वे मुस्काते फूल, नहीं -महादेवी वर्मा

वे मुस्काते फूल, नहीं

Rupa Oos ki ek Boond
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, 
ये जानने वाला भी महान होता है..❤

वे मुस्काते फूल, नहीं

जिनको आता है मुर्झाना,

वे तारों के दीप, नहीं

जिनको भाता है बुझ जाना


वे नीलम के मेघ, नहीं

जिनको है घुल जाने की चाह

वह अनन्त रितुराज,नहीं

जिसने देखी जाने की राह|

वे सूने से नयन,नहीं

जिनमें बनते आँसू मोती,

वह प्राणों की सेज,नही

जिसमें बेसुध पीड़ा सोती;


ऐसा तेरा लोक, वेदना

नहीं,नहीं जिसमें अवसाद,

जलना जाना नहीं, नहीं

जिसने जाना मिटने का स्वाद !

क्या अमरों का लोक मिलेगा

तेरी करुणा का उपहार?

रहने दो हे देव! अरे

यह मेरा मिटने का अधिकार !

-महादेवी वर्मा

Rupa Oos ki ek Boond
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो..❤

18 comments:

  1. छायावाद की सशक्त कवियत्री महादेवी वर्मा जी की मन मोहक कविता पढ़ने में आनंद आया।
    शुभ रविवार।

    ReplyDelete
  2. क्या बात रूपा जी दिल बड़ा खुश हो गया अपना तो ☺️☺️ 👍 बहुत ही सुन्दर लाइन जो दिल को छू गयी मेरी

    ReplyDelete
  3. manveerbanwala@gmail.com

    ReplyDelete
  4. बेहद सुंदर रचना👍🏻

    ReplyDelete
  5. संघर्ष ही जीवन है जिस इन्शान के
    जीवन मे संघर्ष नही वो जीवन कैसा।
    संघर्ष ही इन्शान को मजबूत और
    महान बनाता है।
    बहुत ही सुंदर कविता है🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  6. Happy Sunday 🌹
    महादेवी वर्मा की अत्यंत लोकप्रिय कविता के साथ सुंदर तस्वीर🌹

    ReplyDelete
  7. Shubh itwaar 🥀🥀
    Bahut khub Rupa ji🥀🥀

    ReplyDelete
  8. 🙏🏻☺️ जय श्री राधे कृष्णा रूपा जी ☺️🙏🏻
    रिश्तों की सिलाई
    अगर भावनाओं से हुई है, तो टूटना मुश्किल है;
    औरअगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है।

    ReplyDelete
  9. अच्छी कविता सुंदर तस्वीर के साथ 😍 👌👌👍

    ReplyDelete
  10. महादेवी वर्मा को प्यारी कविता।शुभ रविवार।

    ReplyDelete
  11. जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, 
    ये जानने वाला भी महान होता है..❤

    और जो हार के भी जीत जाए उसे "रूपा" कहते हैं!!

    ReplyDelete
  12. ना कोई राह आसान चाहिए हमें

    ना ही कोई पहचान चाहिए हमें

    बस एक ही चीज मांगते हे खुदा से

    की अपनो के चहेरे पर हर पल

    एक प्यारी सी मुस्कान चाहिए

    ReplyDelete