Mysterios Magnetic Hill (लद्दाख का रहस्यमयी पहाड़ )
प्रकृति का नियम है कि पृथ्वी के गुरुत्व बल के कारण चीजें ढलान की तरफ स्वत: ही बढ़ती हैं पर जम्मू कश्मीर के लेह इलाके की पहाड़ियों में एक स्थान ऐसा भी है, जहां बंद गाड़ी स्वयं ही पहाड़ चढ़ने लगती हैं। गाड़ी की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है। वैज्ञानिकों और पुरातत्व विभाग के अपने-अपने दावे हैं, पर इस रहस्य की वजह क्या है ,इस पर से अभी तक पर्दा उठ नहीं पाया है। यही वजह है कि श्रीनगर - लेह हाईवे पर मैग्नेटिक पहाड़ी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।
लेह से करीब 30 किलोमीटर दूर कारगिल की तरफ जाते हुए छोटा सा पहाड़ी रास्ता आता है, जहां इस अनूठे करतब का आप स्वयं अनुभव कर सकते हैं। बस तय स्थल पर पहुंचकर गाड़ी का इंजन बंद कर उसे न्यूट्रल खड़ी कर देना है गाड़ी धीरे-धीरे हिलेगी और फिर पहाड़ पर चढ़ना शुरू कर देगी। माना जाता है कि गुरुद्वारा पठार साहिब के निकट स्थित इस पहाड़ी में गजब की चुंबकीय शक्ति है, जो वाहनों को इस तरह खींच लेती है।
* पहाड़ी के ऊपर से गुजरने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों पर भी चुंबकीय शक्ति का प्रभाव पड़ता है। भारत तिब्बत सीमा के पुलिस अफसरों और विमान के पायलटों का दावा है कि इस क्षेत्र के ऊपर से गुजरने पर चुंबकीय शक्ति के वजह से झटके लगते हैं।
* वैज्ञानिकों का एक तर्क यह भी है कि पहाड़ी कि यह सड़क जो देखने में ऊंचाई की तरफ जाती है वास्तव में ढलान है। गाड़ी ढलान की तरफ लुढकती है और लगता है की ऊंचाई की तरफ जा रही है। इस खिंचाव पर आंखों के सामने पहाड़ियों का स्वाभाविक रूप इस तरह से है कि दिमाग को धोखा हो जाता है ।
* जूयोलॉजिकल सर्वे के पूर्व उप निदेशक कुलदीप सिंह जामवाल का कहना है कि ऐसा माना जाता है कि यहां कोई विशेष खनिज तत्व मौजूद है जिसमें चुंबकीय गुण है। लेकिन इस तर्क की वैज्ञानिक स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
* माना जाता है कि गुरुद्वारा पठार साहिब के निकट स्थित इस पहाड़ी में गजब की चुंबकीय शक्ति है, जो वाहनों को इस तरह खींच लेती है।
* पहाड़ी के ऊपर से गुजरने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों पर भी चुंबकीय शक्ति का प्रभाव पड़ता है। भारत तिब्बत सीमा के पुलिस अफसरों और विमान के पायलटों का दावा है कि इस क्षेत्र के ऊपर से गुजरने पर चुंबकीय शक्ति के वजह से झटके लगते हैं।
* वैज्ञानिकों का एक तर्क यह भी है कि पहाड़ी कि यह सड़क जो देखने में ऊंचाई की तरफ जाती है वास्तव में ढलान है। गाड़ी ढलान की तरफ लुढकती है और लगता है की ऊंचाई की तरफ जा रही है। इस खिंचाव पर आंखों के सामने पहाड़ियों का स्वाभाविक रूप इस तरह से है कि दिमाग को धोखा हो जाता है ।
* जूयोलॉजिकल सर्वे के पूर्व उप निदेशक कुलदीप सिंह जामवाल का कहना है कि ऐसा माना जाता है कि यहां कोई विशेष खनिज तत्व मौजूद है जिसमें चुंबकीय गुण है। लेकिन इस तर्क की वैज्ञानिक स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
* माउंटेन हिल के अलावा दुनिया में चार स्थल ऐसे हैं, जहां नहीं चलते गुरुत्व के नियम:
1. मिस्ट्री स्पॉट, सांताक्रूज, कैलिफोर्निया, अमेरिका : यहां 150 वर्ग फीट क्षेत्र में गुरुत्व बल काम नहीं करता। यहां अजब हरकतें होती हैं। चीजों का आकार बदल जाता है। पानी ऊपर की ओर बहता है। गेंद हवा में ठहर जाती है।
2. सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन, अमेरिका : यहां 300 वर्ग फीट में अजब- गजब नजारा देखने को मिलता है। आप एक एंगल तक दीवार पर खड़े भी हो सकते हैं, गिरेंगे नहीं।
3. कॉस्मोस मिस्ट्री एरिया, रैपिड सिटी, साउथ डकोटा, अमेरिका : इस स्थान पर आप एक एंगल तक टेढ़े खड़े हो सकते हैं।
4. स्पूक हिल, फ्लोरिडा, अमेरिका : यहां भी भारत की मैग्नेटिक हिल की तरह गाड़ियां न्यूट्रल में खड़ी करने पर स्वयं पहाड़ी की ओर खिंचने लगती हैं।
English
Translate
Mysterious mountain of Ladakh
The law of nature is that due to the gravitational force of the earth, things automatically move towards the slope, but there is also a place in the hills of Leh area of Jammu and Kashmir, where the closed train starts climbing the mountain itself. The speed of the train reaches 20 kmph. Scientists and archeology department have their claims, but what is the reason for this mystery, the curtain has not been raised yet. This is the reason why the Magnetic Hill on Srinagar-Leh Highway remains the center of tourist attraction.
About 30 km from Leh, there is a small hill path going towards Kargil, where you can experience this unique feat yourself. Just after reaching the designated place, stop the engine of the vehicle and make it neutral, the vehicle will move slowly and then start climbing the mountain. This hill near Gurudwara Plateau Sahib is believed to have amazing magnetic power, which pulls vehicles in this way.
* Magnetic power also affects planes and helicopters passing over the hill. Police officers and aircraft pilots along the Indo-Tibetan border claim that magnetic forces are subject to shock when passing over the region.
There is also a logic of scientists that this hill road which goes towards the height in view is actually a slope. The car rolls towards the slope and seems to be going towards the height. On this stretch, the hills have a natural appearance before the eyes in such a way that the mind becomes deceived.
Kuldeep Singh Jamwal, former Deputy Director of the Zoological Survey, says that it is believed that there is a special mineral element present here which has magnetic properties. But this argument has not been confirmed on a scientific level.
* It is believed that this hill near Gurudwara Plateau Sahib has amazing magnetic power, which pulls vehicles in this way.
* Magnetic power also affects planes and helicopters passing over the hill. Police officers and aircraft pilots along the Indo-Tibetan border claim that magnetic forces are subject to shock when passing over the region.
There is also a logic of scientists that this hill road which goes towards the height in view is actually a slope. The car rolls towards the slope and seems to be going towards the height. On this stretch, the hills have a natural appearance before the eyes in such a way that the mind becomes deceived.
Kuldeep Singh Jamwal, former Deputy Director of the Zoological Survey, says that it is believed that there is a special mineral element present here which has magnetic properties. But this argument has not been confirmed on a scientific level.
* Apart from Mountain Hill, there are four places in the world where the rules of gravity do not work:
1. Mystery Spot, Santa Cruz, California, USA: Gravity force does not work here in 150 sq ft area. There are strange acts here. The shape of things changes. Water flows upwards. The ball stays in the air.
2. St. Ignas Mystery Spot, Michigan, USA: There is a wonderful view here in 300 sq. Ft. You can even stand on the wall up to an angle, not fall.
3. Cosmos Mystery Area, Rapid City, South Dakota, USA: At this place you can stand crooked up to an angle.
4. Spook Hill, Florida, USA: Here, like the Magnetic Hill of India, vehicles start pulling themselves towards the hill when parked in neutral.