tell you about some of these.
भारतीय रेलवे || Indian Railway ||

Railway station with the longest name

Venkatanarasimharajuvaripeta (Venkatanarasimharajuvaripeta) is such a big name that even the tongue can falter while reading. The names of all railway stations in India are shortened to Venkatanarasimharajuvaripeta Railway Station. This railway station is famous for its name. The thing to note is that it has 28 letters. Short sentences end in less than 28 syllables. It can be estimated from this that how big is the name of the railway station. It is easy to speak, so people also call it by the name of Venkatnarasimha Rajuvaripet. Venkatanarasimharajuvaripeta is located in the Chittoor district of Andhra Pradesh bordering Tamil Nadu.

Railway station with the shortest name-

Now you have come to know about the railway station with the biggest name of the country. Now let us tell you about the railway station with the shortest name in the country. The railway station with the shortest name is IB. The 'IB' railway station located in Jharsuguda, Odisha is limited to just two letters. 'IB' is situated on the Howrah-Nagpur-Mumbai railway line. There are only 2 platforms at this station. This is the reason that not many trains pass through this station, the stoppage of trains is also of only two minutes.
भारतीय रेलवे || Indian Railway ||

Some more interesting facts related to Indian Railways are as follows.

  1. India's longest rail-road bridge is the Bogibeel Bridge over the Brahmaputra River in Assam.
  2. The Pir Panjal Rail Tunnel, located in the Pir Panjal region of the Himalayas in the middle of Jammu and Kashmir, is the longest rail tunnel in India.
  3. Indian Railways has four UNESCO-recognised World Heritage Sites.
  4. 7 railway lines simultaneously originate from Mathura Junction, which is the junction with the maximum number of rail routes.
  5. The busiest railway station of Indian Railways is Howrah Junction, which has the largest number of platforms.
  6. Gorakhpur has the longest platform in the world with a length of 4,483 feet.

14 comments: