सफलता क्या है || What is Success ||

सफलता क्या है

हम अक्सर दैनिक जीवन में सफल असफल व्यक्ति के बारे में सुनते - कहते आपस में बातें करते हैं, परंतु विचार कीजिये वास्तव में सफलता क्या है? या सफल व्यक्ति कौन है ?

सफलता क्या है

सफलता क्या है?

4 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आप अपने कपड़ों को गीला नहीं करते।

8 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आप अपने घर वापिस आने का रास्ता जानते हैं।

12 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आप अपने अच्छे मित्र बना सकते हैं।

18 वर्ष की आयु में मदिरा और सिगरेट से दूर रह पाना सफलता है।

25 वर्ष की आयु तक रोजगार सृजन अथवा नौकरी पाना सफलता है।

28 वर्ष की आयु में एक पारिवारिक व्यक्ति बन जाना सफलता है।

35 वर्ष की आयु में आपने कुछ जमापूंजी बनाना सीख लिया ये सफलता है।

45 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आप अपना युवावस्था बरकरार रख पाते हैं।

55 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आप अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी करने में सक्षम हैं।

65 वर्ष की आयु में सफलता है निरोगी रहना।

70 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आप आत्मनिर्भर हैं किसी पर बोझ नहीं।

75 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आप अपने पुराने मित्रों से सम्बन्ध स्थापित रखे हुए हैं।

80 वर्ष की आयु में सफलता यह है कि आपको अपने घर वापस आने का रास्ता पता है।

और 85 वर्ष की आयु में फिर सफलता ये है कि आप अपने कपड़ों को गीला नहीं करते।

अंततः यही तो जीवन चक्र है, जो घूम फिर कर वापस वहीं आ जाता है। जहाँ वह आरम्भ हुआ था और यही जीवन का परम सत्य है।


What is Success

We often hear and talk among ourselves about successful unsuccessful person in daily life, but think what is success really? Or who is a successful person?
सफलता क्या है

What is success?

Success at age 4 is that you don't wet your clothes.

Success at the age of 8 is that you know your way back home.

The key to success at age 12 is that you can make good friends.

Being able to stay away from alcohol and cigarettes at the age of 18 is a success.

Employment generation or getting a job till the age of 25 is a success.

Being a family man at the age of 28 is success.

At the age of 35, you have learned to make some savings, this is success.

Success at 45 is that you retain your youth.

Success at the age of 55 is that you are able to fulfill your responsibilities.

Success at the age of 65 is to remain healthy.

Success at the age of 70 is that you are self-reliant and not a burden on anyone.

Success at the age of 75 is that you keep in touch with your old friends.

Success at the age of 80 is that you know your way back home.

And at the age of 85, success is again that you don't wet your clothes.

After all, this is the cycle of life, which goes around and comes back there. Where it started and this is the ultimate truth of life.

11 comments:

  1. जीवन के परम सत्य का बखूबी वर्णन किया है आपने।

    ReplyDelete
  2. अनबूझा सत्य ✌🏻

    ReplyDelete
  3. पूरा जीवन चक्र 15 लाईन में 👌👌

    ReplyDelete
  4. जीवन से संबंधित परम सत्य विचार।

    ReplyDelete
  5. वास्तविकता यही है

    ReplyDelete
  6. क्या लिखूं, समझ मे आया ही नही

    ReplyDelete
  7. कितनी बेहतरीन तरह समझा दिया सफलता को

    ReplyDelete
  8. वाह क्या बात है रूपा जी बेहतरीन समझ 👌🏻🙏🏻

    ReplyDelete