15 दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स

दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स



ध्यान  केन्द्रित  कर  कठिन  परिश्रम  करना  ही  सफलता  की  असली  चाभी  है .

 जॉन  कारमैक।
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

ऊँचा उठने के लिए पंखों की जरुरत केवल पक्षियों को ही होती है 
मनुष्य तो अपने दृढ़संकल्प से ही ऊँचा उठता है। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

उठो और संकल्प लेकर कार्य में जुट जाओ. यह जीवन भला है कितने दिन का ? जब तुम इस संसार में आयें हो तो कुछ चिन्ह छोड़ जाओ अन्यथा तुममें और वृक्षादि में अंतर ही क्या रह जाएगा, वे भी पैदा होते है, परिणाम को प्राप्त होते है और मर जाते है.

– स्वामी विवेकानंद.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुड़ जाएंगे संकल्प का धन चाहिए। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफ़लता जरूर मिलेगी.

– धीरूभाई अंबानी.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

असंभव और संभव के बीच का अंतर.. 
किसी व्यक्ति विशेष के दृढ संकल्प पर निर्भर करता है।
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

अगर आपका दृढ संकल्प स्थाई है तो मैं आपको उम्मीद छोड़ने का परामर्श नहीं दूंगा। कुछ  चीज़ें परिश्रम और योग्यता के परे होती हैं। बड़े कार्य क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ता से संपन्न होते हैं।

– Johnson.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

असफलता मुझे कभी भी रोक नहीं पाएगी.. 
यदि सफल होने का मेरा दृढ़ संकल्प है। 
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

सफ़लता से ख़ुशी नहीं मिलती हैं बल्कि ख़ुश रहने से सफलता मिलती हैं. हर परिस्थिति में खुश रहने का दृढ़ संकल्प ही आपको सफ़ल बनाएगा.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

दृढ़ संकल्प हो तो सफलता कदम चूमेगी..
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

अगर आप रात में संतुष्ट हो कर सोना चाहते हैं तो सुबह दृढ संकल्प के साथ उठिए।

– George Lorimer.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

जिंदगी को आसान नहीं, खुद को मजबूत बनाना पड़ता है.
सही समय कभी नहीं आता. बस समय को सही बनाना पड़ता है... दृढ़ संकल्प से
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

एक अजेय दृढ-संकल्प कुछ भी प्राप्त कर सकता है और ये ही एक महान व्यक्ति और सामान्य व्यक्ति के बीच का भेद भी बताता है।

-Thomas Fuller.
संकल्प शक्ति

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति..
दुनिया को अपने अनुकूल बना लेता है। 
सफल जीवन में दृढ़ संकल्प का महत्व

📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️

कुछ लोग सफल होते हैं क्यूंकि सफल होना उनके भाग्य में लिखा है, लेकिन अधिकतर लोग सफल होते हैं क्यूंकि वे दृढ संकल्पी होते हैं।

-Henry Van dyk
संकल्प शक्ति
📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️📄🖋️


18 comments:

  1. खिचड़ी पोस्ट मगर है लजवाव

    ReplyDelete
  2. संकल्प में बहुत शक्ति होती है।
    प्रेरणादायक पोस्ट।

    ReplyDelete
  3. संकल्प लेकर किया गया कार्य जरूर सिद्ध होता है थोड़ा आगे या पीछे। प्रेरणादायक उद्धरण

    ReplyDelete
  4. Inspirational Post 👍

    ReplyDelete
  5. इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प वाले लोग ही कुछ कर गुजरते हैं..हौसला बुलंद होना चाहिए, फिर majil जरूर मिलेगी

    ReplyDelete
  6. संकल्प से ही सिद्धी मिलती है.

    ReplyDelete
  7. विफलता कार्रवाई को प्रोत्साहित करती है।

    ReplyDelete
  8. https://www.facebook.com/davidgarrettistanbul/videos/396465593814165

    ReplyDelete