इतवार (Sunday)
"अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं.."❤
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं.."❤
*समय गति*
समय गति कभी मधुर सुबह कभी संध्या है,
कभी प्रभात चमक कभी भयावह अन्धकार है..
कभी जीत ध्वज तो कभी हार नैतिक मूल्यों की है,
कभी मूल्यों की हार सी तो कभी साथ का प्रतीक है..
कभी प्रभात चमक कभी भयावह अन्धकार है..
कभी जीत ध्वज तो कभी हार नैतिक मूल्यों की है,
कभी मूल्यों की हार सी तो कभी साथ का प्रतीक है..
समय गति कभी मधुर सुबह कभी संध्या है,
कभी एकता की झलक तो कभी तकरार है..
कभी नित घटित प्यार तो कभी यादें साथ है,
कभी वर्तमान की मार तो कभी आज का प्रहार है..
कभी एकता की झलक तो कभी तकरार है..
कभी नित घटित प्यार तो कभी यादें साथ है,
कभी वर्तमान की मार तो कभी आज का प्रहार है..
समय गति कभी मधुर सुबह कभी संध्या है,
कभी ये हँसी-ठिठोली तो कभी परेशानियां है..
कभी मिलन समय का तो कभी पीड़ा बिछोह है,
कभी बरसता सावन तो कभी दुख की पीड़ा है..
कभी ये हँसी-ठिठोली तो कभी परेशानियां है..
कभी मिलन समय का तो कभी पीड़ा बिछोह है,
कभी बरसता सावन तो कभी दुख की पीड़ा है..
समय गति कभी मधुर सुबह कभी संध्या है,
कभी कर्मों का मेला तो जीवन झमेला है..
कभी राम’सी मूरत तो कभी कृष्ण अलबेला है,
कभी चिंतन बहुत तो कभी बेपरवाही अपार है..
कभी कर्मों का मेला तो जीवन झमेला है..
कभी राम’सी मूरत तो कभी कृष्ण अलबेला है,
कभी चिंतन बहुत तो कभी बेपरवाही अपार है..
"जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है,
क्योंकी जो वक्त सिखाता है, वो कोई नहीं सिखा पाता.."❤
क्योंकी जो वक्त सिखाता है, वो कोई नहीं सिखा पाता.."❤
Happy Sunday
ReplyDelete👌👍
ReplyDeleteGood morning 🌷
ReplyDeleteHappy Sunday 😊
कितने कमजर्फ है ग़ुब्बारे थोडी हवा मै फूल जाते है
ReplyDeleteथोड़े हवा मै क्या उड़े अपनी औकात भूल जाते है : अख़लाक़ सागरी
Happy Sunday
ReplyDeleteHappy Sunday 🌹🌹
ReplyDeleteVery beautiful pic , lovely smile 😘😘❤️🌹
ReplyDeleteHappy sunday
ReplyDeleteHappy Sunday 🌹🌹
ReplyDeleteसमय अपनी गति से चलता रहता,
ये कब कहां रुकता है
किसी के लिए
हमें लगता है सुख के पल जल्दी
और दुख के पल लंबे होते
पर यह समय की गति
एक सी चलती...
बहुत ही सुंदर पंक्तियां और उससे भी सुंदर तस्वीर, जो इतवार को खूबसूरत बनाती 🌹🌹🌹🌹
बहुत ही आनंदित और आहृलादित करने वाले विचार है कविता में,, धन्यवाद जी
ReplyDeleteAti sundar kavita....
ReplyDeleteHappy Sunday
ReplyDeleteप्रत्येक रविवार की तरह एक खूबसूरत कविता
ReplyDeleteशुभ रविवार।
समय दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा देता है.. खूबसूरत कविता समय पर और खूबसूरत तस्वीर भी.. शुभ रविवार 💐💐
ReplyDeleteInspiration post. 🥰. The time you lost once, will never return back in life. So use it wisely, because time will continue with its speed. Noone can decrease or increase its speed
ReplyDelete...
सच में समय की गति कोई नहीं जानता,शुभ रविवार।
ReplyDeleteWish you a very very happy Sunday
ReplyDeleteशुभ रविवार, समय की अपनी गति है और वो निरंतर चलता ही रहता है उस गति से सामंजस्य बिठाकर चलना ही सबसे बड़ी चुनौती है।
ReplyDeleteVery nice..
ReplyDeleteNice ..achi poem
ReplyDeleteVery good poem.. Happy Sunday
ReplyDeleteNice pic
ReplyDeleteवक्त तो रेत कि मानिंद
ReplyDeleteफिसलता ही जा रहा
किस सोच में पड़कर
एक जगह तु ठहरा रहा
वक्त उसी का साथ देता
जो वक्त के साथ बह रहा
ना ताज कि होती हैं ना
ही किमत रहती तख्त की
वक्त किसी का गुलाम नहीं
किमत नहीं कोई वक्त की
हौसलों को मजबूत करो
जैसे जड़े होती दरख़्त की
https://twitter.com/RupaSin44202771/status/1444556359454760964
लाजवाब👌👌
Deleteवक्त-बेवक्त -कमबख्त
ReplyDeleteवक्त की तु बात कर
वक्त कहे तो मुंह पर
अपने उंगली रख दे
वक्त कहे तो बात कर
वक्त रहते ही अपनों
से तु मुलाकात कर
दिल कि हर बात
तु अपनों से ही कर
अपने हैं जो साथ
तो रहना बेफिकर
मन ही मन जीना
ना घुट-घुट कर
अपनों का मान
सदा रखेगा अगर
तो आसान होगी
तेरी ज़िंदगी की
हर मुश्किल डगर
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
बहुत खूब👌👌
DeleteHappy Sunday 🌻🌻🌻
ReplyDeleteNice poem 👌👌👌
Beautiful pic 😍😍😍
Happy sunday
ReplyDelete