Sunday.. इतवार ..रविवार

 इतवार (Sunday)

Sunday.. इतवार ..रविवार
"सफलता का मुख्य आधार
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है...❤"

जब कड़ी मारें पड़ीं 

जब कड़ी मारें पड़ीं, दिल हिल गया
पर न कर चूँ भी, कभी पाया यहाँ
मुक्ति की तब युक्ति से मिल खिल गया
भाव, जिसका चाव है छाया यहाँ

खेत में पड़ भाव की जड़ गड़ गयी
धीर ने दुख-नीर से सींचा सदा
सफलता की थी लता आशामयी
झूलते थे फूल-भावी सम्पदा

दीन का तो हीन ही यह वक्त है
रंग करता भंग जो सुख-संग का
भेद कर छेद पाता रक्त है
राज के सुख-साज-सौरभ-अंग का

काल की ही चाल से मुरझा गये
फूल, हूले शूल जो दुख मूल में
एक ही फल, किन्तु हम बल पा गये
प्राण है वह, त्राण सिन्धु अकूल में

मिष्ट है, पर इष्ट उनका है नहीं
शिष्ट पर न अभीष्ट जिनका नेक है
स्वाद का अपवाद कर भरते मही
पर सरस वह नीति – रस का एक है

– सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

Sunday.. इतवार ..रविवार
"उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं...❤"

22 comments:

  1. आप सभी को राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  3. महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां 🎉

    ReplyDelete
  4. Nice pic.. Happy Sunday 🌹🌹

    ReplyDelete
  5. एक उम्मीद ही तो है जो कई असफलताओं के बाद भी फिर से प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है । लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जिनसे आगे बढ़ने को कहो सबकुछ भुला कर तो वो मजबूरियों की चादर ओढ़ लेते हैं। लेकिन आपनी नाकारी को न्यायिक साबित करने के लिए तरह तरह के उधारण देते मिलते हैं ।🤣

    ReplyDelete
  6. कविता के साथ-साथ अगर भावार्थ भी पढ़ने को मिल जाए.. तो कहना ही क्या..😊
    नारी दिवस की शुभकामनाएं 💐💐
    अच्छी तस्वीर के साथ शुभ रविवार 🧡🧡

    ReplyDelete
  7. महिला दिवस की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
    सही सही बताऊं तो कविता पूरी पल्ले पड़ी नहीं। उम्मीद कभी छोड़नी नहीं चाहिए और बेहतर का प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए सफलता देर सवेर निश्चित मिलेगी।
    शुभ रविवार

    ReplyDelete
  8. महिला दिवस की बधाई।
    Happy Sunday

    ReplyDelete
  9. राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं।शुभ रविवार।

    ReplyDelete