उम्र को दराज में रख दें, उम्रदराज़ न बनें

उम्र को दराज में रख दें, उम्रदराज़ न बनें

उम्र को दराज में रख दें, उम्रदराज़ न बनें
"इंसान का मन भी एक समुद्र है
 किसी को क्या मालूम कि
 कितने हादसे और कितनी यादें
 उसमें समाई हुई है..❣️"

उम्र को दराज में रख दें, उम्रदराज़ न बनें 

खो जाएं जिन्दगी में, 

मौत का इन्तजार न करें..


जिनको आना है आएं, 

जिनको जाना है जाएं, 

पर हमें जीना है, 

ये न भूल जाएं...


जिनसे मिलता है प्यार, 

उनसे ही मिलें बार बार, 

कभी बचपन को जीएं 

तो कभी जवानी को, 

पर न छोड़ें बुढापे में भी 

सपने संजोने को...


महफिलों का शौक रखें,

दोस्तों से प्यार करें, 

जो रिश्ते हमें समझ सकें

उन रिश्तों की कद्र करें...


बंधें नहीं किसी से भी,

न किसी को बँधने पर मजबूर करें। 

दिल से जोड़ें हर रिश्ता

और उन रिश्तों से दिल से जुड़े रहें...


हँसना अच्छा होता है, 

पर अपनों के लिये रोया भी करें, 

याद आएं कभी अपने तो 

आँखें अपनी नम भी करें...


जिंदगी चार दिन की है, 

तो फिर, शिकवे शिकायतें कम ही करें, 

*उम्र* को दराज में रख दें

उम्रदराज़ न बनें। 

उम्र को दराज में रख दें, उम्रदराज़ न बनें

"हमारा शांत एवं स्थिर दिमाग़,
हमारे जीवन की 
हर जंग का ब्रह्मास्त्र है.❣️"

24 comments:

  1. Life ka basic fanda yahi hona chahiye

    ReplyDelete
  2. कहने और सुनने से ज्यादा खुद पर अमल भी जरूरी है

    ReplyDelete
  3. Lajwaab👌👌
    Happy Sunday 🌹🌹

    ReplyDelete
  4. Happy Sunday nice poem

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन

    ReplyDelete
  6. 🙏🙏💐💐
    🕉️शुभरात्रि 🕉️
    🙏जय श्री कृष्ण 🚩🚩🚩
    👌👌👌बहुत खूब, आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐
    🚩🚩राधे राधे 🚩🚩

    ReplyDelete
  7. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 8 नवंबर 2023 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।
    >>>>>>><<<<<<<

    ReplyDelete
    Replies
    1. पांच लिंकों के आनंद पर इस रचना को साझा करने के लिए आपका हार्दिक आभार।

      Delete
  8. पवन कुमारNovember 7, 2023 at 4:42 PM

    अति सुन्दर रचना है बस हमलोग इसे अमल में लाएं तो जिंदगी में बहुत बदलाव आ जायेगी🙏

    ReplyDelete
  9. Vaah Very Nice रूपा जी 👌🏻👍🙏🏻

    ReplyDelete
  10. आत्मीय भावों से सजा सुंदर सृजन,

    ReplyDelete
  11. Yahi to life ka key h...mushkil v h😊

    ReplyDelete