पारा के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting Facts About Mercury

 पारा के बारे में रोचक तथ्य

थर्मामीटर में इस्तेमाल किए जाने वाले पारा से तो हम सभी अवगत हैं, परंतु आज के पोस्ट में इसके कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं। पारा एक ऐसा श्वेत रंग का चमत्कारिक एकमात्र ऐसा धातु है, जो साधारण ताप और दाब पर द्रव अवस्था में पाया जाता है।

पारा के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting Facts About Mercury

पारा को ‘quick silver’ भी कहा जाता है। पारे को अंग्रेजी में ‘mercury’ कहा जाता है। इसका नामकरण रोमन देवता ‘mercury’ के नाम के आधार पर किया गया, जो अपनी गति और गतिशीलता के लिए जाने जाते हैं। पारा अवर्त सारणी के डी-ब्लॉक का अंतिम तत्व है. इसका परमाणु क्रमांक 80 है। 

पारा के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting Facts About Mercury

चलिए जानते हैं पारा के बारे में कुछ रोचक जानकारी 

  1. पारे का परमाणु द्रव्यमान 200.59 है। पारे के सात ज्ञात स्थिर संस्थानिक हैं, जिनकी द्रव्यमान संख्यायें 196, 198, 199, 200, 201, 202 और 204 है। पारे के तीन अस्थिर संस्थानिक है, जिनकी द्रव्यमान संख्यायें 195, 197 तथा 205 है। ये कृत्रिम साधनों से निर्मित किये गए हैं। रासायनिक जगत में एकमात्र धातु पारा ही है, जो साधारण ताप और दाब पर द्रव अवस्था में पाई जाती है। 
  2. मुक्त अवस्था में पारा कभी-कभार ही प्राप्त होता है। इसका मुख्य अयस्क सिनेबार है, जो विशेषकर स्पेन, अमरीका, मेक्सिको, जापान, चीन और मध्य यूरोप में मिलता है। 
  3. सिनेबार को वायु में ऑक्सिकृत करने पर पारा मुक्त हो जाता है। 
  4. द्रव अवस्था, उच्च घनत्व और न्यून वाष्पदाब के कारण पारा थर्मामीटर, बैरोमीटर, मैनोमीटर, रक्तदाबमापी (Sphygmomanometer), मर्करी स्विच, मर्करी रिलेस, फ्लोरोसेंट लैंप तथा अन्य मापक उपकरणों में प्रयुक्त होता है। 
  5. पारा वायु से अप्रभावित रहता है, परन्तु गर्म करने पर यह ऑक्साइड बनाता है, जो अधिक उच्च ताप पर फिर विघटित हो जाता है। पारा के यौगिक अधिकतर विषैले होते हैं, परन्तु न्यून मात्रा में औषिधि के रूप में दिए जाते हैं। 
  6. पारा के कई यौगिक का औषिधि के रूप में उपयोग किया जाता है। मरक्यूरिक क्लोराइड, बेंजोएट, सायनाईट, सैलिसिलेट, आयोडाइड आदि कीटाणुनाशक गुण वाले यौगिक हैं। मरक्यूरोक्रोम को चोट आदि में लगाया जाता है। इसके कुछ यौगिक चर्म रोगों में भी लाभकारी सिद्ध हुए हैं। 
  7. अन्य धातुओं की तुलना में यह उष्मा का उतना अच्छा सुचालक नहीं है, लेकिन विद्युत का अच्छा सुचालक है। 
  8. पारे का हिमांक बिंदु (freezing point) -38.83 डिग्री सेल्सियस और क्वथनांक (boling point) 356.73 डिग्री सेल्सियस है। 
  9. अधिकांश अम्लों के साथ पारा प्रतिक्रिया नहीं करता, जैसे डायल्यूट सल्फ्यूरिक एसिड। हालांकि ऑक्सीकरण अम्ल जैसे संकेद्रित सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल या एक्वा रेजिया इसे dissolve कर सल्फेट, नाइट्रेट  और क्लोराइड प्रदान करते हैं.
  10. चांदी की तरह पारा वायुमंडलीय हाइड्रोजन सल्फ़ाइड से प्रतिक्रिया करता है। 
  11. पारा ठोस सल्फ़र फ्लेक्स से प्रतिक्रिया करता है, जो पारा को अवशोषित करने के लिए पारा स्पिल किट में प्रयुक्त होता है। 
  12. पारा आमतौर पर विमान में इस्तेमाल नहीं किया जाता, क्योंकि यह विमान निर्माण में प्रयुक्त होने वाली एलुमिनियम से आसानी से प्रतिक्रिया कर उसे ख़राब करता है। (विमान में पारा ले जाने की अनुमति नहीं है क्योंकि यह एल्युमिनियम के साथ बहुत आसानी से मिल जाता है , जो कि विमान में इस्तेमाल होने वाली एक आम धातु है। जब पारा एल्युमिनियम के साथ मिलकर मिश्रण बनाता है, तो एल्युमिनियम को ऑक्सीकरण से बचाने वाली ऑक्साइड परत नष्ट हो जाती है। इससे एल्युमिनियम उसी तरह से जंग खा जाता है जैसे लोहा जंग खा जाता है।)
  13. पारे को स्टोर करने के लिए आयरन कंटेनर का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि अन्य धातुओं की तरह आयरन पारे के साथ मिश्रित (amalgamate) नहीं होता.
  14. 1500 ई. पूर्व में बने मिस्र एक मकबरों में पारा प्राप्त हुआ था। 
  15. चरक संहिता में पारा का वर्णन मिलता है, जहाँ दो स्थानों पर इसे ‘रस’ और ‘रसोत्तम’ नाम से वर्णित किया गया है। 
  16. वाग्भट ने औषिधि बनाने में पारे के उपयोग का वर्णन किया है यद्यपि पारा और इसके सभी यौगिक अत्यधिक विषैले माने जाते हैं, फिर भी इतिहास में इसे उपचारात्मक माना जाता रहा है।

  17. चीन और भारत में 2000 ईसा पूर्व से पहले से ज्ञात यह तत्व प्राचीन सभ्यताओं को ज्ञात था, जो कम से कम 2000 ईसा पूर्व से मौजूद है। मिस्र की कब्रों में 1500 ईसा पूर्व से शुद्ध पारे की शीशियाँ पाई गई हैं।
  18. पारे का उपयोग फ्लोरोसेंट लैंप, थर्मामीटर, फ्लोट वाल्व, डेंटल अमलगम, दवाइयों में, अन्य रसायनों के उत्पादन के लिए और तरल दर्पण बनाने में किया जाता है। मर्करी (II) फुलमिनेट एक विस्फोटक है जिसका उपयोग आग्नेयास्त्रों में प्राइमर के रूप में किया जाता है। कीटाणुनाशक पारा यौगिक थिमेरोसल एक ऑर्गेनोमरकरी यौगिक है जो टीकों, टैटू स्याही, कॉन्टैक्ट लेंस सॉल्यूशन और सौंदर्य प्रसाधनों में पाया जाता है। 
  19. पारा थर्मामीटर में इस्तेमाल किया जाता है, तापमान में परिवर्तन होने पर पारा बदलता है। यह उच्च तापमान पर फैलता है या बड़ा हो जाता है। यह कम तापमान पर सिकुड़ता है या छोटा हो जाता है।
  20. एक बार पारा शरीर में प्रवेश कर जाए तो उसे निकालना बहुत मुश्किल होता है। कई नदियाँ और जलधाराएँ पारे से प्रदूषित हैं।

English Translate 

Interesting facts about mercury

We are all aware of mercury used in thermometers, but in today's post, let us know about some interesting facts about it. Mercury is a miraculous white metal and is the only metal that is found in liquid state at normal temperature and pressure.

पारा के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting Facts About Mercury

Mercury is also called 'quick silver'. Mercury is called 'mercury' in English. It was named after the Roman god 'mercury', who is known for his speed and mobility. Mercury is the last element of the D-block of the periodic table. Its atomic number is 80.

पारा के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting Facts About Mercury

Let's know some interesting facts about mercury

  1. The atomic mass of mercury is 200.59. Mercury has seven known stable isotopes, whose mass numbers are 196, 198, 199, 200, 201, 202 and 204. Mercury has three unstable isotopes, whose mass numbers are 195, 197 and 205. These have been prepared by artificial means. Mercury is the only metal in the chemical world, which is found in liquid state at normal temperature and pressure.
  2. Mercury is rarely found in free state. Its main ore is cinnabar, which is found especially in Spain, America, Mexico, Japan, China and Central Europe.
  3. Mercury is freed when cinnabar is oxidized in air.
  4. Due to liquid state, high density and low vapor pressure, mercury is used in thermometers, barometers, manometers, sphygmomanometers, mercury switches, mercury relays, fluorescent lamps and other measuring instruments.
  5. Mercury remains unaffected by air, but on heating it forms oxide, which then decomposes at very high temperature. Mercury compounds are mostly poisonous, but are given in small quantities as medicine.
  6. Many compounds of mercury are used as medicine. Mercuric chloride, benzoate, cyanite, salicylate, iodide etc. are compounds with disinfectant properties. Mercurochrome is applied to wounds etc. Some of its compounds have also proved beneficial in skin diseases.
  7. Compared to other metals, it is not as good a conductor of heat, but it is a good conductor of electricity.
  8. The freezing point of mercury is -38.83 °C and boiling point is 356.73 °C.
  9. Mercury does not react with most acids, such as dilute sulfuric acid. However, oxidizing acids such as concentrated sulfuric acid and nitric acid or aqua regia dissolve it to give sulfate, nitrate and chloride.
  10. Like silver, mercury reacts with atmospheric hydrogen sulfide.
  11. Mercury reacts with solid sulfur flakes, which are used in mercury spill kits to absorb mercury.
  12. Mercury is not usually used in aircraft because it easily reacts with the aluminium used in aircraft construction, corroding it. (Mercury is not allowed on aircraft because it easily amalgamates with aluminium, a common metal used in aircraft. When mercury combines with aluminium to form an amalgam, the oxide layer that protects the aluminium from oxidation is destroyed. This causes aluminium to rust in the same way as iron rusts.)
  13. Iron containers are used to store mercury because iron does not amalgamate with mercury like other metals.
  14. Mercury was found in an Egyptian tomb built in 1500 BC.
  15. Mercury is mentioned in Charaka Samhita, where it is mentioned in two places by the names 'Rasa' and 'Rasottam'.
  16. Vagbhata described the use of mercury in making medicines Although mercury and all of its compounds are considered highly toxic, it has been used throughout history as a curative.
  17. The element was known to ancient civilizations in China and India, dating back at least to 2000 BC. Vials of pure mercury have been found in Egyptian tombs dating back to 1500 BC.
  18. Mercury is used to make fluorescent lamps, thermometers, float valves, dental amalgam, medicines, to produce other chemicals, and to make liquid mirrors. Mercury(II) fulminate is an explosive used as a primer in firearms. The disinfectant mercury compound thimerosal is an organomercury compound found in vaccines, tattoo ink, contact lens solution, and cosmetics.
  19. Used in mercury thermometers, mercury changes its state when temperatures change. It expands or becomes larger at higher temperatures. It shrinks or becomes smaller at low temperatures.
  20. Once mercury enters the body it is very difficult to remove it. Many rivers and streams are polluted with mercury.
पारा के बारे में 21 रोचक तथ्य || 21 Interesting Facts About Mercury

6 comments:


  1. 62 / 5 000
    All the news gathered in one place. Great post.

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  3. संजय कुमारDecember 9, 2024 at 6:30 AM

    🙏🙏💐💐
    🕉️सुप्रभात🕉️☕️☕️
    🙏जय श्री राधा माघव 🚩🚩🚩
    🙏आप का दिन मंगलमय हों 🙏
    🚩🚩राधे राधे 🚩🚩
    👍👍👍बहुत बढ़िया रोचक जानकारी शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete