Ayurveda The Synthesis of Yoga and Natural Remedies - 51- Ulcer

 अल्सर 

अव्यवस्थित जीवन, अनियमित और मिलावटी खानपान का हमारे पाचन संस्थान पर बुरा असर पड़ता है, जिस कारण कब्ज अम्लता, गैस आदि विकार उत्पन्न होते हैं जो अल्सर या पेप्टिक अल्सर का कारण बनते हैं। अल्सर को आंतों का जख्म भी कहते हैं। यह जख्म भोजन नली के निचले भाग और अमाशय की भीतरी दीवार तथा छोटी आंत के प्रथम भाग में ज्यादा होता है

अल्सर रोग का कारण (Causes of Ulcer):- 
#   अव्यवस्थित व अनियमित खानपान 
#   अत्यधिक तनाव व चिंता के कारण
#   बढे हुए एसिड के स्राव से 
#   दर्द निवारक गोली के ज्यादा इस्तेमाल से 
#   धूम्रपान से पेट के अल्सर की संभावना बढ़ती है 
#   पेट संबंधी किसी गंभीर बीमारी के कारण

अल्सर रोग का लक्षण (Symptoms of Ulcer):- 

#   रोगी के पेट के ऊपरी भाग में दर्द व जलन होती है परंतु उल्टी के बाद दर्द में कमी आ जाती है
#   रोगी को अपच, मुंह में खट्टा पानी और खट्टी डकार आती हैं
#   खाना खाने के बाद पेट दर्द बढ़ता है
#   मल के साथ खून आना
#   पेट फूल जाता है और वजन कम हो जाती है

अल्सर रोग का घरेलू उपचार (Home Remedies For Ulcer):
#   अल्सर के लिए जीरा और नमक पानी में उबालकर पियें 
#   पानी और हल्दी उबालकर भी ले सकते हैं
#   एक चम्मच अजवाइन तवे पर भून कर काला नमक मिलाकर रोज सुबह खाली पेट और रात में सोते समय लें 
#   बेल का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है

21 comments:

  1. बहूत बढ़िया जानकारी। सावधानी न रखने पर यह कभी कभी खतरनाक हो जाता है।

    ReplyDelete
  2. Vry nice blog....sari problem stomach se hi Hoti h ... tummy fit toh sab fit👍👍👍🙂🙂

    ReplyDelete
  3. उपयोगी जानकारी और घरेलु उपचार, अगर अपनी लाइफ स्टाइल और खान पान सुधार ली जाए तो बहुत सारी समस्याओं से बचा जा सकता है

    ReplyDelete
  4. सुधा पाण्डेयSeptember 7, 2020 at 7:48 PM

    बहुत ही उपयोगी जानकारी, आजकल कोरोना की वजह से ज्यादा काढ़े के सेवन से कुछ लोगों को इस तरह की परेशानी हो गई है, सरल घरेलू नुस्खों से लाभ मिल सकता है

    ReplyDelete
  5. Very useful information.

    ReplyDelete
  6. उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete