रुद्रावतार श्री हनुमान जी

रुद्रावतार श्री हनुमान जी

संसार के सर्वत्र देवस्थानों में हम आञ्जनेय महावली रामभक्त श्री हनुमान जी की आराधन, पूजन एवं वंदन करते चले आ रहे हैं। सभी वर्ण, आश्रम एवं सम्प्रदाय के लोग पवनसुत हनुमान जी के जयघोष में आनंदित हो जाते हैं। विभिन्न प्रकार की कामनाओं की पूर्णता के लिए विशिष्ट पद्धति का अवलम्बन कर महावीर हनुमान जी की उपासना विद्वज्जनों में प्रचलित है। हनुमान जी ही भगवान शिव के पूर्ण रूप हैं और वस्तुतः त्रिदेवों का एक संयुक्त रूप हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमान जी के पराक्रम की असंख्य गाथाएँ प्रचलित हैं। इन्होंने जिस तरह से राम के साथ सुग्रीव की मैत्री कराई और फिर वानरों की मदद से असुरों का मर्दन किया, वह अत्यन्त प्रसिद्ध है।

रुद्रावतार श्री हनुमान जी

स्वयं ब्रम्हा स्वयं विष्णु साक्षाद्वेदो महेश्वरः अर्थात वह जो भगवान ब्रह्मा हैं, वह जो भगवान विष्णु हैं और वह जो स्वयं भगवान महेश्वर हैं। 

पुराणों एवं ऐतिहासिक ग्रन्थों में हनुमान जी की उत्पत्ति तथा चरित्र के विषय में वर्णन विभिन्न प्रकार से उपलब्ध होता है। श्री हनुमानजी शंकर- सुवन, केशरी नन्दन और पवनसुत आदि विभिन्न नामों से वर्णित होते हैं। सन्त शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी हनुमान चालीसा में 'शंकर सुवन केशरी नन्दन' तथा 'अंजनि-पुत्र पवन सुत नामा' के रूप में स्पष्ट रूप से शंकर- सुबन, केशरी नन्दन एवं पवन सुत नामों से स्तुति करते हैं।

वायुपुराण के आधार पर हनुमान जी भगवान् शिव स्वरूप हैं। 

‘आश्विनस्यासिते पक्षे स्वात्यां भौमे चतुर्दशी ।
मेष लग्नेऽब्जनी गर्भात् स्वयं जातो हरः शिवः ।।’

अगस्त्य संहिता में

‘ऊर्जे कृष्णचतुर्दश्यां भौमे स्वात्यां कपीश्वरः ।
मेषलग्नेऽब्जनी गर्भात् प्रादुर्भूतः स्वयं शिवः ।।’

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी, भौमवार, स्वाती नक्षत्र मेपलग्न में अञ्जनी के गर्भ से स्वयं भगवान् शिव के प्रकट होने के कारण श्री हनुमान् जी को रुद्रावतार माना गया है। 

'रुद्रावतार संसार दुःख भारापहारक !, 
लोटला गुलपातेन मातीन् निपातय ।' 

उपरोक्त से रुद्रावतार की स्पष्टता प्रकट होती है।

प्राणवायु के रूप में राम-भक्त हनुमान का शास्त्रीय प्रमाण विभिन्न पुराणों और अन्य शास्त्रों से प्राप्त किया जा सकता है।

गरुड़ पुराण 3.16.68 

अतो रोचनानमासौ मरुदंशः 
प्रकीर्तितः रामावतार हनुमानरामकार्यार्थसाधकः | 
स एव भीमसेनस्तु जातो भूमियाम् महाबलः ||

जब भगवान राम पृथ्वी पर अवतरित हुए, तो राम की सहायता करने के लिए वायु ने हनुमान के रूप में जन्म लिया। 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मुख्य प्राणवायु के सभी अवतार श्रीहरि की सेवा और भक्ति का प्रसार करने के लिए ही साकार होते हैं। हनुमान के रूप में, वायु ने माँ जानकी की खोज में परम भगवान राम की सहायता की।

श्री हनुमान दशोत्तर शतनामस्तोत्रम् में भी कहा गया है~

रामावतारजाताय हनुमद्रुपिणे नमः। 
वासुदेवस्य भक्ताय भीमसेनाय ते नमः ॥
दिव्यरूपाय शान्ताय नमस्ते यतिरूपिणे अज्ञानतिमिरार्काय व्यासशिष्याय ते नमः॥

अर्थ -

जब भगवान विष्णु ने राम के रूप में अवतार लिया; उनकी सेवा के लिए वायु ने हनुमान के रूप में अवतार लिया। द्वापर युग में, वायु ने भगवान वासुदेव (कृष्ण) की सेवा के लिए भीमसेन के रूप में अवतार लिया।

ततश्च समये तस्माद्धनुमानिति नामभाक्र:। 
शम्भुर्जज्ञे कपित्नुर्महबलपराक्रमः॥

शिव के अंश से उत्पन्न बुद्धिमान वानर सुग्रीव का मंत्री बन गया और उसने हर तरह से उसके लिए लाभकारी कार्य किया।

-शतरुद्र-संहिता, शिवपुराण

तारासरोपनिषत् से आगे, शुक्ल यजुर्वेद से जुड़ा एक पाठ –

ॐ यो ह वै श्रीपरमात्मा नारायणः स भगवानमकरवाच्यः
शिवस्वरूपो हनुमानभूर्भुवः सुवस्तस्मै वै नमोनमः ।।

ॐ. वह जो श्री-परमात्मा, नारायण और (अक्षर) 'म' द्वारा वर्णित भगवान हैं, शिव हैं, जो हनुमान और भू:, भुव: और सुव: के रूप में हैं ; उनको नमस्कार!

जय श्री राम 🚩
जय बजरंगबली 🚩

54 comments:

  1. शुभ मंगल 🌷
    जय मंगल 🌷
    जय श्री राम रूद्र 🪔🌺🐾🙏🚩🏹⚔️📙⚔️🔱🙌🐅

    ReplyDelete
  2. जय जय श्री हनुमान 🙏🙏

    ReplyDelete
  3. जय जय जय हनुमान गोसाईं

    ReplyDelete
  4. जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ।। जय बजरंगबली

    ReplyDelete
  5. जय बजरंगबली 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  6. 🕉 Hanu Hanu Hanumate Namo Namah. Bajrangbali Bless 🙌 us all with Wisdom, Wellness, happiness, Success and Prosperity...Hv a nice day ..regards .
    #awasthi.ak..🤝🌹🙏

    ReplyDelete
  7. जय श्री राम
    जय श्री हनुमान जी 🙏

    ReplyDelete
  8. प्रभु श्री राम परम भक्त श्री हनुमान जी की जय 🙏

    ReplyDelete
  9. जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ।
    जय श्री हनुमान

    ReplyDelete
  10. देहाती बालकAugust 1, 2023 at 7:24 PM

    बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
    जय श्री राम

    ReplyDelete
  11. मासूम बालकAugust 1, 2023 at 7:24 PM

    भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.
    जय श्री राम

    ReplyDelete
  12. जय श्री राम 🙏🚩

    ReplyDelete
  13. जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ।। जय बजरंगबली🙏🚩🚩🚩🚩🚩

    ReplyDelete
  14. 🚩जय श्री राम 🙏जय बजरंगबली 🚩

    ReplyDelete
  15. जय जय श्री राम 🍁🙏
    जय हनुमान 🍁🍁

    ReplyDelete
  16. दक्षिता ठाकुरAugust 1, 2023 at 7:52 PM

    रामदूत अतुलित बल धामा।
    अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।
    जय श्री राम 🚩🙏

    ReplyDelete
  17. सहस्त्रा हिंदू ❣️August 1, 2023 at 7:56 PM

    🚩जय श्री राम 🚩 जय हनुमान🚩

    ReplyDelete
  18. भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
    जय श्री राम🚩🙏🏻

    ReplyDelete
  19. जय जय श्री राम 🚩

    ReplyDelete
  20. जय श्री राम 🚩🙏🏻
    जय हनुमान 🚩🙏🏻

    ReplyDelete
  21. जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ।। जय बजरंगबली🙏🌷❣️

    ReplyDelete
  22. पवन कुमारAugust 1, 2023 at 8:16 PM

    जिनके पास राम जी का रसायन है🙏
    जिनके पास ज्ञान का भंडार है🙏
    जो अजर और अमर है 🙏
    जो आज भी सर्वत्र किसी न किसी
    रूप में विराजमान हैं 🙏
    ऐसे महा बली बजरंगबली जी को
    सच्चे मन से आराधना करने पर
    मनोवांछित फल प्राप्त होती है🙏
    🙏जय मारुति नंदन🙏

    ReplyDelete
  23. Jai Shari Ram

    ReplyDelete
  24. Jai Hanuman Raghuveera

    ReplyDelete
  25. Hanuman ji ki Mahima aprampaar hai 🙏

    ReplyDelete
  26. Sau bar naman Hanuman ji ko

    ReplyDelete
  27. जय बजरंगबली 🌺🙏

    ReplyDelete
  28. भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
    जय श्री राम🚩🙏🏻

    ReplyDelete
  29. पवन पुत्र हनुमान की जय 🥀🍀🙏

    ReplyDelete
  30. जय सियाराम 🌺🙏

    ReplyDelete
  31. राम भक्त हनुमान की जय 🍀🌺🙏

    ReplyDelete
  32. Beautiful religious post 🙏

    ReplyDelete
  33. Jai Raghuveera 🙏

    ReplyDelete
  34. Jai Bajrang Bali

    ReplyDelete
  35. Shari Hanumaan ki hai 🙏
    Shri Ram ki Jai 🙏

    ReplyDelete
  36. Very nice Post 👌🙏

    ReplyDelete
  37. संजय कुमारAugust 2, 2023 at 12:44 AM

    🙏🙏💐💐शुभरात्रि 🕉️
    🙏जय जय श्री राम 🚩🚩🚩
    🙏जय जय बजरंगबली 🚩🚩🚩
    👌👌👌बहुत सुन्दर प्रस्तुति, आप का बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏💐💐

    ReplyDelete
  38. जय श्री हनुमान 🙏🏻 ॐ रुद्राय नमः

    ReplyDelete
  39. जय श्री हनुमान🙏🚩

    ReplyDelete
  40. जय श्री हनुमान 🙏🏻

    ReplyDelete
  41. बजरंगबली सब पर कृपा करें🙏🏻

    ReplyDelete
  42. हनुमान जी सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें 🙏🏻

    ReplyDelete
  43. हनुमान जी हर डर से हमारी रक्षा करें सबका कल्याण करें 🙏🏻

    ReplyDelete
  44. पावन पुत्र हनुमान की जय 🙏🏻
    जय श्री राम 🙏🏻

    ReplyDelete