मकड़ी के बारे में 35 रोचक जानकारी || 35 Interesting facts about spider ||

मकड़ी के बारे में रोचक जानकारी (Interesting facts about spider)

आज बात करते हैं मकड़ी की, जो हमारे आसपास हमारे घरों में हमारे साथ ही रहती है। हममें से हर कोई मकड़ी से वाकिफ है। हम अपने घरों में मकड़ियों से बनाए जालों को देख सकते हैं। फिर भी हम पूरी तरीके से इसके बारे में नहीं जानते हैं। घरों में रहने वाली मकड़िया ज्यादा खतरनाक नहीं होती, परंतु मकड़ियों की कुछ प्रजातियां इतनी खतरनाक होती हैं कि उनके काटे जाने पर जान भी जा सकती है। आज इस पोस्ट में मकड़ी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में बात करेंगे, जिसको सुनकर आप सभी चौंक जाएंगे।

मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

मकड़ी एक ऐसा जंतु है, जो हमारे पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी होती है। 1 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 10 लाख मकड़िया होती हैं और एक मकड़ी 1 साल में 2000 से भी अधिक कीड़े खा लेती है। अगर मकड़ियाँ इन कीड़ों को ना खाएं, तो पृथ्वी पर इतने कीड़े हो जाएंगे कि वह हमारे पर्यावरण में मौजूद वनस्पति, फसलों, पेड़ों, फूलों को बर्बाद कर देंगे।

मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

छोटी-बड़ी मिलाकर पूरी दुनिया में लगभग 45,000 से भी ज्यादा मकड़ी की प्रजातियां खोजी जा चुकी हैं। जीव विज्ञान में मकड़ियों को बिच्छू के वर्ग में रखा गया है, जबकि मकड़ी की कुछ प्रजातियां ही हैं, जो जहरीली होती हैं।

चलिए जानते हैं मकड़ी से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में

मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

  1. मकड़िया सभी जगह पाई जाती हैं। अंटार्कटिका को छोड़कर ध्रुवीय प्रदेशों से लेकर भूमध्य रेखा के गर्म प्रदेशों के साथ ही पर्वतों और पहाड़ियों में भी यह पाए जाते हैं।
  2. जनसंख्या की दृष्टिकोण से पृथ्वी पर मकड़ियां सातवें नंबर पर आती हैं। 
  3. मकड़ियों की लगभग 45,000 से ज्यादा प्रजातियों की खोज हो चुकी है और वैज्ञानिकों का मानना है कि इनकी और भी कई सारी प्रजातियां हो सकती हैं।
  4. मकड़ियों के खून का रंग नीला होता है। इसका मुख्य कारण इनके खून में लोहे की जगह तांबे का एक परमाणु मिला होता है और यह ऑक्सीजन के साथ युक्त होकर शरीर में प्रवाहित होता है, जिससे इसका रंग नीला हो जाता है। 
  5. मकड़ी 40 करोड़ साल से धरती पर रह रही है, जो बहुत ही लंबा समय है। कुछ मकड़ियों की उम्र 1 साल होती है जबकि कुछ 20 साल तक जीवित रह सकती हैं।
  6. मकड़ी के रेशम ग्रंथि से निकलने वाला रेशम तरल होता है, जबकि यह हवा के संपर्क में आते ही कठोर हो जाता है। कुछ मकड़ियों के शरीर में सात प्रकार की रेशम ग्रंथियां होती हैं। प्रत्येक ग्रंथि एक अलग प्रकार का रेशम बनाती हैं। जिसमें से कोई खींचाव वाली, कोई चिपचिपी तो कोई सूखी होती है।
  7. 45,000 से ज्यादा प्रजातियों में से एक बघीरा किपलिंग (bagheera kiplingi) नाम की प्रजाति है, जो पूरी तरीके से शाकाहारी है।
  8. मकड़िया पक्षियों और चमगादड़ की तुलना में अधिक कीड़े खाती हैं। 
  9. मकड़ियों के दांत नहीं होते, इसलिए वे अपने भोजन को चबाना नहीं पाती हैं। वह अपने भोजन को कटती या निगलती भी नहीं है, बल्कि उनके अंदर एक प्रकार के पाचक रस को भरती हैं और फिर उसे चूस लेती हैं। 
  10. 1 एकड़ जमीन पर लगभग 10लाख मकड़िया होती हैं। ऐसा माना जाता है कि कोई भी इंसान मकड़ी से 10 फीट से ज्यादा दूर नहीं जा सकता।
  11. अगर मकड़ी के शरीर से निकलने वाले रेशम के धागे से 1 सेंटीमीटर मोटी रस्सी बनाई जाए, तो यह दुनिया की सबसे मजबूत रस्सी बनेगी। मकड़ी का जाला दुनिया की सबसे मजबूत चीजों में से एक है। मकड़ी द्वारा बनाई गई रेशम की मोटाई .003 मिली मीटर होती है। मकड़ी के जाले का रेशम समान मोटाई के स्टील से 5 गुना अधिक मजबूत होता है। 
  12. सभी मकड़ियों के शरीर में रेशम निकलते हैं, लेकिन सभी मकड़िया जाले नहीं बनाती। 
  13. मकड़ी के काटने से किसी इंसान की मृत्यु हुई हो, यह खबर आखरी बार ऑस्ट्रेलिया से 1981 में आई थी।
  14. मकड़ियों को ज्यादा दूर तक का दिखाई नहीं देता है, परंतु कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं, जो वह लाइट भी देख सकती हैं जो मनुष्य नहीं देख सकते।
  15. मकड़ियों में रीढ़ की हड्डी नहीं होती है, यह हाइड्रोलिक पावर की वजह से चलती हैं। 
  16. कीट और मकड़ी में अंतर होता है। कीटों के 6 पैर होते हैं, जबकि मकड़ियों के 8 पैर होते हैं।
  17. मादा मकड़ी पुरुष मकड़ियों से बड़ी होती हैं। मादा मकड़ी एक बार में 3000 अंडे देती है। इसके एक अंडे में मनुष्य से 4 गुना ज्यादा डीएनए होता है।
  18. मकड़ियों के पेट के पीछे 2 से लेकर 6 स्पिनर होते हैं। यह स्पिनर छोटे शावर की तरह होते हैं, जिनमें सैकड़ों छिद्र होते हैं। यह सभी छिद्र तरल रेशम उत्पन्न करते हैं, जिससे जालो का निर्माण होता है।
  19. एक मकड़ी के 48 घुटने होते हैं। इनकी कुल 8 टांगे होती हैं और प्रत्येक टांग पर 6 जोड़े होते हैं। इस तरह मकड़ियों के 48 घुटने होते हैं।
  20. मकड़ी की एक प्रजाति, जिसे डाइविंग बेल स्पाइडर (diving bell spider) कहा जाता है, वह पूरी जिंदगी पानी के अंदर रहते हैं। इनकी शरीर की बनावट की वजह से ऐसा होता है। यह ऑक्सीजन के लिए सतह पर से हवा के बुलबुले बनाकर अपनी पीठ पर लाद लेते हैं। 
  21. पातु मरप्लेसी (Patu marplesi) विश्व की सबसे छोटी मकड़ी है। इसका आकार केवल एक पेंसिल की नोक के बराबर होता है।
  22. कुछ मकड़िया चीटियों से बहुत डरती हैं, इसका मुख्य कारण चीटियों में पाए जाना जाने वाला फार्मिक एसिड है।
  23. मकड़ियों की कुछ प्रजातियां ऐसी होती हैं, जिनकी 2 से लेकर 8 आंखें होती हैं। किसी की दो, किसी की चार, तो किसी की 8 आंखें होती हैं तथा किसी की तो आंखें ही नहीं होती हैं।
  24. मनुष्य की मांसपेशियां कंकाल के बाहर होती हैं, जबकि मकड़ियों की मांसपेशियां उनके कंकाल के अंदर होती हैं।
  25. डाइविंग बेल स्पाइडर (diving bell spider) दुनिया का सबसे मजबूत और सबसे बड़ा जाला बनाने वाली मकड़ी है। वैज्ञानिकों ने इस मकड़ी की खोज 2009 में मेडागास्कर के जंगलों में की थी। इसने 25 मीटर लंबा जाला बना रखा था।मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||
  26. मकड़ियों के पैरों पर छोटे-छोटे बाल होते हैं, जिनकी मदद से वह खुशबू महसूस कर पाती हैं और यह बाल इन्हें दीवाल पर चढ़ने ममें मदद करते हैं।
  27. ट्रैप डोर स्पाइडर (Trap Door Spider) एक ऐसी मकड़ी है, जो कि जमीन में बिल बनाती है और जीवन भर उसी बिल में रहती है। यह मकड़ी अपने बिल में एक दरवाजा भी बनाती है और जरा सी हलचल होने पर यह बिल से बाहर आती है और कीटों पर झपट्टा मारकर बिल में ले जाती है। यहां अमेरिका, अफ्रिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया में मिलती है।
  28. मकड़ी शिकार करने के लिए जाला बनाती है और खुद मकड़ी अपने बनाए जाल में नहीं चिपकती है क्योंकि जाल में कुछ ही हिस्सा चिपचिपा बुनती हैं और बाकी हिस्से को बिना चिपचिपा पदार्थ से बनाती हैं, ताकि वहां पर मकड़ी आसानी से चल सके और उस जाल में ना फंसे। 
  29. सैकड़ों साल पहले लोग अपने घावों पर मकड़ी के जाले लगाते थे क्योंकि उनका मानना था कि यह रक्तस्राव को रोकने में मदद करता है जब वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया तो पता लगा कि इस रेशम में विटामिन K होता है, जो रक्त स्राव को कम करने में मदद करता है।
  30. विश्व की सबसे बड़ी मकड़ी गोलियत स्पाइडर (Goliath Spider) है। यह 11 इंच तक चौड़ी होती है और इसके नुकीले दांत 1 इंच तक लंबे होते हैं। यह मेंढक, छिपकली, चूहे और यहां तक कि छोटे सांप और युवा पक्षियों का शिकार करती हैं।
  31. दुनिया में सबसे विषैली मकड़ी ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर या बनाना स्पाइडर (Brazilian Wandering Spider or Banana Spider) है। यह मकड़िया आक्रामक होती हैं। यह भोजन की तलाश में मध्य और दक्षिण अमेरिका के ऊंचे जंगलों में भटकती रहती हैं। इसके विष की थोड़ी सी मात्रा मानव की मौत के लिए पर्याप्त है। 
  32. घर के अंदर पाई जाने वाली मकड़ीयाँ घर के अंदर के जीवन के इतने अनुकूल हो जाती हैं कि उन्हें बाहर के वातावरण में जीवित रह पाने की संभावना बहुत कम होती है।
  33. कुछ मकड़िया अपने जाल को रिसाइकिल करती हैं। जब जाल की चिपचिपाहट कम हो जाती है, तो वे उसे गेंद की तरह इकट्ठा कर उस पर एक एसिड स्रावित करती हैं और उसे खा जाती हैं, फिर वह नया जाल बनाती हैं।
  34. न्यू गिनी में एक खास प्रजाति की मकड़िया पाई जाती हैं, जिन्हें 'मछली जाल मकड़िया' कहते हैं, उनके बनाए मजबूत जाल का उपयोग मछुआरे मछली पकड़ने के लिए करते हैं।
  35. हमिंगबर्ड्स (Hummingbirds) अपना घोंसला बुनने के लिए छोटी लकड़ियाँ और मकड़ी के जाले का रेशम का उपयोग करती हैं। 
मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

क्या कभी आपने सोचा है कि जब मकड़िया उड़ नहीं सकती हैं तो दो दूरी के बीच जाला कैसे बना लेती हैं?

मकड़ीयाँ दो दीवारों के बीच या दो पेड़ों के बीच जाला कैसे बनाती हैं? मकड़ियों के जाले बनाने की प्रक्रिया में दरअसल लकड़ियां अपने पेट की ग्रंथियों से जो तरल पदार्थ बाहर निकालती हैं, वह हवा के संपर्क में आने से ठोस हो जाता है। इस जाले का रेशम इतना हल्का होता है कि हल्की सी हवा के झोंके से भी यह दूर तक उड़ता हुआ झूल सकता है। यहां तक कि यह धरती से निकली हुई गर्मी से भी हवा में झूल जाता है। चिपचिपा होने के कारण यह पेड़ की टहनियों से या किसी भी दूर रखी वस्तु से दीवार से चिपक जाता है और इस तरह हवा की मदद से मकड़ीयाँ दो दूरी के बीच भी जाला बना लेती हैं।

मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

English Translate

Interesting facts about spider

Today let's talk about the spider, which lives with us in our homes around us. Every one of us is aware of the spider. We can see webs made of spiders in our homes. Yet we do not know about it completely. Spiders living in homes are not very dangerous, but some species of spiders are so dangerous that they can even kill if they are bitten. Today in this post we will talk about some interesting facts related to spider, which will shock you all.

मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

Spider is one such animal, which is very useful for maintaining balance in our environment. There are about 10 lakh spiders in 1 acre area and a spider eats more than 2000 insects in a year. If spiders do not eat these insects, then there will be so many insects on the earth that they will ruin the vegetation, crops, trees, flowers present in our environment.

Including small and large, more than 45,000 spider species have been discovered all over the world. In biology, spiders are classified as scorpions, while there are only a few species of spiders that are venomous.

मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

Let's know about interesting facts related to spider

  1. Spiders are found everywhere. Apart from Antarctica, it is found from the polar regions to the hot regions of the equator as well as in the mountains and hills.
  2. From the point of view of population, spiders come at number seven on earth.
  3. More than 45,000 species of spiders have been discovered, and scientists believe that there may be many more.
  4. The color of the blood of spiders is blue. The main reason for this is that instead of iron in their blood, an atom of copper is mixed and it flows in the body along with oxygen, due to which its color becomes blue.
  5. Spiders have been living on Earth for 400 million years, which is a very long time. Some spiders have a lifespan of 1 year while some can live up to 20 years.
  6. The silk released from a spider's silk gland is liquid, while it hardens when exposed to air. Some spiders have seven types of silk glands in their bodies. Each gland produces a different type of silk. Out of which some are stretchy, some sticky and some dry.
  7. One of the more than 45,000 species is the bagheera kiplingi, which is completely vegetarian.
  8. Spiders eat more insects than birds and bats.
  9. Spiders do not have teeth, so they cannot chew their food. She does not even bite or swallow her food, but fills a kind of digestive juice inside them and then sucks it.
  10. There are about 10 lakh spiders on 1 acre of land. It is believed that no human can go more than 10 feet away from a spider.
  11. If a rope 1 cm thick was made from the silk thread coming out of the spider's body, it would become the strongest rope in the world. The spider's web is one of the strongest things in the world. The thickness of the silk made by a spider is .003 mm. The silk of a spider web is 5 times stronger than steel of the same thickness.
  12. All spiders have silk in their bodies, but not all spiders make webs.
  13. The last news that a person had died due to a spider bite was in 1981 from Australia.
  14. Spiders cannot see far away, but there are some species that can see light that humans cannot see.
  15. Spiders do not have a backbone, they move by hydraulic power.
  16. There is a difference between an insect and a spider. Insects have 6 legs, while spiders have 8 legs.
  17. Female spiders are larger than male spiders. The female spider lays 3000 eggs at a time. One egg contains 4 times more DNA than a human.
  18. Spiders have 2 to 6 spinners on the back of their abdomen. These spinners are like little showerheads with hundreds of holes. All these pores produce liquid silk, from which webs are formed.
  19. A spider has 48 knees. They have a total of 8 legs and 6 pairs on each leg. Thus spiders have 48 knees.
  20. One species of spider, called the diving bell spider, lives underwater for its entire life. This happens because of their body structure. They make air bubbles from the surface for oxygen and carry them on their backs.
  21. Patu marplesi is the smallest spider in the world. Its size is only equal to the tip of a pencil.
  22. Some spiders are very afraid of ants, mainly because of the formic acid found in ants.
  23. There are some species of spiders, which have from 2 to 8 eyes. Some have two, some have four, some have 8 eyes and some have no eyes at all.
  24. The muscles of humans are outside the skeleton, while the muscles of spiders are inside their skeleton.
  25. The diving bell spider is the strongest and largest web spider in the world. Scientists discovered this spider in the jungles of Madagascar in 2009. It had made a network of 25 meters long.
  26. Spiders have small hairs on their feet, with the help of which they are able to feel the scent and this hair helps them to climb the wall.
  27. Trap Door Spider is a spider that makes burrows in the ground and stays in that burrow for life. This spider also makes a door in its burrow and at the slightest movement, it comes out of the burrow and takes it into the burrow by pouncing on the insects. It is found here in America, Africa, Japan and Australia.
  28. The spider makes a web to hunt and the spider itself does not stick to the net made by itself because only some part of the web is made sticky and the rest is made of non-sticky material, so that the spider can move easily there and in that net Don't get trapped
  29. Hundreds of years ago, people put spider webs on their wounds because they believed it helped stop bleeding. does.
  30. The world's largest spider is the Goliath Spider. It is up to 11 inches wide and its sharp teeth are up to 1 inch long. It preys on frogs, lizards, rats and even small snakes and young birds.
  31. The most venomous spider in the world is the Brazilian Wandering Spider or Banana Spider. These spiders are aggressive. It wanders in the high forests of Central and South America in search of food. A small amount of its venom is enough to kill a human.
  32. Indoor spiders become so adapted to life inside the house that they are very unlikely to survive in the environment outside.
  33. Some spiders recycle their webs. When the viscosity of the trap decreases, they collect it like a ball, secrete an acid on it and eat it, then it builds a new trap.
  34. A special species of spiders are found in New Guinea, which are called 'fish net spiders', their strong nets are used by fishermen to catch fish.
  35. Hummingbirds use small sticks and cobweb silk to make their nests.
मकड़ी के बारे में 34 रोचक जानकारी || 34 Interesting facts about spider ||

Have you ever wondered how spiders make a web between two distances when they cannot fly?

How do spiders make webs between two walls or between two trees? In the process of making webs of spiders, the fluid that the wood expels from the glands of their stomach, it becomes solid when exposed to air. The silk of this web is so light that even with the slightest gust of wind, it can swing flying far and wide. It even swings in the air due to the heat emanating from the earth. Being sticky, it sticks to the tree branches or any distant object to the wall and thus with the help of wind, the spiders make a web even between two distances.

13 comments:

  1. मकडी मै इतने गुण होते है मालूम नही था

    ReplyDelete
  2. सुंदर जानकारी आपने बताइए रूपा जी मैं मकड़ियों के बारे में इतना नहीं जानता था लेकिन आज आपका लेख पढ़कर बहुत अच्छा लगा कि कुछ नया जानने को मिला 😊🙏🏻

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  4. वीर महाराणा प्रताप ने मकड़ी से ही प्रेरणा लेकर अकबर से लोहा लिया था... बस इतना ही पता था और आज विस्तार से मकड़ी के बारे जानने को मिला..👌👌👌👍👍👍👍

    ReplyDelete
  5. Good information

    ReplyDelete
  6. Brrrrr ... Unheard of news. They are also in my country, but fortunately we are able to deal with them. We believe that killing a spider brings misfortune. Although maybe not all of them.

    ReplyDelete