जो बीत गई, सो बात गई || Jo Beet gyi so Baat gyi ||

जो बीत गई, सो बात गई

जो बीत गई, सो बात गई || Jo Beet gyi so Baat gyi ||
"भलाई करते रहिए... बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी... कचरे की तरह ❣️"

जो बीत गई, सो बात गई

जीवन में एक सितारा था

माना वह बेहद प्यारा था

वह डूब गया तो डूब गया

अम्बर के आनन को देखो

कितने इसके तारे टूटे

कितने इसके प्यारे छूटे

जो छूट गए फिर कहाँ मिले

पर बोलो टूटे तारों पर

कब अम्बर शोक मनाता है

जो बीत गई सो बात गई


जीवन में वह था एक कुसुम

थे उसपर नित्य निछावर तुम

वह सूख गया तो सूख गया

मधुवन की छाती को देखो

सूखी कितनी इसकी कलियाँ

मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ

जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली

पर बोलो सूखे फूलों पर

कब मधुवन शोर मचाता है

जो बीत गई सो बात गई


जीवन में मधु का प्याला था

तुमने तन मन दे डाला था

वह टूट गया तो टूट गया

मदिरालय का आँगन देखो

कितने प्याले हिल जाते हैं

गिर मिट्टी में मिल जाते हैं

जो गिरते हैं कब उठतें हैं

पर बोलो टूटे प्यालों पर

कब मदिरालय पछताता है

जो बीत गई सो बात गई


मृदु मिटटी के हैं बने हुए

मधु घट फूटा ही करते हैं

लघु जीवन लेकर आए हैं

प्याले टूटा ही करते हैं

फिर भी मदिरालय के अन्दर

मधु के घट हैं मधु प्याले हैं

जो मादकता के मारे हैं

वे मधु लूटा ही करते हैं

वह कच्चा पीने वाला है

जिसकी ममता घट प्यालों पर

जो सच्चे मधु से जला हुआ

कब रोता है चिल्लाता है

जो बीत गई सो बात गई

- हरिवंशराय बच्चन

Rupa Oos ki ek Boond

"कमियां सब में होती हैं,

 लेकिन नजर सिर्फ दूसरों में आती हैं..❣️"

15 comments:

  1. "जो बीत गई सो बात गई " बात तो सही है, पर इतना आसान भी कहा होता बीती बातों को विसारना।
    अच्छी कविता
    सुप्रभात🌹🌹

    ReplyDelete
  2. बच्चन जी की यह कविता बहुत प्रेरक है।
    शुभ रविवार

    ReplyDelete
  3. बीती ताहि बिसार दे आगे की सुधि लेई 👏🏻

    ReplyDelete
  4. पवन कुमारApril 2, 2023 at 10:00 PM

    हरिवंशराय बच्चन जी की कवितायें प्रेरणादायक होती है । जो बीत गयी सो बात गयी आम बोल चाल में बोली जाती है भले ही लोग बीती बातों को याद कर परेशान होते हों लेकिन इस कविता को याद करके ही थोड़ा शांति महसूस करते हैं।

    ReplyDelete
  5. बात आई गई और हो गई।अच्छी तथा प्रेरणादायक कविता।

    ReplyDelete
  6. Very nice

    ReplyDelete
  7. बहुत ही प्रेरणादायक कविता।

    ReplyDelete
  8. समझने योग्य कविता

    ReplyDelete