होली (Holi)
होली रंगों का तथा हंसी खुशी का त्यौहार है। होली भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है। रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। पहले दिन होलिका जलाई जाती है जिसे होलिका दहन कहते हैं। दूसरे दिन जिसे प्रमुखत: धुलेंडी व धुरड्डी आदि कई नाम है लोग एक दूसरे पर रंग-अबीर और गुलाल इत्यादि लगाते हैं, ढोल बजाकर होली के गीत गाया जाता है और घर घर जाकर लोगों को रंग लगाया जाता है। होली के दिन लोग पुरानी कटुता भूल कर गले मिलते हैं।यह प्रमुखता से भारत तथा नेपाल तथा अन्य कई देशों में जहां अल्पसंख्यक हिंदू हैं, धूमधाम से मनाया जाता है। एक दूसरे को रंगने और गाने बजाने का दौर दोपहर तक चलता है। इसके बाद स्नान करके विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाईयां खिलाते हैं।
फाल्गुन माह में मनाए जाने के कारण इसे फाल्गुनी भी कहते हैं। होली का त्योहार बसंत पंचमी से आरंभ हो जाता है। इस दिन पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है। खेतों में पीले- पीले सरसों के फूल और गेहूं की बालियां लहलहा उठतीं हैं। बाग बगीचे में फूलों की आकर्षक छठा छा जाती है। पेड़- पौधे, पशु- पक्षी और मनुष्य सब उल्लास से परिपूर्ण हो जाते हैं। बच्चे- बूढ़े सभी व्यक्ति संकोच और रूढ़ियां भूलकर ढोलक, झांझ, मंजीरे की धुन के साथ नृत्य संगीत व रंगों में डूब जाते हैं।
*महा कवि नीरज की कविता....*
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है
हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है
किसी को याद करते ही अगर बजते सुनाई दें
कहीं घुँघरू कहीं कंगन, समझ लेना कि होली है
कभी खोलो अचानक , आप अपने घर का दरवाजा
खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है
तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें
उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है
हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है इक काँटों भरा जंगल
अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है
बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की
जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है
अगर महसूस हो तुमको, कभी जब सांस लो 'नीरज'
हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है
*होली की हार्दिक शुभकामनाएं*🙂🌹🙏🏻
खुशियों से हो ना कोई दुरी
ReplyDeleteरहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली ।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली
Happy Holi....
होली पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🎊🎉
ReplyDeleteHappy holi 🙂
ReplyDeleteHappy Holi
ReplyDeleteHappy Holi 🎉🥳
ReplyDeleteHappy Holi
ReplyDelete
ReplyDeleteदिलों में जोश,न खोकर होश
जमाना खेल रहा होली,
कही हर्बल,कही केमिकल
किसी ने सोमरस घोली,
नदारद हो गया डर आज
झूमे हर आम औ हर खास,
जरा नाचें,जरा गाएँ,
सभी रंजों को मार गोली।।
सभी को होली की बधाई।
आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये।।
ReplyDeleteयह होली आप और आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो।
रंग के त्यौहार में
ReplyDeleteसभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
होली के इस अवसर पर आनंदमय भविष्य की शुभकामनाएं
ReplyDeleteHappy holy
ReplyDeleteHappy holi
ReplyDeleteHappy holi...
ReplyDeleteHappy Holi
ReplyDeleteThanks for sharing your blog very good and helpful.
ReplyDeleteHostels In Springfield Boarding School, hostels are modern fully air-conditioned and refreshing buildings,
built with the explicit purpose of offering stimulating and enriching experience where students can learn to ‘learn for life’.
Life in Springfield hostel means a whole panorama of experiences that span from making ‘friends for life’, to gaining the confidence to face life"
Springfield Public School Ambala wishing Very Happy Holi