गुलाब || Gulab || Rose

एक जिंदगी गुलाब की, एक जिंदगी गुलाब सी

इतवार का प्यार भरा नमस्कार 🙏
सभी की जीवन में गुलाब सी ताज़गी बनी रहे 🌹


"इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है 
जो हमें उतना परेशान कर सके जितना कि हमारे अपने विचार।"

 ☕गुड मॉर्निंग☕

गुलाब || Gulab || Rose

🌹🌹

कांटो के बीच पलता है जो खिलता है गुलाब 
वही प्रेम का संदेश देता है गुलाब..

विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाता है गुलाब
है साथ में कांटों की चुभन 
फिर भी आ जाये जिसके हाथ 
मुस्कुराना सिखाता है गुलाब..

यूं तो हर फूल के खिलने का अपना
अपना मौसम अलग है
बिन मौसम सदा बहार जो खिलते
हुए अपनी महक से महकाता है वातावरण
ऐसा निराला अनोखा सा है गुलाब..

किस्म नई नई रंग नए नए ओढे हुए
कली से बन के फूल जब खिलता है
हर मन को भाता है गुलाब..

अपनी खुशबू से हर जीवन को महकाता है गुलाब
प्रेमी देते प्रेमिका को लाल गुलाब 
दोस्त दे मित्रता को प्रगाढ़ करने पीला गुलाब
हो माहौल अशांति का रार द्वेष का 
अपने सफेद रंग से शांति का संदेश देता है गुलाब..

क्या क्या लिखे तारीफ गुलाब की
भला ये "रूपा"
जो भी देखे बच्चा, बुजुर्ग या जवान खिलते गुलाब को
बहुत खूबसूरत जैसे अनेको नाम
से खुद तारीफ पाता है गुलाब..

अंतिम पंक्ति ये कहे
"रूपा-ओस की एक बूंद" 
जीवन में अलग अलग रूप से 
प्रेम, दोस्ती, शांति, धैर्य, कोमलता, 
दुखों में भी मुस्कुराना, कठिनाइयों के बीच भी जीना सिखाता है गुलाब..

🌹🌹

एक जिंदगी गुलाब की, एक जिंदगी गुलाब सी
🌹🌹
Rose Poem In Hindi | गुलाब पर कविता | Gulab Par Kavita
🌹🌹
Rose Poem In Hindi | गुलाब पर कविता | Gulab Par Kavita
🌹🌹
Rose Poem In Hindi | गुलाब पर कविता | Gulab Par Kavita
🌹🌹

29 comments:

  1. सूखे हुए गुलाब तो बस बंद किताबों में मिलेंगे
    बड़े ख्वाब हमेशा ही खुली आंखों में मिलेंगे🌹

    सुंदर प्रस्तुति 👌👌

    ReplyDelete
  2. Very nice story please call me

    ReplyDelete
  3. एक जिंदगी गुलाब की, एक जिंदगी गुलाब सी
    इतवार का प्यार भरा नमस्कार 🙏
    सभी की जीवन में गुलाब सी ताज़गी बनी रहे 🌹


    "इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है
    जो हमें उतना परेशान कर सके जितना कि हमारे अपने विचार।"

    ☕गुड मॉर्निंग☕

    गुलाब || Gulab || Rose

    🌹🌹

    कांटो के बीच पलता है जो खिलता है गुलाब
    वही प्रेम का संदेश देता है गुलाब..

    विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाता है गुलाब
    है साथ में कांटों की चुभन
    फिर भी आ जाये जिसके हाथ
    मुस्कुराना सिखाता है गुलाब..

    यूं तो हर फूल के खिलने का अपना
    अपना मौसम अलग है
    बिन मौसम सदा बहार जो खिलते
    हुए अपनी महक से महकाता है वातावरण
    ऐसा निराला अनोखा सा है गुलाब..

    किस्म नई नई रंग नए नए ओढे हुए
    कली से बन के फूल जब खिलता है
    हर मन को भाता है गुलाब..

    अपनी खुशबू से हर जीवन को महकाता है गुलाब
    प्रेमी देते प्रेमिका को लाल गुलाब
    दोस्त दे मित्रता को प्रगाढ़ करने पीला गुलाब
    हो माहौल अशांति का रार द्वेष का
    अपने सफेद रंग से शांति का संदेश देता है गुलाब..

    क्या क्या लिखे तारीफ गुलाब की
    भला ये "रूपा"
    जो भी देखे बच्चा, बुजुर्ग या जवान खिलते गुलाब को
    बहुत खूबसूरत जैसे अनेको नाम
    से खुद तारीफ पाता है गुलाब..

    अंतिम पंक्ति ये कहे
    "रूपा-ओस की एक बूंद"
    जीवन में अलग अलग रूप से
    प्रेम, दोस्ती, शांति, धैर्य, कोमलता,
    दुखों में भी मुस्कुराना, कठिनाइयों के बीच भी जीना सिखाता है गुलाब..

    🌹🌹

    एक जिंदगी गुलाब की, एक जिंदगी गुलाब सी
    🌹🌹
    Rose Poem In Hindi | गुलाब पर कविता | Gulab Par Kavita

    ReplyDelete
    Replies
    1. गुलाब के फूल ऐसे ही गुलाब नही होते है
      यह हुनर आता है कांटो में पलने के बाद।

      Delete
  4. रास्ते हैं खुले से,
    जिंदगी है रुकी सी
    जो गुलाब है
    उस की खुशबू सी✌🏻

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी कविता, काटों के बीच पल बढ़ कर भी गुलाब न तो अपनी खुशबू खोता है और न ही अपनी सुन्दरता। हम इंसान इससे बहुत बड़ी सीख ले सकते हैं।
    शुभ रविवार

    ReplyDelete
  6. बेहद उम्दा कविता।

    ReplyDelete
  7. Thank you. This is my mum's favorite flower.

    ReplyDelete
    Replies
    1. That's so nice....Rose is the favorite flower of most people.

      Happy Sunday 🌹

      Delete
  8. हर दिल अजीज गुलाब🌹

    एक गुलाब ने
    एक गुलाब पर कविता लिखी
    गुलाब ही गुलाब की तारीफ कर गई
    हम गुलाब को देखकर
    गुलाब पढ़ते गए
    क्या हसीं गुलाब है, क्या बात कह गई

    ReplyDelete
    Replies
    1. गुलाब ने आपको भी गुलाबी कवि बना दिया

      Delete
  9. गुलाब के माध्यम से सुंदर सीख देती रचना।

    ReplyDelete
  10. अद्भुत कविता लेखन तुम्हारे द्वारा रुपा... ऐसे ही आगे बढ़ती रहो 👍👍👌👌👌😍

    ReplyDelete
  11. Very nice poem...

    ReplyDelete
  12. Very nice.👌👌🌹

    ReplyDelete
  13. Shivangi SrivastavaAugust 26, 2022 at 1:45 PM

    Very beautiful.👌👌🌹

    ReplyDelete