पेंगुइन के बारे में 34 रोचक तथ्य || 34 Interesting Facts About Penguin ||

पेंगुइन के बारे में रोचक तथ्य

पानी में रहने वाला पक्षी जो उड़ने में असमर्थ है जी हां आज पेंगुइन (Penguin) से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां आप लोगों के साथ साझा कर रही हूं। वैसे तो हर पक्षी खूबसूरत होता है, परंतु पेंग्विन लोगों को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित करती है। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि पेंगुइन (Penguin) आसानी से हर जगह देखने को नहीं मिलती। पेंगुइन (Penguin) (पीढ़ी स्फेनिस्कीफोर्मेस, प्रजाति स्फेनिस्कीडाई) जलीय समूह के उड़ने में असमर्थ पक्षी हैं, जो केवल दक्षिणी गोलार्द्ध, विशेष रूप से अंटार्कटिक में पाए जाते हैं। पानी में जीवन के लिए अत्यधिक अनुकूलित, पेंगुइन विपरीत रंगों, काले और सफ़ेद रंग के बालों वाला पक्षी है और उनके पंख हाथ (फ्लिपर) बन गये हैं। पानी के नीचे तैराकी करते हुए अधिकांश पेंगुइन पकड़ी गयी छोटी मछलियों, मछलियों, स्क्विड और अन्य जलीय जंतुओं को भोजन बनाते हैं। वे अपना लगभग आधा जीवन धरती पर और आधा जीवन महासागरों में बिताते हैं।
पेंगुइन के बारे में 34 रोचक तथ्य || 34 Interesting Facts About Penguin ||

जानते हैं पेंगुइन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  1. इस धरती पर पेंगुइन की लगभग 17 प्रजातियां हैं, जिनमें से करीब 13 प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं।
  2. पेंगुइन दिखने में बहुत ही प्यारे होते हैं, लेकिन चिंता का विषय है की अब इनकी संख्या लगातार कम होती जा रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह जलवायु परिवर्तन है।
  3. पेंगुइन पक्षी अंडे देने वाली प्रजाति है। पेंग्विन अपना ज्यादातर जीवन पानी में बिताते हैं, किंतु अंडे देने के लिए यह धरती पर आ जाते हैं।
  4. अधिकांश पेंगुइन एक समय में दो अंडे देते हैं।
  5. पेंगुइन की समस्त प्रजातियों में केवल किंग पेंगुइन और एंपरर एक समय में एक अंडा देते हैं।
  6. पेंगुइन के अंडे को परिपक्व होकर बाहर आने में (Hatch) 65-75 दिन का समय लगता है।
  7. पेंगुइन के अंडों की देखभाल करने का काम पिता पेंगुइन का है। अंडा देने के बाद माँ पेंगुइन लंबे शिकार के लिए निकल जाती है। पिता पेंगुइन अपने नर्म पैरों पर अंडे को लिए (गर्माहट के लिए) महीनों तक खड़ा रहता है। महीनों तक पिता पेंगुइन भोजन नहीं करता। जब मां शिकार से लौट आती है, तब पिता पेंगुइन अंडा उसे सौंप देता है।अंडों की देखभाल करने के लिए महीनों तक पिता पेंगुइन भोजन नहीं करता
  8. पेंगुइन का सबसे पुराना जीवाश्म 60 मिलियन वर्ष पुराना है। 
  9. पुरातत्वविदों द्वारा पाया गया सबसे बड़ा पेंगुइन जीवाश्म 5 फीट तक लंबा है।
  10. पेंगुइन मांसाहारी होते हैं। यह अपना भोजन समुंद्र से प्राप्त करते हैं। यह मछलियां, केकड़े, झींगे आदि को अपना भोजन बनाते हैं। एक वयस्क पेंग्विन एक डुबकी लगा कर एक बार में करीब 30 मछलियां पकड़ सकता है।
  11. पेंगुइन दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बर्फीले इलाकों में पाए जाते हैं। 
  12. पेंगुइन की कुछ प्रजातियाँ घोसला भी बनाती हैं। इसके लिए वे छोटे-छोटे पत्थरों को पंक्तिबद्ध रख कर एक गोलाकार स्थान बनाते हैं।
  13. पेंगुइन बहुत ही ज्यादा सामाजिक पक्षी हैं। समुद्र में आमतौर पर ये समूह में तैरते हैं और समूहों में भोजन भी करते हैं।
  14. ताजा पानी के लिए पेंगुइन बर्फ को खा जाते हैं। पेंगुइन समुद्र का खारा पानी भी पी सकते हैं, क्योंकि इनके पास एक विशेष प्रकार की ग्रंथि होती है, जो उनके रक्त प्रवाह से नमक को छानने का काम करती है।ताजा पानी के लिए पेंगुइन बर्फ को खा जाते हैं
  15. पेंगुइन कम से कम 30 मिनट तक अपनी सांसे रोक सकते हैं। 
  16. प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व पेंगुइन दिवस "World Penguin Day" मनाया जाता है।
  17. पेंगुइन के दांत नहीं होते हैं। यह अपना शिकार खाने के लिए अपने चोंच का उपयोग करते हैं।
  18. पेंगुइन पानी में लगभग 900 फुट की गहराई तक तैर सकते हैं। यह पानी के अंदर लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तैर सकते हैं।
  19. पेंगुइन अपना आधा जीवन पानी में बिताते हैं। पेंग्विन के पंख होते हैं, परंतु यह उड़ नहीं सकते। बस यह तैरना ही जानते हैं।
  20. पेंगुइन को अपने पंखों का बहुत ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। सही तरीके से देखभाल नहीं करने पर इनके पंख पानी के अनुकूल नहीं रहते। इस काम के लिए ये अपने पंखों पर विशेष प्रकार का तेल लगाते हैं, जो कि उनके पूँछ के पास से स्रावित होता है।
  21. पेंगुइन की देखने की क्षमता जमीन के मुकाबले पानी के अंदर अधिक होती है। ऐसा भी माना जाता है की पेंगुइन धरती पर बहुत ही कम दूरी तक देख पाते हैं।
  22. पेंगुइन के पंख 1 साल में एक बार नष्ट हो जाते हैं तथा पुनः दोबारा से नए पंख आते हैं। नए पंख आने की प्रक्रिया में कुछ वक्त लगता है, उस वक्त पर वे अपना समय जमीन के ऊपर और बर्फ पर बिताते हैं।
  23. पेंगुइन अपने पैरों की सहायता से चलते हैं और बर्फ पर यह अपने पेट की सहायता से फिसलते हैं।पेंगुइन अपने पैरों की सहायता से चलते हैं और बर्फ पर यह अपने पेट की सहायता से फिसलते हैं
  24. पेंगुइन की सबसे बड़ी प्रजाति "एंपरर पेंगुइन" है, जिसकी ऊंचाई करीब 3 फुट होती है और वजन लगभग 35 किलो और इसकी सबसे छोटी प्रजाति "लिटिल ब्लू पेंग्विन" है, जिसकी ऊंचाई करीब 16 इंच और वजन 1 किलो है।
  25. पेंगुइन का औसत जीवनकाल 15 से 20 साल तक का होता है।
  26. पेंगुइन ठंडी जगह पर रहते हैं और यह अपने शरीर को गर्म रखने के लिए एक खेल खेलते हैं। जब तापमान कम हो जाता है, तो यह एक गोला बनाते हैं। गोले के अंदर जो पेंग्विन होता है, उसके चारों तरफ गोल गोल अन्य पेंग्विन चक्कर लगाते हैं। जब अंदर वाले पेंग्विन का शरीर गर्म हो जाता है, तो वह गोले के बाहर आ जाता है और दूसरा पेंगुइन गोले के अंदर चला जाता है। इस तरीके से पेंग्विन अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करते हैं।
  27. नवजात पेंगुइन पानी में उतरने योग्य नहीं होते, जब तक कि इनके पंख नहीं आ जाते।
  28. पेंगुइन बड़े-बड़े झुंडों में रहना पसंद करते हैं। एक झुंड में 200 से 1000 या उससे भी अधिक पेंगुइन हो सकते हैं।पेंगुइन बड़े-बड़े झुंडों में रहना पसंद करते हैं
  29. पेंगुइन की अब तक की सबसे बड़ी कॉलोनी दक्षिण सैंडविच द्वीपसमूह के Zavodovski Island में देखी गयी थी, जहाँ इनकी संख्या 20 लाख के आसपास थी।
  30. पेंग्विन में पानी के अंदर सांस लेने की क्षमता नहीं होती, यह पानी के अंदर 10 से 15 मिनट तक बिना सांस लिए रह सकते हैं।
  31. पेंगुइन जमीन पर बेहद अदूरदर्शी होती हैं। पेंग्विन की आंखें जमीन की तुलना में पानी के भीतर ज्यादा बेहतर काम करती हैं।
  32. समुद्र के अंदर सबसे ज्यादा गहराई में गोता लगाने का रिकॉर्ड सम्राट पेंगुइन (Emperor Penguin) के नाम दर्ज है, जो की 1,850 फीट गहराई तक पहुँच गया था और इस दौरान वह 22 मिनट तक बिना सांस लिए पानी के अंदर गोता लगाता रहा।
  33. पेंगुइन 6 फीट ऊंची छलांग लगा सकते हैं।पेंगुइन 6 फीट ऊंची छलांग लगा सकते हैं।
  34. पेंगुइन एक दुसरे को बुलाने के लिए अलग-अलग आवाजें निकालते हैं, अब यहाँ सोंचने वाली बात है कि हजारों की झुण्ड में सभी को अलग-अलग आवाज से बुलाना कितना कठिन काम होगा।
उम्मीद है आज का लेख आपको पसंद आया होगा। 

English Translate

Interesting facts about penguins

पेंगुइन के बारे में 34 रोचक तथ्य || 34 Interesting Facts About Penguin ||
A bird living in water that is unable to fly, yes, today I am sharing some interesting information related to penguin with you people. Although every bird is beautiful, but the penguin attracts people more towards it. One reason for this can also be that penguins are not easily seen everywhere. Penguins (genera Sphenisciformes, species Spheniscidae) are flightless birds of the aquatic group, found only in the southern hemisphere, especially the Antarctic. Highly adapted to life in the water, penguins are birds with contrasting colours, black and white hair and their wings becoming flippers. While swimming under water, most penguins feed on small caught fish, fish, squid and other aquatic animals. They spend about half their life on earth and half their life in the oceans.

Know some interesting things related to penguins

  1. There are about 17 species of penguins on this earth, out of which about 13 species are on the verge of extinction.
  2. Penguins are very cute to look at, but it is a matter of concern that now their numbers are continuously decreasing, the biggest reason for which is climate change.
  3. Penguin bird is an egg-laying species. Penguins spend most of their lives in water, but they come to earth to lay eggs.
  4. Most penguins lay two eggs at a time.अधिकांश पेंगुइन एक समय में दो अंडे देते हैं।
  5. Of all penguin species, only the king penguin and the emperor lay one egg at a time.
  6. It takes 65-75 days for penguin eggs to mature and hatch.
  7. It is the job of father penguin to take care of penguin eggs. After laying the egg, the mother penguin leaves for a long hunt. The father penguin stands for months holding the egg (for warmth) on its soft feet. For months the father penguin does not eat. When the mother returns from the hunt, the father hands the penguin the egg to her.
  8. The oldest fossil of a penguin is 60 million years old.The oldest fossil of a penguin is 60 million years old.
  9. The largest penguin fossil found by archaeologists is up to 5 feet long.
  10. Penguins are carnivores. They get their food from the sea. They make their food on fishes, crabs, prawns etc. An adult penguin can catch up to 30 fish in a single dive.
  11. Penguins are found in the snowy regions of South Africa, Antarctica, New Zealand, Argentina and Australia.
  12. Some species of penguins also build nests. For this, they make a circular place by keeping small stones lined up.
  13. Penguins are very social birds. They usually swim in groups in the sea and also feed in groups.
  14. Penguins eat snow for fresh water. Penguins can also drink salt water from the sea, because they have a special type of gland, which works to filter salt from their bloodstream.
  15. Penguins can hold their breath for at least 30 minutes.
  16. World Penguin Day "World Penguin Day" is celebrated every year on 25 April.World Penguin Day "World Penguin Day" is celebrated every year on 25 April.
  17. Penguins do not have teeth. They use their beaks to eat their prey.
  18. Penguins can swim in water to a depth of about 900 feet. It can swim underwater at a speed of about 15 kilometers per hour.
  19. Penguins spend half their lives in water. Penguins have wings, but they cannot fly. He only knows how to swim.
  20. Penguins have to take great care of their feathers. If not taken care of properly, their feathers do not stay water-friendly. For this purpose, they apply a special type of oil on their feathers, which is secreted near their tail.
  21. Penguin's ability to see is more under water than on land. It is also believed that penguins can see very short distances on the earth.
  22. Penguin feathers are lost once in a year and new feathers come again. It takes some time for the new feathers to emerge, at which point they spend their time above the ground and on the ice.
  23. Penguins walk with the help of their feet and they glide on the ice with the help of their stomachs.
  24. The largest species of penguin is the "Emperor Penguin", which is about 3 feet in height and weighs about 35 kg, and its smallest species is the "Little Blue Penguin", which is about 16 inches in height and weighs 1 kg.
  25. The average lifespan of a penguin is 15 to 20 years.
  26. Penguins live in cool places and play a game to keep their bodies warm. When the temperature drops, it forms a sphere. The penguin that is inside the circle, the other penguins revolve around it. When the body of the penguin inside becomes warm, it comes out of the shell and the other penguin goes inside the shell. This is how penguins regulate their body temperature.
  27. Newborn penguins are not able to get into the water until they have feathers.
  28. Penguins like to live in large flocks. There can be 200 to 1000 or even more penguins in a flock.
  29. The largest colony of penguins ever found was found on Zavodovski Island in the South Sandwich Islands, where they numbered around two million.The largest colony of penguins ever found was found on Zavodovski Island in the South Sandwich Islands, where they numbered around two million.
  30. Penguins do not have the ability to breathe underwater, they can stay under water for 10 to 15 minutes without breathing.
  31. Penguins are very short-sighted on the ground. The penguin's eyes work better under water than on land.
  32. The record for the deepest dive under the sea is recorded in the name of the Emperor Penguin, which reached a depth of 1,850 feet and during this time he dived under water for 22 minutes without breathing.
  33. Penguins can jump 6 feet high.
  34. Penguins make different sounds to call each other, now it is a matter of thinking how difficult it would be to call everyone in a flock of thousands with different voices.
Hope you liked today's article.


13 comments:

  1. Replies
    1. विश्वमोहन जी, मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। दिल से आभार...

      Delete
  2. रोचक जानकारी के साथ सुन्दर पोस्ट रूपा जी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार मीना जी..😊

      Delete
  3. क्या बात रोचक जानकारी देने कै लिये आभार

    ReplyDelete
  4. Bahut acchi jankari Mili

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  6. Very amazing and interesting facts and knowledgeble too.

    ReplyDelete