Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||

मोर के बारे में 20 रोचक तथ्य (20 Interesting facts about Peacocks)

मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||

अपनी विशाल पूंछ और इंद्रधनुषी रंगों के साथ, इस पक्षी ने लंबे समय से अपने मानव पर्यवेक्षकों को आकर्षित किया है - और हम अभी भी इसके रहस्यों को सीख रहे हैं। मोर धरती के सबके सुंदर पक्षियों में से एक है। यह एशिया का मूल निवासी है और मुख्यतः भारत, श्रीलंका और बर्मा में पाया जाता है और यह तो हम सभी जानते हैं  कि मोर भारत का "राष्ट्रीय पक्षी" है। बारिश के मौसम में मोर को पंख फैलाकर नाचते हुए भी आपने देखा होगा। मैं जहाँ पर रहती हूँ वहां बहुत पेड़ पौधे हैं और यहाँ मोर भी बहुत हैं, जो हमेशा घूमते फिरते या पेड़ की चोटियों पर बैठे बड़े आराम से दिख जाते हैं। बरसात के मौसम में यह छत पर या बीएसएनएल कैंपस में नाचते हुए भी आराम से दिख जाते हैं। वैसे तो कहा जाता है कि जहाँ मोर होते वहाँ साँप नहीं होते, परन्तु यहाँ सांप और मोर दोनों ही बहुत हैं। खैर आज यहाँ मोर से जुड़े कुछ रोचक विषय की चर्चा करेंगे।

मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||

 इन प्रभावशाली पक्षियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य इस प्रकार हैं:

  1.  इन पक्षियों के लिए सामूहिक शब्द "मोर (Peafowl)" है। नर पक्षी को "मोर (Peacock)" और मादा पक्षी को "मोरनी (Peahen)" कहते हैं और इनके बच्चे ‘Peachicks’ कहे जाते हैं। मोरनी की तुलना में मोर ज्यादा खूबसूरत होते हैं। 
  2.  मोर को अपनी पूंछ विकसित करने में तीन साल लगते हैं।
  3.  मोरों की तीन प्रमुख प्रजातियाँ हैं, जिनमें से दो एशियाई मूल की है और एक अफ्रीकी मूल की। नीला भारतीय मोर  और हरा मोर एशियन प्रजाति हैं। कांगो मोर अफ्रीकी प्रजाति के हैं। मोर मुख्यतः भारत, श्रीलंका और बर्मा में पाए जाते हैं। 
  4. भारतीय मोर एकमात्र ऐसी प्रजाति है, जिसके पास पंखों का इतना शानदार संग्रह है, जिसे वह अभिमान के साथ प्रदर्शित करता है और एक भव्य पैटर्न बनाता है।
  5. एक मोर की पूंछ के पंख 6 फीट तक लंबे हो सकते हैं और उसके शरीर की लंबाई का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा बना सकते हैं। इन विषम अनुपातों के बावजूद, मोर उड़ सकते हैं, लेकिन केवल सीमित दूरी तक। शिकारी से बचने की कोशिश में या रात में पेड़ की ऊँचाई पर सोने के लिए, ये मुख्यतः उड़ान भरते हैं। मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||
  6. अन्य पक्षियों और जीवों के विपरीत, नर मोर अधिक आकर्षक लगते हैं।  इसके लंबे और रंगीन पंख होते हैं।  मादाएं भी सुंदर होती हैं, लेकिन उनमें सूक्ष्म रंग होते हैं, जैसे ग्रे और भूरा, नीला नहीं।
  7. जब बच्चे अंडे से बाहर निकलते हैं तो महीनों बाद तक, नर और मादा एक समान दिखते हैं।
  8.  ये भारत के राष्ट्रीय पक्षी हैं। भारत के अलावा म्यांमार का भी राष्ट्रीय पक्षी मोर ही है।
  9.  मोर पूरी तरह से सफेद रंग के भी होते हैं।
  10.  यद्यपि कि मोर गर्मी के लिए बने हैं, पर मोर ठंडे तापमान के अनुकूल भी हो सकते हैं, जब तक कि उनके पास आश्रय हो।
  11. भारतीय नीले मोर जंगलों में 10 से 25 साल तक जीवित रहते हैं।
  12. एक मोर हर साल अपना पंख गिरा देता है, इसलिए कोई पक्षी को नुकसान पहुंचाए बिना भी मोर पंख इकट्ठाकर बेच सकता है।
  13. मोर सर्वाहारी पक्षियों में से है, ये मुख्य रूप से अनाज, घास, फल-पत्ते, बीज, फूलों की पंखुड़ियाँ, चीटियाँ, कीड़े, दीमक, टिड्डियों, चूहे,  छिपकली, साँप आदि खाते हैं।
  14. संयुक्त राज्य अमेरिका में एनबीसी टेलीविजन नेटवर्क के लोगो ने 1956 में अपनी कंपनी का लोगो (Logo)एक रंगीन मोर जैसा बनाया।
  15. वे जिस बड़ी रंगीन "पूंछ" के लिए जाने जाते हैं, उसे "ट्रेन" कहा जाता है।
  16. मोर की औसत दौड़ने की गति 10 मील प्रति घंटा (16 किलोमीटर प्रति घंटा) होती है।
  17. जब सांपों से लड़ने की बात आती है तो मोर सबसे अच्छे लड़ाकू होते हैं।  वे न केवल जहरीले सांपों सहित युवा सांपों का शिकार कर सकते हैं, बल्कि सांपों को अपने क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देते हैं।
  18. मोर धरती के सबसे बड़े उड़ने वाले पक्षियों में से एक हैं. इनके पंखों का फैलाव 1.5 m के आसपास होता है। 
  19. जंगल में पाए जाने वाले मोरों का जीवनकाल शिकारियों और कठोर मौसम के कारण लगभग 20 वर्ष तक की आयु तक सीमित हो जाता है, जबकि चिड़ियाघर या अन्य सुरक्षित स्थानों में रहने वाले मोरों का जीवन काल लगभग 50 वर्ष तक का होता है। 
  20. नर मोर आकार में मादा से दुगुना होता है। मोर का वजन 4 से 6 किलोग्राम तक हो सकता है, जबकि मोरनी का वजन लगभग 2.75 to 4 किलोग्राम तक हो सकता है। 
  21. मोर की लंबाई लगभग 6 से 7 फीट तक हो सकती है, जबकि मोरनी की लंबाई लगभग 3 से 3.5  फीट तक होती है। 
मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||

English Translate

20 Interesting facts about Peacocks

मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||

With its massive tail and iridescent colors, this bird has long captivated its human observers—and we're still learning its secrets. Peacock is one of the most beautiful birds of the earth. It is native to Asia and is found mainly in India, Sri Lanka and Burma and we all know that peacock is the national bird of India. You must have also seen a peacock dancing with its wings spread during the rainy season. Where I live, there are many trees and plants and there are also many peacocks, which are always seen roaming or sitting on the tops of trees. In the rainy season, they can be seen comfortably even while dancing on the terrace or in the BSNL campus. Well today we will discuss some interesting topics related to peacocks here.

मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||

Here are a few interesting facts about these impressive birds: 

  1. The collective term for these birds is “peafowl.” The males are “peacocks” and the females are “peahens.” The babies are called “peachicks.” Peacocks are more beautiful than peahens.
  2. Peacocks take three years to develop their tail plumage.
  3. Peacocks have a number of variants in them but not all of them have as beautiful a plumage as the Indian peacock.
  4. The Indian peacock is one of the only species that has such a spectacular collection of feathers, which it displays with aplomb and creates a gorgeous pattern.
  5. A peacock’s tail feathers can reach up to six feet long and make up about 60 percent of its body length. Despite these odd proportions, the bird flies, just not very far.
  6. Unlike other birds and creatures, male peacocks look more attractive. It has long and colourful feathers. The females are also beautiful but feature subtler colors like gray and brown, no blue.
  7. When they hatch and for months afterward, male and female peachicks look identical. 
  8. They're the National Bird of India.
  9. Peacocks Can Be Fully White.
  10. Although they're made for warmth, peacocks can adapt to chilly temperatures so long as they have shelter.मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||
  11. Indian blue peafowl live for 10 to 25 years in the wild and in captivity.
  12. Luckily, a peacock sheds its feather every year, so one can collect and sell the plumage without causing harm to the bird. 
  13. As omnivorous birds, peacocks fed on various edible items regardless of being a plant or animal source.
  14. The logo of the NBC television network in the USA has taken the form of a colorful peacock since 1956.
  15. If the feathers of a peacock still weren’t impressive enough, they are covered in tiny crystals.
  16. The large colorful “tail” they have become known for is called a “train.”
  17. The Indian peacock is thought to be endangered now in Bangladesh, although it remains popular around areas of Pakistan, India, and Sri Lanka.
  18. The average running speed for peacocks is 10 miles per hour (16 kph).
  19. Peacocks are the best fighter when it comes to fighting with snakes. They can not only prey on young snakes, including the poisonous ones, but they also do not let snakes enter their territory.
  20. The male peacock is twice the size of the female. The weight of peacock can range from 4 to 6 kg, while the weight of peacock can range from around 2.75 to 4 kg.
  21. The length of a peacock can range from about 6 to 7 feet, while the length of the peacock ranges from about 3 to 3.5 feet.
मोर के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting facts about Peacocks ||

15 comments:

  1. Interesting information 👍🏻

    ReplyDelete
  2. इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. बहुत ही अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  4. राष्ट्रीय पक्षी मोर के बारे में बहुत रोचक और नई जानकारी मिली

    ReplyDelete
  5. वाह बहुत सटीक जानकारी ☺️☺️

    ReplyDelete
  6. A very beautiful post. A very beautiful bird. There are many of these birds in Poland. Regards, India.

    ReplyDelete
  7. बहुत बढ़िया जानकारी 👍

    ReplyDelete
  8. मोर के बारे में अद्भुत जानकारी।

    ReplyDelete