तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य || 30 Interesting facts about Butterfly ||

तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)

ऐसा कौन इंसान होगा जिसे तितलियां पसंद ना हो। तितलियों को उड़ता देख, एक से दूसरे फूलों पर बैठता हुआ देख मन को शांति मिलती है। रंग - बिरंगी प्यारी -प्यारी तितलीयाँ सबके मन को मोह लेती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत होती हैं। वैसे तो कहने के लिए यह भी एक प्रकार का कीड़ा है, परंतु प्रकृति ने इसे इतना सुंदर और आकर्षक बनाया है कि यह अशांत मन को शांत करने की क्षमता रखती हैं। प्यारी-प्यारी रंग - बिरंगी तितलियों को देखना तो सभी पसंद करते हैं, परंतु इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें हैं, जो सबको पता नहीं होती। आज उन्हीं रोचक बातों कि यहां चर्चा करते हैं।

तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)

  • तितली कीट वर्ग का सामान्य रूप से हर जगह पाई जाने वाली प्राणी है। इसके शरीर के मुख्य 3 भाग होते हैं - सिर, वक्ष तथा उदर। 
  • इसके 2 जोड़ी पंख तथा 3 जोड़ी संधि युक्त पैर होते हैं। इसके सिर पर एक जोड़ी संयुक्त आंखें होती हैं तथा मुंह में घड़ी के स्प्रिंग की तरह खोखली लंबी सूंड होती है, जिससे वह फूलों का रस चूसती हैं। आगे निकले एंटीना की मदद से तितलियां किसी भी वस्तु एवं उसकी गंध का पता लगाती है।
  • दुनिया भर में तितलियों की 24,000 से भी ज्यादा प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं। भारत में इसकी 15,00 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। यह अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप पर पाई जाती हैं।
  • सामान्यतया तितली 4 पंखों की पाई जाती है, परंतु धरती की सबसे बड़ी तितली के 12 पंख हैं। 
  • सबसे बड़ी तितली 12 इंच की और सबसे छोटी तितली आधे इंच की है।
तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)
  •  तितलियों का वजन गुलाब के फूल की दो पंखुड़ियों जितनी होती है।
  • तितलियों की औसत आयु 1 महीने की होती है। परंतु कुछ प्रजातियों में अलग-अलग उम्र की हो सकती है। कुछ प्रजातियां 9 महीने तक जिंदा रहती हैं। तितलियों में मादा तितली नर की तुलना में अधिक उम्र तक जिंदा रहती हैं।
  • एक मजेदार बात यह है कि तितलीयों की आंखों में 6000 लेंस होते हैं, जिनकी मदद से यह अल्ट्रावायलेट किरणों तक को भी देख सकती हैं। परंतु इन्हें सिर्फ लाल, हरा और पीला रंग ही दिखाई देता है।
  • वैसे तो तितलियां स्वच्छंद उड़ती हैं। फूलों का रस पीती है और स्वभाव से डरने वाली होती हैं, परंतु यदि तितलियों को मौका दिया जाए तो यह मनुष्य का खून, पसीना और आंसू भी पी सकती हैं। 
  • अमेजॉन के जंगलों में पाई जाने वाली तितलियां शरीर में सोडियम की कमी को पूरी करने के लिए कछुओं के आंसू पीती हैं।
तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)
  • तितलियों के पास एक लंबी ट्यूब जैसी जीभ होती है, जिसके जरिए वे अपने भोजन को सोख लेती हैं। इनकी कुछ प्रजातियों को कई बार जानवरों के खुले घाव के खून पीते हुए भी देखा गया है।
  • तितलियां बहरी होती हैं, यह सुन नहीं सकती, परंतु यह कंपन महसूस करती हैं। वैसे 1912 में कुछ वैज्ञानिकों द्वारा इसके कान की पुष्टि हुई है।
  • इनका कंकाल, इनके शरीर के बाहर होता है। इससे उनके शरीर में पानी के तत्व की सुरक्षा होती है।
  • धरती पर मोनार्क तितलियाँ ही एकमात्र ऐसी हैं, जो हर सर्दियों में औसतन 25,00 मील की यात्रा तय करती हैं।
  • तितलियां हमेशा पत्तों के निचले हिस्से में ही अंडे देती हैं, इसीलिए ज्यादातर इनके अंडे दिखाई नहीं देते।
  • यह अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि कौन सा पत्ता अंडा देने के लिए सही है। 
  • जिस अंडे से तितली बाहर निकलती है उसी अंडे का छिलका उसका पहला भोजन होता है, जिसको कोकून कहते हैं। 
  • बर्डविंग नामक प्रजाति के तितलियों के पंख लगभग पक्षियों की तरह होते हैं और यह चिड़ियों की तरह उड़ती भी हैं। ऐसा माना जाता है कि इनके उड़ने की रफ्तार ही नहीं बल्कि उनका दिमाग भी तेज गति से चलता है।
तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)
  • तितली किसी भी चीज का स्वाद भी पैरों से ही चखती हैं। तितली की कुछ प्रजातियां केवल एक ही प्रकार के पौधे पर अंडे देती हैं।
  • जन्म के बाद एक इल्ली (लार्वा) को तितली बनने में 10 से 15 दिन लगते हैं।
  • तितलियां ठंडे खून की होती हैं। यह तभी उड़ सकती है, जब इनके शरीर का तापमान 50°F अर्थात 29°C से ज्यादा हो। अगर तापमान 12°C से कम हो जाए, तो उस वक्त तितलियाँ अपने उड़ने की क्षमता खो देतीं हैं।
  • एक हैरान करने वाली बात यह भी है कि कई वयस्क तितलियां अपना सारा खाना पूरी तरह से पचाने के बाद अपने शरीर से कुछ भी कचरा बाहर नहीं निकालती हैं।
  • तितलियों के पंख पारदर्शी होते हैं, जो रंग और पैटर्न हम देखते हैं, वह दरअसल पंखों के ऊपर लगे पतले परत पर प्रकाश के परावर्तन से बनते हैं।
  • बकऑय नाम की तितली सबसे ज्यादा पाई जाती है, जिसके शरीर में पर आंखों की तरह दिखने वाले अलग-अलग रंग के पैटर्न बने होते हैं। 
तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)
  • आमतौर पर तितलियां 17 फीट/सेकंड की रफ्तार से उड़ती है, परंतु "स्किपर तितली" इतनी तेज उड़ती है कि घोड़े की चाल को पीछे छोड़ सकती है।
  • तितलियों का नाता हमसे बहुत पुराना है। प्राचीन मिस्र की सभ्यता में लगभग 3500 की संख्य में पुरानी चित्रकला में तितली छपी हुई पाई गई है। 
  • तितलियों की कुछ प्रजातियां जहरीली भी होती हैं।
  • अपने पंख की आवाज से तितलियां एक दूसरे के संपर्क में रहती हैं। कुछ अन्य तितलियां दूसरों के संपर्क में रहने के लिए एक महक को उत्पन्न करती हैं, जिसे दूसरी तितलियाँ 2 किलोमीटर की दूरी से सूंघ लेती हैं।
  • तितली की कई प्रजातियां बहुरूपी होते हैं और अपने आसपास के वातावरण में घुलने-मिलने की क्षमता रखते हैं।
  • नर तितली गीली मिट्टी से भी पानी पीते हैं क्योंकि उनको कुछ उचित मिनरल्स फूलों से नहीं मिलते।
English Translate

30 Interesting facts about Butterfly

Who would be the person who does not like butterflies? Seeing butterflies flying, sitting on one flower to another gives peace of mind. Colorful cute-cute butterflies captivate everyone's mind. It is very beautiful to look at. Although it is also a type of insect to say, but nature has made it so beautiful and attractive that it has the ability to calm the disturbed mind. Everyone likes to see the colorful butterflies, but there are some interesting things related to it, which are not known to everyone. Today those interesting things are discussed here.
तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)
  1. Butterfly is a commonly found animal of the insect class. Its body has 3 main parts - head, thorax and abdomen.
  2. It has 2 pairs of wings and 3 pairs of jointed legs. It has a pair of compound eyes on its head and a hollow long trunk like a clock spring in its mouth, from which it sucks the juice of flowers. With the help of protruding antennae, butterflies detect any object and its smell.
  3. There are more than 24,000 species of butterflies found around the world. Its 15,000 species are found in India. It is found on every continent except Antarctica.
  4. Generally a butterfly is found with 4 wings, but the largest butterfly on earth has 12 wings.
  5. The largest butterfly is 12 inches and the smallest butterfly is half an inch.
  6.  Butterflies weigh as much as two petals of a rose flower.
  7. The average lifespan of butterflies is 1 month. But some species may have different ages. Some species live up to 9 months. Among butterflies, female butterflies live longer than the male.
  8. One interesting thing is that there are 6000 lenses in the eyes of butterflies, with the help of which they can see even ultraviolet rays. But they see only red, green and yellow colors.
  9. By the way, butterflies fly freely. It drinks the nectar of flowers and is fearful in nature, but butterflies can also drink human blood, sweat and tears if given a chance.
  10. Butterflies found in the Amazon forests drink the tears of tortoises to make up for the lack of sodium in the body.
  11. Butterflies have a long tube-like tongue through which they absorb their food. Some of their species have also been seen many times drinking the blood of open wounds of animals.
  12. Butterflies are deaf, they cannot hear, but they feel vibrations. By the way, its ear has been confirmed by some scientists in 1912.
  13. Their skeleton is outside their body. This protects the water element in their body.
  14. Monarch butterflies are the only ones on Earth that travel an average of 25,000 miles each winter.
  15. Butterflies always lay eggs on the underside of leaves, so most of their eggs are not visible.
  16. It detects with its feet which leaf is suitable for laying eggs.
  17. The shell of the same egg from which the butterfly emerges is its first food, which is called a cocoon.
  18. Butterflies also taste anything with their feet. Some species of butterfly lay eggs on only one type of plant.
  19. After birth, it takes 10 to 15 days for a larva to become a butterfly.
  20. Butterflies are cold blooded. It can fly only when its body temperature is more than 50°F i.e. 29°C. If the temperature drops below 12 °C, then at that time butterflies lose their ability to fly.
  21. One surprising thing is that many adult butterflies do not remove any waste from their body after completely digesting all their food.
  22. The wings of butterflies are transparent, the colors and patterns we see are actually formed by the reflection of light on the thin layer on the top of the wings.
  23. Butterflies of a species called birdwing have wings almost like birds and they also fly like birds. It is believed that not only their flight speed, but their brain also runs at a fast speed.
  24. The butterfly named Buckeye is most commonly found, whose body has different colored patterns that look like eyes.
  25. Butterflies usually fly at a speed of 17 ft/s, but the "skipper butterfly" flies fast enough to outpace a horse's gait.
  26. The relation of butterflies is much older than us. In ancient Egyptian civilization, a butterfly has been found printed in old paintings dating back to about 3500.
  27. Some species of butterflies are also poisonous.
  28. Butterflies keep in touch with each other by the sound of their wings. Some other butterflies produce a scent to be in contact with others, which other butterflies can smell from a distance of 2 km.
  29. Many butterfly species are polymorphic and have the ability to mingle with their surroundings.
  30. Male butterflies also drink water from wet soil because they do not get some of the proper minerals from flowers.
तितली के बारे में 30 रोचक तथ्य (30 Interesting facts about Butterfly)
उम्मीद है इसमें से कुछ जानकारियाँ आप सभी पाठकों के लिए नयी होंगी और आपको पोस्ट पसंद आई होगी। अपनी प्रतिक्रिया या सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। आपकी प्रतिक्रिया से प्रोत्साहन मिलता है..... !!

 गौरैया (Gauraiya) के बारे में 14 रोचक तथ्य || 14 Interesting facts about Sparrow ||

20 comments:

  1. सच में, अपने इर्द-गिर्द उड़ने वाली तितलियों के बारे में इतना सब कुछ पता नहीं था
    अच्छी जानकारी मिली तितली के बारे में👌👌

    ReplyDelete
  2. जय हो 👍 रोचक जानकारी

    ReplyDelete
  3. वाह वाह क्या बात है।।नई जानकारी मिली है। धन्यवाद जी

    ReplyDelete
  4. बेहद शानदार 👏🏻👏🏻

    ReplyDelete
  5. तितली के बारे में बहुत बढ़िया जानकारी मिली।

    ReplyDelete
  6. नाइस तितली

    ReplyDelete
  7. We all love butterflies, I guess. They are so delicate, so fleeting. Wonderful post. Thank you.

    ReplyDelete
  8. अच्छी जानकारी, तितलियों की तितली रूपा

    ReplyDelete
  9. रोचक जानकारी

    ReplyDelete
  10. इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. बहुत ही रोचक और नई बातें जानने को मिली तितलियों के बारे में, रंग बिरंगी उड़ती हुई तितलियां तो सबका मन मोह लेती हैं।

    ReplyDelete
  12. वाह क्या बात है अच्छी जानकारी।

    ReplyDelete
  13. मनमोहक तथा आकर्षक रंग बिरंगी तितलियां।

    ReplyDelete
  14. Bahut badhiya.Aap ne bahut hi achchhi jaankaari di.

    ReplyDelete
  15. Good information

    ReplyDelete
  16. Very interesting and new things to know about butterflies Treasure of India, colorful flying butterflies fascinate everyone.

    ReplyDelete