तकलीफ में शांत रहें

तकलीफ में शांत रहें

हम अपनी कमजोरियों पर ही नहीं, बल्कि उनसे उबरने के रास्तों पर विचार करेंगे, तभी हमारी तरक्की का रास्ता खुलेगा। अंग्रेजी में 'प्रतिस्पर्द्धा' के लिए 'कॉम्पिटिशन' और ईर्ष्या के लिए 'जेलसी' शब्द का प्रयोग हुआ है। 

तकलीफ में शांत रहें

इसी ईर्ष्या के कारण कई बार हम दूसरों को जरूरत से ज्यादा परखने लगते हैं, तो कई बार छोटी-छोटी बातों से प्रभावित होकर अपने जीवन को बोझिल बना देते हैं। किसी के बारे में जल्द राय बनाने की आदत भारी असर डालती है। 

मोटिवेशनल स्पीकर राजीव विज कहते हैं, 'जो जैसा है, उसे वैसा रहने दें। आप अपनी जिंदगी जिएं। अपने कौशल पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ें।' हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अधिकार है। याद रखें, जिस प्रगति में सहजता होती है, उसका परिणाम सुखद होता है। किसी को गिराकर या काटकर आगे बढ़ने का विचार कभी सुखद नहीं होता।

स्वामी रामतीर्थ ने ब्लैकबोर्ड पर एक लकीर खींची और कक्षा में उपस्थित छात्रों से बिना स्पर्श किए उसे छोटी करने का निर्देश दिया। ज्यादातर विद्यार्थी उस निर्देश का मर्म नहीं समझ सके। लेकिन एक विद्यार्थी की बुद्धि प्रखर थी। उसने उस लकीर के पास एक बड़ी लकीर खींच दी। स्वामी रामतीर्थ बहुत प्रसन्न हुए। 

अपनी योग्यता और समाधान से विकास करते हुए बड़ा बनना चाहिए। हम अपने दुःखों से नहीं, दूसरों के सुख से ज्यादा परेशान होते हैं। पर कई बार हम ज्यादा ही परेशान हो जाते हैं। जरूरत खुद को काबू में रखने की होती है, लेकिन हम दूसरों को काबू में करने में जुटे रहते हैं। रूमी कहते हैं, 'तूफान को शांत करने की कोशिश छोड़ दें। खुद को शांत होने दें। तूफान तो गुजर ही जाता है।'

12 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" रविवार 27 अक्टूबर 2024 को लिंक की जाएगी ....  http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    ReplyDelete
    Replies
    1. "पांच लिंकों के आनन्द में" इस रचना को स्थान देने के लिए हार्दिक आभार।

      Delete
  2. Wahhhhhh ,kya bat h, very good thought dear

    ReplyDelete
  3. Wahhhhhh ,kya bat h, very good thought dear

    ReplyDelete
  4. सुंदर, सकारात्मकता से भरी .👌

    ReplyDelete
  5. 🙏🙏💐💐☕️☕️
    🕉 सुप्रभात.....वंदन🕉
    🚩ॐ नमः शिवाय🚩
    🚩ॐ नमः शिवाय🚩
    🚩ॐ नमः शिवाय🚩
    🙏 आपका दिन मंगलमय हो🙏
    🙏 जय जय भोलेनाथ 🚩🚩🚩
    👍👍👍सत्य कथन.. बहुत सुन्दर सुविचार व संदेश शेयर करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete