30 रोचक जानकारीयां मच्छर के बारे में || 30 Interesting facts about Mosquito ||

मच्छर के बारे में रोचक जानकारी (Interesting facts about Mosquito)

"एक मच्छर साला आदमी को हिजड़ा बना देता है" यह यशवंत फिल्म का नाना पाटेकर का एक बहुत ही प्रसिद्ध डायलॉग था। खैर आज हम नाना पाटेकर के फिल्म की नहीं बल्कि मच्छरों के विषय में कुछ रोचक बातें जानेंगे। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इन मच्छरों से परेशान नहीं होगा। इस बरसात के मौसम में इनका प्रकोप और ज्यादा बढ़ जाता है। 
30 रोचक जानकारीयां  मच्छर के बारे में || 30 Interesting facts about Mosquito ||
मच्छर एक बहुत ही हानिकारक कीट है, जो संसार के लगभग सभी भागों में पाया जाता है। यह विभिन्न प्रकार के रोगों को फैलाता है। किसी अन्य जीव जंतु की तुलना में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इस कीट के कारण होती हैं। यहां तक कि इतिहास में युद्ध से हुई मौतों की तुलना में भी मच्छरों के काटने से हुई मौत से कई गुना अधिक है। यही वजह है कि मच्छरों को शेर या सांप जैसे जानवरों से भी अधिक खतरनाक माना गया है। तो चलिए जानते हैं आज इस मच्छर के विषय में।
30 रोचक जानकारीयां  मच्छर के बारे में || 30 Interesting facts about Mosquito ||
  1. मच्छर (Mosquito), छोटी मक्खी के लिए उपयोग में लाए जाने वाला एक स्पेनिश शब्द है। यह शब्द 16वीं शताब्दी के प्रारंभ में अस्तित्व में आया था।
  2. अफ्रीका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मच्छरों को मोजिज (Mozzies) कहा जाता है।
  3. लोगों को नर मच्छर कभी नहीं काटता है, बल्कि हमेशा मादा मच्छर ही काटती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मादा मच्छरों को अपने अंडों के विकास के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है और वह इस जरूरत को इंसानों के खून से पूरा करती हैं। 
  4. नर मच्छर पर पौधों का रस चूसते हैं।
  5. नर मच्छर शाकाहारी होते हैं।
  6. मच्छरों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पृथ्वी के सभी मच्छरों को मारकर यदि किसी मैदान में इकट्ठा कर लिया जाए, तो 5 किलो मीटर ऊंचा ढेर लग जाएगा।
  7. मादा मच्छर एक बार में लगभग 300 अंडे देती हैं।
  8. अपने पूरे जीवन काल में मादा मच्छर तीन बार तक अंडे दे सकती है। 
  9. एक मच्छर की आयु 2 महीने से कम होती है। नर मच्छर 10 दिनों तक और मादा मच्छर 6 से 8 हफ्ते तक जिंदा रहती हैं।
  10. मच्छर लगभग 20 करोड़ साल पहले धरती पर आए थे। 
  11. धरती पर 3500 से भी ज्यादा प्रकार के मच्छर मौजूद हैं।
  12. मच्छरों को इंसान के गंध की पहचान होती है।  ये इंसान के गंध से पहचान लेते हैं कि इस इंसान से उनका  सामना पहले हुआ है या नहीं।
  13. मच्छरों के दांत नहीं होते, इसलिए वह अपने मुंह के नुकीली और लंबे ढंग से काटते हैं। एक मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकता है।
  14. एक शोध के अनुसार बीयर पीने वाले लोगों को अन्य लोगों के मुकाबले मच्छर अधिक काटते हैं।
  15. मच्छरों को सिर्फ बियर पीने वाले ही नहीं, अपितु गर्भवती महिलाएं और 'O' ब्लड ग्रुप वाले लोग भी काफी पसंद आते हैं। ऐसे लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं।
  16. अगर किसी व्यक्ति को पसीना ज्यादा आता है, तो उसको मच्छर भी ज्यादा ही काटेंगे क्योंकि पसीने की महक मच्छरों को खींचती है।
  17. 1200000 मच्छर मिलकर एक इंसान का पूरा खून चूस सकते हैं। अर्थात किसी इंसान के शरीर का पूरा रक्त चूसने के लिए मच्छर को उस इंसान को लगभग 1.2 मिलियन बार काटना होगा।
  18. मच्छर इस धरती पर डायनासोर के समय से हैं। 251 मिलीयन वर्ष पूर्व ट्राइसिक काल में भी इनका अस्तित्व था।
  19. अगर घर में तुलसी जी का पौधा है, तो इसकी खुशबू से मच्छर उसके पास नहीं आते। मच्छर तुलसी जी के पत्तों से दूर भागते हैं।
  20. तुलसी के पत्तों के अलावा लैवेंडर, गेंदे के फूल और लहसुन की महक मच्छरों को पसंद नहीं होती तथा ऐसी चीजें जिनमें से नींबू जैसी खुशबू आती है, इससे भी मच्छर दूर रहते हैं।
  21. मच्छरों की दृष्टि क्षमता कमजोर होती है, अतः वे गहरे रंग के कपड़े पहनने वाले लोगों को हल्के रंग के कपड़े पहनने वाले लोगों की तुलना में अधिक आसानी से देख पाते हैं।
  22. 2013 में, शोधकर्ताओं ने अमेरिका के मोंटाना में एक पर्वत श्रृंखला के शहर में दो मच्छरों के जीवाश्म की खोज की और पाया कि उन प्रागैतिहासिक मच्छरों और आज के आधुनिक मच्छरों में न्यूनतम अंतर है।
  23. मच्छरों की याददाश्त बहुत तेज होती है। रिसर्च में पता चला है कि जब हम किसी मच्छर को मारने की कोशिश करते हैं, तो वह कम से कम 24 घंटे तक पास नहीं मंडराता है।
  24. जिन्होंने तुरंत केला खाया होता है, मच्छर उन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।
  25. आइसलैंड दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां मच्छर नहीं पाए जाते।
  26. अगर मच्छर काटने वाली जगह पर खुजली हो रही हो तो वहां पर चम्मच को थोड़ा गर्म करके लगाने से खुजली बंद हो जाती है।
  27. मच्छर काले और नीले रंग की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।
  28. मादा मच्छर अपने एक बार के डंक में .01 से .1 मिलीलीटर खून चूस लेती है।
  29. मच्छर 2 फीट प्रति सेकंड की गति से उड़ते हैं और 40 फीट से ऊपर नहीं उड़ सकते। यह अपने जन्म स्थान से 1 मील तक के एरिया में ही उड़ते हैं।
  30. मच्छरों के पंख 1 सेकंड में 500 बार फड़फड़ाते हैं। यही वजह है कि मच्छर के काटने के पहले उसके भुनभुनाने की आवाज आती है। 
30 रोचक जानकारीयां  मच्छर के बारे में || 30 Interesting facts about Mosquito ||

Interesting facts about Mosquito

“Ek mosquito saa aadmi ko hijra ban hai” was a very famous dialogue of Nana Patekar from Yashwant movie. Well today we will know some interesting things not about Nana Patekar's film but about mosquitoes. There will hardly be anyone who will not be bothered by these mosquitoes. Their wrath increases further during this rainy season.
30 रोचक जानकारीयां  मच्छर के बारे में || 30 Interesting facts about Mosquito ||

Mosquito is a very harmful insect, which is found in almost all parts of the world. It spreads various types of diseases. This insect causes more deaths in the world than any other animal. Deaths from mosquito bites are many times higher than even war deaths in history. This is the reason why mosquitoes are considered more dangerous than animals like lions or snakes. So let's know about this mosquito today.
30 रोचक जानकारीयां  मच्छर के बारे में || 30 Interesting facts about Mosquito ||
  1. Mosquito is a Spanish word for a small fly. The term came into existence in the early 16th century.
  2. Mosquitoes are called Mozzies in Africa, New Zealand and Australia.
  3. People are never bitten by male mosquitoes, but always by female mosquitoes. This is because female mosquitoes require protein for the development of their eggs and they meet this need with human blood.
  4. Male mosquitoes suck sap from plants.
  5. Male mosquitoes are herbivores.
  6. The number of mosquitoes can be estimated from the fact that if all the mosquitoes of the earth are killed and collected in a field, then a heap of 5 kilo meters high will be formed.
  7. Female mosquitoes lay about 300 eggs at a time.
  8. A female mosquito can lay eggs up to three times during her lifetime.
  9. The lifespan of a mosquito is less than 2 months. Male mosquitoes live for 10 days and female mosquitoes for 6 to 8 weeks.
  10. Mosquitoes came to Earth about 200 million years ago.
  11. There are more than 3500 types of mosquitoes present on earth.
  12. Mosquitoes recognize the smell of humans. They recognize by the smell of a person whether they have encountered this person before or not.
  13. Mosquitoes don't have teeth, so they bite with the sharp and long side of their mouth. A mosquito can drink 3 times more blood than its own weight.
  14. According to a research, people who drink beer are bitten by mosquitoes more than other people.
  15. Mosquitoes not only like beer drinkers, but also pregnant women and people with 'O' blood group. Mosquitoes bite such people more.
  16. If a person sweats more, then mosquitoes will bite him more because the smell of sweat attracts mosquitoes.
  17. 1200000 mosquitoes together can suck the whole blood of a person. That is, in order to suck all the blood of a person's body, the mosquito will have to bite that person about 1.2 million times.
  18. Mosquitoes have been on this earth since the time of the dinosaurs. They also existed in the Triassic period, 251 million years ago.
  19. If there is a Tulsi plant in the house, then mosquitoes do not come near it because of its fragrance. Mosquitoes run away from Tulsi leaves.
  20. Apart from basil leaves, mosquitoes do not like the smell of lavender, marigold flowers and garlic and things that smell like lemon also keep mosquitoes away.
  21. Mosquitoes have poor vision, so they can see people wearing dark clothes more easily than people who wear light colored clothes.
  22. In 2013, researchers discovered fossils of two mosquitoes in a mountain range town in Montana, US, and found that there was minimal difference between those prehistoric mosquitoes and modern mosquitoes today.
  23. Mosquitoes have a very sharp memory. Research has shown that when we try to kill a mosquito, it does not hover near for at least 24 hours.
  24. Mosquitoes are more attracted to those who have eaten bananas immediately.
  25. Iceland is the only country in the world where mosquitoes are not found.30 रोचक जानकारीयां  मच्छर के बारे में || 30 Interesting facts about Mosquito ||
  26. If there is itching at the mosquito bite area, then applying a little hot spoon there, it stops itching.
  27. Mosquitoes are more attracted towards black and blue colours.
  28. The female mosquito sucks .01 to .1 ml of blood in one sting.
  29. Mosquitoes fly at 2 feet per second and cannot fly above 40 feet. They fly within an area of ​​up to 1 mile from their place of birth.
  30. Mosquitoes flap their wings 500 times in 1 second. This is the reason that before the bite of a mosquito comes the sound of its murmur.

22 comments:

  1. मच्छरों के बारे में इतनी जानकारी हमें नहीं थी रूपा जी आपने बहुत जानकारी दी है धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. गिरो लेकिन गिरो तो
    उस झरने की तरह जो पर्वत की ऊंचाई से
    गिर के भी अपनी सुंदरता खोने नहीं देता
    ज़मीं के तह से मिलके भी
    अपने अस्तित्व को नष्ट नहीं देता
    लेकिन इतना सोचने के लिए
    वक़्त है किसके पास
    साला एक मच्छर आदमी को
    हिजड़ा बना देता है

    ReplyDelete
  3. sawairaj503@gmail.com

    ReplyDelete
  4. जय हो रूपा जी की 😀👍

    ReplyDelete
    Replies
    1. लग रहा मच्छरों ने ज्यादा दुखी कर रखा है😄😄

      Delete
  5. Thank you. I'm more exposed - with blood type "0"

    ReplyDelete
  6. यह तो समय समय की बात है रूपा जी वरना किसने सोचा था कि मच्छरों को भी अगरबत्ती करनी पड़ेगी 🤣🤣

    ReplyDelete
  7. दिलचस्प जानकारी

    ReplyDelete
  8. कभी सोचे नहीं थे कि मच्छर भी ब्लाग का हिस्सा बनेंगें...😃😃
    अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  9. अद्भुत और रोचक जानकारी

    ReplyDelete
  10. अच्छी जानकारी, जय भोले

    ReplyDelete
  11. Very Nice information👌👌

    ReplyDelete
  12. अद्भुत जानकारी

    ReplyDelete
  13. Good information

    ReplyDelete