तोते के बारे में 23 रोचक तथ्य (23 Interesting facts about Parrot)
तोता विश्व के सुंदर पक्षियों में से एक है। यह एक बहुत समझदार पक्षी है जिसको प्यार से लोग मिट्ठू भी कहते हैं। पालतू पक्षी के रूप में तोता दुनियाभर में प्रसिद्ध है। तोता हरे रंग का 10 से 12 इंच लंबा पक्षी है, जिसके गले पर लाल कंठ होता है। तोता की लगभग 398 प्रजातियां पाई जाती हैं। तोता मनुष्यों की बोली की नकल बखूबी करता है। आज यहाँ तोते से जुड़े कुछ रोचक विषय की चर्चा करेंगे।- तोते अपने बच्चों का नाम रख लेते हैं और यह नाम उम्र भर चलता है।
- तोता एक समझदार पक्षी है, जिसे पालतू बनाकर पाला जाता है, परंतु भारत में तोते को पिंजरे में पालना गैरकानूनी है।
- 'ऑस्ट्रेलियन नाइट' तोते को दुनिया का सबसे मायावी और रहस्यमय पक्षी माना गया है। इस प्रजाति के पक्षी को इस सदी में केवल 3 लोगों के द्वारा देखे जाने की पुष्टि हुई है।
- तोते के पंख में प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं।
- तोता ही एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो अपने पैरों से खाना पकड़कर ठीक उसी तरह खा सकता है, जैसे हम इंसान अपने हाथों से खाते हैं।
- तोते को पढ़ना, गिनना, रंगों और आकृतियों को पहचानना सिखाया जा सकता है।
- 1728 शब्द याद करने के लिए, "puck" नामक तोते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
- तोते पराबैगनीक प्रकाश को भी देख सकते हैं।
- तोते अलग-अलग आकार और वजन के होते हैं। औसतन एक तोता 3.5 से 40 इंच लम्बा और वजन 64 ग्राम से 1.6 किलोग्राम तक हो सकता है। काकापो (Kakapo) तोता दुनिया का सबसे भारी तोता है, इसका औसत वजन 4 किलोग्राम होता है।
- दुनिया के सबसे छोटे और हल्के तोते का नाम पिग्मी (Pygmy) है, जिसका औसत वजन 10 ग्राम है।
- तोते का जीवनकाल अन्य पक्षियों की तुलना में अधिक होता है। यह 30 से 70 साल तक जीवित रह सकते हैं।
- सबसे अधिक उम्र तक जीवित रहने वाले तोते का नाम कुकी (Cookie) है, जिसकी सन 2016 में 83 वर्ष की आयु में मौत हो गई। इसने अपना लगभग पूरा जीवनकाल ब्रुकफील्ड जू (Brookfield Zoo) में बिताया।
- तोते शाकाहारी के साथ-साथ मांसाहारी भी होते हैं। अधिकांशतः तोते भोजन के रूप में बीजों का प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही यह फल - फूल और छोटे कीड़े भी खाते हैं। तोते को हरी मिर्ची ज्यादा पसंद होती है। तोते को कभी भी चॉकलेट नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि वह उसके लिए जहर का काम करती है।
- तोते की एक प्रजाति ऐसी भी है, जिनमें इनकी चोंच इतनी मजबूत होती है कि यह कठोर नारियल को भी तोड़ सकती हैं।
- अधिकांशतः तोते एक पैर पर खड़े होकर सोते हैं।
- एक तोता एक समय में 2 से 8 अंडे देते हैं, जिन्हें 18 से 30 दिनों तक सेने की आवश्यकता होती है। माता और पिता दोनों मिलकर अंडे को सेते हैं।
- तोते के बच्चे पहले दो हफ्तों के लिए अंधे होते हैं। तीसरे सप्ताह में वे अपने पंख विकसित करना शुरू कर देते हैं। 1 से 4 साल बाद ही यह चूजे पूरी तरह परिपक्व हो पाते हैं।
- तोते की कई प्रजातियां ऐसी भी हैं, जिनमें नर और मादा एक समान होते हैं। लिंग भेद के लिए रक्त परीक्षण करना पड़ता है।
- तोते मिलनसार और सामाजिक पक्षी हैं और इन्हें झुंड में रहना पसंद होता है।
- तोते को अगर लंबे समय तक अकेला छोड़ दिया जाए, तो वह पागल हो सकते हैं। इन्हें प्यार और दुलार की आवश्यकता होती है और यह किसी ना किसी के संपर्क में रहना पसंद करते हैं। इसलिए इन्हें कभी भी लंबे समय तक के लिए अकेले पिंजर में नहीं छोड़ना चाहिए।
- तोते को संगीत सुनना पसंद होता है। वह संगीत की ताल को महसूस कर सकते हैं और समझ भी सकते हैं।
- तोता इतनी गति से उड़ सकता है कि दिल्ली को इधर से उधर 50 मिनट में पार कर सकता है। तोता, चीता (cheetah) जिस गति से दौड़ता है, उस गति से उड़ सकता है।
- एक मजेदार बात यह है कि सन 1800 के अंत में एक स्कॉच व्हिस्की कंपनी ने मार्केटिंग के लिए 500 तोते का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अपने प्रचार के लिए कुछ स्लोगन बना कर तोतों को रटवा दिया था और फिर उन्हें अलग-अलग पबों को दे दिया गया था।
English Translate
23 Interesting facts about Parrot
Parrot is one of the beautiful bird of the world. This is a very intelligent bird, which is affectionately called by people as Mittu. The parrot is famous all over the world as a pet bird. The parrot is a green bird 10 to 12 inches long, with a red throat on its neck. There are about 398 species of parrot. The parrot imitates the speech of humans very well. Today we will discuss some interesting topics related to parrots here.
- Parrots name their babies and this name lasts for a lifetime.
- Parrot is a sensible bird, which is domesticated, but it is illegal to keep a parrot in a cage in India.
- The 'Australian Night' parrot is considered the most elusive and mysterious bird in the world. The bird of this species has been confirmed to have been sighted by only 3 people in this century.
- Antibacterial ingredients are found naturally in parrot feathers.
- The parrot is the only bird that can hold food with its feet and eat it in the same way that we humans eat with our hands.
- Parrots can be taught to read, count, recognize colors and shapes.
- The name of a parrot named "puck" is recorded in the Guinness Book of World Records, to remember the word 1728.
- Parrots can also see ultraviolet light.
- Parrots come in different sizes and weights. On average, a parrot can measure between 3.5 and 40 inches long and weigh from 64 grams to 1.6 kilograms. The Kakapo parrot is the heaviest parrot in the world, with an average weight of 4 kg.
- The world's smallest and lightest parrot is named Pygmy, whose average weight is 10 grams.
- Parrots have longer life span than other birds. It can live for 30 to 70 years.
- The name of the longest-living parrot is Cookie, who died in 2016 at the age of 83. It spent almost its entire life at the Brookfield Zoo.
- Parrots are herbivores as well as carnivores. Mostly parrots use seeds as food. Along with this, it also eats fruits and flowers and small insects. Parrots like green chillies more. Chocolate should never be fed to a parrot as it acts as a poison for it.
- There is also a species of parrot, in which their beak is so strong that it can break even a hard coconut.
- Mostly parrots sleep standing on one leg.
- A parrot lays 2 to 8 eggs at a time, which require 18 to 30 days to hatch. Both mother and father incubate the egg together.
- Parrot babies are blind for the first two weeks. In the third week they start developing their feathers. These chicks are fully mature only after 1 to 4 years.
- There are many species of parrots in which the male and female are the same. A blood test has to be done for gender discrimination.
- Parrots are friendly and social birds and like to live in flocks.
- If a parrot is left alone for a long time, it can go crazy. They need love and affection and like to be in contact with someone or the other. Therefore, they should never be left alone in a cage for long periods of time.
- Parrots like to listen to music. He can feel and understand the beat of the music.
- A parrot can fly at such a speed that it can cross Delhi here and there in 50 minutes. A parrot can fly at the same speed a Panther runs.
- A funny thing is that in the late 1800s, a Scotch whiskey company used 500 parrots for marketing. They made some slogans for their promotion and had parrots rote and then they were given to different pubs.
रोचक जानकारी बहुत खूब 👌👌
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDeleteमैडम जी इतनी अच्छी रोचक जानकारियां देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteVery interesting
ReplyDeleteGood one
ReplyDeleteAti sunder 🙏🙏🙏🎂🧁🍰🍿
ReplyDeleteरोचक जानकारी
ReplyDeleteVery interesting
ReplyDeleteThanks for such wonderful information
ReplyDeleteNice ☺️
ReplyDeleteGajjab
ReplyDeleteतोते के विषय में इतनी अद्भुत जानकारी
वाह रूपा जी वाह🙏🥰🙌👌
रोचक और नई जानकारी मिली
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteरोचक जानकारी
ReplyDeleteKitanee sundar hai.
ReplyDeleteGood
ReplyDelete