भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||

भालू (Bear)

भालू (Bear) एक सर्वाहारी जानवर है, जो आठ प्रजातियों में बंटा है, जिसमें से अधिकतर प्रजातियाँ विलुप्त होने की कगार पर हैं। भालू बड़ा, भारी वन्यजीव है, जिसके दांत नुकीले तथा शरीर पर घने बाल होते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम अरसिडाए (Ursidae) है। यह एशिया, यूरोप, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के महाद्वीपों में पाया जाता है। देखने में, सभी भालुओं के आम लक्षणों में बड़ा शरीर, मोटी टाँगे व बाज़ू, लम्बा बुक्क (नाक), पूरे बदन पर घने बाल और पाँव में सख़्त नाख़ून शामिल हैं। ध्रुवीय भालू (पोलर बेयर) अधिकतर मांस-मछली ही खाता है और बड़ा पांडा (जायंट पांडा) सिर्फ़ बांस के पत्ते-टहनियाँ खाता है, लेकिन भालुओं की अन्य छह जातियाँ सर्वाहारी होती हैं और मांस और वनस्पति दोनों खाती हैं।

भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||

आइये आज हम आपको भालू (Bear) से जुड़े रोचक तथ्य बताते है |

  1. भालू (Bear) अधिकतर माँस और मछली खाते हैं, लेकिन कुछ भालू पौधे और कीड़े भी खाते हैं।
  2. भालू के दांतों में पाए जाने वाले छोटे-छोटे छल्लों को माइक्रोस्कोप की मदद से देखने पर उनकी आयु का पता लगाया जा सकता है|
  3. भालू के खालों की दो परते होती हैं, एक छोटी परत जो भालू को गर्म रखने में सहायक है, और दूसरी परत पानी से बचाती है|
  4. जंगली भालू की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होती है, वही इसके उलट बंदी भालू 47 वर्ष की उम्र तक जीते हैं |
  5. ध्रुवीय भालू अपना ज्यादा समय समूद्र में बिताते हैं,और वे अन्य भालू के अपेक्षा बहुत अच्छे तैराक होते हैं।
  6. मछली और सील समुद्री भालू के पसंदीदा भोजन हैं।
  7. ध्रुवीय भालू भालू की प्रजाति में सबसे बड़े होते हैं।
  8. ध्रुवीय भालू कई दिनों तक बिना खाए भी जिंदा रह सकते हैं। एक शोध के मुताबिक 220 दिनों तक ध्रुवीय भालू बिना खाए रह सकते हैं।
  9. एक नर ध्रुवीय भालू का वजन लगभग 680 किलोग्राम से भी अधिक होता है।
  10. एक ध्रुवीय मादा भालू का वजन नर भालू के वजन का लगभग आधा होता है।
  11. ध्रूवीय भालू मांसाहारी होते हैं, वहीं अन्य भालू सर्वभक्षी होते हैं, जो मांस और पौधे दोनों खाते हैं।
  12. ध्रूवीय भालू के पंजे काफी बड़े होते हैं| इनकी जीभ भी काफी बड़ी होती है| एक अनुमान के मुताबिक 9 इंच की होती है उनकी जीभ|भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||
  13. ध्रुवीय भालू के पैरों पर कठोर फर होते हैं, जो उसे बर्फ में फिसलने से बचाते हैं।
  14. ग्लोबल वार्मिंग के कारण ध्रुवीय भालू की प्रजाति को बहुत खतरा होता जा रहा है।
  15. भालू 64 किलोमीटर की गति से भाग सकते हैं।
  16. एक साधारण भालू की दिल की गति 40 प्रति मिनट होती है, लेकिन एक शीतकालीन नींद में सो रहे भालू की दिल की गति 8 प्रति मिनट है|
  17. काले भालू असल में पूरी तरह से काले नहीं होते हैं, वह इन्द्रधनुष जैसे दिखाई पड़ते हैं और इनकी चमड़ी काली से लाल-भूरी और फिर सफ़ेद हो जाती है|
  18. कुछ भालू में अपने पीछे की टांगों के बल चलने की कला होती है| काफी बार दूर से अचानक देखने पर यह भालू इंसान के जैसे प्रतीत होते हैं|
  19. दुनिया का सबसे साधारण भालू भूरा भालू होता है|
  20. भालू की टांग कमान जैसी होती है|टांगो की बनावट उनकी पकड़ और संतुलन को और ज्यादा बेहतर बनाती है|
  21. दक्षिण अमेरिकी भालुओं का सबसे पसंदीदा खाना दीमक होती है| इन भालुओ के अगले दांत नहीं होते, इसी कारण यह छतों में लगी हुई दीमक और कीड़ो को चूसते हैं।
  22. अमेरिका के तकरीबन 98 फीसदी ग्रीजिली भालू अलास्का में पाए जाते है|
  23. एक ध्रूवीय भालू बिना आराम किए 160 किलोमीटर तक लगातार तैर सकते हैं।
  24. Bear एक अंग्रेजी का शब्द है जिसका अर्थ है चमकता भूरा।
  25. एक पांडा भालू एक दिन में लगभग 21 किलो तक बांस खा सकता है |
  26. एक पांडा भालू की 99 प्रतिशत भोजन की खुराक बांस है |
  27. सर्दियों के महीनों में भालू ज्यादा सोते हैं |
  28. मानव की तुलना में भालू दो गुना तेजी से दौड़ सकता है |
  29. भालूओं की सुंघने की क्षमता काफी तेज होती है,जिससे ये अपने शिकार का पता 1.5 किलोमीटर दूर से ही लगा लेते हैं |भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||
  30. ज्यादातर भालू उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका ,एशिया यूरोप में पाये जाते हैं |
  31. भालू  तैरने के अलावा, तेज दौड़ना और पेड़ पर चढ़ना भी अच्छे से जानते है |
  32. नर भालू एकांत में रहना पसंद करते हैं, वो केवल प्रजनन के दौरान ही मादा भालू के साथ रहते है |
  33. एशिया महाद्वीप में काले भालू अधिक पाये जाते है, इन काले भालुओं के कान और प्रजाति के भालूओ की तुलना में बड़े होते है |
  34. भूरे रंग का भालू फिनलैंड का राष्ट्रीय पशु है और ये सबसे साधारण भालू है |
  35. सूर्य भालू के पंजे और भलुओं की तुलना में सबसे बड़े होते हैं |

Bear

Bear is an omnivorous animal, which is divided into eight species, most of which are on the verge of extinction. The bear is a large, heavy animal with sharp teeth and thick body hair. Its scientific name is Ursidae. It is found in the continents of Asia, Europe, North America and South America. Visually, characteristics common to all bears include a large body, thick legs and arms, a long snout (nose), thick hair all over the body, and hard toenails. The polar bear eats mostly meat and fish and the giant panda only eats bamboo leaves and twigs, but the other six species of bears are omnivorous and eat both meat and vegetation.
भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||

Come, today we tell you interesting facts related to Bear.

  1. Bears mostly eat meat and fish, but some bears also eat plants and insects.
  2. The age of bears can be determined by looking at the tiny rings found in their teeth with the help of a microscope.
  3. Bear skins have two layers, a smaller layer that helps keep the bear warm, and a second layer that protects against water.
  4. Wild bears have a maximum lifespan of 30 years, in contrast, captive bears live up to 47 years of age.
  5. Polar bears spend much of their time in the sea, and they are better swimmers than other bears.
  6. Fish and seals are the favorite food of sea bears.
  7. Polar bears are the largest of the bear species.भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||
  8. Polar bears can live without food for several days. According to a research, polar bears can live without eating for 220 days.
  9. A male polar bear weighs more than 680 kg.
  10. A female polar bear weighs about half the weight of a male.
  11. While polar bears are carnivores, other bears are omnivores, eating both meat and plants.
  12. The paws of the polar bear are very large. Their tongue is also very big. According to an estimate, his tongue is of 9 inches.
  13. The polar bear has hard fur on its feet, which protects it from slipping on the ice.
  14. The species of polar bear is becoming very threatened due to global warming.
  15. Bears can run at a speed of 64 kilometers, which is enough to catch any running horse.
  16. A normal bear has a heart rate of 40 per minute, but a hibernating bear has a heart rate of 8 per minute.
  17. Black bears are not actually completely black, they look like a rainbow and their skin changes from black to reddish-brown and then white.
  18. Some bears have the art of walking on their back legs. Many times these bears seem like human beings when suddenly seen from a distance.भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||
  19. The most common bear in the world is the brown bear.
  20. Bears have bow-shaped legs. The shape of their legs helps them to have better grip and balance.
  21. Termites are the favorite food of South American bears. These bears do not have front teeth, that is why they suck termites and insects from the roofs.
  22. About 98 percent of America's grizzly bears are found in Alaska.
  23. A polar bear can swim continuously for 160 kilometers without rest.
  24. Bear is an English word meaning shining brown.
  25. A panda bear can eat up to 21 kg of bamboo in a day.
  26. 99 percent of a panda bear's diet is bamboo.
  27. Bears sleep more during the winter months.
  28. A bear can run twice as fast as a human.
  29. Bears have a very sharp sense of smell, due to which they can detect their prey from a distance of 1.5 kilometers.भालू के बारे में 35 रोचक तथ्य || 35 Interesting facts about Bear ||
  30. Most bears are found in North America, South America, Asia Europe.
  31. Apart from swimming, bears are also good at running fast and climbing trees.
  32. Male bears prefer to live in solitude, they live with female bears only during breeding.
  33. Black bears are found more in the continent of Asia, the ears of these black bears are larger than those of other species.
  34. The brown bear is the national animal of Finland and it is the most common bear.
  35. Surya Bear's claws are the largest compared to other bears.

12 comments:

  1. पवन कुमारNovember 23, 2022 at 12:11 PM

    परमात्मा द्वारा रचित एक और जीव भालू
    के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के
    लिये आपका आभार🌹🙏गोविंद🙏🌹

    ReplyDelete
  2. Very nice information

    ReplyDelete
  3. Very nice information.👌👌

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन जानकारी 👌🏻

    ReplyDelete
  5. When I was little, I got a gift - a bear mascot. He was much bigger than me and I couldn't lift him. I gave him the name - Berek. He was my beloved playmate for many years. Thank you.

    ReplyDelete
  6. विस्तृत तथा अनोखी जानकारी भालू की।

    ReplyDelete