रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि स्वरूप एक कविता

रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि

रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि स्वरूप एक कविता

महानता के प्रतीक रतन थे, 

हर दिल में वे अजर-अमर थे। 

देश का गौरव, 

जन जन के साथी, 

निष्ठा, सेवा, थे उनके पथप्रदीप।


व्यापार में किया जो भी कमाल, 

वहां भी था दिल में भारत का ख्याल। 

हर संघर्ष से लड़ते, 

मुस्काते, कभी न पीछे हटे, 

हर कदम बढ़ाते।


गरीबों का मसीहा, सच्चे हितैषी, 

हर दिल को जीते, हर पीड़ा नाशी। 

विरासत उनकी जो छोड़ गए हैं, 

उनसे हम सबको जीवन सीख मिले हैं।


रतन तुम्हारे जाने का दुख है गहरा, 

लेकिन आदर्शों का दिया जलाए रहेगा सवेरा। 

तुम सदियों तक रहोगे हमारे साथ,

कर्मों से सजी होगी हर बात।


श्रद्धांजलि अर्पित हम करते हैं,

तुम्हारी स्मृतियों में हम सब जीते हैं।

रतन टाटा जी का योगदान अमिट है, उनकी विरासत सदैव हमारे बीच जीवित रहेगी 🙏

6 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द शनिवार 11 अक्बटूर 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    ReplyDelete
    Replies
    1. "पांच लिंकों के आनन्द" में इस रचना को शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार।

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द शनिवार 12 अक्बटूर 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    ReplyDelete
  3. India has lost one of her most valuable son
    🫡💐

    *लोग तो आते हैं जाते हैं*
    *पानी की लहरों की तरह*
    *कुछ लोग याद रह जाते हैं*
    *सीप के मोती की तरह*

    भारत के *रतन*
    आपको भुलाना हमारी क्षमता में नहीं
    देश को तुम पर गर्व रहेगा
    हमेशा ...हमेशा .. हमेशा.

    श्रद्धांजलि
    🙏🏻💐

    ReplyDelete
  4. ऐसा लग रहा है जैसे हमारा कोई हृदय समीप यक्ति चला गया, ऐसा लग रहा है जैसा की कोई व्यक्ति जो सबको छांव देता था वह चला गया, ऐसा महसूस हो रहा है जैसे एक विशाल उद्यान का सबसे बड़ा वृक्ष आज गिर गया हो, यह खबर बहुत ही व्यक्तिगत रूपसे दुखदाई है। उस महान व्यक्ति को भाव विभोर श्रद्धांजलि🙏🏻

    ReplyDelete