जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे || Sunday.. इतवार ..रविवार ||

 इतवार (Sunday)

जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे || Sunday.. इतवार ..रविवार ||

परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं..!!

जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे

जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे,

कहीं प्यार कहीं टकराव मिलेगा।

कहीं बनेंगे संबंध अंतर्मन से तो,

कहीं आत्मीयता का अभाव मिलेगा

कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो,

कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा

कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो,

कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा।

कहीं बनेंगे पराए रिश्तें भी अपने तो

कहीं अपनों से ही खिंचाव मिलेगा।

कहीं होगी खुशामदें चेहरे पर तो,

कहीं पीठ पे बुराई का घाव मिलेगा।

तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे,

जैसा तेरा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा।

रख स्वभाव में शुद्धता का ‘स्पर्श’ तू,

अवश्य जिंदगी का पड़ाव मिलेगा..

जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे || Sunday.. इतवार ..रविवार ||

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है..!!

आज नवरात्रि का दूसरा दिन है

🙏🏻माँ ब्रह्मचारिणी🙏🏻
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार देवी ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह को नियंत्रित करती हैं। देवी की पूजा से मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव कम होते हैं
🙏🏻मंत्र
ॐ देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः॥
🙏🏻प्रार्थना
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥
🙏🏻स्तुति
या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
जय माता दी🚩

औषधियों में विराजमान नवदुर्गा click here 

29 comments:

  1. #It's beautiful Motivational lines inadvertently one hv to come across but to my feeling , it's the Confidence and determination to take a right decesion in those difficult situation, is the only key to come out..and rest is luck and Blessings 🙌 of Allmighty .
    🌹🇮🇳✍...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank u so much sir for visiting my post and for your feedback 😊

      Delete
  2. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  3. खूबसूरत कविता।शुभ रविवार।

    ReplyDelete
  4. कभी है गमों की दस्तक तो
    कभी खुशियों का आगमन
    कभी गुलशन में बहार है तो
    कभी उजड़ा हुआ है चमन
    कहीं स्नेह-प्रेम की प्रचुरता
    कहीं अपनेपन का अभाव
    कहीं महकते हुए हैं रिश्ते
    कहीं कड़वाहट का प्रभाव
    कहीं गिरते हुए चंद लोग
    तो कहीं डगमगाती नाव
    कहीं ये सफर है सुहाना
    कहीं ठहरे हुए हैं ये पांव
    गैरों ने तो लगाया मरहम
    कहीं अपनों ने दिये घाव
    कहीं धूप सेंकती जिंदगी
    कहीं ढूंढे सुकून की छांव
    कहीं दिल दिया किसी को
    कहीं दिल का लगा दांव
    जिंदगी के इस सफर में
    कहीं हार है कहीं जीत है
    उतार-चढ़ाव जिंदगी में
    जिंदगी का यही गीत है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या बात है, बहुत खूब नरेश जी 👌👌👌

      Delete
  5. अच्छी कविता, अपने आप को सही रखिए बाकी दूसरों के कहने करने की चिंता छोड़ दें। हर हार एक अनमोल सबक सिखाती है जो किताबी ज्ञान से शायद ही मिले।
    शुभ रविवार

    ReplyDelete
  6. हौसले सलामत रखना अपने
    कभी अपना दम घुटने ना देना
    विपरीत परिस्थितियों में कभी
    अपने आप को टूटने मत देना
    ये जिंदगी जैसे जियोगे अपनी
    जिंदगी ये वैसी ही हो जाएगी
    अपने हौसलों की पतवार से
    हरेक कश्ती पार लग जाएगी
    डगमगाए कभी अपनी नाव
    लड़खड़ाए कभी अपने पांव
    सोच-समझ कदम उठाना
    लगे ना कोई भी गलत दाव
    तेरे अपने ही हाथों में तो है
    अपनी यह जिंदगी संवारना
    जितनी लंबी अपनी चादर
    बस उतने ही पांव पसारना
    मौज-मस्ती में अपनी जिंदगी
    यूं ही मत तु व्यतीत करना
    कैसे परिवार के हालात थे
    याद अपना अतीत करना
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी दुआएं ही असर कर जाएं,
      और हम हर परिस्थितियों से
      मुस्कुराकर बाहर निकल जाएं..😊

      Delete
  7. दुआओं का-दवाओं का
    अपना-अपना असर है
    किसी की दुआओं में
    किसी की दवाओं में
    तो ये जिंदगी बसर है
    किसी की नाम से तो
    किसी की उसके काम
    से ही होती है पहचान
    जो किसी के काम आए
    वही कहलाता है इंसान
    जो सिर्फ अपनी ही सोचे
    उसे होता खुद पर गुमान
    हमने कभी सीखा नहीं
    क्या होता है अभिमान
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  8. Very inspirational.👍👍
    Beautiful pic👌❣️
    Happy Sunday 🍁🍁🍁

    ReplyDelete
  9. सही बात है सब खेल समय का है । जब इंसान का बुरा समय चल रहा हो तो उसका हर कृत्य मुर्खता पूण एवं रह बात खराब होती है , गैरों की तो कोई बात नही अपने भी परायों जैसा व्यौहार करते हैं

    ReplyDelete
  10. बहुत खूब।
    💯🙋‍♂️💐👏👍♥️

    ReplyDelete
  11. Aree waah🌹🌹


    बहुत सुंदर 👌👌❤️❤️

    ReplyDelete