छोटी इलायची / Green Cardamom / Elaichi

 छोटी इलायची / Green Cardamom / Elaichi

इलायची को मसालों की रानी कहा जाता है। भारत के घर-घर में गर्म मसालों से लेकर खीर, हलवा आदि मीठे व्यंजनों में छोटी इलायची का प्रयोग किया जाता है। भोजन के बाद मुंह को सुगंधित करने के लिए भी इलायची का प्रयोग होता है। पर इलायची केवल एक सुगंधित मसाला ही नहीं है, बल्कि यह एक अच्छी औषधि भी है। 

छोटी इलायची / Green Cardamom / Elaichi

इलायची क्या है?

छोटी इलायची एक सुगंधित मसाला है। इलायची का पौधा लगभग 10 से 12 फुट लंबा होता है, जो समुंदर के किनारे वर्षभर पैदा होता है। यह पत्तेदार होता है। इसके पत्ते ऊपर से एकदम हरे, भाले के आकार के और 2 फुट तक लंबे होते हैं। पौधों में गुच्छों में फल लगते हैं। सूखे हुए फल को ही छोटी इलायची के नाम से जाना जाता है। इलायची दो प्रकार की होती है - छोटी इलायची और बड़ी इलायची। इलायची का औषधीय गुण बहुत होने के कारण आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में इलायची का प्रयोग किया जाता है।

जानते हैं इलायची के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुणों के बारे में

छोटी इलायची / Green Cardamom / Elaichi

इलायची  के बीज गैस को खत्म करते हैं, भूख बढ़ाते हैं, पेशाब की समस्या दूर करते हैं और हृदय तथा शरीर को बल प्रदान करते हैं। इसलिए इलायची के बीजों का अपच, पेटदर्द, जुकाम, खाँसी, लीवर की समस्याओं, उल्टी आदि अनेक बीमारियों में प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार देखें तो छोटी इलायची के फायदे बहुत हैं। इसका दुष्प्रभाव नहीं के बराबर है।

सिर दर्द में

चिंता और तनाव के कारण होने वाले सिर दर्द में दो छोटी इलायची एक बड़ी इलायची तथा 1 ग्राम कपूर पीसकर ललाट पर लगाने से सिर दर्द दूर होता है।

आंखों की समस्या

प्रतिदिन एक चम्मच मधु के साथ एक छोटी इलायची खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है तथा तंत्रिका तंत्र को बल मिलता है और आंखें स्वस्थ रहती हैं।

मुंह के रोग

छोटी इलायची / Green Cardamom / Elaichi

मुंह में किसी भी प्रकार का संक्रमण होने पर या मुंह में छाले हो गए हो तो या फिर दातों और मसूड़ों में सूजन के कारण मुंह से दुर्गंध आ रही हो तो दालचीनी, नागर मोथा, छोटी इलायची तथा धनिया बराबर मात्रा में लेकर उसका चूर्ण बना लें। इस चूर्ण की 125 मिलीग्राम की वटी बना लें। इसका सेवन करने से मुंह का संक्रमण दूर होता है। इसी चूर्ण से मंजन करें और इसी चूर्ण को पानी में घोलकर गरारा करें। 

दमा में

सूखी खांसी तथा दम फूलने की शिकायत होने पर इलायची तथा काली मिर्च को बराबर मात्रा में मिलाकर काढ़ा बना लें। इस 10 से 20 मिलीलीटर काढ़े में खंड मिलाकर सेवन करने से सूखी खांसी तथा सांस फूलने की परेशानी ठीक होती है।

ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए 

छोटी इलायची रक्त संचार को ठीक बनाए रखती है, जो कि ह्रदय के लिए बहुत लाभकारी है। छोटी इलायची चूर्ण तथा पीपली की जड़ के चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर 1 - 2 ग्राम की मात्रा को दोगुना घी में मिलाकर खाने से हृदय रोग तथा गैस के कारण होने वाले सीने के दर्द में लाभ होता है।

गैस की समस्या

इलायची पेट में गैस और एसिडिटी से भी राहत दिलाती है। यदि भोजन के बाद एसिडिटी होती है, तो भोजन के बाद नियमित रूप से इलायची का सेवन करने से भोजन का पाचन अच्छे से होता है और एसिडिटी से राहत मिलती है।

पेचिश की समस्या

इलायची को पानी में उबालकर 10 से 15 मिलीलीटर मात्रा में सेवन करने से पेचिश, लूज मोशन तथा पेशाब की समस्या में लाभ होता है।

दिमाग को मजबूत बनाने में

रात में सोने से पहले छोटी इलायची के बीज के चूर्ण को सूंघने से मानसिक अवसाद तथा यादाश्त की कमी में लाभ होता है

मजबूत पाचन तंत्र के लिए

इलायची का सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है क्योंकि इसमें दीपन का गुण होता है, जो पाचक अग्नि को बढ़ाकर पाचक तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है। 

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में

इलायची का सेवन हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायता करता है, क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार इलायची ब्लड शुगर को नियंत्रित करने की एक प्रभावी औषधि है।

मुंह के छालों में

इलायची के सेवन से या इलायची को मुंह में रखकर चूसने से मुंह के छालों में आराम होता है क्योंकि इलायची में पित्त शामक गुण होता है, जो जलन को कम कर छालों को जल्दी ठीक करने में सहायक होता है।

सिर दर्द में

सिर दर्द यदि पित्त के प्रकोप की वजह से हो रहा है, तो इलायची के सेवन से सर दर्द में आराम मिलता है। इलायची में शीत गुण होता है, जो पित्त को शांत करता है जिससे सिर दर्द में आराम होता है।

छोटी इलायची / Green Cardamom / Elaichi

छोटी इलायची के नुकसान

सामान्यता इलायची खाने से कोई नुकसान नहीं होता है, परंतु कई बार अधिक मात्रा में इलायची के सेवन के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।

  • पथरी के रोगियों को इलायची का सेवन करने से पहले चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए क्योंकि इलायची पथरी के दर्द को उत्पन्न कर सकती है। 
  • इलायची यदि ठीक से ना पचे तो गाल ब्लैडर की पथरी भी बनाती है।
  • लंबे समय तक इलायची का ज्यादा मात्रा में प्रयोग सांस से संबंधित बीमारियों को जन्म दे सकती है।

विभिन्न भाषाओं में इलायची के नाम

Hindi     – छोटी इलायची, इलायची, चौहरा इलायची, सफेद इलायची
Urdu     – इलायचीखुर्द (Ilayachi khurd)
Sanskrit     – उपकुञ्चिका, त्रुटि, कोरङ्गी, चद्रबाला, निष्कुटी, सूक्ष्मा, तुत्था, एला, द्राविडी, सूक्ष्मैला, ओरंगी
Oriya     – एला (Ela), ओलाइचो (Olaicho)
Kannada     – एलाक्कि (Elakki)
Gujarati     – एलची कागदी (Elachi kagdi), एलाची (Elachi), मलवारी एलची (Malvari elachi)
Tamil     – एलाक्के (Elakke), चित्र एलं (Chitra elam), कालिन्दम (Kalindam), एलम (Elam)
Telugu     – एलाकिक (Elakki)
Bengali     – छोटी इलायची (Choti elachi), ईलायची (Ilachi), छोटा इलायची (Chota elaichi)
Nepali     – सुकफमेल (Sukumale)
Punjabi     – इलायची (Illachi)
Marathi    – बारीक वेलदोड़े (Barikveldode), एलची (Alachi), वेल्लोडा (Velloda)
Malayalam – एला (Ela), एलाककया (Elakkaya)
Arabic     – काकीलेशीघ्रर (Kakilesigar), शुशमीर (Shosmir)
Persian     – हेल (Hail), हील (Hil), ककीलाहेखुर्द (Kakilahekhurd), हीउन्सा (Hiunsa)
छोटी इलायची / Green Cardamom / Elaichi

25 comments:

  1. रूपा जी के नुस्के

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये मेरे नुस्खे नहीं होते। ये राजीव दीक्षित जी के और बालकृष्ण जी के नुस्खे होते..हम यहां सिर्फ एक माध्यम हैं।

      Delete
  2. छोटी इलायची की खुशबू बहुत अच्छी होती है, और मीठे व्यंजन में डलने पर स्वाद का कहना ही क्या.. और तुम्हारे ब्लॉग के जरिए इसके फायदे भी जान लिए..
    Very nice knowledge 👍👍

    ReplyDelete
  3. Good one...Keep going...Best of luck 🙏🙏

    ReplyDelete
  4. वाह बहुत खूब 👏

    ReplyDelete
  5. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  6. खुशबूदार और स्वादवर्धक होने के साथ लाभकारी औषधि भी।
    वाह अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  7. छोटी इलायची बचपन से ही हम सभी को अपने बेहतरीन स्वाद और खुशबू के कारण लुभाती रही है। बढ़िया जानकारी।

    ReplyDelete
  8. छोटी इलायची फायदे बड़े।

    ReplyDelete
  9. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  10. Very Useful Post.. health bhi taste bhi 👌👍

    ReplyDelete
  11. I expanded my messages again. Thank you.

    ReplyDelete
  12. इलायची की तो जरा
    कुछ बात ही निराली है
    इसकी महक से सरोबार
    सुबह चाय कि प्याली है
    इसके बिना तो जिंदगी
    तो जैसे खाली-खाली है
    तरह-तरह के व्यंजन में
    इलायची भी तो डाली है
    https://twitter.com/RupaSin44202771/status/1442741208405606405
    #इलायची_के_फायदे
    #इस्तेमाल_के_कायदे
    🙏🥰👌🦚👌🥰🙏

    ReplyDelete