Sunday.. इतवार ..रविवार

इतवार (Sunday)

इतवार (Sunday)
"थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाई हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाई हूँ.. 
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें, 
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाई हूँ.."❤

       मौन

मौन अपने अंदर प्रवेश का द्वार है, 
शांति का आगार  है,
साधना का आधार है,
मौन की महिमा अपरंपार है।

शक्ति का अजस्त्र भंडार है,
जैसे युद्ध क्षेत्र में दीवार है,
आत्म उन्नति का सार है,
महिमा इसकी अपरंपार है।

मौन स्वयं से साक्षात्कार है,
विचलता पर साबित वार है,
साधु-जोगी का हथियार है,
महिमा इसकी अपरंपार है।

दुख-चिंता का उपचार है,
जीवन का जिसमें सत्कार है,
वह एक ही द्वार है,
 मौन की महिमा अपरंपार है।

Sunday.. इतवार ..रविवार
जिस क्षण आप खुद को महत्व देना शुरू कर देंगे,
दुनिया आपकी कदर करना शुरू कर देगी..❤

29 comments:

  1. बहुत ही सुंदर कविता है, कविताएं भी अपने आप मे एक पूरी किताब जैसी है होती तो है चंद लाईनें ही लेकिन अर्थ निकालने लगों तो जगह कम पङ जाती है।

    ReplyDelete
  2. हर रविवार आप के द्वारा जो बहुत ही सुंदर और जीवन मे धारण करने वाली जो प्रेरणादायक लेख हमें पढने को मिलता है उसके लिए आप को कोटि कोटि धन्यवाद🙏🙏

    ReplyDelete
  3. शुभ एवम मंगलमय रविवार, मौन एक साधना है सबके बस का नहीं है।

    ReplyDelete
  4. मेम आपका बहुत सुंदर लेखन शैली है। एक सुंदर कविता और स्वसाक्षात्कार। प्रणाम!

    ReplyDelete
  5. मौन सबसे बड़ा आध्यात्मिक सुख है।मानसिक शांति के लिए मौन एक अमोघ अस्त्र है।कुछ जगहों पर मौन रहना श्रेयस्कर है।

    ReplyDelete
  6. जीने के लिए प्रेम-विश्वास
    और लगन बहुत जरूरी है
    क्या हुआ अगर जो जिंदगी
    कभी अच्छी तो कभी बुरी है
    जिंदगी जियो अपने हिसाब से
    उम्मीद मत रखो किसी ख्वाब से
    हल करने है जिंदगी के सवाल
    पीछे मत हटना किसी जवाब से
    https://twitter.com/RupaSin44202771/status/1452171853972213760

    ReplyDelete
    Replies
    1. "उम्मीद मत रखो किसी ख्वाब से" बहुत मुश्किल है ये...

      Delete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

  8. मौन नही है आप
    आपकी हँसी कुछ कुछ बोल रही है
    रविवार की कहानी

    ReplyDelete
  9. मौन साथू संन्यासी के लिए सर्वथा उचित होगा.. सांसारिक जीवन में इंसान हंसते बोलते, कहते सुनते दुनिया को अलविदा कह दे.. यही उम्मीद करती हूं.. मौन की जगह मेरे जीवन में नहीं.
    करवाचौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं 💐🙏
    Nice pic & have great day

    ReplyDelete
  10. To your wonderful wishes I will add a smile.

    ReplyDelete
  11. सुंदर सी कविता के साथ सुंदर सी तस्वीर।

    ReplyDelete
  12. Very nice poem..

    खुद को महत्व और समय देना ही चाहिए।

    ReplyDelete
  13. एक सकारात्मक तस्वीर👌👌👌😍😍😍

    ReplyDelete
  14. Mem,sunder lekhan kala, sunder chhamta likhne ki।

    ReplyDelete