23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
उसके दिए दर्द का फायदा भी बहुत है,
हमारे दिल पर किसी और दर्द का अब असर नहीं होता..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

सब कुछ बदल गया इन 7 महीनों में
अगर कुछ नहीं बदला तो वो 
मेरा इंतजार 
मेरा प्यार 
मेरे दर्द 
मेरे आंसू 
मेरे जज़्बात 
सारी रात का जागना 
ये मौसम मुझे भी 
अपनी तरह बदलना क्यूं नहीं सीखा देती 
कुछ हम भी बदल जाते 
तो ये दर्द थोड़े कम हो जाते..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
आज दर्द से बातें हुई
हुत खुश थी, वो मुझसे मिल के..
मैने कहा छोड़ क्यूं नहीं जाती मुझे
कहती है, मतलब से चाहने वाले,
छोड़ गए तुझे..
मैंने कहा तू भी छोड़ जा,
कहती है, मैंने दिल से चाहा है तुझे
उम्र भर साथ निभाने का वादा है तुझसे..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
जुदा होकर भी मुझसे,
उनके दिल का दर्द नहीं बढता..
अब मेरी नाराजगी से भी,
उसे कोई फर्क नहीं पड़ता..
💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
दर्द क्या है-
जब दिल मे बहुत कुछ हो कहने को,
और जुबान खामोश रहे..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
ये वक्त भी मेरे साथ
बेवफाई कर गया..
सुना था हर दर्द का मरहम 
वक्त होता है..
और ये वक्त भी 
मेरे लिए ठहर सा गया..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
सुना था व्यस्त रहो मस्त रहो
फिर मैंने
उसकी यादों को भुलाने के लिए
अपना हर लम्हा व्यस्त कर दिया
हुआ क्या, कुछ नहीं
यादें भी गईं नहीं
दर्द भी बढ़ता रहा
हम हर लम्हा घुटते रहे
और वो चैन से सोता रहा..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
शिकायतों का बस्ता तो 
तब ही छोड़ आई थी..
जब उसने
अपना दामन छुड़ा लिया हमसे..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
उस शख्स से फखत 
इतना सा ताल्लुकात था मेरा 
सारे दिन का हाल कहके
दिल का बोझ हल्का 
कर लिया करते थे ..
मजे की बात तो देखो 
जिससे हाले दिल सुनाया करते थे 
वही दिल का सबसे बड़ा दर्द दे गया..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
उसी के  खयालो में , हम मिटते रहे 
वो दूर हमसे, कब के चले भी गए..
और हम उससे दूर होने  से, अब भी डरते रहे 
इसी डर में दिल का दर्द सहते रहे..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
कभी उसकी जुदाई की बातों से भी डर लगता था
अब वो मुझसे जुदा भी हो गया..
कभी उसकी बातों के बिना एक दिन नहीं गुजरता था
आज उसको खामोश हुए अरसा हो गया..
मुझे मालूम है कि अब वो नहीं आने वाला लौट के
फिर भी उसकी यादें मुझे अक्सर ही रुलाती हैं..
हर पल कमी खलती है उसकी
उसकी यादों से हर रोज मुलाकातें कर लेती हूं..
अब उससे मिलना और बातें करना मुमकिन नहीं
इसलिए उसकी तस्वीर से बातें कर लेती हूं..
सोंचती हूं सुधार लूं कुछ गुस्ताखियां जिंदगी की
पर उन्हीं गुस्ताखियों को हर रोज पढ़ भी लिया करती हूं..
अकेले ही जूझती हूं अब मैं जिंदगी से
उसके दिए हर दर्द को गले से लगाए हुए ..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

"सब अपने दिल के राजा हैं सबकी कोई रानी है,
कभी प्रकाशित हो न हो पर सबकी एक कहानी है,
बहुत सरल है पता लगाना किसने कितना दर्द सहा,
जिसकी जितनी आँख हँसे है, उतनी पीर पुरानी है..!”💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

जो जर्रा जर्रा खुद जख्मी हो
वो क्या दूसरों पर तीर चलाएगा..
कभी मेरे सीने पर हाथ रख कर देखना,
जख्म ही जख्म नजर आएगा..💔


💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

जाने वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे,
जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे..💔


💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari

एक वक़्त के बाद
देर रात तक बात करने वाले,
दो सबसे नजदीकी इंसान
एक दूसरे के लिए
अजनबी हो जाते हैं..
💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम..
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा, 
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
सीने में दर्द बहुत है,
पर इस दर्द को बांटने वाला
कोई साथी नहीं..
आंखों में आंसू बहुत हैं,
जिस पर सर रख कर रो सकूं
ऐसा कोई कंधा नहीं..
मन में उलझन बहुत है,
पर सुलझाने वाला कोई
शख्स नहीं..
दिल पर बोझ बहुत है,
पर साझा करने के लिए कोई
साथी नहीं..
वैसे तो बहुत हैं अपना गम हमसे बांटने वाले,
पर हम भी किसी से गम साझा करें
ऐसा कोई हमराज नहीं..
💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
मेरा अतीत मुझसे
हर वक्त ये पूछता है,
जो बीत गया उसे
क्यों इतना सोंचती हो..
खता उसमें शायद
कुछ ना कुछ मेरी थी,
इसलिए बार-बार मेरा
अंतर्मन मुझे कोसता है..
क्यों ना सोचूँ उसे
जो गुजरा कल है,
कल में ही तो जिंदगी का
सुनहरा हर पल है..
उसे याद ना करूं
तो अजीब लगता,
उन यादों से ही मेरी
धड़कन में हलचल है..
माना कि वो यादें
दर्द भी बहुत देती हैं,
पर अब ये दर्द ही
मेरे जीने का सहारा है..💔


💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
लोग रूठ जाते हैं मुझसे, 
मुझे मनाना नहीं आता,
मैं चाहती हूं क्या, 
मुझे जताना नही आता,
आंसुओं को पीने की 
पुरानी आदत है मेरी,
किसी और के आगे 
आंसू बहाना नहीं आता 
अब क्या लिखूं कि 
क्या आता है क्या नहीं आता 
बस एक कमी है मुझमें, 
मुझे मौसम की तरह
खुद को बदलना नहीं आता..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
काश तुम चाहो मुझे मेरी तरह और 
मैं बन जाऊं तेरी तरह 
काश तुम इंतजार करो मेरी तरह और 
मैं ना आऊं तेरी तरह 
काश तुझे भी दर्द हो मेरी तरह और 
मैं पत्थर बन जाऊं तेरी तरह 
काश तुम भी तरसो मेरी तरह और 
मैं खामोश हो जाऊं तेरी तरह 
काश तू रातों को जागे मेरी तरह और 
मैं सो जाऊं तेरी तरह 
काश तू मेरे साथ को तरसे मेरी तरह और
मैं तन्हा तुझे कर जाऊं तेरी तरह
काश तू मुझसे लिपटकर रोना चाहे मेरी तरह और
तुझे वक्त ही ना दूं मैं तेरी तरह 
काश की एक दिन खामोश हो जाऊं मैं तेरी तरह और 
तू बिल्कुल अकेला पड़ जाए मेरी तरह 
तब शायद तू मेरा दर्द, दर्द समझ पाए मेरी तरह..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
बदलने को तो इन आँखों के मंज़र कम नहीं बदले,
तुम्हारी याद के मौसम हमारे गम नहीं बदले..
तुम कभी बरसो बाद मिले,तब तो मानोगे,
ज़माने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
आज तो दर्द की इंतहा हो गई,
ये किस मिट्टी का रब ने बना दिया मुझे..
या तो दर्द न देता या फिर ऐसा दिल न देता,
बर्दास्त की सारी हदें पार हो गई..
जिस शख्स से हाले दिल सुना के
दर्द कम कर लिया करते थे,
वो शक्स भी दर्द की एक नई तारीख दे गया..
अब तो आंसुओं की भी बरसात हो गई,
कैसे निकलूं इस दर्द से बाहर,
कोई तो इस दर्द की भी दवा होगी..💔

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

23 Dard Quotes / दर्द शायरी / Dard Shayari
दर्द जब हद से गुजर जाता है तो रो लेते हैं,
जब थोड़ा होश आता है तो थोड़ा लिख देते हैं,
अब तो उसका नाम लेना भी बेमानी सा लगता है..
पर क्या करें,
इस दिल पर कोई जोर नहीं मेरा,
उसको याद किए बिना हम जी भी तो नहीं पाते हैं..💔

16 comments:

  1. जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है , जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है , दर्द सबके एक से है , मगर हौंसले सबके अलग अलग है , कोई हताश हो के बिखर जाता है , तो कोई संघर्ष करके निखर जाता ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. संघर्ष करके निखर जाना ही अच्छा है, पर ज्यादातर लोग हताश होकर बिखर जाते हैं, वो भी उसके लिए जिसे किसी बात से कोई फर्क भी नही पड़ता।

      Delete
  2. जिंदगी में कितनी ठोकरें खाई
    जख्म वो कहां असर करते हैं
    तेरे दिये दर्द के साथ आज भी
    अपनी ये जिंदगी बसर करते हैं
    यादें आज भी तेरी ही घूमती है
    मेरे इस दिल के दरो-दीवार में
    दिल के सौदागर ने धोखा दिया
    माना सरे-राह-ओ-सरे-बाजार में
    दर्द दिल को आज भी यकीन है
    वो रहती मेरे प्यार के इंतजार में
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. राह पर चलते चलते
      कुछ लोग बिछड़ जाते हैं
      उनमें से कुछ
      नए राहों पर आगे बढ़ जाते हैं
      तो कुछ वहीं ठहर से जाते हैं
      एक कभी न खत्म होने वाले
      इंतजार में..

      Delete
  3. दर्दे-दिल देने वाले
    ये तो जरा सोच लेता
    हमने तेरी ही याद में
    कितनी रातें गुजारी है
    तू भी गुजरेगा एक दिन
    इस दर्दे-दिल के दौर से
    ये वादा है मेरा दिल का
    मेरे इस टूटे हुए दिल की
    ये सदा-बद्दुआ उधारी है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. जिसे दिल से चाहा हो
      जिंदगी की तरह
      उसके छोड़ जाने पर भी
      कभी बद्दुआ नहीं निकल सकती
      टूटे दिल से भी
      सदा दुआ ही निकलती रहेगी..

      Delete
  4. दर्दे-दिल की दवा बता दे कोई
    कैसी चली ये हवा बता दे कोई
    किस ओर मुझे मिलेगा सुकून
    किधर वो कारवां बता दे कोई
    अब दिल किसी पर आता नहीं
    कोई चेहरा दिल को भाता नहीं
    याद वो आती है ये दर्द उठता है
    दर्द ऐसा दिल संभल पाता नहीं
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  5. मुसाफिर हूं मैं भी-मुसाफिर हो तुम भी
    पर मेरी मंजिल का कोई ठिकाना नहीं
    सांसे चल रही पर जिंदगी रुकी-सी है
    खुशी का जिंदगी में कोई तराना नहीं
    दिल को गम से उबार दे-ना वो मय हैं
    भुला दे यादें ऐसा कोई मयखाना नहीं
    इश्क का खुमार जो नशा बनकर चढ़ा
    उन लबों-सा शोख़ कोई पैमाना नहीं
    उनकी अदाओं का क्या कहिये राजन
    आसान इतना उन्हें यूँ भुल जाना नहीं
    शाम-ओ-सहर तमाम यादें तड़पाती है
    हकीकत है वो बातें कोई फसाना नहीं
    रोने से क्या-कुछ-कभी हासिल होगा
    हंसाना सीखा हमने कभी रुलाना नहीं
    वो आएगी एक दिन दिल को यकीं है
    बेतकल्लुफ दिल को यूँ बहलाना नहीं
    चाहत से बढ़कर कोई खजाना नहीं
    जिंदगी है वो मेरी कोई बहाना नहीं
    ताउम्र रहेगा इस दिल को ये इंतजार
    इस हाल में तो आता मुस्कुराना नहीं
    ताकता रहता हूं मैं सब वो राहे सुनी
    पागल समझा लोगों ने दीवाना नहीं
    बेताब दिल है हद से गुजर जाने को
    दिल को अब कुछ भी समझाना नहीं
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. वो गम ही क्या
      जो मय से भूल जाए
      वो यादें ही क्या
      जो मयखाने में बिसर जाए..

      Delete
    2. गम गर मय से मिटाए जाते
      यू तन्हा जी कर मायूश न रहता कोई

      कुँवर विजयेंद्र सिंह .....✍️

      Delete
    3. वाह 👍🏻👌

      गम अगर मय से मिटाए जाते
      तो हर मर्ज की दवा मय होती
      हर कोई दर्द से बाहर निकल लेता
      और आशियाना मयखाने में होता..

      Delete
    4. मय के तलवगार को मय मुबारक
      हमको तलब अपने यार के दीदार की है

      Delete
    5. जो नशा दीदारे यार में है
      कहां वो बात किसी मय के प्याले में..

      Delete
  6. @RupaSin44202771
    हर बद्दुआ भी दिल से होती है
    और दुआ भी तो दिल से होती है
    किसी साफ दिल-नेक दिल का
    कभी कोई दिल तोड़ दे तो ये
    जिंदगी बसर मुश्किल से होती है
    फिर दुआ की कोई भी उम्मीद
    कहां किसी टूटे दिल से होती है
    #दर्दोगम_की_दर्देदिल_की_शायरी
    #रुपा_ओस_कि_बूंद👇
    https://twitter.com/RupaSin44202771/status/1499440793530277890

    ReplyDelete