पिता पुत्र के प्यार का अंतर : उपदेशात्मक कहानियां

पिता पुत्र के प्यार का अंतर

पापा पापा मुझे चोट लग गई खून आ रहा है, 5 साल के बच्चे के मुँह से सुनना था कि पापा सब कुछ छोड़ छाड़ कर गोदी में उठाकर एक किलोमीटर की दूरी पर क्लिनिक तक भाग-भाग कर ही पहुँच गए। दुकान कैश काउंटर सब नौकर के भरोसे छोड़ आये। सीधा डाक्टर के केबिन में दाखिल होते हुए।

पिता पुत्र के प्यार का अंतर : उपदेशात्मक कहानियां

डॉक्टर को बोले, देखिये डॉक्टर साहब मेरे बेटे को क्या हो गया है? डॉक्टर साहब ने देखते हुए कहा, अरे भाई साहब घबराने की कोई बात नहीं है मामूली चोट है। ड्रेसिंग कर दी है, जल्दी ठीक हो जायेगी। डॉक्टर साहब कुछ पेन किलर लिख देते तो दर्द कम हो जाता। अच्छी से अच्छी दवाईया लिख देते ताकि जल्दी ठीक हो जाये, घाव जल्दी भर जाये। 

डाक्टर-अरे भाई साहब क्यों इतने परेशान हो रहे हो कुछ नहीं हुआ है, हल्की चोट है, 3-4 दिन में ठीक हो जायेगा। बच्चे को लेकर लौटे तो नौकर बोला सेठ जी, आपका ब्रांडेड महंगा शर्ट खराब हो गया, खून लग गया अब ये दाग नहीं निकलेंगे। कोई नहीं ऐसे शर्ट बहुत आएंगे जायेंगे मेरे बेटे का खून बह गया वो चिंता खाये जा रही है। कमजोर नहीं हो जाये, तू जा एक काम कर, थोड़े सूखे मेवे फ्रूट ले आ, इसे खिलाना पड़ेगा और मैं इसको लेकर घर चलता हूँ।

40 साल बाद

दुकान शोरूम में तब्दील हो गई थी। भाई साहब का बेटा व्यापार बखूबी संभाल रहा था। भाई साहब रिटायर्ड हो चुके हैं, घर पर ही रहते थे। तभी घर से बेटे की बीवी का फोन आता है। ये आपके पापा पलंग से गिर गए हैं, सर पर से काफी खून आ रहा है। 

लड़का - अरे यार ये पापा भी न इनको बोला है जमीन पर सो जाया करो पर मानते हीे नही पलंग पर ही सोते है। अरे रामू काका जाओ तो घर पर, पापा को डॉक्टर अंकल के पास ले कर आओ। मैं आता हूँ सीधा हॉस्पिटल। बूढ़े हो चुके रामू काका धीरे चल कर घर जाते हैं। तब तक सेठजी का काफी खून बह चुका था। बहु मुँह चढ़ा कर बोली ले जाओ जल्दी, पूरा महंगा कालीन खराब हो गया है। 

काका जैसे तैसे जल्दी से रिक्शा में सेठजी को डाल कर क्लीनिक ले गए। बेटा अब तक नही पंहुचा था। काका ने फोन किया तो बोला अरे यार वो कार की चाबी नहीं मिल रही थी अभी मिली है। थोड़े कस्टमर भी हैं, आप लेकर बैठो मैं आता हूँ। 

जो दूरी 40 साल पहले एक बाप ने बेटे के सर पर खून देखकर बेटे को गोदी में उठा कर भाग कर 10 मिनिट में तय कर ली थी, उतनी दूरी बेटा 1 घन्टे में कार से भी तय नहीं कर पाया था। डाक्टर ने जैसे ही भाई साहब को देखा, उनको अंदर ले जाकर इलाज चालू किया। तब तक बेटा भी पहुँच गया। 

 डॉक्टर अंकल बोले, बेटे खून बहुत बह गया है एडमिट करना पड़ेगा। बेटा - अरे कुछ नहीं डाक्टर साहब आप ड्रेसिंग कर दो 2-4 दिन में ठीक हो जायेगा। डाक्टर अंकल बोले ठीक है, कुछ दवाईयाँ लिख देता हूँ थोड़ी महंगी है, लेकिन आराम जल्दी हो जायेगा। 

लड़का - अरे डॉक्टर अंकल चलेगा 4-5 दिन ज्यादा लगेंगे तो अब इतनी महंगी दवाइयों की क्या जरूरत? चलो मुझे निकलना पड़ेगा शोरूम पर कोई नहीं है। ये सुनते ही डॉक्टर अंकल के सब्र का बांध टूट गया और 40 साल पहले की उसे पूरी घटना सुनाई। 

उसे अहसास करवाया की वो तुमसे कितना स्नेह करते हैं और तुम? 

माँ बाप अकेलेपन का जीवन जी रहे हैं और बच्चे कामयाबी और दौलत की चकाचौंध में खो कर सब कुछ भूलते जा रहे हैं। 

7 comments:

  1. #Thanks Rupa for sharing a story of present generation's Life with respect and Love for their Parents.
    #You must have read / watched my daily one of the Posts .. mentioning *Be Courteous - Kind - Helpful and Respectful to all & Parents to remain ever Blessed and Happy in your Life.
    #It does have a meaning and I hv not been simply Cutting & Pasting for making a Post ..but it's always my original thoughts in my any Post and this story depicts my Life ..having faced all similar Situations in my Life specially after demise of my Wife ..I feel ,Simply ,I am alone in my Life except a Couple of friends and None other ,I can share my sorrows and Pains ,a human with heart soul and Mind .
    #This story have brought tears to my eyes and that's it ..It's the Life ..One hv to face and live as God shows the Path ..one may learn under similar situations !!😞😨
    #Thanks and regards .Have a nice day .#awasthi.ak. 🤝🌹💕
    Yr friend.🙏🌹

    ReplyDelete
  2. आज की सच्चाई पर विश्लेषणात्मक कथन.
    एक बात है, अक्सर देखा गया है गरीब और मध्यम वर्गीय के माँ बाप के साथ ऐंसी घटनायें कम होती है. धनवानों के घर यह सर्वसामान्य है.
    शुभ रात्री मित्र 🙏🙏

    ReplyDelete
  3. कड़वी सच्चाई के बयां करती कहानी

    ReplyDelete
  4. 🙏🙏💐💐शुभदोपहर 🕉️
    🚩🚩जय जय श्री राम 🚩🚩
    🙏आप का दिन मंगलमय हो 🙏
    🚩🚩जय श्री सूर्येदेव 🚩🚩
    👍👍👍Bitter Truth, क्या कहे... सर्कल मे अभी कुछ दिनों पहले किसी के फादर बीमार हो गये.... Wimhens हॉस्पिटल मे एडमिट थे... बच्चे संडे को देखने जाते थे... मुझे लगता है हमारा समाज पढ़ लिख कर और पीछे को जा रहा है.. मानवीय मूल्यों की कोई कीमत नहीं
    Thanks for sharing 💐💐

    ReplyDelete
  5. पिता से मुझे इतनी खुशियां मिली,
    और मिला मुझे इतना स्नेह अपार,
    के किसी भी जन्म में न चूका सकूंगा,
    इतना है इनका मुझ पर उपकार !
    Miss You So Papa 😭😭😭😭😭

    ReplyDelete