Ayurveda The Synthesis of Yoga and Natural Remedies - 56 - Piles

 बवासीर

 मलद्वार से संबंधित शिरायें जब फैल जाती हैं तो यह ट्यूमर अथवा गेंद नुमा आकृति ले लेती हैं, तो इसे सामान्य तौर पर अर्श या बवासीर कहा जाता है। यह रोग मुख्यतः कब्ज के कारण होता है। जिन लोगों को कब्ज की शिकायत लंबे समय तक रहती है, उनको मुख्यतः यह रोग होता है। अत्याधिक बैठे रहने से भी यह रोग होता है। बवासीर दो तरह के होते हैं। 1) खूनी बवासीर, 2) बादी बवासीर। इस रोग में मल बहुत कठिनाई से निकलता है और मल के साथ खून भी निकलता है। अत्याधिक तीखा, मसालेदार और चिकना भोजन करने से यह रोग बढ़ता है। इसीलिए बवासीर वाले रोगी को खाने में हरी सब्जी और सलाद का प्रयोग अधिक करना चाहिए तथा तीखे मसाले और अत्याधिक खट्टी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

बवासीर रोग का कारण (Causes of Piles):-

#  यह बीमारी ऑफिस में गद्दी पर लगातार बैठकर कार्य करने या लगातार ड्राइविंग करने से होती है।

#  कब्ज या अवरोध के कारण।

#  कभी-कभी  गर्भावस्था के कारण भी होती है।

#  महिलाओं में प्रसव दौरान अत्यधिक दबाव पड़ने से। 

#  अनियमित खान-पान के कारण।

#  अधिक तली हुई मिर्च, मसालेदार चीजें खाने से।

#  फाइबर युक्त भोजन का सेवन ना करने से। 

#  पानी का कम प्रयोग करने या मल त्याग करते समय जो लगाने से।

#  धूम्रपान और शराब का सेवन करने से। 

बवासीर रोग का लक्षण  (Symptoms of Piles):-

#  मल त्याग करने से मलद्वार से खून आना।

#  मल त्याग करते समय मलद्वार से गांठ का बाहर आना या सूजन होना।

#  मल त्याग करते समय अत्यधिक पीड़ा होना।

#  पेट फूला होना या अफारा होना।

#  गुदा के आस - पास खुजली, लालीपन तथा सूजन रहना। 

#  शौच के बाद भी पेट साफ ना होने का आभास होना। 

बवासीर रोग का  घरेलू उपचार (Home Remedies of Piles):-

#  आंवले का चूर्ण एक चम्मच सुबह - शाम शहद के साथ लेने पर बवासीर में लाभ मिलेगा।

#  आंवले का चूर्ण दही के साथ खाने पर आराम मिलता है।

#  मूली का रस काला नमक डालकर पीने से भी आराम मिलता है।

#  10 ग्राम त्रिफला चूर्ण शहद के साथ चाटे। आराम मिलेगा। 

#  एक चम्मच मेथी के बीजों को पीसकर 300 मि० ली० बकरी के दूध में औटाए। इसमें एक चम्मच पिसी हल्दी और एक चुटकी काला नमक भी मिला दें और दूध ठंडा होने के बाद सेवन करें। बीमारी में लाभ अवश्य मिलेगा।

#  मट्ठा बवासीर में अमृत के समान है। एक गिलास मट्ठे में आधा चम्मच अजवाइन पाउडर तथा काला नमक मिलाकर प्रतिदिन दोपहर के भोजन में सेवन करें। 

#  इसका एक बहुत कारगर उपाय है कि गाय के एक कप दूध में आधा नींबू का रस मिलाएं और तुरंत दूध फटने से पहले पी लें। सुबह खाली पेट, तीन दिन ही लेना है। 

#  प्रतिदिन सुबह खाली पेट तीन-चार पके हुए बीज वाले अमरूद खाने से बवासीर में काफी लाभ होता है।

#  सुबह - शाम बकरी का दूध पीने से बवासीर में काफी लाभ होता है।

#  करेले का रस और मिश्री मिलाकर लेने से बवासीर में लाभ होता है।

#  काशीफल का रस सभी तरह से बवासीर में लाभदायक होता है।

#  एलोवेरा का 200 - 250 ग्राम गुदा खायें, इससे कब्ज नहीं रहेगा और मस्सों में एलोवेरा जेल लगाने से आराम मिलेगा। 

बवासीर का इलाज सिर्फ सर्जरी ही नहीं है, समय पर किए गए उपचार और बेहतर जीवनशैली से इसे ठीक किया जा सकता है।  

25 comments:

  1. तनाव और खान पान में अनियमितता से ही कब्ज और बवासीर हो सकता है।यह रोग बहुत परेशानी पैदा करता है।आपके द्वारा बताए गए घरेलू उपाय से निश्चय ही लोग लाभान्वित होंगे।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  3. शराब का सेवन नियमित रूप से करें, पेट साफ रहेगा और समस्या ही नहीं होगी| जो नहीं लेते हैं उनके लिए घरेलु उपायों की अच्छी जानकारी है और शुरुआत में ही ध्यान और उपाय करने पर रोग के गम्भीर होने से बचा जा सकता है| बवासीर का बहुत बड़ा कारण तेल और मसालों का अधिक सेवन है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आजकल शराब का सेवन दवा के रूप में कम दारू(नशे) के रूप में ज्यादा होता। अगर किसी भी चीज का इस्तेमाल सही तरीके से ना हो तो वह नुकसानदायक हो जाती।

      Delete
    2. आजकल शराब का सेवन दवा के रूप में कम दारू(नशे) के रूप में ज्यादा होता। अगर किसी भी चीज का इस्तेमाल सही तरीके से ना हो तो वह नुकसानदायक हो जाती।

      Delete
  4. Aajkal ye bhut common ho gya hai, har dusre ko ho rha.. bhut hi upyogi post

    ReplyDelete
  5. ##बेहद लाभकारी जानकारी, औरतों को डिलीवरी के बाद यह समस्या हो जाती है तुम्हारे द्वारा बताए गए नुस्खे से अवश्य ही लाभ मिलेगा!!

    ReplyDelete
  6. पवन कुमारMarch 25, 2023 at 6:57 PM

    बवासीर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है।
    आपने इसके कारण तथा घरेलू इसका क्या
    क्या निदान हो सकता है इसके बारे में विस्तार
    से जानकारी प्रदान की हैं । आजकल कब्ज की
    समस्या से बहुत सारे लोग पीड़ित हैं उन्हें इससे
    काफी मदद मिलेगी ।

    ReplyDelete
  7. शरीर के हर हिस्से में किसी भी बीमारी की शुरुआत कब्ज से ही होती है, और ये जानकारी जितना शेयर करके लोगों को जागरूक किया जाए वो पुण्य ही है

    ReplyDelete
  8. संजय कुमारMarch 27, 2023 at 2:08 AM

    👌👌👌बहुत ही उपयोगी व लाभप्रद जानकारी 🙏🙏🙏
    🙏आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete